My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   आज का चिटकुला (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12546)

rafik 15-10-2014 10:29 AM

Re: आज का चिटकुला
 
अगर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हिंदी फिल्में बनाते तो उनके नाम कुछ ऐसे होते:

करंट हो न हो

जानम सप्लाई करो

सर्किट वाले इंडिकेटर ले जायेंगे

कभी AC कभी DC

हमारा IC आपके पास है

फ्यूज लगाया तो डरना क्या

Capacitor नंबर 1

हम सिग्नल दे चुके सनम

फ्यूज तो उड़ना ही था

rafik 28-10-2014 11:20 AM

Re: आज का चिटकुला
 
एक बार तीन दोस्त थे। तीनो को एक ही लड़की पसंद आ गयी तो तीनो ने फैंसला किया कि वे तीनो एक साथ लड़की को प्रोपोज़ करेंगे और लड़की का फैंसला आखिरी फैंसला होगा।

तीनों दोस्त लड़की के पास पहुंचे।

पहला दोस्त: मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूँ।

लड़की : वो तो सब कहते हैं।

दूसरा दोस्त: मैं तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़ सकता हूँ।

लड़की: पुराना डायलाग है।

तीसरा दोस्त बड़ी हिम्मत करके लड़की के पास आया और बोला, "मैं तुम्हारी activa में रोज 3 लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।"

यह सुन कर लड़की की आँखों में आँसू आ गए और बोली, "पागल इतना चाहता है मुझ को।"

rafik 28-10-2014 11:22 AM

Re: आज का चिटकुला
 
टीचर: नेपोलियन की मृत्यु किस लड़ाई में हुई?

पप्पू: उसकी आखिरी लड़ाई में।

टीचर: स्वतंत्रता की घोषणा पर कहाँ हस्ताक्षर किये गए?

पप्पू: किताब के पृष्ठ के आखिर में।

टीचर: तलाक का मुख्य कारण क्या होता है?

पप्पू: शादी।

टीचर: असफल होने का मुख्य कारण क्या है?

पप्पू: परीक्षा।

टीचर: आप ब्रेकफास्ट में क्या नही खा सकते?

पप्पू: लंच और डिनर।

टीचर: आधे सेब की तरह क्या दिखता है?

पप्पू: दूसरा आधा सेब।

टीचर: अगर आप नीले समुंद्र में लाल पत्थर फेंकेंगे तो ये कैसा हो जायेगा?

पप्पू: यह गीला हो जायेगा।

टीचर: कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोये कैसे रह सकता है?

पप्पू: कोई समस्या नही है, वह रात को सो जायेगा।

टीचर: तुम एक हाथी को एक हाथ से कैसे उठा सकते हो?

पप्पू: आपको ऐसा हाथी ही नही मिलेगा जिसका एक ही हाथ हो।

टीचर: अगर एक दीवार को आठ आदमी दस घंटे में बनाते है तो चार आदमी को इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?

पप्पू: थोड़ा भी नही, क्योंकि दीवार तो पहले ही बन चुकी है।

rafik 28-10-2014 11:25 AM

Re: आज का चिटकुला
 
एक बार एक अध्यापक कक्षा में बच्चों को रक्त प्रवाह (ब्लड प्रेशर) के बारे में पढ़ा रहा था।

अध्यापक: बच्चों जैसा की आप जानते हैं कि अगर मैं अपने सिर के बल खड़ा हो जाऊँगा तो मेरा रक्त मेरे सिर की ओर तेजी से प्रवाहित होने लगेगा जिसकी वजह से मेरा चेहरा लाल पड़ जाएगा।

बच्चे: जी मास्टर जी।

अध्यापक: तो फिर बच्चो एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा।

अध्यापक की बात सुन कर पप्पू खड़ा हुआ और बोला, "मास्टरजी मैं बताऊँ?"

अध्यापक: हाँ बेटा पप्पू तुम बताओ।

पप्पू: मास्टर जी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं।

rajnish manga 28-10-2014 01:47 PM

Re: आज का चिटकुला
 
Quote:

Originally Posted by rafik (Post 535550)
.....
अध्यापक: तो फिर बच्चो एक बात बताओ अभी जैसे मैं अपने पैरो पर खड़ा हुआ हूँ तो रक्त का प्रवाह मेरे पैरों की तरफ क्यों नहीं हो रहा।

अध्यापक की बात सुन कर पप्पू खड़ा हुआ और बोला, "मास्टरजी मैं बताऊँ?"

अध्यापक: हाँ बेटा पप्पू तुम बताओ।

पप्पू: मास्टर जी क्योंकि आपके सिर की तरह आपके पैर खाली नहीं हैं।

बच्चे ने बड़ा माकूल जवाब दिया है.

rafik 07-11-2014 01:17 PM

Re: आज का चिटकुला
 
आज तो कमाल ही हो गयी। सुबह-सुबह श्रीमती जी नाश्ता बना रही थी, इतने में किसी ने दरवाजा खटखटाया। श्रीमती जी ने दरवाज़ा खोला तो एक सेल्समैन दनदना के अंदर पहुँचा और पूरे कालीन पर गोबर गिरा दिया।

श्रीमती जी गुस्से में चिल्लाते हुए, "अरे, यह क्या कर दिया। अभी तो सफाई की है और आप हो कौन?"

सेल्समैन: मैडम मैं एक सेल्समैन हूँ, आपको यह वैक्यूम क्लीनर का कमाल दिखाने आया हूँ।

श्रीमती जी: वैक्यूम क्लीनर का कमाल दिखाना है तो यह सारी गंदगी क्यों फैला दी?

