My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

swahil 09-11-2010 01:44 PM

संता अपने बेटे को शराब की बुराई बता रहा था। उसने एक कीड़ा पानी से भरे गिलास में और दूसरा शराब से भरे गिलास में डाला। पानी में डाला गया कीड़ा जिंदा बचा, जबकि शराब वाला मर गया।
संता ने बेटे से पूछा, बताओ,इससे क्या सबक मिलता है?
बेटा : शराब पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।

swahil 09-11-2010 01:45 PM

बंता: क्या आपको किसी औरत को देखकर यह इच्छा नहीं होती कि काश आप कुंवारे होते! आपने शादी न की होती!
संता: होती है!
बंता: किसको देखकर?
संता: अपनी पत्नी को देखकर!

swahil 09-11-2010 01:46 PM

बंता: मिलने का समय आप मेरी सेक्रेटरी के साथ फिक्स कर लें!
संता: सर, मैं पहले दो बार कोशिश कर चुका हूँ वो मना कर देती है!

swahil 09-11-2010 01:46 PM

संता: पप्पू पुत्तर जब तुम बड़े हो जाओगे और कमाने लगोगे तो क्या तुम अपनी कमाई अपनी पत्नी को दोगे या अपनी मम्मी को?
पप्पू: पापा क्या आप अपनी कमाई दादी जी को देते हैं?

swahil 09-11-2010 01:47 PM

सरोज : प्रा जी , जब मैं पैदा हुआ था तो मिलिटरी वालों ने २१ तोपें चलाईं थी,
संता : कमाल है! सब का निशाना कैसे चूक गया ..

swahil 09-11-2010 01:47 PM

एक युवक नौकरी के लिए इंटरव्यू दे देकर तंग आ चूका था परन्तु नौकरी थी की लगने का नाम ही नही लेती थी |
एक दिन जब वो इंटरव्यू देने गया तो उस समय बहुत गुस्से में था और खीजा हुआ भी था क्यूंकि पहले ही निराश था की नौकरी तो मिलेगी नही |
इंटरव्यू शुरू
बास-ताजमहल कहा हे ?
युवक-दिल्ली में |
बास(व्यंग्य पूर्वक ) -तो फिर लाल किला कहाँ हे ?
युवक-आगरा में |
बास(गुस्से में)-तुम्हे शर्म नही आती ,तुमने बी ए किया हे लेकिन यह भी नही पता की ताज महल और लाल किला कहाँ हे |
युवक(जोकि पहले ही निराशा था)-अगर में ताजमहल को आगरा भेजकर लाल किले को वापस दिल्ली बुला लू तो क्या आप मुझे नौकरी पर रख लेंगे ?

swahil 09-11-2010 01:48 PM

एक टीवी रिपोर्टर ने एक जख्मी से पूछा , ' जब बम गिरा तो वो फट गया था क्या ?'
जख्मी गुस्से में बोला , ' नहीं ! वो रेंग कर मेरे पास आया और प्यार से बोला ..... बढ़ाम '

swahil 09-11-2010 01:49 PM

कवी हिर्दय डॉक्टर (अपने मरीज से) :
क्यों भाई रात को निंद्रा देवी आई?

मरीज (डॉक्टर से) : पता नहीं डॉक्टर साहब,
मै तो काफी पहले सो गया था.
हो सकता है उसके बाद आई हो.

raju 09-11-2010 09:05 PM

एक आदमी मर गया और सीधा नरक में पहुंचा। वहां यमदूत ने उसका स्वागत किया और उसे नरक की सैर कराई। यमदूत ने कहा कि यहां तीन तरह के नरक-कक्ष है और उसे अपनी पसन्द का कक्ष चुनने की आजादी है। पहला कक्ष आग की लपटों और गर्म हवाओं से इस कदर भरा हुआ था कि वहां सांस लेना भी दूभर था। आदमी ने कहा कि वह इस नरक में रहना नहीं चाहेगा। यमदूत उसे दूसरे नरक कक्ष में ले गया । यह कक्ष सैंकड़ों आदमियों से भरा हुआ था और यमदूत बेरहमी से उनकी पिटाई कर रहे थे। चारों ओर चीखपुकार का माहौल था। आदमी यह सब देखकर घबरा गया और उसने यमदूत से अगला कक्ष दिखाने की प्रार्थना की। तीसरा और अंतिम कक्ष ऐसे लोगों से भरा हुआ था जो बस आराम कर रहे थे और कॉफी पी रहे थे। यहां अन्य दो कक्षों जैसी कष्टदायक कोई बात उसे नहीं दिखी। उसने यमदूत से कहा कि वह इसी कक्ष में रहना चाहता है। यमदूत ने उसे उसी कक्ष में छोड़ा और चला गया। आदमी ने एक कॉफी ली और आराम से एक तरफ बैठ गया। कुछ मिनटों बाद लाउडस्पीकर पर एक आवाज गूंजी - ''ब्रेक टाइम खत्म हुआ। अब फिर से दस हजार घूंसे खाने के लिये तैयार हो जाओ !''

