My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Television (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=15)
-   -   T v news (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13047)

bindujain 23-05-2014 10:59 AM

Re: T v news
 
इन दिनों बेहद खुश हैं अक्षरा
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai.../20/3575_i.jpg

bindujain 23-05-2014 11:00 AM

Re: T v news
 
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान आजकल बेहद खुश हैं। दर्शकों का प्यार पाकर तो वे खुश हैं ही, उनकी नई खुशी का राज दादा साहेब फाल्के अकेडमी अवॉर्ड से पुरस्कृत होना है।

उन्हें परिवारजनों और फैंस की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। हिना अपनी खुशी कुछ यूं व्यक्त करती हैं — 'यह पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। यह अवॉर्ड नेशनल अवॉर्ड के बराबर होता है। लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं। मुझे जो मकाम मिला है, मैं इसे कायम रखते हुए आगे बढऩा चाहती हूं। जिन्हें मैं जानती तक नहीं, उनके भी फोन, मेल और मैसेज धड़ाधड़ आ रहे हैं।' इस खुशी का श्रेय हिना ऊपर वाले, मम्मी-पापा और शो के निर्माता राजन शाही को देती हैं।


bindujain 23-05-2014 11:02 AM

Re: T v news
 
कॉमेडी नाइट्स...' में पहुंचे अलोक नाथ
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...17/0654_01.jpg

bindujain 23-05-2014 11:03 AM

Re: T v news
 
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' छोटे पर्दे का सुपरहिट शो है। इस शो में जो भी सेलेब्स आते हैं, उनके फिल्म, सीरियल, एलबम का प्रमोशन होता है, तो दूसरी तरफ दर्शकों का एंटरटेनमेंट हो जाता है। कॉमेडी की इसी कड़ी में इस बार कपिल के सेट पर इंडस्ट्री के संस्कारी जगत बाबूजी कहे जाने वाले आलोक नाथ पहुंचे, जिनके साथ कपिल के परिवार के सदस्यों ने जमकर मौज-मस्ती की। आलोक नाथ के साथ शो की शूटिंग के दौरान किस तरह की मस्ती हुई, आप भी पढ़िए।

कपिल बाबूजी के लिए घुटने पर बैठेः

वेटरन एक्टर आलोक नाथ ने जब 'कॉमेडी नाइट्स..' में एंट्री ली, तो मेजबान कपिल शर्मा ने घुटने पर बैठकर उनका स्वागत किया और फिर उनके सामने नतमस्तक हो गए। दोनों के बीच कुछ डायलॉक्स की जुगलबंदी हुई, जो आपको शो के दौरान सुनने को मिलेगी।


bindujain 23-05-2014 11:04 AM

Re: T v news
 
दादी ने बाबूजी के साथ किया फ्लर्टः

कपिल की दादी शो पर आने वाले हर गेस्ट के साथ मस्ती करती है। उन्होंने आलोक के साथ भी ऐसा ही किया। दादी ने बाबूजी की पैर पकड़ लिए, इस दौरान उनके साथ मस्ती भरी छेड़छाड़ की, जिससे दर्शकों का जमकर मनोरंजन हुआ। उन्होंने आलोक नाथ को डांस भी कराया। डॉली दादी शो पर आने वाले हर गेस्ट को शगुन की पप्पी जरूर देती है। ऐसे में उन्होंने बाबूजी को भी सरेआम किस भी किया।

कपिल ने 'बालिका वधु' की आनंदी से किया फ्लर्टः

कपिल के शो पर जब भी कोई खूबसूरत एक्ट्रेस आती है, तो वो उसके साथ फ्लर्ट करने से नहीं चूकते। शो की शूटिंग के दौरान आलोक के साथ 'बालिका वधु' की आनंदी भी आईं, ऐसे में कपिल ने उन पर लाइन मारने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने आनंदी के साथ सेट पर डांस भी किया। कपिल पहले भी करीना कपूर, दीपिका पादुकोण के साथ शो की शूटिंग के दौरान डांस कर चुके हैं।

सुमोना को दिया बाबूजी ने आशिर्वादः

कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती यानी मंजू शर्मा को बाबूजी ने आशिर्वाद दिया। अलोक पहले भी कई फिल्मों और सीरियल्स में कन्यादान कर चुके हैं और आशिर्वाद देने में वो माहिर हैं, ऐसे में मंजू शर्मा ने भी उनसे आशिर्वाद लिया।

कपिल के शो में आलोक नाथ के साथ शूटिंग के दौरान जो मस्ती हुई, वो तो आपको इस एपीसोड के प्रसारित होने के बाद ही पता चलेगी, लेकिन आगे की स्लाइड्स में आप इन तमाम सीन्स को तस्वीरों में देख सकते हैं...




bindujain 23-05-2014 11:05 AM

Re: T v news
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...5_img_0501.jpg

bindujain 23-05-2014 11:06 AM

Re: T v news
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...2_img_0579.jpg

bindujain 23-05-2014 11:07 AM

Re: T v news
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai...1_img_0609.jpg

bindujain 23-05-2014 11:08 AM

Re: T v news
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai...8_img_0396.jpg

bindujain 23-05-2014 11:08 AM

Re: T v news
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...9_img_0640.jpg


All times are GMT +5. The time now is 12:43 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.