My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Hindi Literature (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=2)
-   -   ~ अनमोल मोती ~ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1006)

Sikandar_Khan 28-10-2010 03:45 PM

प्रेम मानवता का दूसरा
नाम है ।

aksh 28-10-2010 03:49 PM

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 5356)
प्रेम मानवता का दूसरा
नाम है ।

क्या बात है सिकंदर भाई तुसी तो आते ही छा गए. भाई वाह !

aksh 28-10-2010 03:52 PM

आपके सिग्नेचर में जो वाक्य लिखा है उसी से प्रेरित होकर मैंने भी अपने सिग्नेचर में ये वाक्य जो को रहीम दास जी का दोहा है जोड़ा है.

Sikandar_Khan 28-10-2010 04:04 PM

Quote:

Originally Posted by aksh (Post 5357)
क्या बात है सिकंदर भाई तुसी तो आते ही छा गए. भाई वाह !

अनिल भाई
सब आप मित्रो की संगत
का असर है

aksh 28-10-2010 04:05 PM

रीति, प्रीति सबसौं भली, बैर न हित मित गोत।
रहिमन याहि जनम की, बहुरि न संगत होत।।


इसका अर्थ है कि प्रेम से हिल मिल कर रहना ही अच्छा होता है खास तौर पर अपने हितेषी, मित्रों और गोत्र वालों से कभी भी बैर नहीं रखना चाहिए. ये एक ही तो जनम मिला है फिर पता नहीं ये शरीर मिले या ना मिले.

aksh 28-10-2010 04:08 PM

कदली, सीप, भुजंग मुख, स्वाति एक गुन तीन।
जैसी संगति बैठिये, तसोई फल दीन ।।


इसका अर्थ ये है कि स्वाति नक्षत्र की बूँद एक ही जैसी होने के वाबजूद अगर केले पर पड़ती है तो कपूर बन जाती है, सीप में गिरे तो मोती और अगर सर्प के मुंह में गिरे तो विष बन जाती है. अर्थात संगत से ही आपकी गति तय होती है.

aksh 28-10-2010 04:12 PM

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 5359)
अनिल भाई
सब आप मित्रो की संगत
का असर है

संगत के ऊपर ये सूक्ति कैसी लगी बताएं मित्र ?

Sikandar_Khan 28-10-2010 04:17 PM

नित्य , सर्वव्यापक , अचल , स्थिर और शाश्वत आत्मा को आग जला नही सकती पानी गीला नही कर सकता
वायु उडा नही सकती
शस्त्र काट नही सकते
यह आत्मा नि:सन्देह शाश्वत है ।

jalwa 28-10-2010 04:19 PM

सिकंदर भाई, स्वागतम. आप आए बहार आई. बाकी भी आते ही होंगे. हा हा हा.
धन्यवाद.:cheers:

Sikandar_Khan 28-10-2010 04:20 PM

अंगूठे के परिमाण वाली अति लघू स्वरूप और सूक्ष्म आत्मा मनुष्य के भीतर सदा विद्यामान रहती है ।


All times are GMT +5. The time now is 12:42 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.