My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें ) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6433)

dipu 29-05-2013 04:16 PM

Re: Breaking news
 
गुमला/रांची। नक्सल प्रभावित गुमला जिले के अतिउग्रवाद प्रभावित गुमला, रायडीह व पालकोट थाना की पुलिस ने मंगलवार को लगातार छह घंटे तक नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन लगातार छह घंटे तक पुलिस गांव व जंगलों में घूमती रही। इससे लोग खुश नजर आए। क्योंकि नक्सलियों के कारण ग्रामीण डरे हुए रहते हैं। पुलिस के आने से ग्रामीणों ने चैन की सांस ली।


मिली थी गुप्त सूचना


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मटुकडीह, वृंदा, गुड़मा इलाके में पीएलएफआई के नक्सली बैठक कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद जोराग गांव की ओर से रायडीह थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, वृंदा गांव की ओर से गुमला थाना प्रभारी अनिल कर्ण व गुड़मा जंगल की ओर से पालकोट थाना प्रभारी वीरेंद्र टोप्पो ने मटुकडीह गांव की घेराबंदी शुरू की।



पुलिस सुबह आठ बजे से इलाके की घेरांबदी की। थाना प्रभारी के साथ सीआरपीएफ के जवान थे। पुलिस को पुख्ता सूचना थी कि पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर संजय टाइगर, राजेश गोप, परमेश्वर उर्फ प्रेम अपने दस्ते के साथ बैठक कर रहे हैं। मटुकडीह गांव नक्सलियों का सेफ जोन है। पुलिस को लगातार इस क्षेत्र में नक्सलियों के बैठने की सूचना मिल रही थी। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई किया गया। परंतु नक्सली नहीं मिले। दोबारा उस इलाके में अभियान चलाया जाएगा।

dipu 29-05-2013 04:17 PM

Re: Breaking news
 
बड़ा खुलासा: अमेरिका ने नहीं मारा था, खुद मरा था लादेन

वॉशिंगठन। दुनिया का नंबर वन आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा भले ही अमेरिका करे, लेकिन नई जानकारी के अनुसार, इस आतं*की को अमेरिकी सैनिकों ने नहीं बल्कि वह खुद अपनी मौत मरा था। ओसामा के पूर्व बॉडीगार्ड ने दावा किया है कि लादेन अमेरिकी नौसेना की विशेष इकाई सील की गोली से नहीं मरे थे। बल्कि उन्*होंने खुद को बम से उड़ा लिया था। ओसामा के इस पूर्व बॉडीगार्ड के दावे पर कितनी सच्*चाई है, यह बात या तो वह ही जानते हैं या फिर अमेरिका।

पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घटना के बारे में अक्*सर नई खबरें आती रहती हैं। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि ओसामा को उसके कमरे में नहीं, बल्कि उस वक्त गोली मारी गई थी, जब अपने शयनकक्ष से बाहर की ओर झांक रहा था तथा उसके बचाव के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी।

लादेन के पूर्व बॉडीगार्ड नबील नईम अब्*दुल फतेह ने बताया कि जिस वक्*त ओसामा की मौत हुई, उस वक्*त वह व*हां मौजूद नहीं था। लेकिन ओसामा के एक करीबी रिश्*तेदार ने यह बात बताई। ओसामा के विरोधियों का मनाना है कि उसके समर्थक जानबूझ कर ऐसे प्रोपागंडा फैलाता है। पूर्व बॉडीगार्ड के दावे में कोई भी सच्*चाई नहीं है। ओसामा बिन लादेन की हत्*या पाकिस्*तान में 2 मई 2011 को हुई थी।

कुछ दिनों पहले अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पनेटा भी कह चुके कि ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का अभियान ‘किल ओसामा’ बहुत ही जोखिम भरा था। पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा आतंकी लादेन मिल ही जाएगा, यह पक्का नहीं था। सीआईए के निदेशक के तौर पर पनेटा ने ओसामा का पता लगाने और उसे मार गिराने के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें रक्षामंत्री बना दिया था। पनेटा ने रक्षामंत्री के तौर पर अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘मैंने जो देखा.. वह बहुत पेशेवर खुफिया अभियान था। उसमें एबटाबाद में ओसामा के ठिकाने का पता लगाया जा सका।’ पनेटा ने कहा कि ‘ओसामा एबटाबाद में है यह सौ फीसदी निश्चित नहीं था इसलिए बीच में कई बार हम नर्वस हुए। अंत में विश्वास की जीत हुई।’

अब्*दुल फतेह का कहना है कि अमेरिकी राष्*ट्रपति का यह दावा एकदम गलत है कि लादेन को समुद्र की गहराईयों में दफनाया गया है। बम ब्*लॉस्*ट के कारण लादेन का शरीर टुकड़ों में कट गया था। लादेन के इस वफादर पूर्व बॉडीगार्ड का कहना है कि उसने कसम खाई है कि वो कभी भी ओसामा के राज को जगजाहिर नहीं करेगा। उसे मौत कबूल है लेकिन वह किसी के शिकंजे में नहीं आएगा।

अब्*दुल ने बताया कि लादेन पिछले दस सालों ने बमों से लैसे बेल्*ट पहनता था। वह कभी भी किसी के शिकंजे में आना नहीं चाहता था। लेकिन वर्ष 2011 की रात उसने खुद को ही उड़ा लिया। अब्*दुल के दावों पर कितनी सच्*चाई है, यह भी संदेह के घेरे में है। क्*योंकि लादेन की मौत को लेकर कई प्रकार की खबरें आती रही हैं। अब्*दुल का दावा भी इन्*हीं खबरों की अगली कड़ी साबित हो सकता है।

ओसामा बिन लादेन के बॉडीगार्ड के रूप में काम कर चुका नबील नईम अब्*दुल फतेह वर्ष 1988 से लेकर 1992 तक मिस्*त्र से इस्*लामिक जिहाद का लीडर था। 57 साल का फतेह ने कभी भी यह नहीं बताया कि वह कब लादेन का पर्सनल गार्ड बना। मिस्त्र के नेता होस्*नी मुबारक ने उसे बीस साल के लिए कैद में भेज दिया था लेकिन मार्च 2011 में मुबारक के जाने के बाद वह रिहा हो गया।

dipu 29-05-2013 04:18 PM

Re: Breaking news
 
बॉलीवुड अभिनेता और अवैध हथियार रखने के दोषी संजय दत्त भले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं, लेकिन उनकी फिल्म के प्रमोशन का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। बीते दिन संजय की नई फिल्म 'पुलिसगिरी' का प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया गया।

इस इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्राची देसाई के साथ राहुल अग्रवाल, टी पी अग्रवाल, के. एस. रविकुमार और गणेश आचार्य सहित कई शख्सियतें मौजूद थीं। फिल्म प्रमोशन के लिए संजय की बहन प्रिया दत्त भी मौजूद थीं। संजय की बहन नम्रता दत्त के पति कुमार गौरव भी प्रमोशन में शामिल थे।

इस दौरान फिल्म निर्माता राहुल अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस समय संजय की काफी कमी महसूस हो रही है। फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

गौरतलब है 1993 मुंबई बम ब्लास्ट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी संजय फिलहाल यरवडा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं।

dipu 29-05-2013 04:21 PM

Re: Breaking news
 
10-17 मार्च, 2012। आज से करीब 14 महीने पहले सीआरपीएफ की स्पेशल फोर्स कोबरा और छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों ने 7 दिनों तक नक्सलियों के 'गढ़' माने जाने वाले दक्षिणी छत्तीसगढ़ के 'अबूझमाड़' के जंगलों में 'ऑपरेशन हक्का' चलाया था। अबूझमाड़ का गोंडी बोली में मतलब 'अनजान पहाड़' होता है और स्थानीय मुरिया बोली में हक्का का मतलब 'जंगली जानवरों का शिकार' होता है। अबूझमाड़ को लोग नक्सलियों का गढ़ कहते हैं।


