My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Television (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=15)
-   -   जसपाल भट्टी नहीं रहे।............ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5010)

Dark Saint Alaick 26-10-2012 10:43 PM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
‘व्यवस्था की बुराइयों पर सही मायने में चोट करते थे भट्टी’

जालंधर जिले के शाहकोट इलाके में सड़क दुर्घटना के शिकार दिवंगत व्यंग्य कलाकार जसपाल भट्टी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अनेक हास्य कलाकारों ने भट्टी को ‘सामाजिक बुराइयों’ और ‘व्यवस्था की खामियों’ पर करारी चोट मारने वाला कलाकार बताया । जसपाल भट्टी के दोस्त तथा मशहूर कमेडियन चाचा रौनकी राम ने कहा, ‘‘देश से आज महान व्यंग्यकार, अदाकार, कलाकार, सेवादार के साथ साथ मेरा दिलदार चला गया । ‘हंसी’ और ‘व्यंग्य’ तो आज पंगु हो ही गया मैं भी आज से तन्हा हो गया ।’’ चाचा ने कहा, ‘‘भट्टी देश भर में अकेले ऐसे कलाकार थे जो हमेशा सामाजिक बुराई और व्यवस्था खामियों पर अपने व्यंग्य के सहारे चोट करते थे । लोगों की समस्याओं को व्यंग्य के जरिए ऐसे पेश करते थे कि लोगों को भी और शासक वर्ग को भी सोचने पर मजबूर कर देता था ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी अपनी शैली थी । वह अलग तरह के व्यंग्यकार थे । मजाक करना उसकी आदत थी । वह सोते में भी मजाक करते थे । मेरी 32 साल से उनसे दोस्ती थी । हमारी तीकडी थी। मैं जसपाल और विवेक शौक । विवेक बहुत पहले ही चला गया । अब यह भी चला गया ।’’ प्रसिद्ध हास्य कलाकार भगवंत मान ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है । भरोसा नहीं हो रहा है । मुझे तो लगा कि यह उनका अंदाज है । पर भगवान ने हमसे हमारी हंसी छीन ली । एक निर्वात पैदा हो गया है जो कभी भरा नहीं जा सकता है ।’’
मान ने कहा, ‘‘अपनी हाजिर जवाबी और हास्य से सबको हंसाने वाला यह कलाकार आज हम सबको रूला कर अचानक चला गया । भट्टी की खासियत यह थी कि नेताओं के भ्रष्टाचार या समाज की बुराइयों और सरकार के काम काज पर बहुत ही कडे अंदाज में व्यंग्य करते थे । यह हंसाने वाला तो होता ही था, लोगों को सोचने पर मजबूर भी कर देता था ।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली दिये जाने के दावे पर व्यंग्य कर जाते जाते भट्टी ने पहले हंसाया फिर सबको रूला के चले गए । पंजाबी फिल्मों के निर्माता राकेश बतरा ने कहा कि वह हाजिर जवाब थे । उनका स्थान कोई नहीं ले सकता है । लोगों को हंसाने का उनका अपना अंदाज था । ‘पावर कट’ फिल्म के पोस्टर पर उन्होंने लिखा था ‘‘मिस डाइरेक्टेड बाई जसपाल भट्टी’’ । आज हमलोगों को फिल्म का संगीत जारी करना था । बतरा ने कहा कि पावर कट के प्रचार और संगीत जारी करने के लिए पत्रकारों को उन्होंने जो संदेश भिजवाया था उसमें उन्होंने ‘पाइरेटेड म्युजिक रीलिज आफ पावर कट’ के मौके पर आपका स्वागत है लिखने के लिए कहा था । उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हर बात में व्यंग्य और कमेडी थी । एक बार रात को सोते में गलत नंबर से फोन आया । पूछा ब्रिगेडियर साहब हैं । भट्टी ने सोते में उत्तर दिया - नहीं । वह दूध लेने गए हैं ।’’

Dark Saint Alaick 26-10-2012 10:44 PM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
‘व्यंग्य के बादशाह’ थे जसपाल भट्टी

