My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   आज का चिटकुला (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12546)

rafik 24-07-2014 04:41 PM

Re: आज का चिटकुला
 
पति: काश! मैं गणपति होता, तो तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती... बड़ा मज़ा आता!
.
.
.
.
.
.

पत्नी: हां, काश तुम गणपति होते! रोज़ तुम्हें लड्डू खिलाती और हर साल विसर्जन करके नए गणपति घर लाती। बड़ा मज़ा आता!


Swati M 26-07-2014 06:18 PM

Re: आज का चिटकुला
 
एक महिला रोते हुए एक चर्च में पहुंची चर्च में उपस्थित फादर ने उसे कहा अरे तुम किसलिए रो रही हो?

वह कहने लगी ओ फादर मैं आपको एक दर्दनाक खबर सुनाने आयी हूँ, पिछली रात मेरे पति कि मृत्यु हो गयी!

फादर ने कहा ओ हो ये तो सच में बहुत बुरा हुआ! अच्छा ये बताओ क्या उसकी कोई आखिरी इच्छा थी?

वह कहने लगी ............ हाँ फादर!

फादर तो बताओ उसकी आखिरी इच्छा क्या थी?

महिला कहने लगी उसने मुझसे कहा कि इस बंदूक को प्लीज नीचे रख दो!.....

[/b]

rajnish manga 26-07-2014 10:16 PM

Re: आज का चिटकुला
 
Quote:

Originally Posted by swati m (Post 518765)
.....
फादर तो बताओ उसकी आखिरी इच्छा क्या थी?

महिला कहने लगी उसने मुझसे कहा कि इस बंदूक को प्लीज नीचे रख दो!.....
[/b]

मुझे लगता है कि इस जोक का कुछ हिस्सा छपने से रह गया है. कृपया चैक करें.

Dr.Shree Vijay 27-07-2014 10:28 PM

Re: आज का चिटकुला
 

एक मंत्री जी भाषण दे रहे थे उसमें उन्होंने एक कहानी सुनाई:

एक व्यक्ति के तीन बेटे थे, उसने तीनों को 100-100 रूपए दिए और ऐसी वस्तु लाने को कहा जिससे कमरा पूरी तरह भर जाये!

पहला पुत्र 100 रूपए की घास लाया पर पूरी तरह कमरा नही भरा!

दूसरा पुत्र 100 रूपए का कपास लाया उससे भी कमरा पूरी तरह नही भरा!

तीसरा पुत्र 1 रूपए की मोमबती लाया और उससे पूरा कमरा प्रकाशित हो गया!

आगे उस मंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री उस तीसरे पुत्र की तरह है, जिस दिन से राजनीति में आये है उसी दिन से हमारा देश उज्जवल प्रकाश और समृद्धि से जगमगा रहा है!

.

.

.

तभी पीछे से किसी आदमी की आवाज आई बाकि के 99 रूपए कहाँ है?..........


rafik 28-07-2014 11:02 AM

Re: आज का चिटकुला
 
Quote:

Originally Posted by Swati M (Post 518765)
एक महिला रोते हुए एक चर्च में पहुंची चर्च में उपस्थित फादर ने उसे कहा अरे तुम किसलिए रो रही हो?

वह कहने लगी ओ फादर मैं आपको एक दर्दनाक खबर सुनाने आयी हूँ, पिछली रात मेरे पति कि मृत्यु हो गयी!

[/b]

:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

Quote:

Originally Posted by Dr.Shree Vijay (Post 518765)

एक मंत्री जी भाषण दे रहे थे उसमें उन्होंने एक कहानी सुनाई:

एक व्यक्ति के तीन बेटे थे, उसने तीनों को 100-100 रूपए दिए और ऐसी वस्तु लाने को कहा जिससे कमरा पूरी तरह भर जाये!

पहला पुत्र 100 रूपए की घास लाया पर पूरी तरह कमरा नही भरा!

बाकि का हिसाब तो दो

rafik 06-08-2014 03:47 PM

Re: आज का चिटकुला
 
घडी का मसला!

रात का समय था, सुनसान सड़क पर शर्मा जी अकेले चले आ रहे थे।

अचानक सामने से दो व्यक्ति शर्मा जी के आगे आ गए।

उनमे से एक आदमी बोला: श्रीमान क्या आपके पास एक रुपये का सिक्का है?

शर्मा जी पहले तो घबरा गए फिर अपने-आप को संभालते हुए बोले:
हाँ-हाँ, है बिलकुल है। लेकिन आप एक रुपये के सिक्के का क्या करेंगे?

आदमी: जी हम बस सिक्का उछालकर अपना एक छोटा सा विवाद निपटाना चाहते हैं।

शर्मा जी (थोडा उत्साहित होकर): ऐसा कौन सा विवाद है जो बातचीत से हल नहीं हो रहा
और सिक्का उछाल कर हल हो जायेगा।

आदमी: जी बात यह है कि आपके पैसे तो हम आपस में बराबर बाँट लेंगे बस यह फैंसला
नहीं कर पा रहे कि आपकी घड़ी कौन रखेगा!


Dr.Shree Vijay 06-08-2014 05:45 PM

Re: आज का चिटकुला
 

अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए :.........

एक बार एक जर्मन ,
एक पाकिस्तानी और एक सरदार जी
अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,
इसके लिए वहां के शेखने उन्हें 20-20 कोड़े मारने की सजा सुनाई ,

सजा से पहले शेख ने कहा की ” आज मेरी बेगम की सालगिरह है
और वो चाहती है की अपनी सजा से पहले तुम लोग एक एक मन्नत मांग लो”…….