raju 09-11-2010 09:15 PM

मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"

डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"

मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "

डैडी, "कोलम्बस ने की थी"

मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?"

raju 09-11-2010 09:16 PM

एक छोटा बच्*चा दुसरे बच्*चे से, अगर दिन को सूर्य न निकला तो क्या होगा?

दुसरे बच्*चे ने जवाब दिया, "बिजली का बिल बढ जाएगा।"

raju 09-11-2010 09:17 PM

टीचर (मिन्नी से), "आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?"

मिन्नी, "सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।"

raju 09-11-2010 09:17 PM

मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा । उस ने कहा " मै तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।"
पत्नी बोली, "मै भी सच बताना चाहूँगी । तुम बीमारी से नही मर रहे मैने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।"

raju 09-11-2010 09:18 PM

पत्नी: मैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति: आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली । किताब का नाम था, 'सपनो का मतलब' ।

raju 09-11-2010 09:19 PM

एक बहानेबाज कर्मचारी का दादा उस के दफ़तर में जा कर उस के बाँस से बोला, " इस दफ़तर मे सुनिल नाम का व्यक्ति कार्य करता है, मुझे उस से मिलना है, वह मेरा पोता है।"

बाँस ने मुस्करा कर कहा, " मुझे अफ़सोस है, आप देर से आए है, वह आप के अर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।"

raju 09-11-2010 09:21 PM

मोहन अपने दोस्त राकेश से कहता है, देखो दोस्त चुंकि हम लोकतंत्र प्रणाली पर विशवास रखते हैं इसलिए हम ने आपने घर मे सुख शान्ति बनाए रखने के लिए एक सिस्टम बनाया है । मेरे पत्*नी वित मंत्री है। मेरे सास रक्षा मंत्री है। मेरे ससुर विदेश मंत्री है और साली लोक सम्पर्क मंत्री है।
राकेश: और आप शायद प्रधान मंत्री होगे?
मोहन: नही यार, मै बेचारा तो जनता हूँ ।

raju 09-11-2010 09:21 PM

रेस्तरां मे काँफी पीते हुए कमलेश ने धीमे से प्रेम को बताया , देखो, उधर कोने वाली कुर्सी पर बैठा वह आदमी बडी देर से मुझे घूर रहा है।
प्रेम: तो घूरने दो ना । प्रेम लापरवाही से बोला ।
कमलेश: मै उसे जानता हँ, कबाडी है और हमेशा बेकार की चीजों मे दिलचस्पी लेता है।

raju 09-11-2010 09:22 PM

शाम ने अपने दोस्त सुरजीत से पूछा, सुरजीत भाई, अपने घर के बाहर खडे क्यो हो और यह चोटे कैसे लगी ?
सुरजीत: हुआ यूं कि...।
शाम: कितनी बार कहा कि लोगों से झगडा मत किया करो। कमब्खत ने मार कर तेरा बुरा हाल कर दिया। बुरा हो उस का किडे पडे उसे..।
सुरजीत: बस बस मै अपनी पत्*नी के बारे मे और गलत बातें नही सुन सकता।

jai_bhardwaj 10-11-2010 12:15 AM

एक लडकी ने अपने पिता से एक लड़के का परिचय कराते हुए कहा .. डैडी यही हैं वे जिनके विषय में मैंने आपको बताया था /
पिता ... अच्छा तो आप ही हैं जो मेरे दामाद बनना चाहते हैं /
लड़का ... नहीं श्रीमान जी, ऐसी बात नहीं है किन्तु इसके सिवाय और कोई विकल्प भी तो नहीं है आपकी पुत्री से शादी कर सकने का /

