My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   India v West Indies 2013 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11136)

dipu 08-11-2013 05:53 PM

Re: India v West Indies 2013
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../08/0832_1.jpg

अश्विन ने रचा इतिहास

आर अश्विन ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया। करियर की दूसरी टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले आर अश्विन शिलिंगफोर्ड का पांचवां शिकार बने। वे एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। अश्विन ने अपनी 124 रन की पारी में 210 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए।

8वें क्रम पर खेलते हुए 2 सेंचुरी लगाने वाले वे वर्ल्ड के महज तीसरे बल्लेबाज हैं।

अश्विन कुल 17 मैचों में 2 सेंचुरी और 90 प्लस विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उनके पास गेंदबाजी में इयान बॉथम के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा। वे करियर के 17वें मैच में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले इंडियन और वर्ल्ड के चौथे गेंदबाज बन सकते हैं।

टीनो बेस्ट की गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया। वे पहले ही टेस्ट में 700 रन पूरे कर चुके हैं।

सेंचुरी पूरी होते ही ड्रेसिंग रूम में बैठे सचिन तेंडुलकर ने अश्विन का तालियों के साथ अभिनंदन किया। अश्विन की पत्नी प्रीति भी उनकी बल्लेबाजी देखने ईडन गार्डन्स पहुंची हैं। उन्होंने भी तालियां बजाकर अपने पति की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

dipu 08-11-2013 05:54 PM

Re: India v West Indies 2013
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../08/1201_3.jpg

गांगुली ने बॉथम से की अश्विन की तुलना

क्या रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की ऑलराउंडर की कमी पूरी कर पाएंगे? जवाब अभी मुश्किल है। लेकिन मैच के दौरान कमेंटेटर सौरव गांगुली और शिवरामाकृष्णन ने उनकी तुलना इंग्लैंड के इयान बॉथम से जरूर की। उन्होंने ऑलराउंडर बॉथम के शुरुआती 17 टेस्टों के आंकड़ों का हवाला दिया। बॉथम ने 17 मैचों के बाद 791 रन बनाए थे और 83 विकेट लिए थे। अश्विन का यह 17वां टेस्ट है। वे अभी तक 700 प्लस रन बनाने के अलावा 97 विकेट ले चुके हैं। देश के महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम 17 मैचों के बाद 698 रन और 58 विकेट दर्ज थे।

dipu 08-11-2013 05:55 PM

Re: India v West Indies 2013
 
वेस्ट इंडीज पर दूसरी बड़ी जीत

यह कैरेबियाई टीम पर टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम ने कुल तीसरी बार पारी के अंतर से मैच जीता है।

वेस्ट इंडीज पर 5 बड़ी जीत ये रहीं-

पारी और 112 रन - 9 अक्टूबर 2002 - मुंबई

पारी और 51 रन - 6 नवंबर 2013 - कोलकाता

पारी और 15 रन - 14 नवंबर 2011 - कोलकाता

255 रन - 11 जनवरी 1988 - चेन्नई

8 विकेट - 17 अक्टूबर 2002 - चेन्नई

संक्षिप्त स्कोर -

वेस्ट इंडीज


पहली पारी - 234 रन
दूसरी पारी - 168 रन

इंडिया

पहली पारी - 453 रन

dipu 08-11-2013 05:56 PM

Re: India v West Indies 2013
 
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai...00_2nd-pic.jpg

शिलिंगफोर्ड ने बनाया घटिया रिकॉर्ड

एक ओर जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस दिया, वहीं दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज के ऑफ स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड ने अपने नाम एक घटिया रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया।