प्रमुख अनिवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल ने जसपाल भट्टी को ‘व्यंग्य का बादशाह’ करार दिया और कहा कि उनकी असमय मौत देश के लिये एक बहुत बड़ी क्षति है । पॉल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘जसपाल भट्टी व्यंग के शहंशाह थे और उनकी असमय मौत न केवल भारत के लोगों बल्कि पूरे विश्व के लिये एक बड़ी क्षति है ।’ भट्टी अपनी नयी फिल्म ‘पावर कट’ के प्रचार के लिये मोगा से जालंधर जा रहे थे कि उनकी कार रास्ते में एक पेड़ से टकरा गई । इसी हादसे में उनकी मौत हुई।

sombirnaamdev 26-10-2012 10:46 PM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
जिन्दगी भर लोकांनु हंसाने वाला बंदा

आज लोकां दी अन्खां दे विच हंजू दे चला

ओ परम पिता ओस दी आत्मा नु शांति देवे ,

may god bless the soul of late shree jaspal bhatti


https://fbcdn-sphotos-b-a.akamaihd.n...09753887_n.jpg

Dark Saint Alaick 26-10-2012 10:47 PM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
जसपाल भटटी ने ट्वीटर पर भी बिखेरा था कामेडी के रंग

मशहूर कामेडियन जसपाल भट्टी ने न केवल धारावाहिकों एवं फिल्मों के जरिये लोगों को हंसाया और झकझोरा बल्कि माइक्रो ब्लागिंग सोशल नेटवकिंग साइट ट्वीटर पर अपने मजेदार टवीटस के जरिये सरकारी तंत्र एवं नेताओं पर तीखे कटाक्ष किये।
ट्वीटर पर जसपाल भटटी ने विभिन्न मुददों पर ट्वीट किये और कई बहुत ही चर्चित भी हुये। यहां तक कि उन्होंने अपनी मौत से कुछ समय पूर्व भी अत्यंत चुटीले ट्वीट किये।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर उन्होंने टवीट किया .एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं ..मैं चुप रहूंगा...अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुख्य किरदार में रहें तो।... भ्रष्टाचार मिटाने की कांग्रेंस की कोशिश के बारे में उन्होंने लिखा...सोनिया गांधी का कहना है कि भाजपा भ्रष्टाचार मिटाने का ढोंग कर रही है और कांग्रेस इमानदार दिखने का।... एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा...बेनी प्रसाद का कहना कि 7। लाख का घोटाला केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद नहीं कर सकते, एक और मौका दो ,धीरे-धीरे सीख जाऐंगे।... एक अन्य ट्वीट में वह कहते हैं...काग्रेस को सलमान खुर्शीद को धन्यवाद देना चाहिए भ्रष्टाचार करोड से लाख में हो गया।.. उनके कुछ अन्य चुनींदे ट्वीट इस प्रकार हैं - .....विजय माल्या सबसे स्टाइलिश भारतीय हैं। अगर बैंक दिवाला भी होंगे तो स्टाईल में।... .....कोग्रेस सांसद और रामगोपाल वर्मा को टिव्टर पर केस ठोक देना चाहिए। सांसद और भूत रिटर्नस टिवटर पर एक साथ पसंद किए जा रहें है।... ....अकाली दल राहुल से खफा, युवाओं को नशेडी बनाने का श्रेय छीना।... ....ड्रग स्मगलर भी राहुल से खफा ,किसी इनाम की घोषणा नहीं।... ...नवरत्न तेल ने कहा कि बिग बी के शांत स्वभाव का राज है उनका तेल।..
जसपाल भटटी के जाने का दुख लोगों को किस कदर हो रहा है इसका पता उनके निधन के बाद किये गये टवीट्स से लगता है। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये किये गये कुछ टवीटस यहां दिये जा रहे हैं . ......अगर जीवन रंगमंच है...तो जसपाल की भी दर्दनाक मौत, ईशवर का सबसे बडा ...फ्लाप शो.. है .....जसपाल भी जी। नम आखों से ट्वीट कर रहा हूं। काश ऐसा होता कि आप अचानक उठ खडे होते और ट्वीट करते, भगवान का शो फ्लाप रहा, लो मैं आ गया।.. ....भगवान बोर हो रहा था... इसीलिए उसने धरती पर अपनी सबसे बेहतरीन रचना में से एक को बुला लिया।... ..जसपाल भी। सब उल्टा.पुल्टा करके चले गए।... अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा है.....पलिटिकल कमिडी से लोगों को हंसाने वाले पहले हास्य कलाकारो में से एक जसपाल भी को हमेश याद किया जाएगा। यह एक ऐसा नुकसान है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता।.. अभिनेता जावेद जाफरी ने लिखा है ....लोगों को अपने हास्य से भरपूर चेहरे और व्यंग्य से भौंचक्का कर देने वाले जसपाल भी को हमेश याद किया जाएगा।.... अरशद वारसी लिखते हैं, उनके साथ एक फिल्म में काम करने के दौरान पता चला कि बहुत अच्छे हास्य कलाकार ही नहीं, बहुत अच्छे इंसान भी हैं।.... कवि अशोक चक्रधर लिखते हैं.......उनके साथ मेरा तीन दशक का संबंध है। उनका जाना व्यंग्य और हास्य की दुनिया की बडा नुकसान है।... शेखर सुमन लिखते हैं......जसपाल जी को मैं बहुत लंबे समय से जानता था। वह काफी सीरियस मुद्दों को व्यंग्य के साथ हंसाते-हंसाते कह जाते थे।

