My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   रक्तदान महादान........... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11276)

Dr.Shree Vijay 19-11-2013 10:30 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

खून चढाने की जरूरत:-

जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्यकता पडती है। थेलेसिमिया, ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीडित व्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है।

रक्तदान की आवश्यकता:-

इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र् उपाय है रक्तदान। स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिये किया जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्या में बढती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है। लेकिन रक्तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है। लोगों की यह धारणा है कि रक्तदान से कमजोरी व नपूसंकता आती है, पूरी तरह बेबूनियाद है। आजकल चिकित्सा क्षेत्र में कॅम्पोनेन्ट थैरेपी विकसित हो रही है, इसके अन्तर्गत रक्त की इकाई से रक्त के विभिन्न घटकों को पृथक कर जिस रोगी को जिस रक्त की आवश्यकता है दिया जा सकता है इस प्रकार रक्त की एक इकाई कई मरीजों के उयोग में आ सकती है।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 10:30 AM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

रक्त कौन दे सकता है?:-

ऐसा प्रत्येक पुरूष अथवा महिला:-

जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो।

जिसका वजन (100 पौंड) 48 किलों से अधिक हो।

जो क्षय रोग, रतिरोग, पीलिया, मलेरिया, मधुमेंह, एड्स आदि बीमारियों से पीडित नहीं हो।

जिसने पिछले तीन माह से रक्तदान नहीं किया हो।

रक्तदाता ने शराब अथवा कोई नशीलीदवा न ली हो।

गर्भावस्था तथा पूर्णावधि के प्रसव के पश्चात शिशु को दूध पिलाने की 6 माह की अवधि में किसी स्त्री से रक्तदान स्वीकार नहीं किया जाता है।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 10:41 AM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

रक्तदान से जुड़ी ऐसी ही भ्रांतियों और वास्तविकता ?:-

'रक्तदान करें, अच्छा लगता है।'
रक्तदान को लेकर यह विचार अक्सर हमारे मन में आता है। कुछ लोग इसके महत्व को समझते हुए समय-समय पर रक्तदान करते भी हैं लेकिन कई लोग इसकी इच्छा होते हुए भी रक्तदान नहीं कर पाते। वजह, इससे जुड़ी भ्रांतियां जो भले ही वास्तविकता में निराधार हों पर हमारे मन में इस तरह घर कर जाती हैं कि हम इस नेक काम में चाहकर भी शरीक होने से कतराते हैं। तो चलिए, आज हम आपको रक्तदान से जुड़ी ऐसी ही भ्रांतियों और वास्तविकता की जानकारी देते हैं।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 04:53 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

कितना रक्त लिया जाता है ?:-

प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता रहता है ओर प्रतिदिन नया रक्त बनता है रहता है।
एकबार में 350 मिलीलीटर यानि डेढ पाव रक्त ही लिया जाता है (कुल रक्त का 20 वॉं भाग)
शरीर 24 घंटों में दिये गये रक्त के तरल भाग की पूर्ति कर लेता है।
ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर में रक्त 4 - 5 सप्ताह तक सुरक्षित रखा जा सकता है।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 04:55 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

रक्त कौन दे सकता है ?:-

ऐसा प्रत्येक पुरूष अथवा महिला:-
जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो।
जिसका वजन (100 पौंड) 48 किलों से अधिक हो।
जो क्षय रोग, रतिरोग, पीलिया, मलेरिया,
मधुमेंह, एड्स आदि बीमारियों से पीडित नहीं हो।
जिसने पिछले तीन माह से रक्तदान नहीं किया हो।
रक्तदाता ने शराब अथवा कोई नशीलीदवा न ली हो।
गर्भावस्था तथा पूर्णावधि के प्रसव के पश्चात शिशु को दूध पिलाने की
6 माह की अवधि में किसी स्त्री से रक्तदान स्वीकार नहीं किया जाता है।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 04:57 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

रक्तदान से होगी खून की कमी ?:-

अगर आप यह सोचते हैं कि रक्तदान करने के बाद
आपके शरीर में खून की कमी हो जाएगी तो आप बिल्कुल गलत हैं।
रक्तदान के 48 घंटे बाद रक्त की क्षतिपूर्ति हो जाती है।
इतना ही नहीं अगर आप पूरी तरह स्वस्थ हैं तो
हर तीन महीने में एक बार रक्तदान बेझिझक करवा सकते हैं।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 04:58 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

रक्तदान से सेहत को नुकसान ?:-

रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है और इससे आपकी सेहत को कोई नुकसान नहीं होगा।
असलियत तो यह है कि यह दिल की बीमारियों की आशंका कम करने में सहायक है,
और शरीर में अतिरिक्त आयरन को जमने से रोकता है।
रक्तदान के पहले दाता का शारीरिक परीक्षण किया जाता है
और हिमोग्लोबिन 12.5 प्रतिशत से कम होने पर रक्तदान नहीं करने दिया जाता है।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 05:00 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

रक्तदान के बाद करना होगा एक दिन का आराम ?:-

अगर आपको यह लगता है कि रक्तदान करने के बाद आपको पूरे एक दिन
आराम करना पड़ेगा और इसके लिए ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी तो ऐसा नहीं है।
आप रक्तदान के बाद भी सामान्य रुटीन अपना सकते हैं बशर्ते आप थोड़ी सावधानी बरतें।
जैसे दिन में 10 से 12 ग्लास पानी पिएं, एक-दो दिन एल्कोहल, धूम्रपान आदि से दूर रहें।
इसके अलावा तीन से चार घंटे तक ड्राइविंग और धूप में आने से थोड़ा बचें।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 05:01 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

मैं हाई बीपी का मरीज हूं तो रक्तदान कैसे करूं ?:-

क्या आपके मन में भी यह शंका बार-बार आती है ?
जब तक आपका ब्लड प्रेशर रक्तदान के समय 180 सिस्टोलिक से कम और 100 डाइस्टोलिक तक रहता है,
आप आराम से रक्तदान कर सकते हैं।
बीपी की गोलियां खाने से रक्तदान का कोई संबंध नहीं है।


Dr.Shree Vijay 20-11-2013 05:03 PM

Re: रक्तदान महादान...........
 

रक्तदान......

उम्रदराज हैं तो नहीं कर सकते रक्तदान ?:-

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि अधिक उम्र वाले लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
जब तक चिकित्सकीय परीक्षण के हिसाब से आप स्वस्थ माने जाएंगे
तब तक आप बेहिचक रक्तदान कर सकते हैं।




All times are GMT +5. The time now is 07:37 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.