वेस्ट इंडीज के लिए एक टेस्ट पारी में 167 रन देकर 6 विकेट लेने वाले वे इकलौते गेंदबाज हैं।

dipu 10-11-2013 12:14 PM

Re: India v West Indies 2013
 
मुंबई। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच चोटिल होने के कारण भारत के वर्तमान दौरे से बाहर हो गए हैं जबकि आलराउंडर कीरोन पोलार्ड एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।
रोच कंधे की चोट के कारण मुंबई में होने वाले दूसरे और अंतिम टैस्ट मैच के अलावा एकदिवसीय मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे जबकि पोलार्ड को अज्ञात चोट के कारण वनडे से विश्राम दिया गया है।
वेस्टइंडीज टीम के फिजियो सी जे क्लार्क ने कहा ‘‘केमार कंधे की चोट से उम्मीद के अनुरूप नहीं उबर पाए। वह इस वजह से पहले टैस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। उन्हें अब रिहैबिलिटेशन के लिए वेस्टइंडीज लौटना होगा। ’’
रोच की जगह अन्य तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल को टीम में चुना गया है और उनके दूसरे टैस्ट मैच से पहले भारत पहुंचने की संभावना है। दूसरा टैस्ट मैच गुरूवार से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा।
पिछले तीन साल से रोच वेस्टइंडीज के आक्रमण में अहम भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने 23 टैस्ट मैच में 27.71 की औसत से 85 विकेट लिए हैं और वह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 14वें स्थान



पर हैं।
वेस्टइंडीज के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि केमार स्वदेश लौट रहे हैं और उन्हें इस दौरे में मौका नहीं मिलेगा जहां हमें लग रहा था कि वह मुख्य अंतर पैदा कर सकते थे। ’’
वेस्टइंडीज दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है। कोलकाता में पहले टैस्ट मैच में उसे पारी और 51 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई में होने वाला दूसरा टैस्ट मैच सचिन तेंदुलकर का 200वां और आखिरी टेस्ट मैच होगा। यही नहीं यह वेस्टइंडीज के बायें हाथ के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल का 150वां टेस्ट मैच भी होगा।
इस बीच वेस्टइंडीज ने 21 नवंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। कीरेन पावेल, वीरासामी पेरमल और नरसिंह देवनारायण की वनडे टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है ... ड्वेन ब्रावो (कप्तान), टिनो बेस्ट, डेरेन ब्रावो, जानसन चार्ल्स, नरसिंह देवनारायण, क्रिस गेल, जैसन होल्डर, सुनील नारायण, वीरासामी पेरमल, कीरेन पावेल, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, डेरेन सैमी, मर्लोन सैमुअल्स और लेंडल सिमन्स।

khalid 10-11-2013 04:08 PM

Re: India v West Indies 2013
 
आप कमाल करते हो दीपु भाई एक एक रिपोर्ट विस्तार से देते हो धन्यवाद

dipu 10-11-2013 06:26 PM

Re: India v West Indies 2013
 
Quote:

Originally Posted by khalid (Post 413757)
आप कमाल करते हो दीपु भाई एक एक रिपोर्ट विस्तार से देते हो धन्यवाद

:hello::hello::hello:

dipu 12-11-2013 08:01 PM

Re: India v West Indies 2013
 
धवल कुलकर्णी नया चेहरा और इशांत शर्मा बाहर, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम की हुई घोषणा

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन बनडे मैचों की सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबादज इशांत शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विनय कुमार को भी नई टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस बार एक नए चेहरे को टीम में जगह दी गई है। मुंबई के मीडियम पेसर धवन कुलकर्णी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा रविद्र जड़ेजा को भी शामिल किया गया है। ऑस्ट्रलिया के खिलाफ कमजोर प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।

धोनी की नई ब्रिगेड के 15 सिपाही

एम एस धनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जड़ेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, जयदेव उनंकट, धवल कुलकर्णी, मोहित शर्मा।

dipu 14-11-2013 03:29 PM

Re: India v West Indies 2013
 
2nd Test Day first


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...14/2069_49.jpg

dipu 14-11-2013 03:30 PM

Re: India v West Indies 2013
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../14/7894_2.jpg


All times are GMT +5. The time now is 05:34 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.