My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Religious Forum (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=33)
-   -   सप्ताह के व्रत-त्यौहार (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2501)

chndrsekhar 24-04-2011 08:18 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
आज २४ अप्रेल के व्रत और त्यौहार
_______________________________

रवि सप्तमी
ईस्टर उत्सव का रविवार
कालासस्टमी
भानु सप्तमी पर्व
अभी सूर्य देव उत्तरायण है
राहू काल ( इस समय मैं किसी शुभ कार्य की सुरुवात नही करनी चाहिए)- साय ४ बजके ४० मिनट से सायं ६ बज्र तक.

chndrsekhar 25-04-2011 06:54 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
आज २५अप्रेल के व्रत और त्यौहार
_______________________________

श्री शीतला अस्टमी व्रत

अभी सूर्य देव उत्तरायण है
राहू काल ( इस समय मैं किसी शुभ कार्य की सुरुवात नही करनी चाहिए)- सुबह ७ बजके ४० मिनट से सुबह ९ बजे तक .

chndrsekhar 27-04-2011 06:43 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
आज का पंचांग
____________

दिनाक - २७.४.२०११
तिथि - २०६८, वैशाख , कृष्ण पक्ष , दशमी रात १२.५५ तक

ग्रहों की स्थिति
____________

सूर्य - मेष राशि मैं

चंद्रमा - कुम्भ राशि मैं (रात-दिन)

बुध - मीन राशि मैं

शुक्र - मीन राशि मैं

मंगल - मीन राशि मैं

गुरु - मीन राशि मैं

शनि- कन्या राशि मैं , वक्री

राहू - धनु राशि मैं

केतु - मिथुन राशि मैं

chndrsekhar 27-04-2011 06:44 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
अभी सूर्य देव उत्तरायण है
राहू काल ( इस समय मैं किसी शुभ कार्य की सुरुवात नही करनी चाहिए)- दोपहर १२ बजे से १.३० मिनट तक.

पंचक चालु है
ऋतू . बसंत

chndrsekhar 28-04-2011 06:42 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
आज का पंचांग
____________

दिनाक - २८.४.२०११
तिथि - २०६८, वैशाख , कृष्ण पक्ष , एकादशी रात ३.२० तक

ग्रहों की स्थिति

____________

सूर्य - मेष राशि मैं

चंद्रमा - कुम्भ राशि मैं (रात-दिन)

बुध - मीन राशि मैं

शुक्र - मीन राशि मैं

मंगल - मीन राशि मैं

गुरु - मीन राशि मैं

शनि- कन्या राशि मैं , वक्री

राहू - धनु राशि मैं

केतु - मिथुन राशि मैं

chndrsekhar 28-04-2011 06:51 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
[b]
आज २८ अप्रेल के व्रत और त्यौहार
_______________________________
वरूथिनी एकादशी व्रत

श्री वल्लभाचार्य जयंती
अभी सूर्य देव उत्तरायण है
राहू काल ( इस समय मैं किसी शुभ कार्य की सुरुवात नही करनी चाहिए)- दोपहर १.३० बजे से ३बजे तक.
पंचक चालू है
ऋतू . बसंत

chndrsekhar 28-04-2011 07:01 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
Size=4]


मित्रों आज दिनाक २८ अप्रेल है , हिंदी तिथि वैसाख की कृष्ण एकादशी है.[/size]
आज वरूथिनी एकादशी है , हिन्दुवो मैं ये माना जाता है की इस एकादशी को करने से व्रत रखने से मनुष्य को १० हज्जार बर्षो की तपस्या के समान फल मिलता है , उनका जीवन सुख सोभाग्य से भर जाता है और यहाँ तक कहा जाता है की इस एकादशी को करने वाला मरने के बाद मोक्ष को प्राप्त होता है.
पद्म पुराण के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने इस व्रत से मिलने वाले पुण्यों के बारे मैं बताते हुए युधििषठिर (yudhisthir) से कहा है," धरती पे रहने वाले सभी मनुष्यों के पाप-पुन्य का लेखा रखने वाले भगवान चित्रगुप्त भी इस एकादशी के व्रत से मिलने वाले पुन्य का हिसाब-किताब रखने मैं सक्षम नही है"
इसी से आपको ये अंदाजा लग जाएगा की ये एकादशी मनुष्य के जीवन मैं क्या स्थान रखती है.

chndrsekhar 28-04-2011 07:04 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
हिंदू परम्परा मैं एकादशी व्रत का बहुत ज्यादा महत्व है. एक साल मैं कुल २४ एकादशी होती है, लेकिन मलमास वाले साल मैं २६ एकादशी होती है.
हिंदू बर्ष की तीसरी एकादशी को वरूथिनी एकादशी कहा जाता है.

chndrsekhar 28-04-2011 07:04 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
"वरूथिनी" संस्कृत शब्द वरूथिन से बना है जिसका अर्थ है- प्रतिरक्षक, कवच या रक्षा करने वाला.
वरूथिनी एकादशी का व्रत भक्तो की हर संकट से रक्षा करता है .

chndrsekhar 28-04-2011 07:05 AM

Re: सप्ताह के व्रत-त्यौहार
 
Size=4]व्रत की कथा [/size]
____________
प्राचीन काल मैं नर्मदा नदी के किनारे बसे राज्य मैं राजा मान्धाता राज्य करते थे.
वे जंगल मैं तपस्या कर रहे थे , उसी समय एक भालू आया और उनके पैर खाने लगा.
राजा तपस्या करते रहे.
उन्होंने ना तो भालू पे क्रोध किया और ना ही उसके साथ हिंसा की.
दर्द जब असहनीय हो गया तो उन्होंने भगवान बिष्णु से गुहार लगाई.
भगवान बिष्णु ने वहा उपस्थित होके उनकी रक्षा की.
पर भालू द्वारा अपने पैर खा लिए जाने से राजा बहुत दुखी थे.
भगवान ने कहा- हे राजा तुम दुखी मत हो. भालू ने जो किया वो तुम्हारे पिछले जन्म के बुरे कर्मो का फल था.
तुम मथुरा जाओ और वरूथिनी एकादशी का व्रत करो, तुम्हारे पिछले सारे पाप खत्म हो जायेगे.
राजा ने वैसा ही किया.
राजा के पैर ठीक हो गए,


All times are GMT +5. The time now is 03:49 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.