My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2661)

Bholu 05-05-2011 08:45 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
जी किया तो कल था सानकी काम लेकिन आज सजा मिलेगी फोरम पर

Bholu 05-05-2011 09:01 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
आपने तो अपनी सनक बाहर निकाल दी जीतू जी ये सूत्र बना के और अब हम सबको सनकी बना दिया
भूमि जी सावधान मै आज आपके घर खाना खाने आ रहा हूँ
अभि जी सावधान मै आज आपका स्कूटर ले जा रहा हूँ
अरविन्द जी सावधान आज आपके आफिस मे आ कर ताश पत्ते खेलूगा
निशान्त जी सावधान आज आपके शेयर बजार मे एक लात मार कर बेहतरीन उछाल दूँगा

khalid 05-05-2011 09:14 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
Quote:

Originally Posted by the bholu (Post 83190)
आपने तो अपनी सनक बाहर निकाल दी जीतू जी ये सूत्र बना के और अब हम सबको सनकी बना दिया
भूमि जी सावधान मै आज आपके घर खाना खाने आ रहा हूँ
अभि जी सावधान मै आज आपका स्कूटर ले जा रहा हूँ
अरविन्द जी सावधान आज आपके आफिस मे आ कर ताश पत्ते खेलूगा
निशान्त जी सावधान आज आपके शेयर बजार मे एक लात मार कर बेहतरीन उछाल दूँगा

इस से ज्यादा सनकी और मिलेगा:giggle:.:giggle:

Bholu 05-05-2011 09:18 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 83195)
इस से ज्यादा सनकी और मिलेगा:giggle:.:giggle:

तो अपना चेहरा आईने मै देखकर आओ

khalid 05-05-2011 09:33 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
Quote:

Originally Posted by the bholu (Post 83196)
तो अपना चेहरा आईने मै देखकर आओ

देखा था पिछली बार देख कर डर गया था :giggle:

Bholu 05-05-2011 09:37 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 83197)
देखा था पिछली बार देख कर डर गया था :giggle:

कौन आईना
हा हा हा

saajid 05-05-2011 10:00 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
मैंने तो सनक में एक ठो फोरम ही खोल डाला :bang-head:
बताओ तो ये भी कोई सनक हुयी:banalema:

Bholu 05-05-2011 10:02 AM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
Quote:

Originally Posted by thefaiz246 (Post 83203)
मैंने तो सनक में एक ठो फोरम ही खोल डाला :bang-head:
बताओ तो ये भी कोई सनक हुयी:banalema:

ये तो पागलपन की निशानी है

amit_tiwari 05-05-2011 02:12 PM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
सनक तो नहीं लेकिन गलत फहमी की एक घटना अवश्य याद है |:giggle:
बात तब कि है जब मेरा सेकण्ड ब्लैकबेल्ट टेस्ट होना था | टेस्ट के तुरंत बाद ही एक फ्रेंडली फाईट कम्पटीशन था |:bravo:
मैं जब अपने मैच के लिए तैयार हो रहा था तभी मेरे ट्रेनर ने मेरे कान में आ के कहा 'अमित तुम्हे showoff (दिखावा) करना है' इसका सीधा अर्थ था कि मैच को लम्बा खीचना है क्यूंकि वो सिर्फ फ्रेंडली फाईट थी और सभी को अपने स्किल्स दिखाने थे |:cheers:
लेकिन मैं अपने टेस्ट के रिजल्ट से इतना खुश था कि मैंने उनके showoff का अर्थ लगाया "show off" अर्थात शो ख़त्म |:bang-head:
मैच शुरू हुआ और मैंने १२ सेकण्ड में नॉक-आउट करके मैच जीत लिया |:beating:
इसके बाद ट्रेनर ने मुझे १ हफ्ते तक ग्राउंड के १०-१० चक्कर लगवाए थे |:horse::horse:

Bholu 05-05-2011 02:20 PM

Re: आपने सबसे सनकी काम आज तक क्या किया है?
 
अच्छा तो आप ब्लैक बेल्ट है


All times are GMT +5. The time now is 11:54 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.