माना जाता है कि इस इलाके में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और यहां सिर्फ नक्सलियों की हुकूमत चलती है। इस बात को पुलिस के आला अफसर भी दबी जुबान मानते हैं। विवादित लेखिका अरुंधति रॉय के शब्दों में, 'यह एक ऐसा इलाका है, जहां नक्सली वर्दी में घूमते हैं और पुलिस वाले बिना वर्दी के। जेल सुपरिटेंडेंट जेल के भीतर और जेल में रहने वाले कैदी बाहर।' छत्तीसगढ़ में जेल ब्रेक कर कई बार नक्सलियों ने अपने साथियों को आजाद कराया है। बस्तर डिवीजन से होकर बहने वाली इंद्रावती नदी के पार दक्षिण की तरफ मीलों में फैले अबूझमाड़ के पहाड़ों और जंगलों को स्थानीय पुलिसकर्मी 'पाकिस्तान' कहते हैं। इसी बात से अबूझमाड़ में छत्तीसगढ़ सरकार के 'इकबाल' और नक्सलियों की 'ताकत' का अंदाजा हो जाता है। इस इलाके को लेकर सरकार की प्राथमिकता और सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ साल पहले तक सरकार के पास दक्षिणी छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों के नक्शे भी नहीं थे।

dipu 29-05-2013 04:21 PM

Re: Breaking news
 
आईपीएल स्*पॉट फिक्सिंग केस में न्*यायिक हिरासत में बंद श्रीसंथ के बारे में खबर आ रही है कि उन्*होंने गिरफ्तारी से ऐन पहले विंदू दारा सिंह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में एक बुकी पवन जयपुर भी मौजूद था। आपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला के बाद खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर अपने दामाद मयप्पम के खिलाफ जांच के दौरान भी बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद पर बने रहते हैं तो यह हितों के टकराव का मामला हो जाएगा।

इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनि*वासन ने आईपीएल अध्*यक्ष राजीव शुक्*ला की सलाह भी ठुकरा दी। उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला ने उनसे इस्तीफा देने को नहीं कहा है। राजीव शुक्ला ने कहा था कि श्रीनि*वासन ने इस मुद्दे पर खुद को बेकसूर बताया है, पर फैसला उन्*हें ही करना है। उन्होंने कहा था, श्रीनि*वासन को गुरुनाथ की जांच पूरी होने तक पूरे मामले से खुद को अलग कर लेना चाहि*ए। राजीव शुक्*ला ने बताया कि आईपीएल स्*पॉट फिक्*सिंग के मामले की जांच को एक कमेटी बनी है जि*समें दो हाईकोर्ट के जज होंगे और एक बीसीसीआई का अधि*कारी हैं। जांच की जो भी रि*पोर्ट बने, वह बीसीसीआई को न जाए बल्*कि इसे सीधे लागू कि*या जाए और दोषि*यों के खि*लाफ कार्रवाई की जाए।

फिक्सिंग से जुड़े मामले में जहां यूपी के 10 क्रिकेटरों पर पुलिस की नजर है, वहीं जांच एजेंसियां हरभजन सिंह और अन्*य तीन खिलाडि़यों से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं, मुंबई पुलिस स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ को भारत लाने की कोशिश में है। क्राइम ब्रांच के प्रमुख हिमांशु राय ने बताया, ‘रऊफ दो सटोरियों और विंदू के संपर्क में थे। हम उनसे पूछताछ करना चाहते हैं। इसके लिए कदम बढ़ा रहे हैं, जिसमें अनुरोध पत्र (लेटर रोगेटरी) जारी करना शामिल है।’ आईपीएल में अंपायरिंग करने वाले रऊफ 21 मई को भारत से चले गए थे। जबकि, खुद रऊफ आज कराची में एक प्रेस वार्ता में कई राज खोल सकते हैं।

दूसरी ओर, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन कप्तान धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से जानकारी लेकर सट्टेबाजी करता था। टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन की जानकारी सट्टेबाजों को देता था। मयप्पन बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का दामाद है।

मयप्पन पर लगे आरोपों के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीनिवासन से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा हालात और आरोपों को देखते हुए श्रीनिवासन को अपना पद जांच पूरी होने तक छोड़ देना चाहिए। अगर मैं उनकी जगह होता, तो ऐसा ही करता।’ सिंधिया की मांग पर श्रीनिवासन ने कहा, ‘यह उनकी राय है। मैं इसका जवाब नहीं देना चाहता।’

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ‘श्रीनिवासन को इस्तीफा नहीं देना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘...इसका क्या मतलब है। कल को मेरे दामाद पर आरोप लग जाएंगे तो मैं कैसे दोषी हो जाऊंगा। जांच होने दीजिए। यदि वे जिम्मेदार होंगे तो खुद ही पद छोड़ देंगे।’ केंद्रीय मंत्री अब्दुल्ला ने क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध करने की भी वकालत की। सवाल भी दागा कि अगर इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई में यह वैध है तो भारत में क्यों नहीं?

dipu 29-05-2013 04:26 PM

Re: Breaking news
 
मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की कंधे की सर्जरी सफल हुई है। फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख कल अस्पताल में भर्ती हुए थे। सूत्रों के अनुसार, शाहरुख की सर्जरी सफल रही और अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो शाहरुख की सर्जरी 3 घंटे 20 मिनट तक चली। गौरतल है कि काफी लंबे समय से कंधे के दर्द की शिकायत कर रहे शाहरुख "चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के आखिरी दिन चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनका दर्द बढ़ गया।

शाहरुख की सर्जरी से पहले ही उनका बेटा आर्यन भी उनसे मिलने लंदन से वापस आ गया था। सर्जरी से पहले लीलावती अस्पताल में उनसे मिलने के लिए शुभचिंतकों का तांता लगा रहा।

dipu 29-05-2013 08:55 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली।। दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग केस में अरेस्ट श्रीशांत के दोस्त अभिषेक शुक्ला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शुक्ला ने मुंबई में श्रीशांत और सट्टेबाज जीजू जनार्दन के होटेल रूम्स से सबूत मिटाए हैं।

स्पॉट फिक्सिंग केस में अरेस्ट होने से ठीक 2 दिन पहले श्रीशांत 13 मई को मुंबई के एक फाइव स्टार होटेल में जीजू जनार्दन के साथ ठहरा हुआ था। पुलिस इस मामले से जुड़ी चीजों को बरामद करने के मकसद से शुक्ला को मुंबई लेकर गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्ला उन 5 लाख रुपयों की बरामदगी करा सकता है, जिनका श्रीशांत और जीजू के बीच लेन-देन हुआ था। जीजू वह शख्स है, जिसने श्रीशांत की तरफ से सट्टेबाजों के साथ डीलिंग की थी।

मुंबई पुलिस ने 17 मई को होटेल में छापा मारकर श्रीशांत और जीजू के कमरों से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, आईपैड और 72 हजार रुपये कैश बरामद किए थे। श्रीशांत के कमरे से इंग्लिश और मलयालम में लिखी गईं डायरियां भी बरामद हुई थीं। पुलिस का कहना है कि इन डायरियों में श्रीशांत ने खुद ही कई एंट्रीज की हुई हैं।

आईपीएल सीजन-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीशांत और जीजू जनार्दन दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। दिल्ली पुलिस अब तक इस मामले में 26 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, अभी और गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है।

dipu 29-05-2013 08:57 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली।। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे पाकिस्तान के अंपायर असद रऊफ ने सफाई दी है कि उनका फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह आईसीसी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्हें कोई डर नहीं।

आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर असद रऊफ उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब 21 मई को दारा सिंह के बेटे विंदू की गिरफ्तारी के बाद वह अचानक पाकिस्तान चले गए थे। बुधवार को पाकिस्तान में ही जियो न्यूज से बात करते हुए रऊफ ने कहा कि उनका पैसे और गिफ्ट से भी कोई लेना-देना नहीं रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर लगाए जा रहे फिक्सिंग के तमाम आरोप झूठे हैं। आईसीसी चाहे तो मेरी जांच करा सकती है और मैं इसमें पूरा सहयोग करूंगा।'

स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही मुंबई पुलिस के शक के घेरे में आने के बाद आईसीसी ने असद रऊफ को इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रोफी से भी हटा दिया था। मुंबई पुलिस को शक है कि गिरफ्तारी के डर से ही रऊफ पाकिस्तान भागे थे। यही नहीं, विंदू दारा सिंह ने पूछताछ में यह बात भी स्वीकार की है कि असद रऊफ ने उनकी सलाह पर ही अपना सिमकार्ड डेस्ट्रॉय किया था।

dipu 29-05-2013 08:58 PM

Re: Breaking news
 
तोक्यो।। इकॉनमी में सुस्ती को अस्थायी करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत का आधार मजबूत है और देश जल्द 8 फीसदी की विकास दर की राह पर लौटेगा।

उद्योग जगत की ओर से आयोजित लंच मीटिंग के दौरान जापान के प्रमुख उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए सिंह ने उम्मीद जताई कि 2013-14 में देश की इकनॉमिक ग्रोथ रेट सुधरकर 6 फीसदी के आसपास पहुंचेगी। सिंह ने कहा कि बीते फाइनैंशल इयर में धीमी ग्रोथ रेट अस्थायी सुस्ती है। पिछले एक दशक के दौरान भारतीय इकॉनमी औसतन 8 फीसदी सालाना की दर से बढ़ी है।

जापान की तीन दिन यात्रा पर आए प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक आधार अभी कायम है। ऐसे में हमें भरोसा है कि हम 8 फीसदी की वृद्धि की राह पर फिर लौटेंगे। प्रधानमंत्री ने कारोबार जगत की हस्तियों को भरोसा दिलाया कि भारत विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए और कदम उठा रहा है।

dipu 29-05-2013 08:59 PM

Re: Breaking news
 
वॉशिंगटन।। अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने भारतीय मूल के श्रीकांत श्रीनिवासन को अपना पसंदीदा शख्स बताया है।

श्रीनिवासन हाल ही में अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी अदालत के पहले साउथ एशियन जज बने हैं। वाइट हाउस में एक रिसेप्शन के दौरान उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि श्री को नॉमिनेट करके मुझे गर्व महसूस होता है। हंसी-मजाक के बीच उन्होंने कहा कि मैंने श्री के बच्चों से कहा है कि अगर आपके पापा घर पर जज के चोगे में घूमें और आपसे उन्हें यॉर ऑनर कहकर पुकारने को कहें तो सीधे आकर मुझसे शिकायत करना।

dipu 29-05-2013 09:00 PM

Re: Breaking news
 
वाशिंगटन।। अमेरिका की ग्लोबल रीटेल कंपनी वॉलमार्ट ने अमेरिका की एक अदालत में पर्यावरण कानून के तहत अपना जुर्म कबूल करते हुए मामला निपटाने के लिए 11 करोड़ डॉलर जुर्माना भरने को तैयार हो गई है। अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि वॉलमार्ट स्टोर्स ने लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को में सरकारी वकीलों द्वारा दायर मामले में दोष कबूल कर लिया है। कंपनी पर साफ पानी अधिनियम के उल्लंघन और पूरे अमेरिका में अपनी दुकानों से पर्यावरण की दृष्टि से खतरनाक सामग्री असुक्षित तरीके से फेंकने का आरोप था।

कंपनी ने अमेरिका में कीटनाशक, फफूंदनाशक और चूहामारक अधिनियम (फिफ्रा) के उल्लंघन में भी अपना दोष कबूल कर लिया है। वॉलमार्ट इन सभी मामलों में आपराधिक और सिविल कानून के तहत दायर मामलों में करीब 8.16 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। न्याय विभाग ने कहा, 'इसी तरह की गतिविधियों के लिए कैलिफोर्निया और मिसौरी ने भी पहले कार्रवाई की थी। इन मामलों को भी मिला कर वॉलमार्ट को संघीय और प्रांतीय पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन के आरोपों को सुलझाने के कुल 11 करोड़ डॉलर से अधिक का भुगतान करना होगा।'

अमेरिका के संघीय प्रशासन ने आरोप लगाया था कि वॉलमार्ट के पास अपने कर्मचारियों को स्टोर में खतरनाक कचरे के प्रबंधन और निपटान के लिए ट्रेनिंग देने का कोई प्रोग्राम नहीं है। इसलिए खतरनाक कचरे को या तो नगरपालिका के कूड़ेदान में डाल दिया गया या यदि यह कोई तरल कचरा था तो उसे स्थानीय सीवर प्रणाली में डाल दिया जाता था फिर बिना किसी सुरक्षा के और दस्तावेज तैयार किए बगैर कंपनी के वापस किए गए सामानों के लिए बने 6 केंद्रों पर भेजा जाता था। पूरे अमेरिका में कंपनी के 4,000 स्टोर हैं। इनसे वॉलमार्ट हजारों तरह की चीजें बेचती हैं।

dipu 29-05-2013 09:09 PM

Re: Breaking news
 
NEW DELHI: Former BCCI President Sharad Pawar on Wednesday demanded a home ministry inquiry into all the 75 matches of the scandal-hit IPL 6, saying not doing so will give an impression that the Cricket Board is not serious about dealing with corruption in the sport.

"If the BCCI gives in writing to the Home Minister and request to investigate all the matches, the government can then investigate all the matches. They can interrogate anybody. They have legal sanction," Pawar said.

"If, however, the board does not accept it and says its own anti-corruption will do the job, I feel the board is not serious in dealing with the wrong doings," he added.

A three-member BCCI inquiry committee is probing Gurunath Meiyappan, who is BCCI chief N Srinivasan's son-in-law and also CSK's Team Principal, and the spot-fixing allegations against three Rajasthan Royals players and its franchise as well as the Chennai Super Kings.

Justice T Jayaram Chouta, former Judge of the Karnataka and Madras High Courts, Justice R Balasubramanian, former Judge of the Madras High Court, and BCCI Secretary Sanjay Jagdale are members of the Commission.

Pawar, who is also a former ICC President, was of the view that the IPL should continue after corrective measures are taken.

"One has to take corrective action. And IPL has to continue. It is a concept that Indian has developed and has been accepted by the global cricketing community," he was quoted as saying by 'The Week'.

Asked if the current BCCI chief N Srinivasan should step down from his post on moral grounds, pending investigation, Pawar said, "I don't want to comment on any individual," adding, "the anti-corruption unit of the BCCI has no authority.

"Suppose it goes to any team owner or any bookie, they will not listen to it."

Pawar said the spot-fixing and betting scandal has "shaken the confidence" of fans.

"One has to go to the root of the problem. One has to take very effective, ruthless, corrective action against anybody at any level," Pawar said.

Later, addressing reporters in Mumbai, Pawar said he felt sad about what was happening to Indian cricket due to the spot-fixing scandal.

"I am sad to know about these from the television and print media. We accept BCCI's reputation has been affected by allegations of these happenings.

"I must say that cricket loving people of this country who have supported cricket definitely would be feeling sort of hurt because of what has been happening," he said.

He, however, parried a question about whether BCCI president N Srinivasan should resign in the aftermath of the raging controversy.

