My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 02-11-2011 07:45 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मंगल ग्रह की 520 दिनों की आभासी यात्रा के बाद स्वयंसेवक जमीन पर उतरेंगे


मास्को ! मंगल ग्रह की यात्रा के दौरान मानव पर पड़ने वाले प्रभावों को जानने के लिए परीक्षण के तहत एक रूसी अनुसंधान केंद्र में करीब डेढ साल तक बिल्कुल अलग थलग रहने के बाद छह स्वयंसेवक शुक्रवार को बाहरी दुनिया में कदम रखेंगे। मास्को इंस्टीट्यूट के बाहर एक विशेष संरचना में करीब 520 दिन तक रहने के बाद ये छह लोग शुक्रवार को 10 बजे उससे बाहर आएंगे। इन व्यक्तियों को तीन जून, 2010 को इस संरचना में बंद कर दिया गया था। इस पूरे परीक्षण के दौरान आभासी रूप से ये लोग पिछले साल फरवरी में मंगलग्रह पर उतरे , वहां उन्होंने चहलकदमी की और फिर वहां से वापस आए। परियोजना के उपनिदेशक मार्क बेलाकोवस्की ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि वे उम्मीद के पल में जी रहे हैं। वे जानते हैं कि उन्होंने वाकई में कुछ बड़ा काम किया है।’’ छह लोगों की इस टीम में दो रूसी डॉक्टर और एक रूसी इंजीनियर, एक चीनी अंतरिक्षयात्री प्रशिक्षक तथा एक फ्रांसीसी और एक इतालवी इंजीनियर हैं।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 11:42 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
'वर्ल्ड सोल्स डे' पर पूर्वजों को श्रद्धा-सुमन अर्पित

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320259317

संसारभर में आज वर्ल्ड सोल्स डे मनाया गया ! इस अवसर पर ईसाई समुदाय ने अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी ! उनकी कब्रों की सफाई की गई और विशेष प्रार्थना की गई ! कोलकाता के एक कब्रिस्थान को तो बाकायदा सजाया भी गया था !

Dark Saint Alaick 02-11-2011 11:48 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
2 Attachment(s)
उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320259642

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज मिर्जापुर के दौरे पर थे ! उन्होंने इस अवसर पर विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में आराधना की, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया ! बाद में उन्होंने भदोही में ख्वाजा इस्माइल चिश्ती की दरगाह में भी अकीदत के फूल चढ़ाए !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320259642

Dark Saint Alaick 02-11-2011 11:55 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
2 Attachment(s)
ये हैं 'मिस कुट' !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320260099

इम्फाल में आज चिन, कुकी, मिजो और ज़ोमी जनजातियों की ओर से मनाया जाने वाला चवांग-कुट फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया ! चित्र में देखें इस फेस्टिवल के अंतर्गत हुई 'मिस कुट प्रतियोगिता' की विजेताओं को !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320260099

Dark Saint Alaick 03-11-2011 12:07 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
2 Attachment(s)
तिब्बतियों को धरने से पुलिस ने जबरन उठाया

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320260819

चीन से आया एक प्रतिनिधिमंडल जब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से भेंट कर रहा था, तब तिब्बतियों पर चीन के अत्याचारों के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दे रहे तिब्बती शरणार्थियों से दिल्ली पुलिस यह बर्ताव कर रही थी !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320260819

Dark Saint Alaick 03-11-2011 12:15 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
अनोखा विरोध प्रदर्शन !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320261332

'आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पॉवर्स एक्ट' (एऍफ़पीएसए) हटाने की मांग को लेकर बरसों से अनशन कर रहीं इरोम शर्मिला से एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी में 'पीपुल्स फोरम फॉर डेमोक्रेसी' की ओर से आज एक अनोखा आयोजन किया गया ! इसमें शिरकत कर हजारों लोगों ने इरोम शर्मिला के चित्र बनाकर उनकी मांगें शीघ्र माने जाने मांग की ! शर्मिला का चित्र उकेरती एक महिला !

Dark Saint Alaick 04-11-2011 06:03 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मक्का में शुरू हुआ जिंदगी का सबसे पाक सफर

