My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   Hollywood Reporter (हॉलीवुड रिपोर्टर) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3617)

Dark Saint Alaick 01-11-2011 06:45 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
हर औरत को चाहिए परफेक्ट पुरुष : मेडोना

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320155135

लंदन ! पॉप क्वीन मेडोना का मानना है कि हर स्त्री को अपने जीवन में परफेक्ट पुरुष ही चाहिये होता है। सीन पेन और गॉय रिची जैसे कलाकारों की पत्नी रहीं 53 वर्षीय मेडोना इन दिनों 24 साल के नर्तक ब्रहिम जैबत के साथ इश्क फरमा रही हैं। उनका मानना है कि सभी स्त्रियों की अपने प्यार से एक जैसी आशा होती है। उनका कहना है कि पिछले समय बहुत कुछ बदला है। फिर भी महिलाएं आज भी वही चाहती हैं, जो वे पहले चाहती थीं। उनका महिलाओं से यह भी कहना है कि जिंदगी की खुशी सिर्फ हमारे ही हाथ में है किसी और के हाथों में नहीं।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 04:41 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
बच्चों को आइसस्केटिंग के लिए ले गयी जॉली

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320234063

लॉस एंजिलिस ! हालीवुड अदाकारा ऐंजिलिना जॉली ने हालोविन समारोह मनाने की बजाय अपने बच्चों को बुडापेस्ट में आइस स्केटिंग के लिए ले जाने का कार्यक्रम बनाया और वहां पूरे परिवार ने जी भर कर मस्ती की । अपने साथी ब्रैड पिट के साथ छह बच्चों को पाल रही 36 वर्षीय जॉली अपने चार बच्चों को हंगरी ले गयी थी। पिट को आइस रिंक में दस वर्षीय मेडोक्स, सात वर्षीय पैक्स, छह वर्षीय जाहरा और पांच वर्षीय सिलोह के साथ मस्ती करते देखा गया।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 04:43 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
स्क्रीन पर कपड़े उतारने से वुड ने की तौबा

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320234207

लंदन ! अभिनेत्री इवान रशेल वुड ने कसम खायी है कि अब वह कभी भी कैमरे के सामने कपड़े नहीं उतारेगी। ‘माइल्ड रेड पियर्स’ में उनके नग्न सीन की आलोचना होने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की है । 24 वर्षीय अभिनेत्री ने पिछले साल ऐतिहासिक विषय पर आधारित फिल्म के लिए कैमरे के सामने कपड़े उतारे थे । उनकी सह कलाकार केट विंसलेट ने उन्हें आश्वस्त किया था कि स्क्रीन पर कपड़े उतारने से उसके कैरियर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:20 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
छह महीने का विश्राम लेगा 'किंग ऑफ़ लीओन'

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320236396

लंदन ! किंग ऑफ़ लीओन के गायकों को छह महीना विश्राम करने का मौका मिलेगा। किंग ऑफ़ लीओन के अगामी आस्ट्रेलियाई दौरा पूरा होने के बाद उन्हें आराम करने का यह मौका मिलेगा। इस बैंड का मार्च के महीने में एक कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन इस बैंड के एक सदस्य नाथन फोलोविल के एक चोटिल कंधे के आॅपरेशन के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। बाद में उन्होंने अपने गायक कलेब फोलोविल की आवाज में खराबी आ जाने के कारण अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया था, लेकिन अब यह गु्रप पूर्व नियोजित अपने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर जाएगा।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:26 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
क्वीन लतीफा 2013 में शुरू करेंगी टॉक शो


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320236798

लॉस एंजिलिस ! रैप गायिका और अभिनेत्री क्वीन लतीफा छोटे पर्दे पर अपने नए चैट शो के साथ वापसी करने जा रही हैं। ओवरबु्रक इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस इस कार्यक्रम का निर्माण करेगा और 41 वर्षीय लतीफा कार्यक्रम का संचालन करेंगी। ओवरबु्रक इंटरटेनमेंट विल और जाडा पिंकेट स्मिथ और फ्लेवर यूनिट इंटरटेनमेंट के सह स्वामित्व वाली कंपनी है। फ्लेवर इंटरटेनमेंट के सह संस्थापक शकीम कॉमपेरे ने कहा, ‘‘हमारे विचार और कार्यशौली एक जैसे हंै। हम बहुत समय से कार्यक्रम के बारे में सोच रहे थे।’’ लतीफा दूसरी बार किसी चैट शो का संचालन करेंगी। इससे पहले वह 1999 में आये ‘द क्वीन लतीफा चैट शो’ कार्यक्रम का संचालन कर चुकी हैं।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:36 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
मां की प्रशंसा कर रही हैं ग्विनिथ पॉलट्रो