Dark Saint Alaick 26-10-2012 10:51 PM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
हास्य कलाकार नहीं, हास्य माध्यम के समाज सुधारक थे जसपाल भट्टी

आम आदमी की समस्याओं को व्यंग्य के विशेष अंदाज में प्रस्तुत करने वाले कलाकार जसपाल भट्टी हास्य के माध्यम से समाज के सुधारक थे। वह खुलेआम व्यंग्य करने वाली साहसिक शैली के फनकार थे। प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक चक्रधर ने बताया, ‘‘जसपाल भट्टी ने हास्य के माध्यम से समाज सुधारने का नया तरीका खोजा था। अपनी प्रस्तुतियों में वह आम आदमी के किरदार में होते थे और स्वयं अपना मजाक करने के लिए प्रसिद्ध थे। ’’ चक्रधर ने बताया कि भट्टी क्रोध अथवा गुस्से के भयानक विरोधी थे। उन्हें कठिन से कठिन परिस्थिति में हास्य के बहाने खोजने में महारत हासिल थी। जसपाल भट्टी को देश का चार्ली चैपियन बताते हुये चक्रधर ने कहा कि उनके कार्यक्रम हास्य प्रधान नहीं, बलिक समस्या प्रधान होते थे। वह हास्य को व्यवहारिक तरीके से प्रस्तुत करते थे, जो एक दुर्लभ प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग के छात्र रहे भटटी ने ‘नानसेंस क्लब’ नाम की मंडली बनायी थी, जो हास्य प्रधान नुक्कड़ नाटकों और स्ट्रीट-प्ले के जरिये जन-समस्याएं को उठाते थे। भट्टी के मित्र एवं हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने बताया, ‘‘भट्टी का व्यंग्य चुटीला होता था, लेकिन वह चुभने वाला नहीं था। उन्होंने लोगों को हंसाने के लिए कभी भी अश्लीलता या द्विअर्थी संवाद का सहारा नहीं लिया। ’’ शर्मा ने कहा कि भट्टी कोई हास्य कलाकार नहीं थे, बल्कि वह हास्य के माध्यम से समाज सुधारने का कार्य करते थे। उनके हास्य का अंदाज गर्जन का नहीं बल्कि सृजक की तरह था। उन्होंने कहा, ‘‘जसपाल भट्टी स्टेज.शो नहीं करते थे और मैं टीवी शो नहीं करता था, लेकिन हम दोनों ने एक बार एक स्टेज शो साथ-साथ किया था। आम इंसान की खास समस्याओं को पेश करने के लिए वह खुद पर मजाक करते थे। हालांकि उनके मजाक में एक गहरी कसक और विक्षोभ छुपा होता था।’’ उल्लेखनीय है कि व्यंग्यात्मक प्रस्तुतियों के जरिये आम आदमी की समस्याओं को उठाने वाले कलाकार तथा फिल्म निर्माता जसपाल भट्टी का आज तड़के जालंधर के निकट शाहकोट के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
हिन्दी साहित्य के वरिष्ठ कवि पंकज सिंह ने कहा, ‘‘वह साहसिक व्यंग्य के कलाकार थे और उनकी व्यंग्य प्रस्तुतियां बहुत संतुलित होती थीं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा एक आम किरदार की तरह होते थे। उनके अभिनय में आम आदमी की हैरानियां और परेशानियां दिखाई देती थीं। उनके अभिनय की निरीहता उनके व्यंग्य को अतिरिक्त कचोट से भर देती थी। हास्य के नाम पर उन्होंने कभी भी ओछी चीजों को नहीं परोसा।’’ सिंह ने बताया कि उनका हास्य का अंदाज अलहदा था और ऐसे कलाकार हमेशा याद किये जाते रहेंगे। ‘उल्टा पुल्टा’ और ‘फ्लाप शो’ जैसे कार्यक्रम बनाने वाले भट्टी कल बिजली कटौती पर आधारित फिल्म ‘पॉवर कट’ का प्रचार करने के बाद बठिंडा से जालंधर लौट रहे थे। तड़के करीब ढाई बजे भट्टी की कार शाहकोट के निकट एक पेड़ से टकरा गयी जिससे कार में सवार भट्टी :57 वर्ष:, फिल्म का नायक उनका बेटा जसराज, नायिका सुरीली गौतम और प्रमोटर नवीन जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार उनका बेटा चला रहा था। भट्टी के परिवार में पत्नी सविता भट्टी के अलावा बेटा जसराज और बेटी राबिया हंै । हादसे के बाद करीब तीन बजे भट्टी को जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीन मार्च 1955 को अमृतसर में जन्मे भट्टी ने पंजाब इंजीनियरिंग कालेज, चंडीगढ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की थी। अपने कालेज के दिनों में वह अपने नुक्कड़ नाटकों के लिये काफी लोकप्रिय थे । हास्य से भरपूर उनके नाटकों में समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर करारा व्यंग्य होता था जो आम आदमी के दिल को छू जाता था। टेलीविजन में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पूर्व वह चंडीगढ से प्रकाशित ‘द ट्रिब्यून’ में कार्टूनिस्ट थे। उन्होंने पंजाब पुलिस पर करारा व्यंग्य करते हुए ‘माहौल ठीक है’ नाटक का निर्देशन किया और उनका यह पहला निर्देशन ही काफी चर्चित रहा। उन्होंने ‘फना’ फिल्म में एक गार्ड जॉली गुड सिंह की भूमिका अदा की थी। उन्होंने पंजाबी की हास्य फिल्म ‘जीजाजी’ में भी अभिनय किया था।

