My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   Iconic speeches / प्रसिद्ध भाषण (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2244)

rajnish manga 21-03-2014 09:05 PM

Re: मार्टिन लूथर किंग-" I have a dream "
 

अब जो काम हमारे सामने हैं, उन्हें पूरा करने के लिए कमर कस लें। मैंने आपसे जवानों, धन और सामग्री की व्यवस्था करने के लिए कहा था। मुझे वे सब भरपूर मात्रा में मिल गए हैं। अब मैं आपसे कुछ और चाहता हूं। जवान, धन और सामग्री अपने आप विजय या स्वतंत्रता नहीं दिला सकते। हमारे पास ऐसी प्रेरक शक्ति होनी चाहिए, जो हमें बहादुर व नायकोचित कार्यो के लिए प्रेरित करें। सिर्फ इस कारण कि अब विजय हमारी पहुंच में दिखाई देती है, आपका यह सोचना कि आप जीते-जी भारत को स्वतंत्र देख ही पाएंगे, आपके लिए एक घातक गलती होगी। यहां मौजूद लोगों में से किसी के मन में स्वतंत्रता के मीठे फलों का आनंद लेने की इच्छा नहीं होनी चाहिए। एक लंबी लड़ाई अब भी हमारे सामने है। आज हमारी केवल एक ही इच्छा होनी चाहिए - मरने की इच्छा, ताकि भारत जी सके; एक शहीद की मौत करने की इच्छा, जिससे स्वतंत्रता की राह शहीदों के खून बनाई जा सके। साथियों, स्वतंत्रता के युद्ध में मेरे साथियो! आज मैं आपसे एक ही चीज मांगता हूं, सबसे ऊपर मैं आपसे अपना खून मांगता हूं। यह खून ही उस खून का बदला लेगा, जो शत्रु ने बहाया है। खून से ही आजादी की कीमत चुकाई जा सकती है। तुम मुझे खून दो और मैं तुम से आजादी का वादा करता हूं।
**

mayerfona 26-04-2014 05:08 PM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 
I like the thread and it is good one.I like this politician very much.His speech is wonderful and i like it.

rafik 28-04-2014 03:13 PM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 
बहूत अच्छा

rajnish manga 10-11-2014 10:07 AM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 
चर्चिल का प्रसिद्ध भाषण / Famous Speech of Sir Winston Churchill
ब्लड, टॉयल, टीयर्स एंड स्वैट / Blood, Toil, Tears & Sweat
(13 मई, 1940)


rajnish manga 10-11-2014 10:13 AM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 
चर्चिल का प्रसिद्ध भाषण / Famous Speech of Sir Winston Churchill
ब्लड, टॉयल, टीयर्स एंड स्वैट / Blood, Toil, Tears & Sweat
(13 मई, 1940)


सर विंस्टन चर्चिल द्वारा 13 मई 1940 के दिन द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान दिये गए भाषण का संक्षिप्त रूप:

We are in the preliminary stage of one of the greatest battles in history....... >>>
हम इतिहास की सब से भयंकर युद्धों में से एक की दहलीज़ पर खड़े हैं .... हम बहुत सी जगहों पर जूझ रहे हैं - नोर्वे में और होलैंड में - और हमें भूमध्य में तैयार रहना है। हवाई जंग लगातार जारी है और यहाँ घर पर भी बहुत सी तैयारियाँ करनी हैं।

मैं इस सदन से वही कहूँगा जो मैंने उन सब से कहा जो इस सरकार में शामिल हुए हैं - मेरे पासलहू, मेहनत, आंसू और पसीनेके सिवा कुछ देने को नहीं है। हमारे आगे सबसे घोर क़िस्म की कठिनाइयाँ हैं। हमारे आगे संघर्ष और दुखों के कई, कई महीने हैं।

आप पूछेंगे, हमारा मक़सद क्या है? मैं एक शब्द में जवाब दे सकता हूँ: जीत। हर क़ीमत पर जीत - हर भय के बावजूद जीत - जीत, चाहे रस्ता कितना लम्बा और कठिन ही क्यों न हो, क्योंकि बिना जीत के जीवन नहीं है।

rajnish manga 14-03-2016 11:14 PM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 
KING EDWARD VIII (r. Jan – December 1936)
Broadcast after his abdication, 11 December 1936

राजाधिराज एडवर्ड VIII (जनवरी 1936 – दिसम्बर 1936)
राजगद्दी छोड़ने के बाद प्रसारित हुआ भाषण, 11 दिसम्बर 1936

अंततः मैं आपसे वह बात करने जा रहा हूँ जो मैं कहना चाहता हूँ. मैंने कभी कुछ छिपाना नहीं चाहा. किंतु अभी तक यह मेरा बोलना संविधान के अनुसार संभव नहीं था.