"I don't want to say someone should go or someone should not go because I am nobody. I have no authority to ask for resignation. Nor do I have the authority to comment on the opinions expressed by others. I would not have allowed this to happen," he said.

On the issue of conflict of interest involving Srinivasan whose India Cements bought Chennai Super Kings when he was a member of the cricket board, Pawar said the decision to allow him own the team was a "conscious decision" of the BCCI after obtaining legal advice.

Pawar said the IPL had brought financial stability to BCCI, contributing handsomely to improving cricket infrastructure across the country and even financially benefiting former cricketers by way of pension.

Pawar also touched upon the scandal during his speech as chief guest at the Mumbai Cricket Association's annual awards function at the Wankhede Stadium.

"Today every cricketer is disturbed and worried. I don't want to go into the details. I recollect and all of you have seen the Indian cricket team winning the World Cup in 2011, when Shashank Manohar was heading the BCCI, at this venue," Pawar said.

"And when I was looking after BCCI India won the Twenty20 World Cup in Johannesburg in South Africa. What has happened currently affects the spirit of cricketers but I am sure we can come out of this and our players will once again bring glory to Indian cricket," he said.

Pawar also thanked MCA for honouring him by naming the facility at its Bandra-Kurla complex in his name.

"I have been absent for many years from this kind of function. I am happy I accepted the invite though it was a pleasant surprise that part of the function was to honour me," said the NCP supremo.

He was referring to MCA president Ravi Savant's inaugural address in which he announced that the indoor cricket complex at the BKC will be known as "The Sharad Pawar indoor cricket academy".

dipu 29-05-2013 09:28 PM

Re: Breaking news
 
रायपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कांग्रेसी नेताओं के नरसंहार की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सीएम रमन सिंह बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को नक्सली हमले के पल-पल की अपडेट दे रहे थे (देखें वीडियो)।

वहीं बस्तर के दरभा घाटी में कांग्रेस नेताओं की हत्या के बाद अब नक्सलियों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही अन्य नेताओं-अफसरों को धमकाया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस आशय की एक विज्ञप्ति जारी की है। (पढ़ें, नरसंहार नक्*सली हमला नहीं राजनीतिक साजिश का नतीजा)

सीपीआई माओवादी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता गुड्सा उसेंडी ने विज्ञप्ति में कहा है कि दंडकारण्य के क्रांतिकारी आंदोलन के खिलाफ खड़े हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, गृहमंत्री ननकी राम कंवर, मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी, राज्यपाल शेखर दत्त, महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल, छत्तीसगढ़ के डीजीपी रामनिवास और एडीजी मुकेश गुप्ता जैसे पुलिस के आला अधिकारी इस गफलत में हैं कि कोई उनका बाल बांका भी नहीं कर सकता। महेंद्र कर्मा ने भी यही भ्रम पाल रखा था कि जेड प्लस सिक्योरिटी और बुलेट प्रूफ गाडिय़ां उसे हमेशा बचाएंगी। हिटलर और मुसोलिनी भी इसी घमंड में थे। हमारे देश में इंदिरा गांधी और राजीव जैसे फासीवादी भी इसी गलतफहमी के शिकार थे, लेकिन जनता अपराजेय है। (देखें, नक्*सली हमले की एक्*स्*क्*लूसिव तस्*वीरें)

इसके अलावा विज्ञप्ति में दंडकारण्य से सभी अर्धसैनिक बलों को हटाने की मांग की गई है। साथ ही ऑपरेशन ग्रीन हंट बंद करने, प्रशिक्षण के नाम पर सेना की तैनाती रोकने तथा वायुसेना का हस्तक्षेप बंद कने की भी माग की गई है। (जानिए, छत्तीसगढ़ में भी है एक 'पाकिस्तान')

दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली, पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा बुधवार सुबह रायपुर पहुंचे। उन्होंने नक्सली हिंसा में मारे गए अध्यक्ष नंद कुमार पटेल के गांव नंदेली जाकर परिजनों से मुलाकात की।

अपहरण के बाद भाजपा नेता को मार डाला

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के डूमरी से तीन दिन पहले अपहृत भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनगीना प्रसाद की अपराधियों ने सोमवार की रात गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जारी श्रीनगर शंख नदी के पुल के ऊपर फेंक दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को संदेही दिलीप मिंज समेत तीन ग्रामीणों के घरों को आग के हवाले कर दिया। घर जलकर राख हो गए हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए सुबह से ही शव के साथ चैनपुर चौक को जाम कर दिया। इससे जारी, डूमरी के महुआडाड़ प्रखंड जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया। जारी, चैनपुर व डुमरी ब्लॉक स्वस्फूर्त बंद रहा। मौके पर चैनपुर पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। सांसद व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शाम साढ़े 4 बजे एसडीएम गिरिजाशंकर प्रसाद, एसडीपीओ दीपक पांडेय व विधायक कमलेश उरांव के समझाने के बाद जाम हटाया गया।

dipu 29-05-2013 09:29 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 6 में स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की नजर अब 12 मई को कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच हुए मैच पर आ टिकी है। विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र नागर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नेहरू प्लेस स्थित होटल इरोज के नाइट क्लब ज्यूनिक्स में बतौर हेड बाउंसर काम करता है।

चंदीला बीते आठ माह से अक्सर रात को यहां आता था। इस दौरान ही दोनों के बीच जान-पहचान हुई और बाद में अच्छी दोस्ती हो गई थी। वसंतकुंज स्थित एक अन्य नाइट क्लब में बतौर बाउंसर काम करने वाले भूपेंद्र के दोस्त विक्की ने तीन मई को भूपेंद्र को फोन कर पूछा कि क्या वह चंदीला से उसकी मुलाकात करा सकता है।

चंदीला के बेंगलुरू में होने के कारण भूपेंद्र ने उस वक्त आश्वासन देकर बात टाल दी, लेकिन वसंतकुंज स्थित नाइट क्लब के पास बाद में उसने उसकी चंदीला से मुलाकात कराई। उस वक्त भूपेंद्र, विक्की के अलावा दो अन्य बुकी भी मौजूद थे।

कुछ दिन बाद चारों जयपुर में चंदीला से मिले जहां चंदीला ने उन्हें बताया कि 12 मई को रांची में कोलकाता और बेंगलुरू के बीच होने वाला मैच कोलकाता जीतेगा। इसके एवज में उसे तीस लाख देने का आश्वासन दिया गया और दो लाख रुपए बतौर पेशगी भी दिए गए। कोलकाता ने मैच में काफी कम रन बनाए थे, इसके बावजूद भी कोलकाता ही जीता। कोलकाता के कम रन बनाने पर बुकीज को उसके जीतने पर शक था, इसलिए उन्होंने कोलकाता पर कम पैसा लगाया। इसके चलते उन्हें मोटा मुनाफा नहीं हुआ।

ऐसे में बुकीज ने चंदीला को 30 के बजाय केवल पांच लाख रुपए ही दिए। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। इस दौरान चंदीला ने भूपेंद्र द्वारा किए गए इस खुलासे पर कहा कि यह मैच फिक्स नहीं था। उसने बस एक अंदाजा लगाया था जो एकदम सटीक बैठा। पुलिस फिलहाल सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

dipu 29-05-2013 09:30 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली. बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपती की याचिका दूसरी बार खारिज कर दी। इस मामले में 14 गवाहों के कोर्ट में बयान दर्ज कराने की मांग करते हुए यह याचिका लगाई गई थी।

कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को सभी गवाहों को बुलाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। लेकिन याचिकाकर्ता उत्तरप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार सहित कुछ प्रमुख गवाहों को बुलाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। हत्याकांड की जांच के दौरान कुमार सीबीआई के संयुक्त निदेशक थे।

इसी आधार पर तलवार उनके बयान कराना चाहते हैं। तलवार ने इस संबंध में पहले सीधे सुप्रीम कोर्ट में ही याचिका दायर की थी।