जर्मन ने कहा की मेरी पीठ पर एक तकिया बाँध दिया जाये……लेकिन
तकिया ज्यादा देर तक नही टिका और उसे 10 कोड़े पीठ पर ही खाने पड़े….

पाकिस्तानी ये देखकर डर गया और बोल की मेरी पीठ पर 2 तकिये बांधें जाएँ ……
लेकिन वो भी ज्यादा देर नही चले और उसे 8 कोड़े पीठ पर खाने पड़े …….

जब सरदार जी बारी आई तो
शेख ने कहा की तुम दुनिया के बेहद खूबसूरत देश से आये हो
जो अपनी अहिंसा के लिए जाना जाता है ,
तुम एक नही दो मन्नत मांग सकते हो ………
सरदार जी ने सर झुकाकर बहुत नरमी से कहा में आपका एहतराम करता हूँ
और इस नवाजिश के बदले 20 नही , 100 कोड़ों की मांग करता हूँ…….

शेख ने आश्चर्यचकित होते हुए पूछा की तुम्हारी दूसरी ख्वाहिश क्या है ?
सरदार जी ने फिर से सर झुकाकर मुस्कराते हुए कहा ……
मेरी दूसरी ख्वाहिश ये है की………..
मेरी पीठ पर इस पाकिस्तानी को बाँध दिया जाये.........


rafik 07-08-2014 09:59 AM

Re: आज का चिटकुला
 
Quote:

Originally Posted by Dr.Shree Vijay (Post 521553)

अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए :.........

एक बार एक जर्मन ,
एक पाकिस्तानी और एक सरदार जी
अरब देश में शराब पीते हुए पकड़े गए ,
इसके लिए वहां के शेखने उन्हें 20-20 कोड़े मारने की सजा सुनाई ,


:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

rafik 07-08-2014 01:42 PM

Re: आज का चिटकुला
 
सीटी

एक बार एक ट्रैफिक पुलिस वाला एक बुढ़िया से बोला, “मैं कितनी देर से आपको सीटी मारकर रोकने की कोशिश कर रहा हूं, आप रुकती क्यों नहीं ? ” बुढ़िया ने शर्माते हुए जवाब दिया, “बेटा अब मेरी सीटी सुनकर रुकने की उम्र नहीं हैं. ”

Dr.Shree Vijay 07-08-2014 09:43 PM

Re: आज का चिटकुला
 
आव्य्श्यकता है गर्लफ्रेंड की!!.....

पद : जूनियर गर्लफ्रेंड/सहायक प्रेमिका

अनुभव : कम से कम दो लडको की गर्ल फ्रेंड रह चुकी हो, तथा गर्ल फ्रेंड के सभी दायित्वों में पारंगत हो।

आयु : 18-25 वर्ष (अगर कोई लड़की/महिला दिखने में अच्छी है, और ज्यादा उम्र होने के बावजूद इसी उम्र की लगती हो, तो वह अप्लाई कर सकती है)।

लाभ तथा मानदेय :- सकल मासिक।

• एक उपहार प्रति महिना (अधिकतम मूल्य रुपये 1000) (कोई मूल्यवान धातु जैसे सोना, चांदी या बहुमूल्य रत्न जैसे हीरा इत्यादि की अपेक्षा न रखे)।

• लक्ज़री बाइक में मुफ्त सवारी (अधिकतम 1 घंटा प्रतिदिन)

• कुल्फी / आइसक्रीम/ चोकलेट , प्रतिदिन

• प्रतिदिन 50-100 रुपये के समकक्ष मुफ्त नाश्ता जैसे समोसा / ब्रेड पकोड़ा इत्यादि

• हर रविवार मुफ्त मूवी (ऊपर कोने वाली सीट पर)

• महीने में एक बार मुफ्त ''ब्रांडेड जीन्स /टी-शर्ट '' अथवा ''स्कर्ट / टॉप '' अथवा ''डिज़ाइनर परिधान'' पसंदानुसार (लेकिन पिछले महीने का आचरण संतोष जनक होने पर ही यह सुविधा उपलब्ध है।)

• मिस्ड कॉल करने के लिए , फ़ोन चालू रखने हेतु 100 रूपये का रिचार्ज प्रति महीना

प्रतिवर्ष एक नवीनतम स्मार्ट फ़ोन, जैसे IPHONE या Galaxy S4, दिया जायेगा, तथा ऊपर लिखी सभी सुविधायें अनलिमिटेड रूप से प्राप्त होंगी।

स्थायी होने के बाद वर्ष में दो बार हीरा या सोना के जवाहरात दिए जायेंगे।

जो लडकियाँ इस ऑफर के लिए अपने आपको उपयुक्त नहीं मानती हैं, उन्हें मन छोटा करने की कोई जरूरत नहीं है वो ''Suggest a friend'' सुविधा का लाभ उठा कर अपनी सहेलियों का सुझाव दे सकती हैं।

प्रत्येक सफल रिफरेन्स पर उन्हें फाइव स्टार होटल में लंच अथवा कैंडल लाइट डिनर, उपहार / कृतज्ञता स्वरुप कराया जायेगा।

कृपया इस विज्ञापन के तहत अपने बायो-डाटा के साथ आज ही आवेदन करें।

(बिना फोटो कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा)

नोट-हमारी कोई शाखा नहीं है"...



All times are GMT +5. The time now is 12:23 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.