My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   रोचक जानकारियां (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2467)

pankaj bedrdi 26-06-2011 09:41 AM

Re: रोचक जानकारियां
 
अगर आप अच्छे कपड़े पहन कर घर से बाहर निकलने से इसीलिए बचते हैं कि कहीं कपड़े गंदे न हों जाएं , तो अब जल्द ही आपकी इस समस्या का समाधान होने वाला है।

आईआईटी दिल्ली के स्मिथा लैब के प्रफेसरों और स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसी टेक्नीक तैयार की है , जिससे कपड़े पर एक महीन परत चढ़ा दी जाएगी। यह परत नंगी आंखों से दिखाई तो नहीं देगी , लेकिन इतनी स्ट्रॉंन्ग होगी कि 30 धुलाई तक भी इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जल्द ही यह कपड़ा मार्केट में उतारा जाएगा।

जांच के दौरान साधारण कपड़े पर जब रंग डाला गया तो वह उस पर फैल गया, लेकिन परत चढ़े कपड़े पर रंग की बूंद नहीं रुकी। ऐसे फिसलन महसूस हुई, मानो प्लास्टिक हो।

pankaj bedrdi 26-06-2011 09:42 AM

Re: रोचक जानकारियां
 
। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के एक शख्स का बटुआ खोने के 50 वर्षों बाद सही सलामत मिल गया। उसका यह बटुया स्कूल में आयोजित नृत्य समारोह के दौरान खो गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक सिनसिनाटी में मेरीमोंट एलीमेंट्री स्कूल में निर्माणाधीन कार्यों में लगे श्रमिकों को जेम्स सिम्पसन का बटुआ मिला। काबिलेगौर है कि बटुए में अभी भी सिम्पसन के ड्राइवर का लाइसेंस, तस्वीरें और वर्ष 1963 में आयोजित उस नृत्य समारोह की टिकटें मौजूद हैं। सिम्पसन फिलहाल फ्लोरिडा के अन्ना मारिया द्वीप पर रह रहे हैं।

बटुआ मिलने के बाद उनको वह क्षण याद आ गया जब स्कूल में उन्होंने अपना बटुआ खोया था। उस समय वह हाई स्कूल में पढ़ रहे थे। उन्होंने कहा, ' मैं बहुत निराश था, लेकिन मैं वापस चला गया। मैंने अपनी फ्रेंड को बताया कि मैं समारोह में नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं हैं। '

सिम्पसन की मित्र की मां ने उन्हें पैसे देकर समारोह भेज दिया। लेकिन उन दोनों को वहां दाखिल नहीं होने दिया गया क्योंकि सिम्पसन की फ्रेंड महज आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। सिम्पसन का कहना है कि बटुआ और उसमें रखी बाकी चीजें तो मिल गईं लेकिन पैसे नहीं मिले। उन्हें लगता है कि सम्भवत: किसी ने पैसे निकालकर बटुआ वहीं फेंक दिया होगा जो करीब 50 साल बाद उन तक पहुंचा।

pankaj bedrdi 26-06-2011 09:42 AM

Re: रोचक जानकारियां
 
107 बार शादी करने और 185 बच्चों का पिता होने के बावजूद 87 वर्षीय बेल्लो मसाबा आज भी शादी का प्रस्ताव मिलने पर ना कहने को राजी नहीं हैं।

लॉस ऐंजिलिस टाइम्स के अनुसार, नाईजीरियाई ओका का 200 सदस्यों का परिवार एक ही छत के नीचे रहता है। शादी का प्रस्ताव करने वाली किसी भी युवती को वह ना नहीं कह पाते हैं।

मसाबा की फिलहाल 86 पत्नियां हैं, जिसमें सबसे कम आयु की पत्नी महज 19 बरस की हैं, जबकि उम्र के लिहाज से सबसे अधिक आयु की पत्नी 64 बरस की हैं।

