My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

ndhebar 29-10-2010 09:34 PM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 5324)
90 की उमर की एक बुढ़िया ने अपने 92 वर्षीय पति को दूसरी औरत के साथ प्रेमलीला रचाते हुये रंगे हाथों पकड़ा। गुस्से के मारे वह पागल हो उठी और उसने अपने पन्द्रहवीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से उसे धक्का दे दिया। बूढ़े की नीचे गिरकर तत्काल मौत हो गई।
अदालत में जब इस सम्बन्ध में उससे सफाई मांगी गई तो उसने कहा - ''जज साहब, मैंने सोचा कि जब 92 की उम्र में वह प्रेम कर सकता है तो फिर उड़ कर नीचे भी जा सकता है।''

अनिल भाई प्रस्तुति मजेदार है
पुराने सदस्यों से निवेदन
नया फोरम तो जोक भी नया होना चाहिए
क्यों ठीक कहा ना

munneraja 30-10-2010 09:50 AM

Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 6994)
अनिल भाई प्रस्तुति मजेदार है
पुराने सदस्यों से निवेदन
नया फोरम तो जोक भी नया होना चाहिए
क्यों ठीक कहा ना

हाँ सही कह रहे हो अनुज
जब छम्मक-छल्लो नयी हो तो गाडी भी नयी होनी चाहिए

Tony 30-10-2010 09:54 AM

पागल.
* आप एक हप्तेमे कितनी बार शेव्ह करते हो ?
# हप्तेमे नही, मै दिनमे ३५ - ४० बार शेव्ह करता हूं ।
* पागल हो ।
# नही, मै नाई हूं !!!




मार्च का टार्गेट.
एक भले आदमीने दिनमे मच्छर को देखा और बोला," अरे तुम तो रात मे ही आते होना, अभी क्यो आए ?"
मच्छर बोला,"मार्च महिना है ना, टार्गेट पुरा करना है ओव्हर टाईम कर रहा हूं ।"

Tony 30-10-2010 09:55 AM

पति-पत्नी आपस में बातें कर रहे थे।
पति – ”मेरे लिये 11 का अंक हमेशा ही शुभ रहा है। 11वें महीने की 11 तारीख को 11 बजे हमारी शादी हुई। हमारे मकान का नंबर भी 11 है। एक रोज मुझे 11 बजकर 11 मिनिट और 11 सेकण्ड पर किसी ने बताया कि आज बड़ी रेस होने वाली है। मैंने सोचा कि मेरे लिये 11 के नम्बर में जरूर चमत्कार छिपे हुये हैं, मैं गया और 11वें नम्बर की रेस के लिये 11 वें घोड़े पर 11 हजार रूपये लगा दिये।”
पत्नी – ”और घोड़ा जीत गया ?”
पति – ”यही तो रोना है! कम्बख्त 11वें नम्बर पर आया!”

Tony 30-10-2010 09:57 AM

लड़का: चलो कि
सी वीरान जगह चलते हैं!
लडकी: तुम ऐसी-वैसी हरकत तो नही करोगे?
लड़का: बिल्कुल नही!
लडकी: तो फिर रहने दो…

Tony 30-10-2010 09:57 AM

लडकी लड़का और मैं
 
[1]

एक बार एक बार मैं और मेरे कुछ मित्र देल्ही से ताज महल देखने गए ! मेरे मित्रों को ताज महल बहुत पसंद आया ! उन्होंने निर्णय किया की ताज को धकेलकर देल्ही ले जायेंगे ! सब मिलकर ताज को पुश कराने लगे ! धीरे धीरे उनको पसीना आने लगा तो सबने अपने अपने शर्ट उतरकर पीछे रखे और वापस पुश करने लगे !
थोडी देर में वहाँ एक चोर आया उसने देखा की हम सब व्यस्त हैं ! चोर सब कपड़े उठा के भाग गया ! जैसे अँधेरा होने लगा , हम सब अपने शर्ट खोजने लगे ! इतने में मैं एकदम खुश हुआ और चिल्लाने लगा …….. ..

अरे देखो दोस्तों हम ताज को कितना दूर ले आये , यहाँ से तो हमारे कपड़े भी नही दिख रहे हैं

[2]

लडकी : क्या तुम मुझे शादी के बाद भी इसी तरह प्यार करोगे ,
लड़का : हाँ अगर तुम्हारा पति इजाजत देगा तो …

Tony 30-10-2010 09:59 AM

रेलगाडी की बर्थ पर संदूक रख कर एक व्यक्ति बैठने लगा तो पास बैठी मोटी महिला बोली, " इसे यहां से हटा लो, कहीं मेरे उपर गिर गया तो?" यात्री लापरवाही से बोला, " कोई बात नही इस मे टूटने वाली कोई चीज नही है।"

************************************************** ************************

बकील ( अपराधी से) चाकू पर तुम्हारे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं। खून तुम् ने ही किया है। इस पर अपराधी बोला, बकील साहिब आप ऐसा कैसे कह सकते है कि चाकू पर मेरे उंगलियो के निशान पाऐ गये हैं? क्योकि खुन करते समय मैने तो दसताने पहन रखे थे!

************************************************** ***********************

पत्*नी, गुस्से मे पति महोदय पर बरसी- मै पूछती हूं कि ऐसा चोर नौकर क्यो रखा है? पति- क्यो, क्या बात हो गई? पत्*नी- होना क्या था, आप परसों होटल से जो चांदी की प्लेट उठा लाए थे, वह इस ने गायब कर दी है।

ABHAY 30-10-2010 10:11 AM

बहुत ही अच्छी जोक है भाई इसी तरह से पोस्ट करते रहे !

Sikandar_Khan 30-10-2010 10:14 AM

खालिद : रोहित मै अगले जन्म मे कॉकरोच बनना चाहता हूं
रोहित : ऐसा क्यो भाई
खालिद : क्यो की मेरी पत्नी सिर्फ कॉकरोच से डरती है

Hamsafar+ 30-10-2010 10:15 AM

क्या चुटकुले पसंद नहीं आये ???:cry::cry:


All times are GMT +5. The time now is 04:29 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.