My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2181)

ramya 02-04-2011 12:16 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
"मेरी प्रिय कवितायेँ" सिकंदर जी का यह सूत्र साहित्य विभाग की शान है, इसमें हिन्दी के महान कवियों की काफ़ी रचनाए आपको मिल जाएगी. सूत्रधार ने चुन चुन कर एक से एक लाजवाब कविताएँ पेश की हैं. हिन्दी कविता के प्रेमियो के लिए इस सूत्र में काफ़ी कुछ है.

YUVRAJ 26-09-2011 06:12 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
बात तो सही कही आपने ...:bravo:
Quote:

Originally Posted by ramya (Post 52443)
सागर जी आपकी बात सही है, हिंदी प्रेम होने के कारण मैं कई हिंदी मंच और वेबसाइट पर जाती रही हूँ. उनमे से एक तो काफी बड़ा है और यहाँ के कुछ सदस्य मैंने वहा भी देखे है. कुछ महीने पहले वह तकनिकी खराबी की वजह से सारे पुराने सूत्र चले गए, तो मेरा वहा से मोह भंग हो गया क्योकि जो मंच अपने सदस्यों के अनुपम योगदान को संभाल नहीं सकता उसे अंतरजाल की दुनिया में रहने का कोई अधिकार नहीं है और दूसरी चीज़ तो यह थी की उस मंच पर भ्रमण करने में मानहानि की प्रबल संभावना रहती है, एक डर सा रहता है, जो कदाचित महिलाओं के लिए तो और भी ज्यादा है.

इस मंच में मुझे काफी सम्भ्वानाये दिख रही है और भविष्य उज्जवल नज़र आ रहा है. वैसे यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, आगे क्या होगा. आज के भोतिकवादी युग में यह मंच अपने मूल्यों को समेटे हुए कितनी दूर जाता है, देखने योग्य होगा.


khalid 04-11-2011 05:03 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
इस सुत्र को आगे बढाने का जिम्मा क्योँ न प्रबंधन के सदस्य ले

ndhebar 04-11-2011 05:51 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
मुझे तो लगता है की खालिद भाई आप ही इस काम को अच्छी तरह अंजाम दे सकते है
शुभस्य शीघ्रम

khalid 04-11-2011 06:14 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 118785)
मुझे तो लगता है की खालिद भाई आप ही इस काम को अच्छी तरह अंजाम दे सकते है
शुभस्य शीघ्रम

आप की आज्ञा सर आँखोँ पर
किन्तु मैँ मोबाईल नुमा झुनझुना से फोरम पर लागईन होता हुँ
अतः संभव नहीँ हैँ

ndhebar 04-11-2011 06:18 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
Quote:

Originally Posted by khalid (Post 118816)
आप की आज्ञा सर आँखोँ पर
किन्तु मैँ मोबाईल नुमा झुनझुना से फोरम पर लागईन होता हुँ
अतः संभव नहीँ हैँ

ये भी सही बात है

khalid 04-11-2011 06:31 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 118820)
ये भी सही बात है

तो फिर हमलोग आप के द्वारा सुत्र को अपडेट करने का इन्तेजार करे

sombirnaamdev 11-01-2012 08:39 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
आते ही इतना सही काम कर दिया! बहुत बहुत धन्यवाद,

सोमबीर सिंह सरोया ,

bindujain 26-01-2013 04:52 AM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
:banalama::banalama::banalama:

Teach Guru 27-10-2013 10:15 PM

Re: सूत्रों का सूत्र :: महासूत्र
 
छींटे और बौछार jai_bhardwaj जी द्वारा बनाया हुआ सूत्र कविताओं से सजा एक बहुत ही अच्छा सूत्र है !
यहाँ लाजवाब कविताएँ पेश की गयी हैं. हिन्दी कविता के प्रेमियो के लिए इस सूत्र में भी काफ़ी कुछ खास है!


All times are GMT +5. The time now is 07:12 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.