इनमें से नौ पत्नियों की मौत हो चुकी है, जबकि वह नाफरमानी के चलते 12 अन्य को तलाक दे चुके हैं। इसके अलावा उनके 185 बच्चों में से 133 जीवित हैं। इनमें सबसे कम की आयु महज एक माह है। मसाबा समृद्ध हैं, क्योंकि इलाज करवाने के नाम पर आने वाले लोग उन्हें अच्छी खासी रकम देते हैं।

pankaj bedrdi 26-06-2011 02:43 PM

Re: रोचक जानकारियां
 
गुजरात. संजन बांदर गाँव में लगा एक आम का पेड़ न सिर्फ पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है बल्कि, एक अनोखी विशेषता की वजह से यह दुनिया भर के लिए आश्चर्य और आकर्षण का विषय है.







यह पेड़ न सिर्फ हजार साल पुराना है बल्कि, यह चलता भी है. इस गाँव में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से पूछिए, वो आपको यही बताएगा कि आम का यह पेड़ चलता है और अपने मूल स्थान से यह 200 मीटर खिसक चुका है. यहाँ के मुख्य वन अधिकारी एच एस सिंह का कहना है कि "आम के इस पेड़ को गुजरात के 50 हेरिटेज पेड़ों की सूची में रखा गया है जिसमे कई अनूठी विशेषताएं है."







दरअसल यह बेहद पुराना और बड़ा पेड़ है जिसकी शाखाएं बड़ी होकर झुक जाती हैं और जमीन को छूने लगती हैं. कुछ समय बाद यही शाखा एक नया पेड़ बन जाता है. ऐसा पिछले लगभग हजार साल से जारी है. इसी वजह से ऐसा आभास होता है कि पेड़ चल रहा है जबकि पुराणी शाखा के सूखने और नै शाखा के पेड़ बन जाने की वजह इसका स्थान थोडा-थोडा खिसकता रहता है. अपनी इसी विशेषता के कारण ऐसा आभास होता है कि पेड़ खिसक रहा है.

Nitikesh 26-06-2011 06:02 PM

Re: रोचक जानकारियां
 
पंकज जी वाकई में कुछ बहुत ही रोचक जानकारी है/
हमारे साथ बांटने के लिए धन्यवाद

Bhuwan 26-06-2011 11:19 PM

Re: रोचक जानकारियां
 
Quote:

Originally Posted by pankaj bedrdi (Post 93998)
बल्ब का इतिहास

इस बल्ब को सबसे पहले 1901 में एल स्ट्रीट स्थित फायर डिपार्टमेंट के होज कार्ट हाउस में लगाया गया था। कुछ दिन बाद इसे यहां से हटा कर फायर हाउस में लगा दिया गया।

1903 में नए फायर स्टेशन-1 में ले जाया गया। 1937 में फायर हाउस की मरम्मत और इसे ठीक ठाक करने के दौरान यह बल्ब करीब एक हफ्ते तक बंद रहा।


यह साफ है कि आज के मुकाबले पहले समय में चीजें बेहतर हुआ करती थी। यह बल्ब इसी की एक मिसाल है।

:iagree:
पुराने ज़माने का माल है, इसलिए टिका है.
Quote:

Originally Posted by pankaj bedrdi (Post 94000)


एक पुलिस अधिकारी ने मजाक करते हुए कहा कि हो सकता है कि कभी उस महिला को लगे कि उसकी चेन ले जानेवाला कौवा फिर उसके घर के इर्द-गिर्द दिख रहा है और वह पुलिस को इस बारे में टिप देने की कोशिश करे, लेकिन सूचना मिलने के बावजूद पुलिस कभी भी उस कौवे को अपनी गिरफ्त में शायद ही ले पाएगी, क्योंकि वह पुलिस के हाथ लगने से पहले ही फुर्र से उड़ जाएगा। यदि पुलिस के कब्जे में वह कौवा कभी आ भी गया, तो भी पुलिस मुकदमा सिर्फ आईडेंटिफिकेशन परेड की वजह से हार जाएगी, क्योंकि आईडेंटिफिकेशन परेड में कई कौवों को लाया जाएगा और हर कौवे का एक ही कलर और हुलिया होने की वजह से उस महिला के लिए जिसका चेन लूटा गया, असली कौवे का पहचान करना नामुमकिन होगा।

:lol::lol::lol: यहाँ तो बड़ी-बड़ी जासूसी एजेंसी भी फेल हो जाएंगी.
:bravo::bravo:

pankaj bedrdi 27-06-2011 10:16 PM

Re: रोचक जानकारियां
 
Quote:

Originally Posted by bhuwan (Post 94161)
:iagree:
पुराने ज़माने का माल है, इसलिए टिका है.


