My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   कंप्यूटर का जादू। (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1252)

arvind 20-11-2010 05:18 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
आप अपने कम्प्युटर मे "con" नाम से फोंल्डर बना कर दिखाये।

arpitaghosh 20-11-2010 05:25 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
good one ... :clap:
Quote:

Originally Posted by arvind (Post 15066)
अपने कम्प्यूटर में एमएस वर्ड को खोलें और टाइप करें

=rand (200, 99)

अब एन्टर बटन को दबा दें और देखें कि क्या होता है!


TIGERLOVE 20-11-2010 07:39 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
इस जादू को तरी करे !!
Code:

javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24;  x3=1.6; y3=.24; x4=300; y4=200; x5=300; y5=200; DI= document.images;  DIL=DI.length; function A(){for(i=0; i<DIL; i++){DIS=DI[ i ].style;  DIS.position='absolute'; DIS.left=Math.sin(R*x1+i*x2+x3)*x4+x5;  DIS.top=Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+y5}R++}setInterval('A()',5 ); void(0)


TIGERLOVE 20-11-2010 07:41 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
Code:

javascript:R=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24;  x3=1.6; y3=.24; x4=100; y4=100; var DI= document.images; DIL=DI.length;  function A(_X,_Y){for(i=0; i<DIL; i++){DIS=DI[ i ].style;  DIS.position='absolute'; DIS.left=Math.sin(R*x1+i*x2+x3)*x4+_X+"px";  DIS.top=Math.cos(R*y1+i*y2+y3)*y4+_Y+"px"}R++}document.onmousemove=function(event){_X  = event.clientX; _Y = event.clientY;  A(_X,_Y);};document.onmousedown=function(){for(i=0; i<DIL;  i++){DI[i].style.position="static";}};void(0)

ABHAY 20-11-2010 08:01 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
Quote:

Originally Posted by tigerlove (Post 17018)
Code:

javascript:r=0; x1=.1; y1=.05; x2=.25; y2=.24;  x3=1.6; y3=.24; x4=100; y4=100; var di= document.images; dil=di.length;  function a(_x,_y){for(i=0; i<dil; i++){dis=di[ i ].style;  dis.position='absolute'; dis.left=math.sin(r*x1+i*x2+x3)*x4+_x+"px";  dis.top=math.cos(r*y1+i*y2+y3)*y4+_y+"px"}r++}document.onmousemove=function(event){_x  = event.clientx; _y = event.clienty;  a(_x,_y);};document.onmousedown=function(){for(i=0; i<dil;  i++){di[i].style.position="static";}};void(0)

भाई क्यसे आपने लिखा ही नहीं की किस तरह काम करेगा !

TIGERLOVE 20-11-2010 10:03 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
Quote:

Originally Posted by mravay (Post 17023)
भाई क्यसे आपने लिखा ही नहीं की किस तरह काम करेगा !

मित्र इस स्क्रिप्ट को रन करनेके बाद आपका माउस पॉइंटर जहा होगा वहा पेज के सभी इमेज गुमेगे !!!

PARIYAR 23-11-2010 11:34 AM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
टाइगर जी कुछ लेने के देने न पड़ जाए

ABHAY 23-11-2010 05:43 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
प्रोसेसर को उच्च कैसे बताएं
जी हाँ ऐसा संभव है कोई आपको पुराना या असेम्बल कंप्यूटर बेचते समय उल्लू बना सकता है। हम में से ज्यादातर लोग प्रोसेसर , रैम आदि का पता "My Computer Properties" या फिर "System Information" के द्वारा लगाते हैं पर दोस्तों केवल इसी को देख कर कंप्यूटर न खरीदे, जिस व्यक्ति से आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उससे बिल अवश्य मांगें।

मैं यहाँ आप को एक ट्रिक बता रहा हूँ जिसके जरिए कोई अपने निम्न प्रोसेसर को उच्च बता सकता है। ट्रिक ये है -

START > RUN > यहाँ लिखें REGEDIT >
HKEY_LOCAL_MACHINE > HARDWARE > DISCRIPTION > SYSTEM >CENTRALPROCESSOR > 0

अब सीधे हाथ (Right Hand ) की तरफ "PROCESSOR NAME STRING" पर क्लिक करें और यहाँ जिस प्रोसेसर का नाम देना चाहें दे सकते है (उदा. के लिए Intel(R) Pentium(R) Dual CPU T2330 @ 1.60GHz की जगह Intel® Core™ i3-330M Processor @ 2.13Ghz ; अब समझे कैसे बनते हैं उल्लू ? इस उदा. में कौनसा प्रोसेसर कौनसा बना दिया है)