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320237344

लंदन ! ऑस्कर पुरस्कार विजेता ग्विनिथ पॉलट्रो ने अभिनय सिखाने के लिए अपनी मां की जमकर प्रशंसा की हैं। 39 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उनकी अभिनेत्री मां ने उन्हें अभिनय के बारे में बहुत कुछ सिखाया। वह अभी तक अपनी मां द्वारा दिए गए टिप्स को नहीं भूल पायीं हैं। उनकी मां हाल ही में कामेडी टीवी सीरियल ‘विल एंड ग्रेस’ और फिल्म ‘मीट द पैरेंटस’ तथा इसके दो सीक्वल में दिखाई दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यहां नाटक के बारे में अध्ययन किया। लेकिन इससे पहले मैंने इसके बारे में पढाई नहीं की थी। मेरी मां....मंचों पर बहुत सारे काम कर चुकी है। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने बहुत सारे अपनी तकनीक विकसित की हैं, लेकिन सबसे अहम होता है आपकी सहजबुद्धि।’’

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:37 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
गुस्सैल मिजाज के कारण शर्मिंदा हैं सुसान बॉयल


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320237407

लंदन ! स्कॉटलैंड की गायिका सुसान बॉयल ने कहा कि वह अपने गुस्सैल व्यवहार की वजह से शर्मिंदा हैं। 50 वर्षीय बॉयल 2009 में आए रियलिटी शो ‘ब्रिटेन्ज गॉट टैलेंट’ से चर्चित हुई थीं। बॉयल को उनके आवेश में आकर गुस्सैल हो जाने के लिए जाना जाता है, लेकिन बॉयल का कहना है कि अब उन्होंने अपनी भावनाओं पर काबू करना सीख लिया है। बॉयल ने कहा, ‘‘मुझे यह स्वीकारने में शर्मिंदगी होती है लेकिन मैं मानती हूं कि मैं ऐसा करती हूं। मैं अब उम्रदराज हो रही हूं और अब मुझे इसकी आदत हो गयी है। चिल्लाने और बहुत ज्यादा गुस्साने से आपको कुछ नहीं मिलता। मुझे अपने व्यवहार के कारण गुस्सैल और बददिमाग माना जाता था।’’

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:52 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
बेपर्दा हुस्न से जोहानसन को नहीं है एतराज


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320238356

लॉस एंजिलिस ! हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन को इस साल की शुरूआत में अपनी नग्न तस्वीरों के लीक हो जाने का कोई मलाल नहीं है। यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, पिछले साल अपने पति रयान रेनाल्डस से अलग होने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री उस समय काफी घबरा गयी थी जब हैकर्स ने उसकी तस्वीरें आॅनलाइन जारी कर दी थी। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने से वह काफी नाराज हुयी थी। जोहानसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरी अच्छी तस्वीर है। ये तस्वीरें मेरे पति को भेजी गयी थी । इसमें कोई बुराई नहीं है। यह इस तरह की नहीं है कि मैं एक अश्लील फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि शादी टूट जाने के बाद मैं काफी असहज रहती हूं और ऐसी चीजों को तलाशती रहती हूं जिसमें मेरी दिलचस्पी हो।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:54 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
पोर्न स्टार पर आधारित फिल्म में दिखेंगी अमांडा सेफ्रीड


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320238427

लॉस एंजिलिस ! ‘मामा मिया’ स्टार अमांडा सेफ्रीड 1970 के दशक की पोर्न स्टार लिंडा लोवेलास की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘लोवेलास’ में काम करने के लिए बातचीत कर रही हैं। ‘मीन गर्ल्स’, ‘मामा मिया,’ ‘लेटर्स टू जूलियट’ और ‘रेड राइडिंग हुड ’जैसी फिल्मों में काम कर चुकी 25 वर्षीय अभिनेत्री के लिए इसमें काम करना चुनौतीपूर्ण होगा। इस फिल्म में लोवेलास के पति की भूमिका निभाने के लिए ‘डीप थ्रोट’ में काम कर चुके पीटर सार्सगार्ड बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रॉब इप्सेटीन और जेफ्री फ्रिडमैन करेंगे। फिल्म की पटकथा लिखी है डब्ल्यू मेरिट जॉनसन ने।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 06:26 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
‘लालेस’ और ‘नाइट ऑफ़ कप्स’ होंगी मैलिक की अगली फिल्में

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320240385

लॉस एंजिलिस ! चर्चित अमेरिकी फिल्म निर्माता टेरेंस मैलिक ने अपनी फिल्म ‘ द ट्री ऑफ़ लाइफ’ की सफलता के बाद अपनी दो फिल्मों के लिए अनेक स्टारों से संपर्क किया है। एकांत पंसद और अपने चार दशक के कैरियर में मात्र पांच फिल्मों का निर्देशन करने वाले मैलिक ने ‘लालेस’ के लिए रयान गोसलिंग, क्रिस्टीन बेल, केट ब्लैंचेट और रूनी मैरा के साथ जबकि ‘नाइट ऑफ़ कप्स’ के लिए बेल और ब्लैंचेट से संपर्क किया है। वह दोनों फिल्मों की शूटिंग एक ही साथ 2012 में करेंगे। हालांकि उन्होंने फिल्मों की कहानी के बारे में नहीं बताया है। मैलिक के साथ पूर्व में काम कर चुके निर्माता साराह ग्रीन और निकोलस गोंडा फिर उनके साथ काम करेंगे। मैलिक ‘डेज ऑफ़ हेवन’, ‘द थिन रेड लाइन’, ‘द न्यू वर्ल्ड’ जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी छठी फिल्म की शूटिंग पूरी की है।


All times are GMT +5. The time now is 12:23 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.