किन तब शीर्ष कोर्ट ने उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा था। इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका खारिज हो गई। इसके खिलाफ उन्होंने फिर शीर्ष कोर्ट में अपील की थी इस पर जस्टिस बीएस चौहान और दीपक मिश्रा की बेंच ने सुनवाई कर फैसला दिया।

डॉक्टर राजेश और नूपुर तलवार की बेटी आरुषि का शव मई 2008 को उनके घर के बेडरूम में मिला था। अगले दिन उनके घरेलू नौकर हेमराज का शव उसी फ्लैट की छत से मिला। सीबीआई ने दोहरे हत्याकांड में राजेश और नूपुर तलवार को आरोपी बनाया है।

dipu 29-05-2013 09:31 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली. राजधानी की हवा में इन दिनों धूल कण की मात्रा दोगुनी हो गई है। पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है कि आम तौर पर राजधानी में विजिबिलिटी 5000 से 6000 मीटर तक रहती है लेकिन पालम को छोड़कर दिल्ली के सभी क्षेत्रों में यह घटकर 2500 से 3000 मीटर तक रह गई है।

इसका प्रभाव राजधानीवासियों की सेहत पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों में सांस से जुड़े मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है वहीं लोग धूल के एलर्जी का भी शिकार हो रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी की हवा में यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने भी यह चेतावनी दी है कि अगले एक सप्ताह तक राजस्थान से आने वाली यह धूल भरी हवा राजधानी में विजिबिलिटी को प्रभावित करेगी। मंगलवार को भी इन भारी धूल कण की वजह से दिन में भी विजिबिलिटी घटकर 3000 मीटर रह गई थी। हवा की रफ्तार भी बीस से पच्चीस किलोमीटर प्रति घंटे रहने से धूल लोगों को और अधिक परेशान कर रही है।

क्यों होती है लोगों को सांस लेने में तकलीफ :

विशेषज्ञों ने बताया कि श्वास नली से लेकर फेफड़े के बीच मौजूद नलिका में प्राकृतिक नमी होती है। लेकिन शुष्क मौसम में कई बार यह मॉयश्चर ड्राई होने लगता है। ऐसे में यदि हवा में धूल कण बढ़ते हैं तो तो यह श्वास नलिकाओं से होते हुए सीधा फेफड़े तक पहुंच जाता है। ऐसा होने पर सांस के मरीजों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। जिन लोगों को धूल से एलर्जी रहती है उन्हें भी इन दिनों खास परेशानी होती है। इनसे बचने के लिए डॉक्टर आमतौर पर धूल से बचने और मास्क का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।

क्या हैं लक्षण :

सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी, सीढिय़ां चढऩे पर थकावट, घबराहट महसूस होना, नाक बजना।
अथवा खर्राटे लेना, कमजोरी महसूस होना।

डॉक्टर का क्या है कहना :

बीएल कपूर सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन कंसल्टेंट डॉ. विकास मौर्या ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते धूल की वजह से मरीजों की संख्या में भी पिछले कुछ दिनों में इजाफा देखने को मिल रहा है। छोटे बच्चे और बुजुर्गों में ज्यादा शिकायत देखने को मिल रही है। डॉ. विकास ने सलाह दी कि डस्ट एलर्जिक व सांस के मरीजों को इन दिनों बाहर निकलने और धूल के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए।

घरों में एसी और प्रॉपर वेंटिलेशन पर ध्यान दें और यदि काम पर निकलना ही पड़े तो मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि आम तौर पर हेल्दी लाइफ स्टाइल और हाइड्रेशन के अभाव में यह समस्या और भी बढ़ सकती है इसलिए अपनी सेहत व खानपान पर भी ध्यान देना जरूरी है।

dipu 29-05-2013 09:34 PM

Re: Breaking news
 
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा कि वह नेटवर्क विस्तार के अगले चरण के बाद बाजार में पहले पायदान पर पहुंचने के लिए मेहनत करेगी। फिलहाल मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मामले में बीएसएनएल 5वें पायदान पर है।


डाइमेंशन डाटा के साथ अपनी एंटरप्राइज क्लाउड सेवाएं शुरू करने के मौके पर बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आरके उपाध्याय ने कहा कि हम अभी अपने नेटवर्क में करीब 1.5 करोड़ लाइन का विस्तार कर रहे हैं। विस्तार के अगले चरण में हम उद्योग में पहले पायदान पर पहुंचने के लिए परिश्रम करेंगे।
बीएसएनएल ने करीब 5 साल के अंतराल के बाद अपने नेटवर्क का विस्तार करना शुरू किया है। जीएसएम कंपनियों के निकाय सीओएआई के मुताबिक, अप्रैल के अंत तक बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 14.62 प्रतिशत रही, जबकि उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या करीब 9.71 करोड़ रही।
उपाध्याय ने कहा कि 7वें चरण का विस्तार पूरा होने के बाद कंपनी चार से पांच सेवा क्षेत्र में पहले पायदान के लिए परिश्रम करेगी। ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और केरल में उपभोक्ता संख्या के लिहाज से बीएसएनएल दूसरे पायदान पर है।

dipu 29-05-2013 09:35 PM

Re: Breaking news
 
दिल्ली की एक अदालत ने एक विवाहित महिला के बलात्कार के आरोपी को उस वक्त बरी कर दिया जब शिकायतकर्ता मुकर गई और कहा कि उसने पति के दबाव पर एक झूठा मामला दर्ज कराया था।


विशेष फास्ट ट्रैक अदालत ने दिल्ली के निवासी अमित कुमार को 24 साल की एक महिला का बलात्कार करने के आरोपों से यह कहते हुए बरी कर दिया कि उसने स्वीकार किया है कि उसके पति ने आरोपी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराने के लिए उसपर दबाव डाला था क्योंकि दोनों के बीच झगड़ा था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश टी आर नवल ने कहा कि यह पाया गया कि अभियोजक किसी उचित शक और शुबह से आगे आरोपित (कुमार) के खिलाफ मामला साबित नहीं कर सका कि उसने बलात्कार का अपराध या अप्राकतिक अपराध किया है या आपराधिक रूप से डराया धमकाया है। नतीजतन उसे शक का लाभ देते हुए आरोपी को बरी किया जाता है।
पुलिस के अनुसार अक्टूबर 2012 और फरवरी 2013 के बीच कुमार ने कथित रूप से महिला का बलात्कार किया था और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड करेगा और उसकी हत्या भी कर देगा।

dipu 29-05-2013 09:35 PM

Re: Breaking news
 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं कक्षा का परिणाम 30 मई को जारी करेगा । सीबीएसई ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि परिणाम सुबह दस बजे जारी किए जाएंगे । स्कूल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्टस डॉट निक डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्टस डॉट निक डॉट इन और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसइ डॉट निक डॉट इन वेबसाइट पर स्कूल कोड और ई मेल आईडी से पूरा परिणाम हासिल कर सकते हैं। वहीं विद्यार्थी 243006999 (दिल्ली के लिए) या 011-24300699 (देश के अन्य हिस्सों) पर कॉल कर अपना परिणाम जान सकते हैं ।
बयान में कहा गया है कि एसएमएस सेवा से भी परिणाम जाना जा सकता है । चेन्नई क्षेत्र का दसवीं का परिणाम 26 मई को ही घोषित किया जा चुका है ।

dipu 29-05-2013 09:36 PM

Re: Breaking news
 
मुंबई हमले के आरोपी आतंकवादी डेविड हेडली से भारत को पूछताछ का दूसरी बार मौका मिल सकता है। उसके सहयोगी तहव्वुर हुसैन राणा से भी भारतीय जांचकर्ताओं को पूछताछ का मौका मिल सकता है। यह सकारात्मक संकेत अमेरिका ने भारत को उसके साथ हुई एक द्विपक्षीय बैठक में दिया।


सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत के लगातार प्रयासों के बाद अमेरिका ने वार्ताकारों को संकेत दिया है कि हेडली से भारत को पूछताछ का मौका दोबारा दिया जा सकता है। मुंबई में 2008 के आतंकी हमलों में हेडली की बड़ी भूमिका थी। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तय्यबा की खातिर उसी ने मुंबई हमले के लिए रेकी की थी।
अमेरिका ने अभी तक भारत को राणा से पूछताछ का मौका नहीं दिया है लेकिन अब भारतीय जांचकर्ताओं को उससे पूछताछ का मौका मिल सकता है। डेनमार्क में एक आतंकी हमले में भूमिका के लिए राणा को अमेरिकी अदालत ने सजा सुनाई है हालांकि मुंबई हमले के लिए उसे कोई सजा नहीं मिली है। भारतीय जांचकर्ताओं का मानना है कि यदि वे राणा से पूछताछ कर पाए तो कई गोपनीय सूचनाएं सामने आ सकती हैं क्योंकि राणा हेडली का काफी करीबी था।

dipu 29-05-2013 09:38 PM

Re: Breaking news
 
आईपीएल में फिक्सिंग विवाद को लेकर उठे गुबार के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस टी20 लीग में खेलने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के भी जांच के दायरे में होने सम्बन्धी खबरों को गलत बताते हुए बुधवार को कहा कि अभी वह सिर्फ राज्य में पिछले दिनों गिरफ्तार हुए कुछ सटोरियों से जुड़े मामलों की ही जांच कर रही है।

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने बुधवार को बातचीत में सट्टेबाजी के मामले में आईपीएल खेलने वाले प्रदेश के कुछ खिलाड़ियों के भी जांच के दायरे में होने सम्बन्धी मीडिया रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर इससे इनकार किया।


उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी जांच के घेरे में नहीं है। हम बस राज्य में गिरफ्तार किए गए सटोरियों से जुड़े मामलों की जांच कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया अभी तक हम वाराणसी और कानपुर में गिरफ्तार किए गए कुछ सटोरियों से जुड़े मामलों की ही जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा हम किसी की छवि खराब नहीं करना चाहते। हम तो वाराणसी और कानपुर में गिरफ्तार सटोरियों के अगले-पिछले रिश्तों की जांच कर रहे हैं। सबूत के बगैर किसी पर उंगली उठाना ठीक नहीं होगा। हमने कभी किसी खिलाड़ी के बारे में कुछ नहीं कहा।
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सट्टेबाजी के मामले में आईपीएल में खेलने वाले राज्य के कुछ खिलाड़ियों को भी जांच के दायरे में लिया है।

dipu 30-05-2013 03:14 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...ity-pg10-0.jpg

dipu 30-05-2013 03:16 PM

Re: Breaking news
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai.../30/2137_2.jpg

नागुपर. टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर उमेश यादव ने 29 मई को जिंदगी की नई पारी का आगाज किया। उमेश और तान्या हमेशा के लिए विवाहसूत्र में बंध गए।

dipu 30-05-2013 04:18 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर अंकित चव्हाण को कोर्ट ने उसकी शादी के लिए कुछ शर्तों के साथ 6 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। चव्हाण को एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके देने होंगे।

इससे पहले, बुधवार को गिरफ्तार किए गए बुकी अभिषेक शुक्ला को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 25 हजार रुपये के बांड पर जमानत दे दी। कोर्ट ने उसे पासपोर्ट जमा करने को कहा और पता न बदलने की हिदायत भी दी है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने की शर्त भी रखी है।

कोर्ट ने पुलिस को इस बात के लिए फटकार लगाई कि शुक्ला को कोर्ट में पेश करने से पहले ही मुंबई ले जाया गया। कोर्ट ने कहा कि शुक्ला की हिरासत अवैध थी, क्योंकि शुक्ला अपनी गिरफ्तारी से पहले ही जांच में शामिल हो चुका था। कोर्ट ने माना कि प्रथमदृष्टया शुक्ला के खिलाफ सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया जा सकता है। इन दोनों अपराध में जमानत मिल सकती है।

मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने शुक्ला को न्यायिक हिरासत में भेजने की अभियोजन की याचिका खारिज कर दी, क्योंकि उसका विचार था कि पुलिस यह विश्वास दिलाने में असफल रही कि शुक्ला आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण का हिस्सा था। शुक्ला के वकील अंकुर जैन ने यह कहते हुए जमानत याचिका दायर की कि वह षडयंत्र का हिस्सा नहीं था। शुक्ला पहला व्यक्ति है, जिसे स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में जमानत प्रदान की गई।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी गेंदबाज श्रीसंत को कथित रूप से दिए गए 10 लाख रुपए में से मुंबई से 5.50 लाख रुपये बरामद करने का दावा किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिषेक शुक्ला की निशानदेही पर मुंबई से नकद राशि बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस बरामदगी के साथ ही श्रीसंत को दी गई पूरी नकद राशि का पता लग गया है।

मुंबई पुलिस ने 10 लाख रुपये में से 75,000 रुपये पहले ही बरामद कर लिए थे, जबकि दिल्ली पुलिस ने इस बात के सबूत होने का दावा किया कि श्रीसंत ने तीन लाख 75 हजार रुपये पार्टी और खरीदारी में खर्च किए। पुलिस बरामदगी के लिए शुक्ला और एक इवेंट मैनेजर को अपने साथ मुंबई लेकर गई थी।

सूत्रों ने बताया कि शुक्ला को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसने श्रीसंत के जिस सामान और नकदी को हटाया था, उसे बरामद करने के लिए उसे मुंबई ले जाया गया था। अधिकारी ने कहा, हमें कथित रूप से स्पॉट फिक्सिंग के लिए श्रीसंत को दिए गए 10 लाख में से लगभग पांच लाख रुपये का हिसाब-किताब मिल गया है। शुक्ला ने श्रीसंत को दी गई शेष राशि और जीजू जनार्दन को दी गई राशि को कथित रूप से छिपा दिया था। उन्होंने कहा, गेंदबाज की गिरफ्तारी के बाद जीजू ने शुक्ला को फोन कर श्रीसंत का कमरा साफ करने को कहा था।

dipu 30-05-2013 04:19 PM

Re: Breaking news
 
दुबई: दूसरे प्रारूपों के लिए टेस्ट मैचों को स्थगित किए जाने से चिंतित आईसीसी क्रिकेट समिति ने सुझाव दिया है कि यदि टीमें चार साल के भीतर न्यूनतम टेस्ट नहीं खेलती है तो उससे टेस्ट टीम का दर्जा छीन लिया जाए।

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता में समिति की पहली बैठक बुधवार को हुई।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, पिछले साल दूसरे प्रारूपों के लिए टेस्ट मैचों को स्थगित किया गया। यह देखते हुए समिति ने सुझाव दिया कि सभी टेस्ट देशों को अपना टेस्ट दर्जा बरकरार रखने के लिए चार साल के भीतर न्यूनतम संख्या में टेस्ट मैच खेलने चाहिए। समिति ने खेल के तीनों प्रारूपों में संतुलन बनाने पर जोर दिया। इसने यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट को सुरक्षित रखने की जरूरत है ।

विज्ञप्ति में कहा गया, समिति ने द्विपक्षीय एफटीपी मैचों के अंत में टेस्ट प्लेऑफ टूर्नामेंट की योजना का भी समर्थन किया। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के आधार पर इस टूर्नामेंट के क्वालीफायरों का निर्धारण किया जाएगा। समिति ने वन-डे क्रिकेट के नियमों में बदलाव के प्रभाव पर भी बात की।