:lol::lol::lol: यहाँ तो बड़ी-बड़ी जासूसी एजेंसी भी फेल हो जाएंगी.
:bravo::bravo:

धन्यवाद मित्र मै आगे और बहुत रोचक जनकारी लाउगा

pankaj bedrdi 30-06-2011 10:44 AM

Re: रोचक जानकारियां
 
बीयर प्रेमियों के लिए एक चेतावनी है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि अगर आपने अल्कोहल का सेवन कर रखा है तो मच्छर और अन्य कीड़े आपकी ओर 15 प्रतिशत ज्यादा आकर्षित होते हैं।

फ्रांस के आई आर डी अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों की एक टीम ने पाया है कि अल्कोहल के सेवन से सांसों की गंध की ओर कीड़े ज्यादा आकर्षित होते हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है कि मच्छरों ने शराब की दुर्गंध को पहचानना सीख लिया है, क्योंकि इसका सेवन कर चुके लोग काटने पर प्रतिरोध कम करते हैं।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार इस अध्ययन से मलेरिया से बचाव किया जा सकेगा जिससे दुनिया भर में 780000 लोगों की मौत हो जाती है।

अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन का परीक्षण अफ्रीका में 2500 ऐनाफीलिस मच्छरों पर किया। उन्होंने 20 से 43 वर्ष के 25 लोंगो को चुना और उनको स्थानीय शराब पिलाई।

उन्होंने पाया कि उनकी ओर 15 प्रतिशत ज्यादा मच्छर उडे़ थे। एक जर्नल में उन्होंने कहा कि बीयर के सेवन से अफ्रीका में मलेरिया के मुख्य कारक ऐनाफीलिस गैम्बी ज्यादा आकर्षित होते हैं।

Big boss 08-09-2011 08:12 AM

Re: रोचक जानकारियां
 
विकिलीक्स ने खुलासा किया है कि यूपी की सीएम और बीएसपी नेता मायावती ने चप्पल (सैंडल) मंगाने के लिए अपने निजी जेट प्लेन को मुंबई भेजा था।

हाल के दिनों में विकिलीक्स ने अमेरिकी दूतावास के जो केबल जारी किए हैं उसके मुताबिक, मायावती को जब भी नए सैंडल की दरकार होती है, तो वह अपना खाली निजी जेट विमान मुंबई भेजती हैं और उससे उनके मनपसंद ब्रैंड की चप्पल लाई जाती है। मायावती ने खाना चखने के लिए एक कर्मचारी भी रख हुआ है, जो उनके खाने से पहले भोजन को टेस्ट करता है कि कहीं उसमें किसी ने जहर तो नहीं मिला दिया।

विकिलीक्स के खुलासे के मुताबिक, केबल में मायावती की सनक, झक्कीपन और असुरक्षा का विश्लेषण कुछ इस तरह किया गया है, कि मायावती ने अपने घर से ऑफिस तक एक निजी रोड बनवा रखी है। उनका काफिला जब गुजरने वाला होता है, तब रोड की सफाई की जाती है।

विकिलीक्स के मुताबिक, मायावती हर साल अपना जन्मदिन मनाती हैं और इस मौके पर उनको अपनी पार्टी के चापलूस नेताओं, नौकरशाहों और व्यापारियों की तरफ से करोड़ो के तोहफे मिलते हैं। यहां तक कि कर्मचारियों और नेताओं में उनको केक खिलाने की होड़ लगी रहती है। इसमें मायावती के बारे में और कई खुलासे किए गए हैं।


All times are GMT +5. The time now is 09:21 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.