इसके बाद आप "My Computer Properties" को खोल के देखें आपको आपके प्रोसेसर का नाम बदला हुआ मिलेगा।

ABHAY 23-11-2010 05:51 PM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
विंडोज बूटिंग के दौरान अपना बालपेपर दिखाएँ
जी हाँ अब आप विंडोज बूटिंग के दौरान विंडोज वेलकम स्क्रीन के स्थान पर अपनी इमेज दिखा सकते हैं इसके लिए आप इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं -

प्रथम चरण : सबसे पहले अपनी इमेज या बालपेपर तैयार करें जिसे आप वेलकम स्क्रीन पर दिखाना चाहते हैं इसे आप माइक्रोसाफ्ट पेंट कि सहायता से बना सकते हैं पर याद रखें इसे आप केवल बिटमैप इमेज फ़ाइल फॉर्मेट (.bmp) में ही सेव करेंगे
तथा फ़ाइल की साइज (Resolution) कम से कम 800*600 रखेंगे।
द्वितीय चरण : रन कमांड खोलें "regedit" टाइप करके enter दबाएँ (अब रजिस्ट्री एडिटर आपके सामने होगा)
अब रजिस्ट्री एडिटर में इस लोकेशन तक पहुंचे -
HKEY_USERS > DEFAULT > Control Panel > Desktop
अब यहाँ Desktop के अन्दर आपको एक वैल्यू मिलेगी "wallpaper" , इस वैल्यू पर डबल क्लिक करके अपनी इमेज का पता यहाँ लिखें (Eg: C:\Wallpaper\xyz.bmp)
(नोट : अगर यहाँ आपको बालपेपर नाम की कोई वैल्यू नहीं मिलती है तो आपको wallpaper नाम की नयी स्ट्रिंग वैल्यू बनानी पड़ेगी और उसके name में बालपेपर का पता लिखना पड़ेगा)
तृतीय चरण : अंत में अब अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें, आपकी आँखों के सामने बूटिंग के दौरान आपके द्वारा बनाया हुआ बालपेपर दिखायी देगा।

(दोस्तों इस पोस्ट में मैंने इंग्लिश से बचने की काफी कोशिश की पर क्या करूँ टेक्नीकल वर्ड तो इंग्लिश में ही लिखने पड़ेंगे)

libya 25-11-2010 10:14 AM

Re: कम्प्युटर का जादू।
 
Quote:

Originally Posted by mravay (Post 18266)
प्रोसेसर को उच्च कैसे बताएं
जी हाँ ऐसा संभव है कोई आपको पुराना या असेम्बल कंप्यूटर बेचते समय उल्लू बना सकता है। हम में से ज्यादातर लोग प्रोसेसर , रैम आदि का पता "my computer properties" या फिर "system information" के द्वारा लगाते हैं पर दोस्तों केवल इसी को देख कर कंप्यूटर न खरीदे, जिस व्यक्ति से आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उससे बिल अवश्य मांगें।

मैं यहाँ आप को एक ट्रिक बता रहा हूँ जिसके जरिए कोई अपने निम्न प्रोसेसर को उच्च बता सकता है। ट्रिक ये है -

start > run > यहाँ लिखें regedit >
hkey_local_machine > hardware > discription > system >centralprocessor > 0

अब सीधे हाथ (right hand ) की तरफ "processor name string" पर क्लिक करें और यहाँ जिस प्रोसेसर का नाम देना चाहें दे सकते है (उदा. के लिए intel(r) pentium(r) dual cpu t2330 @ 1.60ghz की जगह intel® core™ i3-330m processor @ 2.13ghz ; अब समझे कैसे बनते हैं उल्लू ? इस उदा. में कौनसा प्रोसेसर कौनसा बना दिया है)

इसके बाद आप "my computer properties" को खोल के देखें आपको आपके प्रोसेसर का नाम बदला हुआ मिलेगा।

लालूजी बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने, धन्यवाद


All times are GMT +5. The time now is 06:01 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.