इसने कहा, समिति ने वन-डे खेलने के नियमों में हालिया बदलावों के प्रभाव पर बात की। इसमें गैर पावरप्ले ओवरों में सर्कल के बाहर चार क्षेत्ररक्षकों को तैनात करना, प्रति ओवर दो बाउंसर की अनुमति, गेंदबाजी पावरप्ले खत्म करना और दो नई गेंद का इस्तेमाल शामिल है।

dipu 30-05-2013 04:26 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली: जाने-माने वकील और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने खुद को बीजेपी से निकाले जाने के फैसले को पार्टी की बड़ी नासमझी बताया है। जेठमलानी ने अब बीजेपी के काले सच को बाहर लाने की भी बात कही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसे कई लोग हैं, जो पार्टी के अंदर रहकर उसे बर्बाद कर कर रहे हैं और ऐसे लोगों ने ही मुझे पार्टी से निष्कासित कराया है। उन्होंने कहा, मैं चुप नहीं बैठूंगा…ऐसे लोगों का मैं पर्दाफाश करूंगा। उन्होंने कहा कि काला धन के खिलाफ उनके अभियान की वजह से उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया।

अपने खिलाफ कार्रवाई को मूखर्ता बताते हुए 89-वर्षीय जेठमलानी ने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर कुछ लोग हैं, जो काला धन के बारे में नहीं बोलना चाहते हैं और इसे अपराधियों से बरामद नहीं करना चाहते हैं। मंगलवार को जेठमलानी को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला किया था।

हालांकि जेठमलानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी में कोई दोष नहीं पाया। मोदी भी उस पार्टी संसदीय बोर्ड का हिस्सा हैं, जिसने उन्हें निष्कासित करने का फैसला किया।

dipu 30-05-2013 05:50 PM

Re: Breaking news
 
पुणे. जेल जाने पर भी अभि*नेता संजय दत्*त की मुसीबतें खत्*म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यरवदा जेल में बंद संजय दत्त के सामने अब एक अजीब मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल पिछले लगभग तीस साल में संजय दत्*त ने अपने हाथ से हस्*ताक्षर करने के अलावा कुछ भी नहीं लि*खा है। लि*खने की प्रैक्*टि*स छूटने के चलते अब वह लिखना पूरी तरह से भूल चुके हैं। इसका खामियाज़ा उन्हें जेल में भुगतना पड़ रहा है। जेल सूत्रों के मुताबिक़ अब संजय दत्त को जेल के अंदर दूसरे कैदियों से अपने लिए लिखने का काम करवाना पड़ रहा है।

जेल सूत्रों के मुताबि*क संजय दत्त ने पिछले 30 वर्षों में सिर्फ हस्ताक्षर किया है। इसके चलते उनकी लिखने की आदत छूट चुकी है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब जेल में कैंटीन ने संजय दत्त से उनकी जरूरत की चीजों की सूची मांगी। इसके लिए उन्हें पेन और कागज़ दिया गया। इस पर संजय दत्त का कहना था कि उन्हें लिखना नहीं आता और उन्होंने पिछले 30 साल से कुछ भी नहीं लिखा है।

संजय दत्त की इस बात से हैरान जेल प्रशासन ने संजय दत्त के कहने पर एक साथी कैदी की सहायता से उनकी जरूरत की सभी चीजें एक कागज़ पर लिखवाई। संजय दत्त का कहना था कि उन्होंने पिछले 30 साल से कुछ भी लिखा नहीं है। घर पर भी अगर कुछ लि*खना होता था तो उसके लिए एक राइटर था। फिल्मों में गांधीगीरी का पाठ पढ़ाने वाले संजय दत्त अब खुद अक्षरों को पहचानना भूल बैठे हैं।

dipu 30-05-2013 05:51 PM

Re: Breaking news
 
फि*क्*सिंग का मामला हो या फि*र बीस करोड़ की ठगी का मामला, या फि*र एक सीईओ पर अपने अधीनस्*थ कर्मचारी को गर्भवती करने का आरोप लगा हो। हालि*या दि*नों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जि*नमें अपने अपने क्षेत्रों के धुरंधर दि*ग्*गज शामि*ल रहे हैं। फणीश मूर्ति ने तब अपराध कि*या, जब वह ऊंचे पद पर आसीन थे। श्रीसंथ ने स्*पॉट फि*क्*सिंग तब की, जब वह ऐसी जगह पर वि*राजमान थे, जहां से वह फि*क्*सिंग कर सकते हों। इसी तरह से मंगलवार को गि*रफ्तार हुई बॉलीवुड और टॉलीवुड की हि*रोइन लीना पॉल ने भी अपने पद व सुंदरता का प्रयोग करते हुए करोड़ों रुपये की ठगी कर डाली।

इन सारी बातों के पीछे एक मनोवैज्ञानि*क कारण होता है जो इन सफेदपोश लोगों को अपराध की तरफ धकेलता है। नीदरलैंड के रॉटरडम स्*कूल ऑफ मैनेजमेंट में मनोवि*ज्ञान वि*शेषज्ञ डा.मुएल केपटेन के शोध में ऐसी कई सारी बातें सामने आई हैं जो सफेदपोशों को अपराध की तरफ धकेलने के लि*ए पूरा मनोवैज्ञानि*क माहौल तैयार करती हैं।

dipu 30-05-2013 09:28 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली ।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयानों और उनके फैसलों पर सवाल उठाते थे, अब उन्होंने यूपीए सरकार के विज्ञापनों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने यूपीए सरकार की ओर से जोर-शोर से चलाए जा रहे विज्ञापन सीरीज की पंचलाइन पर मजाकिया अंदाज में चोट की है।

हमारे सहयोगी समाचार चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक गुजरात में एक आम सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आजकल टीवी पर यूपीए सरकार के काफी विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। उसमें इस देश के आम नागरिक को यह कहते दिखाया जाता है कि 'भारत के इस निर्माण पर हक है मेरा' उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन को ध्यान से देखने पर असलियत साफ हो जाती है। दरअसल इस देश का आम आदमी कह रहा है, 'भारत के इस निर्माण पर शक है मेरा।'

उन्होंने कहा कि विज्ञापन से हकीकत को बदला नहीं जा सकता। अगर आम नागरिकों को शक है तो उसे आप विज्ञापन की लाइन बदल कर दूर नहीं कर सकते।

dipu 01-06-2013 04:51 PM

Re: Breaking news
 
इन्फोसिस की खराब हालत को संभालने के लिए एनआर नारायण मूर्ति कंपनी में लौट आए हैं। इन्फोसिस ने शनिवार को बताया कि कंपनी बोर्ड के एग्जेक्युटिव चेयरमैन के पद पर नारायण मूर्ति अपॉइंट किए गए हैं। नारायण मूर्ति का कार्यकाल 5 साल का होगा और उन्हें एक रुपए हर साल मिलेंगे। नारायण मूर्ति ने 2011 में चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था और बोर्ड के चेयरमैन एमेरिटस थे।

कंपनी ने कहा, 'आज हुई एक मीटिंग में बोर्ड ने एनआर नारायण मूर्ति को तुरंत प्रभाव से बोर्ड ऐंड अडिशनल डायरेक्टर के एग्जेक्युटिव चेयरमैन पर नियुक्त किया।'

मूर्ति की कोर टीम में उनके बेटे डॉक्टर रोहन मूर्ति शामिल होंगे, जो नारायण मूर्ति के एग्जेक्युटिव असिस्टेंट होंगे।

dipu 01-06-2013 08:49 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...2507-large.jpg

dipu 02-06-2013 10:14 AM

Re: Breaking news
 
बोकारो (वार्ता): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने नक्सल समस्या को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए आज कहा कि उग्रवादियों की आड़ में बेकसूर आदिवासियों की हत्या की जा रही है।

