My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 31-10-2011 05:41 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
माकपा चार नवंबर से करेगी ‘दलाल स्ट्रीट पर कब्जा’


मुंबई ! यूरोप में कई देशों की सरकारों को परेशानी में डाल चुके ‘वाल स्ट्रीट पर कब्जा’ आंदोलन का भारतीय संस्करण चार नवंबर को यहां शुरू होगा। भारत में इस आंदोलन की अगुवाई माकपा तथा इसकी विद्यार्थी शाखा आल इंडिया यूथ फेडरेशन करेगी। माकपा के प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी ने यह जानकारी दी और कहा कि कारपोरेट लालच तथा विकास के पूंजीवादी माडल की विफलता के खिलाफ यह आंदोलन देश की वित्तीय राजधानी में होगा। ‘आक्युपायी वाल स्ट्रीट’ आंदोलन लगभग 82 देशों के 1,500 शहरों में फैल चुका है। रेड्डी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘ यह आंदोलन 17 सितंबर के बाद दुनिया के 82 देशों के 1,500 शहरों में फैल चुका है और जारी है। यह एक प्रतिशत शोषक वर्ग के खिलाफ 99 प्रतिशत शोषित वर्ग का आंदोलन है।’’ शोषक वर्ग में वे लालची बहुराष्ट्रीय कंपनियां हैं जो वैश्वीकरण, उदारीकरण तथा निजीकरण से माला माल हो गई।’ देश में इस आंदोलन के तात्कालिक कारण के बारे में पूछने पर रेड्डी ने अर्जुन सेनगुप्ता समिति की रपट का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि लगभग 77 प्रतिशत भारतीय हर दिन 20 रुपये से कम खर्च करते हैं यानी देश के ये लोग निराशाजनक ढंग से गरीबी में हैं। उल्लेखनीय है कि ‘‘वाल स्ट्रीट पर कब्जा’’ आंदोलन सितंबर में न्यूयार्क के मैनहट्टन इलाके में शुरू हुआ था।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 06:07 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
नोट के बदले वोट मामला: अदालत ने आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर पुलिस से जवाब मांगा


नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नोट के बदले वोट मामले में चार आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर पुलिस से जवाब मांगा है। दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए सोमवार को न्यायमूर्ति एम. एल. मेहता ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी एवं पार्टी के दो पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते, महाबीर सिंह भगोरा और कथित भाजपा कार्यकर्ता सुहैल हिंदुस्तानी की याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से 14 नवंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा। न्यायमूर्ति मेहता ने पुलिस से यह भी कहा है कि वह अगली सुनवाई के दौरान मामले की प्रगति रिपोर्ट सौंपे। इन चार आरोपियों ने उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर करके सुनवाई अदालत के आदेश को चुनौती दी है। सुनवाई अदालत ने इनकी जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था। कुलकर्णी बीते 27 सितंबर से जेल में है। सुनवाई अदालत ने कुलकर्णी की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह भारतीय गणराज्य का उपहास उड़ाने के मकसद से रची गई साजिश में दिशा-निर्देश देने वाले ‘गाइडिंग स्टार’ और ‘साजिशकर्ता’ थे।
कुलकर्णी ने वकील महिपाल आहलूवालिया के जरिए दाखिल की गई याचिका में दावा किया है कि वह भाजपा सांसदों के साथ एक निजी समाचार चैनल की ओर से किए गए स्टिंग आॅपरेशन में शामिल हुए थे ताकि जुलाई, 2008 में संप्रग की सरकार को बचाने के लिए चल रही ‘खरीद-फरोख्त’ को उजागर किया जा सके। खुद को भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने लाना वाला (विस्टल ब्लोवर) होने का दावा करते हुए कुलकर्णी ने कहा कि सुनवाई अदालत ने गलत ढंग से उनकी याचिकाएं खारिज की हैं और उस आदेश को बदला जाना चाहिए। उधर, भाजपा सांसद अशोक अर्गल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है। मामले में आरोपी अर्गल की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को हो सकती है। पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कुलस्ते ने अपनी याचिका में कहा है कि वह जमानत के हकदार हैं, क्योंकि मामले की जांच ‘संदिग्ध’ है और पुलिस अब तक पैसे के स्रोत का पता नहीं लगा पाई है। सुनवाई अदालत ने 21 अक्टूबर को कुलकर्णी, भगोरा और कुलस्ते की याचिकाएं खारिज कर दी थी। अदालत ने 29 सितंबर को हिंदुस्तानी की याचिका भी यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उसने इस मामले में शुरुआत से लेकर अंत तक सक्रिय भूमिका निभाई। इन आरोपियों के अलावा समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह और सपा सांसद रेवती रमण सिंह भी आरोपी हैं। चिकित्सा आधार पर उच्च न्यायालय ने अमर सिंह को जमानत दे दी थी और रेवती रमण को सुनवाई अदालत की ओर से भेजे गए सम्मन पर रोक लगा दी थी। कुलस्ते और भगोरा की जमानत याचिकाएं खारिज करते हुए सुनवाई अदालत ने कहा था कि ऐसा लगा है कि 21 जुलाई, 2008 से ये दोनों भी इस आपराधिक साजिश का हिस्सा थे। इसके अगले दिन 22 जुलाई को लोकसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था। इन दोनों पूर्व भाजपा सांसदों को छह सितंबर को अमर सिंह के साथ ही गिरफ्तार किया गया था।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 06:42 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मनमोहन पर इस्तीफा देने का दबाव बना रही हैं सोनिया : स्वामी