Dark Saint Alaick 26-10-2012 10:53 PM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
बॉलीवुड ने जसपाल भट्टी के निधन पर शोक व्यक्त किया

बॉलीवुड ने हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की कार दुर्घटना में मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति करार दिया है। भट्टी के काफी करीब रहे अनुपम खेर ने कहा, ‘‘अभी अभी मुम्बई आया हूं और अपने मित्र जसपाल भट्टी की दर्दनाक मौत की जानकारी मिली । भगवान क्यों सभी अच्छे लोगों को अपने पास बुला रहे हैं। यह काफी दुखद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भट्टी से कहा करता था कि वे गंभीर विषय पर शानदार ढंग से हास्य व्यंग प्रस्तुत करते हैं। वह भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बड़े समर्थक थे।’’ अभिनेता अक्षय कुमार ने टीवी पर भट्टी के हिट धारावाहिक ‘फ्लाप शो’ से जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘शानदार हस्य कलाकार जसपाल भट्टी की मौत की जानकारी मिलने से काफी दुखी हूं । मेरे जेहन में उनकी हिट धारावाहिक फ्लाप शो की यादें आज भी ताजा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि भट्टी ने लोगों को हंसाने की कला पर महारत हासिल की थी। ‘‘भगवान उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।’’ अभिनेता जिम्मी शेरगिल ने कहा कि यह समाचार सुनकर वह स्तब्ध हैं। शेरगिल ने कहा, ‘‘ आज स्तब्ध करने वाला भयावह समाचार सुना कि जसपाल साहब नहीं रहे। मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि क्या हो रहा है.. यह काफी दुखद है।’’ अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘‘ मैं जसवाल भट्टी की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं। भगवान उनके परिवार को इस अपूणनीय क्षति को सहने का साहस प्रदान करें। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’’ कुणाल कपूर ने कहा, ‘‘ जसपाल भट्टी की मौत का समाचार सुनना वास्तव में काफी दुखद है। वह लोगों का मनोरंजन करने वाले एक शानदान कलाकार थे।’’ अभिनेता आफताब शिवदासानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुख है।’’ अभिनेत्री दिब्या दत्ता ने कहा, ‘‘यह काफी दुखद है। उन्होंने उल्टा पुल्टा से लोगों का शानदार ढंग से मनोरंजन किया।’’

Dark Saint Alaick 26-10-2012 10:56 PM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
दर्शकों को हंसाने की कला में माहिर थे जसपाल भट्टी

