My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   ! आशिकाना शायरी ! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1182)

kamesh 16-11-2010 04:35 PM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
जा रे चल उड़ जा रे पंछी

बहारों के देश जा रे

यहाँ तेरा क्या है प्यारे

उजड़ गयी बगीया तेरे मन की जा रे

जा रे चल उड़ जा रे पंछी..................

kamesh 16-11-2010 05:29 PM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
न जी भर के देखा न कुछ बात की

बड़ी आरजू थी मुलाकात की


kamesh 16-11-2010 05:40 PM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
जिन्दगी जब भी तेरी बज्म में लाती है हमें

ये जमी चाँद से बेहतर नजर आती है हमें

kamesh 22-11-2010 03:53 PM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
मुफ्त हुवे बदनाम किसी से हाय दिल को लगा के
जीना हुवा हराम किसी से हाय दिल को लगा के
मुफ्त हुवे बदनाम

Kumar Anil 23-11-2010 05:05 AM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
परिचय इतना इतिहास यही , उमड़ी कल थी मिट आज चली , मैँ नीर भरी दुख की बदली , मैँ नीर भरी दुख की बदली ।

Kumar Anil 23-11-2010 05:11 AM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
गिर - गिर के उठो , उठ - उठ के चलो , बस चलते रहना जीवन है , जब तलक तरँग उमँगोँ की , अवशेष समझ लो यौवन है ।

Kumar Anil 23-11-2010 05:20 AM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
नीँद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गयी , पाँव जब तलक उठे कि जिन्दगी फिसल गयी , और हम खड़े - खड़े वक्त से पिटे - पिटे , उम्र के चढ़ाव का उतार देखते रहे ।

kamesh 27-11-2010 06:56 PM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
Quote:

Originally Posted by kumar anil (Post 18007)
नीँद भी खुली न थी कि हाय धूप ढल गयी , पाँव जब तलक उठे कि जिन्दगी फिसल गयी , और हम खड़े - खड़े वक्त से पिटे - पिटे , उम्र के चढ़ाव का उतार देखते रहे ।

वाह

क्या बात कही

कारवां गुजर गया गुबार देखते रहे


kamesh 27-11-2010 06:59 PM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
कभी न कभी कहीं न कहीं

कोई न कोई तो आएगा

अपना मुझे बनाएगा

दिल मैं मुझे बिठाएगा

kamesh 27-11-2010 07:05 PM

Re: ! आशिकाना शायरी !
 
ये दुनिया उसी की जमाना उसी का

मुहब्बत मैं जो हो गया हो किसी का


All times are GMT +5. The time now is 06:48 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.