My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   सर्वश्रेष्ठ चुटकुलों का संग्रह (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5894)

dipu 19-02-2013 03:32 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
संता एक बार ऑस्ट्रेलिया गया था वहां सिडनी में एक बार में बैठा था तभी एक ऑस्ट्रेलियन आया और संता के साथ वाले स्टूल पर बैठ गया!
उसने संता की ओर मुखातिब होते हुए कहा चलो एक छोटा सा खेल खेलते है मैं तुमसे एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर जवाब नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ से!
संता ने बड़ी ख़ुशी से कहा ठीक है!
ऑस्ट्रेलियन ने कहा मेरे माँ बाप के एक बच्चा था, वह न तो मेरा भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था?
संता अपने सिर को खुजलाने लगा और बहुत सोचने के बाद उसने उससे कहा मैं नही बता सकता तुम ही बताओ की वह कौन था?
तब ऑस्ट्रेलियन ने कहा वह मैं था! वह मजाकिया अंदाज में हंसने लगा, फिर संता ने ड्रिंक के पैसे चुकाए और वहां से चला गया!
अगले दिन संता वापिस लुधिआना आ गया रात में वह बार में बैठा था, तभी वहां बंता आ गया!
अरे बंता आओ यहाँ बैठो चलो एक खेल खेलते हैं, मैं तुमसे एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ से!
बंता ने कहा ठीक है!
संता ने कहा मेरे माँ बाप के एक बच्चा था वह न तो मेरा भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था?
बंता ने थोड़ी देर सोचा और फिर कहा, यार मुझे नही पता तुम ही बताओ वह कौन था?
संता ने कहा: वह एक ऑस्ट्रेलियन था, जो सिडनी में रहता है!

dipu 19-02-2013 03:32 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
एक बार छह वर्षीय पप्पू जोर-जोर से रोता, सीढियों से नीचे उतरता हुआ आ रहा था!
यह देख उसकी माँ ने पूछा, “क्या बात है?”
सिसकियाँ भरते हुए पप्पू बोला, “पिताजी ऊपर दीवार पर एक चित्र लटकाने के लिए कील लगा रहे थे, तो गलती से उन्होंने हथौड़ा अपने ही अंगूठे पर मार लिया!”
पप्पू को चुप कराते हुए उसकी माँ बोली, ” बेटा यह कोई बहुत गंभीर या घबराने वाली बात तो नहीं है, तो चलो अब ज़रा बहादुर बच्चों जैसे हँस कर दिखाओ!
पप्पू रोते हुए जवाब देता है, ” ऊपर वही तो किया था!”

dipu 19-02-2013 03:32 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
अध्यापक ने कक्षा में सवाल किया :- कौन-सा पक्षी सबसे तेज़ उड़ता है…?
पप्पू ने जवाब दिया :- हाथी, सर..
सर का पारा चढ़ गया, और चीखकर बोले:-नालायक, बेवकूफ… तुम्हारे पिता क्या करते हैं…?
पप्पू ने मासूमियत-भरे स्वर में कहा:- सर, वह दाऊद इब्राहीम की गैंग में शार्प शूटर हैं..
सर ने तपाक से कहा :- शाबास बेटे, हाथी बिल्कुल सही जवाब है.

dipu 19-02-2013 03:33 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
प्रेमी जोड़ा आपस में बातें कर रहा था।
प्रेमिका- हम लोग दो साल से एक दूसरे से प्रेम करते हैं। क्या तुमने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा?
प्रेमी- दरअसल बात यह है कि मुझे गलत मत समझना। मुझे इस बारे में अपनी पत्**नी से बात करनी पड़ेगी तभी मैं तुम्हें कुछ जवाब दे सकूंगा।
प्रेमिका-ओह, तो तुम भी शादीशुदा हो।

dipu 19-02-2013 03:33 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
प्रीतो (संता से) : मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे चोर हमारे किचन में घुस गया है और जो केक मैने बनाया था, उसे खा रहा है…
संता : तो मुझे किसे बुलाना चाहिए ? पुलिस को या ऐम्बुलेंस को!

dipu 29-05-2013 09:03 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
पत्नी ने पति को चिट्ठी लिखी...
'मैं तुम्हारी याद में 15 दिनों में ही आधी हो गई हूं। मुझे लेने कब आ रहे हो?'

पति ने जवाब में लिखा...
'15 दिन और रुक जाओ!'

dipu 29-05-2013 09:04 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
दुनिया का सबसे लकी लड़का कौन है?
धोनी
नहीं
.
.
सलमान
नहीं
.
.
तेंडुलकर
नहीं
.
.
फिर कौन??
.
.
दुनिया का सबसे लकी लड़का वह है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जो अपनी गर्लफ्रेंड का इकलौता बॉयफ्रेंड हो!

dipu 29-05-2013 09:04 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
दुनिया में हर इन्सान का अलग नाम है। लेकिन जब हम भीड़ में आवाज लगाते हैं...

अबे कमीने...

कसम से 20 में से 18 लोग पलटकर देखते हैं।

dipu 29-05-2013 09:05 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
शादी के बाद पति ने पूछा- तुम्हारे शादी से पहले कितने बॉयफ्रेंड थे?
पत्नी ने एक लिफाफा थमा दिया। इसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपए थे।

पति-ये क्या है?
पत्नी-मैं जब भी बॉयफ्रेंड बनाती थी तो एक चावल का दाना इसमें डाल देती थी।
पति दाने गिनकर बोला- बस 7!?.. और ये 200 रुपए क्यों...?
पत्नी- 4 किलो चावल बेच दिए थे...

dipu 29-05-2013 09:06 PM

Re: A Big Collection of Premium Jokes
 
बहू का पहला अफेयर सुनने के बाद ससुर ने बहू को मारा!
दूसरा अफेयर पता लगने पर पति ने भी मारा!

लेकिन सास हर बार चुप रही...
क्यों?
.
.
.
.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी!


All times are GMT +5. The time now is 02:29 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.