जेद्दा ! सउदी अरब के पवित्र शहर मक्का में इस साल हज की प्रक्रिया आज से शुरू हो गईं और लगभग सवाल लाख भारतीयों सहित कुल 25 लाख से ज्यादा हज यात्री आज अराफात की पहाड़ी के लिए रवाना हुए। काबा की मस्जिद और आसपास के इलाकों में जनसैलाब का समां है। सरकारी और मजहबी अधिकारियों ने अपील की है कि मस्जिद के आसपास ज्यादा भीड़ नहीं होने दिए जाए। लोग सड़कों के रास्ते मीना की ओर से जाते देखे गए। मीना मक्का की प्रमुख मस्जिद से पांच किलोमीटर पूर्व में है। उधर, विख्यात इस्लामी विद्वान और प्रमुख मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज अल-शेख ने हज यात्रियों से कहा कि वे मुख्य मस्जिद में सिर्फ फर्ज की नमाज ही अदा करें ताकि ज्यादा भीड़ नहीं हो। आज के दिन को ‘तरविया’ (पानी एकत्र करना अथवा पिलाना) का होता है। हज यात्री कुर्बानी के लिए अपने जानवरों को पानी पिलाते हैं और अराफात की पहाड़ियों के सफर के लिए पानी इकट्ठा करते हैं। अराफात की पहाड़ियों से 10 किलोमीटर और चलने पर वह पाक जगह आती है, जहां पैगम्बर मोहम्मद ने हज का आखिरी कुतबा दिया था।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 06:05 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
चुनावी मौसम में सपा ने किया अन्ना और रामदेव का समर्थन

गोंडा (उप्र) !समाजवादी पार्टी ने भ्रष्टाचार एवं विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मुद्दे पर समाजसेवी अन्ना हजारे तथा योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा उठाये गये मुद्दों को सर्वथा उचित बताते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार पर रोक लगनी चाहिये और विदेशी बैकों में जमा काला धन वापस लाया जाना चाहिये। प्रदेश व्यापी क्रांतिरथ यात्रा के छठे चरण में आज यहां पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के सवाल अपनी जगह पर बिलकुल सही हैं। भ्रष्टाचार रूकना चाहिये और विदेशी बैकों में जमा कालाधन वापस लाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सत्ता में आने के बाद सपा सरकार भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगायेगी तथा जिन अधिकारियों ने नेताओं के साथ मिलकर गरीबों के लिए खर्च किये जाने वाले सरकारी खजाने को लूटा है, उन्हें दंडित किया जायेगा। यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने तथा विकास को गति देने के लिए सभी महत्वपूर्ण पदों पर ईमानदार अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। हाल में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की इस टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए कि उत्तर प्रदेश के हालात पर उन्हें गुस्सा आता है, अखिलेश ने कहा, राज्य सरकार पर कांग्रेस का गुस्सा दिखावटी है। एक प्रश्न के उत्तर में यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण देने की मांग संविधान की व्यवस्था के अनुरूप गठित सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप है और उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 06:09 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
अमेरिका के ‘वाल-स्ट्रीट पर कब्जा करो’ आन्दोलन की लहर मुंबई के ‘दलाल पथ’ पर

मुंबई ! ‘वालस्ट्रीट पर कब्जा करो’ के नारे के साथ बैंकों और वित्तीय कंपनियों की नीतियों के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन की लहर अब भारतीय तट पर भी पहुंच गयी लगती है। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई की पहचान, बंबई स्टाक एक्सचेंज के भवन के सामने ‘दलाल पथ’ पर वामपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोगों ने अमेरिकी प्रदर्शनकारियों के अंदाज में प्रदर्शन का आयोजन किया। भारत 83वां देश है और मुंबई 1,501वां शहर है जहां न्यूयार्क के वाल स्ट्रीट पर पूंजीवाद और कंपनियों की कथित लालच के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। न्यूयार्क के मैनहैटन क्षेत्र में सितंबर के दौरान यह आंदोलन शुरू हुआ जबकि दुनिया सितंबर 2008 में वाल स्ट्रीट के विख्यात लीमन ब्रदर्श जैसे कई विख्यात वित्तीय संस्थानों के ढहने या हिलने की घटनाओं को याद कर रहा था। मुंबई में आज के प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने किया। प्रदर्शनकारियों में महात्मा गांधी के पर-पोते तुषार गांधी भी शामिल थे।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 07:57 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मनमोहन मालदीव संसद को संबोधित करेंगे, 78 साल में ऐसा करने वाले पहले विदेशी


नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले हफ्ते दक्षेस शिखर सम्मेलन के दौरान माले में मजलिस को संबोधित करेंगे। इसी के साथ 78 साल के इतिहास में वह मालदीव की संसद को सम्बोधित करने वाले पहले विदेशी प्रमुख बन जायेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मजलिस के स्पीकर अब्दुल्ला शाहिद ने प्रधानमंत्री को एक औपचारिक निमंत्रण पत्र भेजकर मालदीव की उनकी सरकारी यात्रा के दौरान मजलिस को संबोधित करने का न्यौता दिया है। इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री 10 और 11 नवंबर को दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मालदीव की यात्रा करेंगे। शाहिद ने पत्र में कहा कि सिंह को न्यौता देने का प्रस्ताव मजलिस में सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। मजलिस के 77 सदस्य हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के संबोधन से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है कि मनमोहन को किसी देश की संसद को संबोधित करने का मौका मिलेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मई में अपनी यात्रा के दौरान अफगान संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।


All times are GMT +5. The time now is 06:32 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.