करात ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में अशिक्षा, कुपोषण के कारण लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। लोगों के विकास और स्वास्थ्य लाभ के नाम पर केन्द्र और राज्य सरकारें सरकारी राशि को लूटने में लगी है। उन्होंने कहा कि नौकरशाह भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके लिए केन्द्र और राज्य सरकारें ही मुख्य रूप से जिम्मेवार हैं।

करात ने कहा कि गांव के लोग कुव्यवस्था से त्रस्त होकर अपनी हक की लड़ाई के लिए सरकार और नौकरशाह पर हमला बोलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने देश की आर्थिक मंदी के लिए केन्द्र की नीतियों को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सरकार औद्योगिक घरानों के लाभ के लिए योजना बनाती है और फिर इन घरानों से सरकार के मंत्री भरपूर लाभ उठाते हैं।

करात ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद माकपा सशक्त भूमिका में आएगी और केन्द्र सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

dipu 02-06-2013 02:22 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया बीसीसीआई के नए अध्यक्ष हो सकते हैं। उनकी अंतरिम नियुक्ति इस साल सितंबर तक के लिए की हो सकती है। सितंबर में बोर्डे के चुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के सदस्यों ने डालमिया के आगे यह प्रस्ताव रखा है, लेकिन उन्होंने अपनी सहमति नहीं दी है। इस समय चेन्नई में बोर्ड की आपात बैठक जारी है, जिसमें अंतिम फैसला हो सकता है। इस बैठक से ठीक पहले बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने जगमोहन डालमिया के साथ अहम मीटिंग की।

गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद बोर्ड के अजय शिर्के, संजय जगदाले और राजीव शुक्ला इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद श्रीनिवासन पर अपना पद छोड़ने के लिए जबर्दस्त दबाव है। नए अध्यक्ष के लिए शशांक मनोहर, अरुण जेटली और निरंजन शाह के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि, मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक श्रीनिवासन शशांक मनोहर के खिलाफ हैं। अरुण जेटली, अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ला वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीसीसीआई की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।

दूसरी ओर, शुरुआत नए विकीलीक्स की ललित मोदी और एन. श्रीनिवासन। दोनों उद्योगपति। हाईप्रोफाइल। अतिमहत्वाकांक्षी। क्रिकेट की राजनीति में आए तो विवादों से घिरे। तीन साल पहले मोदी को गद्दी छोडऩी पड़ी। देश भी। श्रीनी भी गद्दी छोड़ने की कगार पर हैं। मोदी को श्रीनी ने हटवाया। अब मोदी की बारी है। उन्होंने श्रीनी के खिलाफ करीब सैकड़ों सीक्रेट कागजात ट्विटर पर अपलोड कर दिए हैं।

dipu 02-06-2013 07:01 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली. बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन बोर्ड की बैठक में भी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए वह सिर्फ जांच होने तक पद से अलग होंगे। जानकारी के मुताबिक जांच होने तक वह छुट्टी पर रहेंगे। अब जगमोहन डालमिया और निरंजन शाह को मिलाकर एक वर्किंग ग्रुप बनेगा जिसके प्रमुख डालमिया होंगे और यही ग्रुप सारे फैसला लेगा। वहीं कोषाध्यक्ष और सचिव के पद से इस्तीफा देने वाले अजय शिर्के और संजय जगदले ने वापस बीसीसीआई में शामिल होने से इंकार किया है। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई की बैठक हंगामे के चलते दो बार रोकनी पड़ी। बैठक के बाद किसी ने मीडिया से बात नहीं की औऱ पुलिस ने मौके पर मीडियाकर्मियों को वहां से हटाया। बैठक के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने बताया कि उनके अलावा किसी ने भी श्रीनिवासन ने इस्तीफा मांगने की हिम्मत नहीं की। बिंद्रा ने इस बैठक को दिखावा बताया है। बैठक के बाद जगमोहन डालमिया ने कहा कि बैठक में श्रीनिवासन से बोर्ड सदस्यों ने इस्तीफा नहीं मांगा।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने चेन्नई में जारी बैठक में श्रीनिवासन के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाते हुए उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए कहा। बैठक में श्रीनिवासन के इस्तीफा देने या आईपीएल में फिक्सिंग की जांच होने तक श्रीनिवासन के छुट्टी पर चले जाने को लेकर भी विवाद हुआ। बोर्ड के कई सदस्य चाहते थे कि श्रीनिवासन अपनी कुर्सी छोड़ दें। जानकारों का मानना है कि बीसीसीआई के संविधान में अंतरिम अध्यक्ष जैसे पद का जिक्र नहीं है। ऐसें में रविवार की बैठक के बाद अगर किसी का नाम अंतरिम अध्यक्ष के लिए तय होता है तो वह गैरकानूनी होगा। इससे जगमोहन डालमिया को बीसीसीआई का नया अंतरिम अध्यक्ष बनाने की कोशिश नाकाम हो गई।

श्रीनिवासन के दामाद की गिरफ्तारी के बाद बोर्ड के कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद श्रीनिवासन पर अपना पद छोड़ने के लिए जबर्दस्त दबाव था। नए अध्यक्ष के लिए शशांक मनोहर, अरुण जेटली और निरंजन शाह के नाम भी सामने आ रहे थे। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक श्रीनिवासन शशांक मनोहर के खिलाफ थे। अरुण जेटली, अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ला ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीसीसीआई की अहम बैठक में हिस्सा लिया।

दूसरी ओर, ललित मोदी ने नए विकीलीक्स की शुरुआत की और एन. श्रीनिवासन के बारे में ढेरों जानकारियां ट्विटर पर डालीं। दोनों उद्योगपति। हाईप्रोफाइल। अतिमहत्वाकांक्षी। क्रिकेट की राजनीति में आए तो विवादों से घिरे। तीन साल पहले मोदी को गद्दी छोडऩी पड़ी। देश भी। मोदी को श्रीनी ने हटवाया। अब मोदी की बारी है। उन्होंने श्रीनी के खिलाफ करीब सैकड़ों सीक्रेट कागजात ट्विटर पर अपलोड कर दिए हैं। (पढ़ें- फिक्सिंग के लिए बुकीज के नाम के थे कोडवर्ड, फर्जी पहचान पत्र पर लिए गए थे मोबाइल नंबर)

dipu 02-06-2013 07:09 PM

Re: Breaking news
 
देश की चार लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। आम चुनाव से ठीक एक साल पहले होने वाले इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। वोटों की गिनती 5 जून को होगी।

इन चार सीटों में दो गुजरात में और एक-एक सीट बिहार और पश्चिम बंगाल में हैं। गुजरात में जिन दो सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उन दोनों पर कांग्रेस का कब्जा था। दूसरी तरफ, बिहार में लालू यादव और नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव बड़ी राजनीतिक चुनौती है। महाराजगंज का चुनाव बिहार के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए नाक का सवाल बन गया है।

महाराजगंज सीट पर लालू यादव ने जहां मैदान में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उतारा है, वहीं जेडीयू ने पी के शाही को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं हावड़ा सीट पर मुख्य रूप से तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और सीपीएम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। हालांकि इस सीट के लिए कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान प्रसून बनर्जी को, कांग्रेस ने वकील सनातन मुखर्जी को और सीपीएम ने अपनी पार्टी के पूर्व जिला सचिव श्रीदीप भट्टाचार्य को मैदान में उतारा है।

dipu 03-06-2013 12:08 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...8201-large.jpg

dipu 03-06-2013 12:10 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...8195-large.jpg

dipu 03-06-2013 12:10 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...8194-large.jpg

dipu 03-06-2013 12:11 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...8301-large.jpg

dipu 03-06-2013 12:12 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...8286-large.jpg


All times are GMT +5. The time now is 09:15 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.