My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1942)

abhisays 15-01-2011 09:35 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
तो आज मैं चर्चा करूंगा "एक रुका हुआ फैसला" फिल्म की

इस फिल्म में १२ पात्र थे जिन्हें कोर्ट ने फैसले की जिम्मेदारी सौपी थी और एक द्वारपाल भी था. कुल जमा १३ पात्र और एक कमरे में पूरी फिल्म शूट हुई थी. बासु चटर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया था.

दीपक केजरीवाल जूरी सदस्य #1
अमिताभ श्रीवास्तव जूरी सदस्य #2
पंकज कपूर जूरी सदस्य #3
स. म. ज़हीर जूरी सदस्य #4
सुभाष उद्घते जूरी सदस्य #5
हेमंत मिश्र जूरी सदस्य #6
ऍम के रैना जूरी सदस्य #7
के के रैना जूरी सदस्य #8
अन्नू कपूर जूरी सदस्य #9
सुब्बिराज जूरी सदस्य #10
शैलेन्द्र गोएल जूरी सदस्य #11
अज़ीज़ कुरैशी जूरी सदस्य #12
दी संधू गेट कीपर

abhisays 15-01-2011 09:40 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
गूगल विडियो पर पूरी फिल्म आप देख सकते है. पता है.

http://video.google.com/googleplayer...68512416532465

abhisays 15-01-2011 09:46 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
जैसा की मैंने बताया फिल्म में मात्र १२ मेन किरदार थे. उन्ही के बीच संवाद चलता रहता था. मगर मजाल था जो दर्शक एक क्षण भी बोर हो, आज के फ़िल्मकार करोड़ों खर्च कर भी इतनी मनोरंजक और बढ़िया फिल्म नही बना पाते जो इस १२ किरदार वाली फिल्म ने कर दिखाया था

हालाँकि फिल्म भले ही रीमेक हो, लेकिन फिल्म के संवादों के ज़रिए वर्गीय पूर्वाग्रह को जो शानदार चित्रण किया गया है वह हमारे सामाजिक यथार्थ के बहुत करीब है.. और बारह के बारह कलाकारों ने क्या ज़बरदस्त अभिनय किया है... आप वाह-वाह किए बिना नहीं रह सकेंगे.. एक कमरे में फिल्मायी गई 15 मीटर रील की इस फिल्म को 2 घंटे 7 मिनट और 49 सेकेंड तक साँस रोके आप देखते रहते हैं.

abhisays 15-01-2011 09:53 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है

सत्रह अठारह साल का एक किशोर पर अपने पिता की हत्या करने का मुक़दमा चल रहा है. वह झुग्गी-झौंपड़ी में जन्मा और बेहद गरीबी के बीच पल कर इतना बड़ा हुया है. उसका बाप शराबी और झगड़ालू है. बाप क्रूरता से बचपन से ही उसे पीटता रहा है. लड़का चाकूबाजी में माहिर माना जाता है. और लड़के पर आरोप है की उसने अपना बाप का चाकू से क़त्ल कर दिया है.

malethia 15-01-2011 10:12 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
मैं भी पुरानी फिल्मों का शौक़ीन हूँ,
आपने इन फिल्मों के बारे में अच्छी जानकारी दी इस् लिए धन्यवाद !

abhisays 15-01-2011 10:24 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
Quote:

Originally Posted by malethia (Post 40537)
मैं भी पुरानी फिल्मों का शौक़ीन हूँ,
आपने इन फिल्मों के बारे में अच्छी जानकारी दी इस् लिए धन्यवाद !

धन्यवाद malethia जी.

malethia 15-01-2011 10:30 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 40533)
गूगल विडियो पर पूरी फिल्म आप देख सकते है. पता है.

http://video.google.com/googleplayer...68512416532465

इस फिल्म को देखने के लिए कौनसे प्लेयर की जरूरत होगी ?

abhisays 15-01-2011 10:32 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
http://www.adobe.com/products/flashplayer/

malethia 15-01-2011 10:35 AM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 40548)

फ्लेश प्लेयर तो मेने पहले से इन्स्टाल किया हुआ है ,लेकीन फिर भी ये मूवी नहीं चल रही ?

abhisays 15-01-2011 03:26 PM

Re: मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्में
 
Quote:

Originally Posted by malethia (Post 40549)
फ्लेश प्लेयर तो मेने पहले से इन्स्टाल किया हुआ है ,लेकीन फिर भी ये मूवी नहीं चल रही ?

मूवी तो चलनी चाहिए. क्या आपको मूवी का चित्र स्क्रीन पर दिख रहा है?


All times are GMT +5. The time now is 04:23 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.