jai_bhardwaj 10-11-2010 12:17 AM


एक प्रोफ़ेसर ने भूख पर अपने छात्रो को व्याखान देते समय एक चूहेदानी में एक ओर ब्रेड रखा और दूसरी ओर चुहिया / चूहा आया और ब्रेड की तरफ चला गया /
अब प्रोफ़ेसर ने ब्रेड के स्थान पर रोटी रख दी / चूहा आया और रोटी खाने लगा /
प्रोफ़ेसर ने अब रोटी के स्थान पर कुछ फल रखे / चूहा आया और फल खाने लगा /
अंत में प्रोफ़ेसर ने फल के स्थान पर कुछ बीज रख दिए / चूहा आया और बीज खाने लगा /
प्रोफ़ेसर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे सिद्ध होता है कि चूहे को चुहिया में नहीं बल्कि भोजन में अधिक आकर्षण दिखा इस प्रकार भूख अधिक ताकतवर है /
तभी पीछे की बेंच से एक आवाज आयी ... सर , एक बार चुहिया बदल कर देखें /

jai_bhardwaj 10-11-2010 12:18 AM


एक पत्नी अपने पति को डांट रही थी और पति बेचारा चुप चाप सुन रहा था / झल्ला कर पत्नी ने कहा , " तुम आदमी हो या चूहा ?"
पति ने फुसफुसाते हुए कहा , " यदि मैं चूहा होता तो तुम थर थर कांपती /"

jai_bhardwaj 10-11-2010 12:21 AM

झगड़ते हुए पति ने पत्नी से कहा , " मैं मूर्ख था जो तुमसे शादी की /"
पत्नी ने उत्तर दिया, " हाँ, ठीक कह रहे हो लेकिन मैं उस समय तुमसे प्यार करती थी इसलिए ध्यान ही नहीं दिया /"

raju 10-11-2010 05:44 AM

रेलगाडी की बर्थ पर संदूक रख कर एक व्यक्ति बैठने लगा तो पास बैठी मोटी महिला बोली, " इसे यहां से हटा लो, कहीं मेरे उपर गिर गया तो?" यात्री लापरवाही से बोला, " कोई बात नही इस मे टूटने वाली कोई चीज नही है।"

************************************************** ************************

बकील ( अपराधी से) चाकू पर तुम्हारे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं। खून तुम् ने ही किया है। इस पर अपराधी बोला, बकील साहिब आप ऐसा कैसे कह सकते है कि चाकू पर मेरे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं? क्योकि खुन करते समय मैने तो दसताने पहन रखे थे!

************************************************** ***********************

पत्*नी, गुस्से मे पति महोदय पर बरसी- मै पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है? पति- क्यो, क्या बात हो गई? पत्*नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।

raju 10-11-2010 05:45 AM

संता एक बियावान जगह में बैठा रो रहा था।बंता ने पूछाः यार संता तुम क्यों रो रहे हो?संताः यार एक लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं।बंताः इसमें रोने की क्या बात है?संताः जिस लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं, उसका नाम याद नहीं आ

raju 10-11-2010 05:57 AM

प्रेमिका: जब हमारी शादी हो जायेगी! मैं तुम्हारी सारी चिन्तायें और कष्ट बांट लूंगी।
प्रेमी: मुझे तुमसे यही उम्मीद है, लेकिन मेरी जिंदगी में कोई चिन्ता या कष्ट नहीं है।
प्रेमिका: वो तो इसलिये क्योंकि अब तक हमारी शादी नहीं हुई!

raju 10-11-2010 05:57 AM

भोजन के लिये बैठे पति ने अपनी पत्नी से पूछा!
पति : भाग्यवान्! यह जो सब्जी तुमने बनाई है, उसका नाम क्या है!
पत्नी : क्यों पूछ रहे हो?
पति : क्योकि अस्पताल में मुझसे भी तो पूछा जाएगा कि मैंने क्या खाया था!

raju 10-11-2010 05:58 AM

एक समय की बात है ;
लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया और बोला- आपकी सब पूजा करते हैं, मुझे कोई नहीं पूछता !
लक्ष्मी जी बोली- अब से हर साल मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी। उस दिन उल्लू पूजे जाएंगे। तब से दिवाली से 11 दिन पहले उस दिन को करवा चौथ कह कर मनाया जाता है !

raju 10-11-2010 05:59 AM

संता : आज मैं बहुत खुश हूँ ! डारलिंग कहो तुम्हें क्या चाहिये!
जीतो : सुच्चे मोतियों का हार !
संता : अच्छा ! फिलहाल यह धागा पहनो, मोती फिर किसी दिन ला दूंगा !

raju 10-11-2010 06:02 AM

सड़क से गुजरते मुसाफिर ने कब्र पर बैठी औरत से पूछा
-आपको डर नहीं लगता
औरत - इसमें डरने की क्या बात है? अंदर गर्मी लग रही थी सो बाहर आकर बैठ गई .......

raju 10-11-2010 06:04 AM

दो बच्चो की मां तीसरी बार शादी कर रही थी....
फ़ेरो के वक्त छोटा बेटा रोने लगा,
मां बोली चुप कर वरना अगली बार साथ नही लाऊगी.