बलिया ! जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी को देश की बागडोर सौंपने के लिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर इस्तीफा देने का दबाव बना रही हैं क्योंकि वह जल्द से जल्द अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं लेकिन राहुल का इस पद पर बैठना देशहित में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राहुल के प्रधानमंत्री बनने से देश और बर्बादी की तरफ बढेगा और मनमोहन को पद से हटाने का अभियान सोनिया और राहुल के चापलूस चला रहे हैं। जनता पार्टी अध्यक्ष ने टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में मनमोहन का बचाव करते हुए कहा कि इस प्रकरण में उनके विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती। स्वामी ने सोनिया पर साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा विधेयक के जरिये आतंकवादियों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस को सोनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये गत 25 अक्तूबर को एक पत्र सौंपा है और अगर 10 नवम्बर तक प्राथमिकी पंजीकृत नहीं की जाती है तो वह दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि एयरसेल को लाइसेंस आबंटन में भी घोटाला हुआ है और वह इस मामले में भी नयी याचिका दायर करेंगे।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 06:49 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
हम हुए सात अरब :tomato:

नरगिस के रूप में जन्मी सात अरबवीं बच्ची

माल (लखनऊ ) ! दुनिया के सात अरबवें बच्चे ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ के माल कस्बे में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म लिया। यह एक बच्ची है और इसका नाम नरगिस रखा गया है। गैर सरकारी संगठन ‘प्लान इंडिया’ की अधिशासी निदेशक भागेश्वरी ने बताया कि माल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज सुबह सात बजकर 20 मिनट पर 23 वर्षीय विनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची के जन्म के साथ ही दुनिया की आबादी सात अरब हो गई। नरगिस नाम की इस बच्ची के पिता का नाम अजय है।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 07:04 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री ने विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव जीता


बिश्केक ! किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री अल्माजबेक अतमबायेव ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है, लेकिन उनके विरोधियों ने धांधली का आरोप लगाया है। मतगणना के बाद कल यहां के केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बताया कि अतमबायेव को 63 फीसदी मत हासिल हुए हैं। मतदान कल हुआ था। 55 साल के अतमबायेव के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती इस देश को एकजुट रखने और शांति स्थापित करने की है। किर्गिस्तान में पिछले साल हुए जनविद्रोह के बाद यहां पहली बार राष्ट्रपति चुनाव हुआ है। उस विद्रोह के कारण कुरमानबेक बाकियेव की सत्ता का अंत हुआ था। इसके बाद भड़की जातीय हिंसा में 470 लोग मारे गए थे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के प्रमुख तुइगुनाली आब्द्रेमोव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘शुरुआती नतीजों के मुताबिक अल्माजबेक अतमबायेव देश के राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब दूसरे चरण का कोई चुनाव नहीं होगा। अतमबायेव ने कुल मतों का आधे से अधिक मत हासिल किये हैं और हम कह सकते हैं कि उन्होंने पहले चरण में ही जीत दर्ज कर ली है।’’

Dark Saint Alaick 31-10-2011 07:06 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मानव तस्करी से जुड़ी अमेरिकी रिपोर्ट में बर्लुस्कोनी का नाम

वाशिंगटन ! नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप झेल रहे इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का नाम मानव तस्करी से जुड़ी एक अमेरिकी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग की इस साल की मानव तस्करी से जुड़ी रिपोर्ट में बर्लुस्कोनी का नाम शामिल किया गया है। इसमें उनकी पार्टियों और उनमें नाबालिग लड़की के शामिल होने का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘फरवरी, 2011 में न्यायाधीशों ने कथित यौन उत्पीड़न के मामले में सुनवाई करने का फैसला किया था। उन पर मोरक्को मूल की एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का आरोप है।’’ अमेरिकी विदेश विभाग की रिपोर्ट में हर साल मानव तस्करी से जुड़े पूरी दुनिया के आंकड़ों को जगह दी जाती है। इसमें सरकारी, गैर सरकारी और जांच से जुड़े तथ्य भी पेश किए जाते हैं।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 07:09 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
स्वामी ने दिग्विजय को दी अपने खिलाफ बयान देने की चुनौती


बलिया ! टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले में बड़े खुलासे करने वाले जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को उनके खिलाफ बयान देने की चुनौती दी और आगाह किया कि ऐसा करने पर सिंह मुसीबत में पड़ जाएंगे। स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं किसी भी व्यक्ति को कुछ भी कह डालने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को चुनौती देता हूं कि वह मेरे खिलाफ बयान दें। जिस दिन उन्होंने मेरे विरुद्ध मुंह खोला, उन पर कई मुकदमे दर्ज हो जाएंगे, क्योंकि मेरे पास उनके खिलाफ अनेक सुबूत हैं।’’ उन्होंने नसीहत देने के लहजे में कहा ‘‘दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखना बंद करें, क्योंकि नौकर कभी मालिक नहीं बन सकता।’’ स्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने दिग्विजय को प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब दिखा दिया है लेकिन उन्हें (दिग्विजय को) यह जान लेना चाहिये कि नेहरू-गांधी परिवार कभी किसी के प्रति वफादार नहीं रहा।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 07:27 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
अब देखिए दुनिया की सात अरबवीं बच्ची के कुछ चित्र !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320071226

नर्गिस

Dark Saint Alaick 31-10-2011 07:28 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
मां के साथ


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320071310

Dark Saint Alaick 31-10-2011 07:30 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
प्रसन्न माता-पिता


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320071390


All times are GMT +5. The time now is 07:55 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.