भारतीय टेलीविजन के प्रख्यात हास्य व्यंग्य कलाकारों में जसपाल सिंह भट्टी एक ऐसा चर्चित चेहरा थे जो आम आदमी की रोजमर्रा की समस्याओं को बेहद सरल और सहज लेकिन गहरे तक असर करने वाले हास्य के साथ उठाते थे। भट्टी अपनी टीवी श्रृंखला ‘फ्लॉप शो’ और लघु कैप्सूल ‘उल्टा पुल्टा’ के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनके ये दोनों शो 1980 के दशक के आखिर में और 1990 के दशक के शुरू में दूरदर्शन के सुनहरे दौर में दर्शकों को गुदगुदाने में सफल रहे थे। बहुत छोटे बजट की श्रृंखला ‘फ्लॉप शो’ तो मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं को एक विशिष्टता के साथ उठाने के लिए आज भी याद की जाती है। भट्टी की पत्नी सविता भट्टी इस शो की न सिर्फ निर्माता थीं बल्कि इसकी सभी कड़ियों में उन्होंने उनकी पत्नी की भूमिका भी निभाई थी। तीन मार्च 1955 को अमृतसर में एक राजपूत सिख परिवार में जन्मे भट्टी ने चंडीगढ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर स्नातक किया। शहर में भट्टी ने नुक्कड़ नाटक भी पेश किये जो खासे लोकप्रिय हुए। उन्होंने समाज में फैले भ्रष्टाचार पर हास्य से भरपूर अपने नाटकों के जरिये जम कर निशाना साधा। टीवी की दुनिया में आने से पहले भट्टी चंडीगढ के अखबार ‘द ट्रिब्यून’ में कार्टूनिस्ट थे। छोटे पर्दे पर अपने शो की सफलता के बाद भट्टी ने हिन्दी और पंजाबी फिल्मों में काम किया। वर्ष 1999 में वह फिल्म ‘जानम समझा करो’ में सलमान खान के निजी सचिव बने और इस भूमिका में लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया।
आमिर खान, काजोल अभिनीत ‘फना’ में वह जॉली गुड सिंह नामक गार्ड बने। उन्होंने हास्य प्रधान पंजाबी फिल्म ‘जीजाजी’ में भी काम किया। दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने की कला में माहिर भट्टी ने पंजाबी भाषा में बनी ‘माहौल ठीक है’ फिल्म का निर्देशन किया। पंजाब पुलिस पर बनी यह फिल्म दर्शकों को बहुत अच्छी लगी। भट्टी कई रियलिटी शो में नजर आए। ‘कॉमेडी का किंग कौन’ में वह अभिनेत्री दिव्या दत्ता के साथ सह निर्णायक बने। ‘नच बलिये’ में उन्हें पत्नी के साथ अपना नृत्य कौशल दिखाते देखा गया। चंडीगढ के समीप मोहाली में उन्होंने अपना एक प्रशिक्षण स्कूल स्थापित किया जिसका नाम ‘जोक फैक्टरी’ रखा। यहीं उनका एक एनीमेशन स्कूल ‘मैड आर्ट्स’ भी है जहां उन्होंने 52 कड़ियों वाली हास्य श्रृंखला ‘थैंक यू जीजाजी’ भी तैयार की। इस स्कूल ने बालिका भ्रूण हत्या पर एक एनीमेशन फिल्म भी बनाई जिसे वन टेक मीडिया द्वारा आयोजित ‘एडवान्टेज इंडिया’ में दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा मुंबई में हुए ‘आईडीपीए...2008 अवार्ड्स’ समारोह में इस एनीमेशन फिल्म को ‘सर्टिफिकेट आफ मेरिट’ भी दिया गया। भट्टी की नवीनतम फिल्म ‘पॉवर कट’ है जो पंजाब में लगातार की जाने वाली बिजली कटौती पर आधारित है।

princysharma1990 27-10-2012 11:21 AM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
Its very sad to hear about Jaspal Bhatti. He was a great man who used to entertain everyone.
May his soul Rest In Peace.. RIP

naman.a 28-10-2012 11:06 AM

Re: जसपाल भट्टी नहीं रहे।............
 
ये जानकार आघात हुआ कि श्री जसपाल भट्टी जैसे व्यक्तित्व ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया परम पिता उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.


All times are GMT +5. The time now is 10:12 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.