raju 10-11-2010 06:04 AM

पति... (पत्नी से)..... देखो ! मै तंग आ गया हूँ तुम्हारी इस मेरी मेरी से... कभी कहती हो मेरा घर, कभी मेरी कार, मेरी मां जब देखो मेरा मेरा करती रहती हो, कभी हमारा हमारा भी कहा करो..... अब इस अलमारी में से क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नि ... जी हमारा दुपट्टा

raju 10-11-2010 06:05 AM

एक टीचर ने स्कूल में अपने होनहार शिष्य से पूछाो कि अमेरिका में कन्फ़्यूज़न दिन कौन सा होता है ?
बच्चे ने झट से जबाब दिया ..... FatherĀ“s Day

raju 10-11-2010 06:06 AM

पति... गुस्से में आज तुम ने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नि... चुप
पति ... बोलो ! तुम ने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नि.... चुप
पति....और भी गुस्से से- आज तुम ने मुझे कुत्त कहा ! बोलो ?
पत्नि... मैंने तुम्हे कुत्ता नहीं कहा, लेकिन अब भॊकंना बन्द करो !!!!!!!!!!!

raju 10-11-2010 06:06 AM

एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर लिखा था कृप्या शोर न करें!
किसी ने उसके नीचे लिख दिया! वरना हम जाग जायेंगे!

raju 10-11-2010 06:07 AM

जज: अपनी पत्नी को पीटने के लिये तुम्हें किसने उकसाया?
अपराधी: हालात ने! उसकी पीठ भी मेरी तरफ थी! छड़ी भी मेज पर थी! पाँव मेरे नंगे थे, भागने के लिये दरवाजा भी खुला था! ऐसा शानदार मौका दस साल में पहली बार मिला था!

raju 10-11-2010 06:08 AM

पत्नी (रसोई से निकलते हुए): सुनिए, आजकल मैं बहुत खुबसूरत होती जा रही हूँ!
पति: तुमने कैसे जाना?
पत्नी: देखो न, आजकल मेरी सुन्दरता देखकर रोटियां भी जलने लगी है!

raju 10-11-2010 06:09 AM

ये बीवीया अपने पति को ' A.G ' कह कर क्यों बुलाती हे ?
क्योकि बीवीया संस्कारी होती हे और सबके सामने अपने पति को 'Abey Gadhe' कह कर नहीं बुला सकती इसलिए शोर्ट फॉर्म में 'A.G ' कहती हे

raju 10-11-2010 06:09 AM

संता: बंता तुझे मालुम है सब लोग मुझे भगवान मानते है
बंता: तुझे कैसे पता?
संता: मै कही पर भी जाऊ सब कहते है हे भगवान । फ़िर आ गया ।

raju 10-11-2010 06:10 AM

संता: बंता ये बता डायनासोर और अच्छी पत्नी मे क्या समानता है ?
बंता: यार मुझे तो नही पता ;
संता: दोनो चीजे इस धरती पर मौजुद नही है ।

gulluu 10-11-2010 06:37 AM

HEADLINES DATED 1ST JAN 2023:
पेश हैं सन २०२३ की हेड लाइन अर्थात मुख्या समाचार

१. राष्ट्रपति सोनिया गाँधी और प्रधान मंत्री प्रियंका गाँधी ने आज इटली के प्रधान मंत्री राहुल गाँधी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया, इटली के प्रधान मंत्री आज से १० दिन के भारत दोरे पर हैं .

२. धूम १७ रिलीज के लिए तैयार है .

३. सचिन तेंदुलकर ने कहा की वो अगला विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं .

४. सलमान, विवेक और अभिषेक ऐश्वर्य की तीसरी शादी में भाग लेंगे. सूत्रों द्वारा पुष्टि की गई .

५. देव आनंद ने कहा -में अभी जवान हू और फ़िल्में बनाता रहूँगा .

६ पेट्रोल की कीमत बढ़ा कर ९९९ रुपए प्रति लीटर की गई .

७. क्योंकि सास भी कभी बहु थी ने अपने २५०००० एपिसोड पुरे किये और बा ५०० वर्ष की हो गई .

८. कोरिया के खिलाफ पहले राउंड में हारने के बाद कोच गांगुली ने स्तीफा दे दिया .

९. नवजोत सिंह सिद्दू ने अपना टी वी चैनल लॉन्च लिया जिसमे वो पूरा दिन बोल सकेंगे .

:gm:


All times are GMT +5. The time now is 06:27 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.