सेल्समैन: मैडम तभी तो इसका कमाल दिखेगा।

सेल्समैन: क्योंकि अभी 2 मिनट में देखना यह सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं खुद अपनी जीभ से चाट कर इसे साफ़ करूँगा।

श्रीमती जी ने सेल्समैन की तरफ घूर कर देखा और बोली, "जीभ से मत चाटना ऐसे ही हाथ से उठा कर खाना शुरू कर दो।"

सेल्समैन: आप ऐसा क्यों बोल रही हैं मैडम।

श्रीमती जी: क्यों घर में बिजली नहीं है। अब हो जाओ शुरू।

शिक्षा: कुछ भी करने से पहले पूरी जानकारी इकठी कर ले ताकि बाद में पछताना ना पड़े।

rafik 07-11-2014 01:19 PM

Re: आज का चिटकुला
 
हिन्दी सिनेमा के मशहूर खलनायक अजीत एक बार भारत-पाक क्रिकेट मैच देख रहे थे। पाकिस्तान को जीतने के लिए 3 गेंदों में 18 रनों की जरूरत थी।

कपिल देव बॉलिंग कर रहे थे और पाकिस्तान के इमरान खान बैटिंग।

अजीत: रॉबर्ट, कपिल से जाकर कहो कि एक बाउंसर डाल दे और इमरान को आउट कर दे।

रॉबर्ट: ओके बॉस।

रॉबर्ट कपिल को संदेश दे आया।

कपिल ने अगली गेंद बाउंसर डाली, लेकिन इमरान ने उस पर जोरदार छक्का जड़ दिया।

अजीत: रॉबर्ट, अब कपिल से कहो कि एक खतरनाक यॉर्कर डाले और इसे आउट करे?

रॉबर्ट फिर कपिल को संदेश दे आया और कपिल ने यॉर्कर गेंद फेंकी, लेकिन इमरान ने फिर से एक छक्का जड़ दिया।

अब केवल एक गेंद बची थी और पाकिस्तान को जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे।

रॉबर्ट: बॉस, अब कपिल से जाकर क्या कहें?

अजीत: अब कपिल से क्या कहना। अब इमरान से जाकर कहो कि उसकी मां और बीवी हमारे कब्जे में हैं!

rafik 07-11-2014 01:24 PM

Re: आज का चिटकुला
 
रविवार के दिन पति देव थोड़ी देरी से उठे और उठते ही बोले, "आज तो बड़ी गर्मी है, ठन्डे-ठन्डे पानी से नहाया जाये"... (सीटी बजाते हुए बाथरूम में घुस गए)

नहाने के बाद पति: अरे सुनो ज़रा तौलिया देना।

पत्नी (चिल्लाते हुए): तुम्हारा हमेशा का ही यह काम है, बिना तौलिये के नहाने जाते हो। अब मैं नाश्ता बनाऊँ या तुम्हें तौलिया दूँ। चड्डी बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो उसे भी मुझे ही उठाना पड़ता है। आज तक नहाने के बाद कभी वाइपर भी नहीं लगाया। फिर दूसरे चड्डी बनियान के लिए भी मुझे बुलाओगे।

कल तो बाल्टी भी खली छोड़ दी थी तुमने। फिर जब बाहर निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे। फिर उस पर मिटटी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी। एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी फिर 3 दिन तक नहीं आई थी। पता है मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के।

पति (मन में सोचते हुए ): साला नहा कर गलती कर दी।

rafik 07-11-2014 01:26 PM

Re: आज का चिटकुला
 
हम भारतीयों के जीवन में 4 नंबर का बहुत महत्व है। इसके कुछ प्रमुख उदाहरण इस प्रकार हैं।

जैसे

जुम्मा-जुम्मा 4 दिनों का प्यार।

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात।

4 किताबें पढ़ क्या लीं खुद को तीस मार खां समझते हो।

4 पैसे कमाओगे तब पता चलेगा।

4-4 आने में बिकती है आज के दौर में ईमानदारी।

आखिर हमारी भी 4 लोगों में इज़्ज़त है।

ये बात 4 लोग सुनेंगे तो क्या सोचेंगे।

4 दिनों की आई हुई बहू के ऐसे तेवर।

4 दिन तो दुकान में टिक कर बैठ जाओ।

वो आई और 4 बातें सुना कर चली गई।

तुमसे क्या 4 कदम भी नहीं चला जाता।

और अंत में

4 बोतल Vodka काम मेरा रोज़ का।

rafik 10-11-2014 11:28 AM

Re: आज का चिटकुला
 
एक सुन्दर युवती दवाईयों की एक दुकान के सामने काफी देर तक खडी थी। भीड़ छटने का इंतज़ार कर रही थी। दुकान का मालिक उसे शक की नजर से घूर रहा था।

बहुत देर बाद जब दुकान मे कोई ग्राहक नही बचा, तो वह लड़की दुकान मे आयी।

एक सेल्समन को धीरे से एक किनारे बुलाया।

दुकान मालिक अब और भी ज्यादा चौकन्ना हो गया।

लड़की ने धीरे से एक कागज़ सेल्समन की ओर बढाया और धीरे से फुसफुसायी,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"भैया, मेरी एक डॉक्टर के साथ शादी तय हो गयी है। आज उनकी पहली चिठ्ठी आयी है। थोडा पढ़कर सुनायेंगे क्या?


All times are GMT +5. The time now is 05:27 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.