My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   ज़रा इधर भी... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12864)

bindujain 03-05-2014 06:25 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
http://img.amarujala.com/2014/04/17/...c1f8_exlst.jpg

bindujain 03-05-2014 06:26 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
क्या है यह तकनीक?

अक्सर अंडरग्राउंड मेट्रो में मोबाइल सिग्नल टूट जाते हैं। 'मेश नेटवर्क' इंटरनेट की मुख्यधारा से इतर 'ऑफ-द-ग्रिड' संचार का आदान-प्रदान करता है।

इसकी क्षमता भी बहुत ज़्यादा है। इसका इस्तेमाल आपदा राहत प्रयासों में, जहां नेटवर्क बहुत ख़राब हो या सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए किया जा सकता है।

इसकी तकनीक को सरल अर्थ में कह सकते हैं कि यह एक साइकिल के पहिए की तरह काम करता है। जिसकी हर डंडी एक केंद्रीय बिंदु से जुड़ी होती है। फिर वह केंद्रीय बिंदु मोबाइल फ़ोन नेटवर्क, इंटरनेट नेटवर्क या कंप्यूटर सर्वर ही क्यों न हो।

अगर आप के फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहा तो भी आप 'मेश नेटवर्क' के जरिए रेंज में आने वाले दूसरे मोबाइल फ़ोन को मैसेज भेज सकते हैं।

'मेश नेटवर्क' का अपना कोई सेंट्रल कनेक्शन बिंदु नहीं होता। इसके बावजूद नेटर्वक की प्रत्येक डंडी अपने आप में 'वेब्ड नोड' की तरह काम करती है और बड़ी ही कुशलता से नेटवर्क के रेंज में आने वाले दूसरे मोबाइल से कनेक्ट कर लेती है।

इसका मतलब है कि बिना किसी मुख्यधारा की नेटवर्क के भी किसी भी मैसेज को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है।

bindujain 03-05-2014 06:27 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
http://img.amarujala.com/2014/03/31/...1b1c_exlst.jpg

bindujain 03-05-2014 06:27 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
ये ऐप करता है ऐसा ही काम

फ़ायरचैट नाम का एक ऐप कुछ इस तरह का ही काम कर रहा है। फ़ायरचैट को मार्च में ही लॉन्च किया गया था लेकिन इसे दुनिया भर में लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है।

कुल मिलाकर ये ऐप यूज़र्स को मैसेज, फ़ोटो और वीडियो भेजने देता है, ये तब तक संभव है जब तक कि आसपास ऐसी डिवाइस हों जो सिग्नल को आगे बढ़ा सकें।

इस ऐप को हाल ही में एंड्रॉयड पर भी जारी किया गया।


bindujain 05-05-2014 05:11 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
लंबे गले के लिए तांबे की कड़ियां पहने रहती है ये हसीना

http://img.amarujala.com/2014/03/19/...4f6a_exlst.jpg

bindujain 05-05-2014 05:12 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
लंबी गर्दन का था शौक

सुंदर दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते? लेकिन सुंदर लगने के शौक में ऐसा शायद ही कोई हो जो अपने ही शरीर को नुकसान पहुंचाए।


हफ पोस्ट के मुताबिक लॉस ऐंजलिस में रहने वाली 28 साल की सिडनी वी *स्मिथ को लंबी गर्दन का शौक है।

स्मिथ बताती हैं कि बचपन से ही उनका गर्दन अपेक्षाकृत लंबी था। कॉलेज के दिनों में ही उनके दोस्त उन्हें जिराफ वुमन नाम से बुलाते थे।


bindujain 05-05-2014 05:12 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
http://img.amarujala.com/2014/03/19/...0947_exlst.jpg

bindujain 05-05-2014 05:13 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
'जिराफ वुमन' नाम से है मशहूर

स्मिथ को अपनी गर्दन को और लंबा करने की चाह थी। एक दिन एक टीवी चैनल पर *स्मिथ ने थाइलैंण्ड और बर्मा में रहने वाली लंबे गले वाली जनजातीय औरतों पर डॉक्यूमेंट्री देखी।

डॉक्यूमेंट्री को देखकर स्मिथ उन्हीं औरतों की तरह बनने की कोशिश करने लगी। इसके लिए स्मिथ ने जबरदस्ती घंटों बैठकर अपनी गर्दन ऊपर की तरफ खींचते रहने की कोशिश की।


बाद में उसने कॉपर से बना हुआ ऊंचा और टाइट नेकलेस पहना। इससे उसकी गर्दन कुछ इंच बढ़ गई।


bindujain 05-05-2014 05:13 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
http://img.amarujala.com/2014/03/19/...8dec_exlst.jpg

bindujain 05-05-2014 05:26 PM

Re: ज़रा इधर भी...
 
कर ली 11 इंच लंबी गर्दन

फिर स्मिथ हर समय *अपनी गर्दन में तांबे से बनी हुई रिंग पहनने लगी। धीरे धीरे वो इन रिंग की संख्या भी बढ़ाने लगी।

फिर क्या था, स्मिथ की गर्दन 11 इंच लंबी हो गई। स्मिथ का कहना है कि इस लंबी गर्दन को पाने के लिए उसने बहुत दर्द तो सहा लेकिन अब लंबी गर्दन देखकर उन्हें खुशी मिलती है।




हर समय इसे पहनने की वजह से स्मिथ जहां जाती हैं, लोग उन्हें घूरने लगते हैं। कई बार लोगों का आकर्षण बनने से बचने के लिए वो हाई नेक स्वेटर पहनकर बाहर निकलती हैं।


All times are GMT +5. The time now is 01:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.