My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   आइये जाने ........... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10706)

bindujain 11-10-2013 04:54 AM

Re: आइये जाने ...........
 

सचिन तेंडुलकर में ऐसी क्या खास बात है कि वे क्रिकेट के किसी भी दूसरे खिलाड़ी से अधिक सफल और चर्चित हैं। सचिन के नाम वनडे और टेस्ट में सबसे अधिक मैच, सबसे अधिक रन बनाने, शतक बनाने, अर्धशतक बनाने, चौके लगाने, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज़ जीतने के रिकॉर्ड हैं।

सचिन के रिकॉर्ड के बारे में एक बात यह भी है कि उनके कई रिकॉर्ड तो ध्यान ही नहीं आते हैं। जैसे मास्टर ब्लास्टर के सभी रिकॉर्ड पर नज़र डालने के बावजूद हम उनके क्रिकेट जीवन से जुड़ी अहम बातों पर तवज्जो नहीं दे पाते हैं।

जैसे कि कितने लोगों को सचिन के इस रिकॉर्ड के बारे में मालूम है कि सचिन दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जो 90 क्रिकेट ग्राउंड में खेल चुके हैं। अब सचिन टी-20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।


bindujain 11-10-2013 04:55 AM

Re: आइये जाने ...........
 

bindujain 11-10-2013 04:55 AM

Re: आइये जाने ...........
 


1. सचिन तेडुलकर और पाकिस्तान के वकार यूनुस के अपना टेस्ट क्रिकेट करियर एक ही दिन, एक ही मैच से शुरू किया था। वकार 87 टेस्ट और 262 वनडे मैच खेलकर रिटायर्ड हो गए। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया और बाद में वे पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कोच बने। दो साल से अधिक टीम का कोच रहने के बाद वकार ने इस्तीफा दे दिया।


दूसरी तरफ सचिन अब तक उसी उमंग के साथ बतौर खिलाड़ी क्रिकेट इंजॉय करते रहे हैं। इस तथ्य को जानने के बाद लगता है कि वकार एक खिलाड़ी हैं और सचिन महान खिलाड़ियों से भी महानतम खिलाड़ी।



bindujain 11-10-2013 04:56 AM

Re: आइये जाने ...........
 

2. विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर वनडे और टेस्ट टीम में एक साथ खेलते रहे हैं। कई बार दोनों बल्लेबाज़ एक साथ क्रीज़ पर भी एक साथ मौजूद रहे हैं। कोहली को सचिन के साथ साझेदारी निभाता हुए देखकर एक बात नोट करने वाली है। कोहली की उम्र 24 साल है और सचिन ठीक इतने ही सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।

याने जब कोहली का जन्म हुआ था, तब सचिन भारतीय टीम में शामिल थे और आज जब कोहली युवा बल्लेबाज़ की हैसियत से टीम में हैं तो भी सचिन उनके साथी खिलाड़ियों में शामिल रहे


bindujain 11-10-2013 04:56 AM

Re: आइये जाने ...........
 

bindujain 11-10-2013 04:57 AM

Re: आइये जाने ...........
 

3. सचिन की ग्रेट फिटनेस का एक और उदाहरण देख लीजिए। सचिन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई साल खेलने के बाद कई युवा खिलाड़ी टीम में आए और अपने क्रिकेट करियर में बहुत कुछ हासिल करने के बाद रिटायर्ड भी हो गए, लेकिन सचिन की फिटनेस बनी रही। इन खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुबंले जैसे नाम शामिल हैं।


ये तो उन खिलाड़ियों के नाम हैं जो अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बहुत कुछ हासिल कर पाए, जबकि अगर किसी औसत खिलाड़ी की बात की जाए तो ऐसे सैकड़ों नाम हैं, जो सचिन के बहुत बाद टीम में आए और रिटायर्ड होकर चले गए। लेकिन सचिन आउसी जोश के लगातार टीम के लिए अपना योगदान देते रहे


Dr.Shree Vijay 11-10-2013 03:52 PM

Re: आइये जाने ...........
 


मस्त जानकारीपूर्ण आलेख.........


bindujain 13-10-2013 04:44 AM

Re: आइये जाने ...........
 
Top 10 Biggest Inventions by Indian People


India has been a prominent center of learning since ancient times. The land was one of the most advanced regions in various fields of science.The Indian subcontinent has been a major contributor to the world and has excelled in fields of astronomy, numerology, arithmetic, mineralogy, metallurgy, logic, information and technology. Some of the inventions even date back to as early as the Indus Valley Civilization. Historical evidences and excavations by archaeologists ascertain the dominance of India in the field of science and technology.


bindujain 13-10-2013 04:45 AM

Re: आइये जाने ...........
 
10. Cotton Gin
http://binscorner.com/mails/t/top-10...5091220588.jpg

bindujain 13-10-2013 04:46 AM

Re: आइये जाने ...........
 

10. Cotton Gin

Cotton Gin is a machine used to separate cotton from the seeds. The evidence of this machine was found through the carvings on Ajanta caves where the pictures of these machines were engraved. Dating back to 500 AD, this hand roller machine was locally called Charkha. This machine has undergone changes through the course of time but the most primitive form of cotton gin originated from India.




All times are GMT +5. The time now is 03:48 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.