My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Hindi Literature (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=2)
-   -   शायरी में मुहावरे (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12175)

rajnish manga 28-06-2014 09:23 AM

Re: शायरी में मुहावरे
 
मुहावरा > नींद भर सोना

भावार्थ:

आराम और सुख की नींद सोना

उदाहरण:

फिर जुलेखा न ... नींद भर सोई
जब से युसूफ को ख्व़ाब में देखा

(शायर: ख्वाजा मोहम्मद खां ‘ताहिर’)

rajnish manga 04-07-2014 07:13 AM

Re: शायरी में मुहावरे
 
मुहावरा > नज़रों से गिरा देना

भावार्थ:

बेइज्ज़त करना

उदाहरण:

ज्यों अश्क़ तू नज़रों से क्योंकर न गिरा देवे
आँखों में तेरी प्यारे ... हर वक़्त खटकता हूँ

(शायर: कोशकार स्वयं)

rajnish manga 04-07-2014 07:15 AM

Re: शायरी में मुहावरे
 
मुहावरा > वह आँखें न रहनी

भावार्थ:

व्यवहार में बदलाव आ जाना

उदाहरण:

अब कुछ हमारे हाल पे तुमको नज़र नहीं
यानी तुम्हारी हम से ..वो आँखें नहीं रहीं

(शायर: अज्ञात)

rajnish manga 14-07-2014 10:13 AM

Re: शायरी में मुहावरे
 
मुहावरा > हवा लगना

भावार्थ:

स्वभाव में परिवर्तन आ जाना

उदाहरण:

फिरती है तेरे साथ नसीमो - सबा लगी
तुझ को भी बाग़े-दह्र की गुलरु हवा लगी

शब्दार्थ:
नसीमो – सबा = शीतल पवन / बाग़े-दह्र = संसार रूपी उपवन / गुलरू = फूलों जैसे चेहरे वाला अर्थात प्रेमी या प्रेमिका

(शायर: हिदायत)

rajnish manga 14-07-2014 10:16 AM

Re: शायरी में मुहावरे
 
मुहावरा > हवा फिरनी

भावार्थ:

समय बदल जाना (अच्छे से बुरा या बुरे से अच्छा वक़्त आना)

उदाहरण:

1. आने की उसके लेके खबर अब सबा फिरी
खुश हो दिला कि आज हमारी हवा फिरी

(शायर: कोशकार स्वयं)

2. शब मेहरबानी थी वो कुछ, अब सुब्ह से यह जोर है
कल की हवा कुछ और थी, और आज की कुछ और है

(शायर: जाफ़र अली हसरत)


Dr.Shree Vijay 14-07-2014 12:01 PM

Re: शायरी में मुहावरे
 

इन सभी शायरो को मुहावरों की कितनी समज थी की इतने सुंदर ढंग से मुहावरों को अपनी शायरियों में पिरोकर यह अनमोल माला तयार की इनकी तारीफ के लिए सभी अल्फाज बौने लगते हें.........


rafik 14-07-2014 03:45 PM

Re: शायरी में मुहावरे
 
बहूत अच्छी जानकारी और साथ में शायरी अंदाज ,वाह क्या बात है

एक पन्थ दो काज


:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

rajnish manga 16-07-2014 11:18 PM

Re: शायरी में मुहावरे
 
Quote:

Originally Posted by dr.shree vijay (Post 514499)

इन सभी शायरो को मुहावरों की कितनी समज थी की इतने सुंदर ढंग से मुहावरों को अपनी शायरियों में पिरोकर यह अनमोल माला तयार की इनकी तारीफ के लिए सभी अल्फाज बौने लगते हें.........


Quote:

Originally Posted by rafik (Post 514521)
बहूत अच्छी जानकारी और साथ में शायरी अंदाज ,वाह क्या बात है

एक पन्थ दो काज


:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

आप दोनों मित्रों को यह दो सौ बरस पुराना शायरी और मुहावरों का अंदाज़ पसंद आ रहा है, यह जान कर प्रसन्नता हुई. डॉ. श्री विजय एवम् रफ़ीक जी का बहुत बहुत धन्यवाद.


rajnish manga 21-07-2014 11:26 PM

Re: शायरी में मुहावरे
 
मुहावरा > हाथ पत्थर तले दबना

भावार्थ:

ऐसा स्वार्थ जो किसी आदेश के पालन करने पर विवश कर दे.

उदाहरण:

दिल को तुझसे संगदिल ले लूँ तो दिखलाऊं मज़ा
दब रहा है हाथ अभी ...... मेरा ये पत्थर के तले

(शायर: कोशकार स्वयं)

rajnish manga 21-07-2014 11:28 PM

Re: शायरी में मुहावरे
 
मुहावरा > यारी कुट करना

भावार्थ:

दोस्ती तोड़ देना (छोटे बच्चों की बोलचाल में प्रयोग)

उदाहरण:

ली चुपके से जबकि मैंने उसके चुटकी
बोला कि पड़े जान पे तेरी पुटकी
फिर दांत तले खुटक के नाखून, ये कहा
चल आज से मैंने तुझसे....यारी कुट की

(शायर: मीर सोज़)


All times are GMT +5. The time now is 06:02 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.