कुछ ही घंटों पहले मैंने राजा और सम्राट की हैसियत से अपना अंतिम कार्य निष्पादित किया, और अब जबकि मेरे भाई, ड्यूक ऑफ़ यॉर्क, गद्दी संभाल चुके हैं, सबसे पहले मैं उनके प्रति अपनी वफ़ादारी घोषित करता हूँ. यह मैं अपने पूरे दिल से कह रहा हूँ.

>>>

rajnish manga 14-03-2016 11:16 PM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 
आप सभी उन कारणों से अवगत हैं जिनकी वजह से मुझे गद्दी छोड़नी पड़ी है. परन्तु मैं चाहता हूँ कि आप इसे समझे कि यह निर्णय लेते हुये मैं इस देश को या इस साम्राज्य को कभी नहीं भूला जिसकी विगत 25 वर्ष के अंतराल में प्रिंस ऑफ़ वेल्स, और बाद में राजा के रूप में खिदमत करने की कोशिश करता रहा. लेकिन आप यकीन करें कि अपनी जिम्मेदारियों का बोझ उठाना और राजा के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना, जो मैं करना चाहता था, परन्तु उस महिला की सहायता या सहयोग के बिना जिसे मैं प्यार करता हूँ यह मेरे लिये असंभव हो गया था.

और मैं चाहता हूँ कि आप इसे समझ ले कि जो निर्णय मैंने लिया है वह मेरा और केवल मेरा है. यह एक ऐसी बात थी जिस पर निर्णय लेना पूरी तरह मेरे वास्ते ज़रूरी हो गया था. इस मामले में दूसरे सबसे अधिक प्रभावित होने वाले व्यक्ति ने मुझे अंत तक इस रास्ते को छोड़ने की कोशिश की. मैंने जो निर्णय लिया है वह मेरी ज़िंदगी का सबसे गंभीरतापूर्वक लिया गया निर्णय है, यह सोचते हुये कि अंत में हम सभी के लिये यह सर्वोत्तम रहेगा.

मुझे यह निर्णय लेने में अधिक कठिनाई इस लिये नहीं हुयी क्योंकि मैं अपने भाई द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के कामों में ली गई ट्रेनिंग से तथा उसकी खूबियों से भली भांति अवगत हूँ जिसके आधार पर वह बिना किसी रुकावट या साम्राज्य के जीवन व प्रगति को नुक्सान पहुंचाये अविलम्ब मेरी जगह ले सकता है. उसे एक और अतुल्य वरदान प्राप्त है, जैसा कि आप में से बहुतों को प्राप्त है लेकिन जो मुझे अब तक नहीं मिल सका- एक खुशहाल घर जिसमें उसकी बीवी और बच्चे रहते हैं.

>>>


rajnish manga 14-03-2016 11:18 PM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 
कठिनाई भरे इन दिनों में मुझे अपनी महिमामयी माता तथा मेरे परिवार से बहुत सांत्वना मिली. राज्य के मंत्रियों, और विशेषकर प्रधानमंत्री मिस्टर बाल्डविन ने, मेरी बात को पूरी तरह समझते हुये व्यवहार किया. मुझमें और उनमें या मुझमे और संसद के बीच कभी कोई संवैधानिक मतभेद पैदा नहीं हुआ. अपने पिता द्वारा छोड़ी गई संवैधानिक परम्पराओं को निभाते हुए मैं ऐसा कोई मसला उत्पन्न होने ही न देता.

जब से मैं प्रिंस ऑफ़ वेल्स बना, और बाद में जब मुझे राजगद्दी सौंपी गई, मैं राज्य के जिस भी भाग में रहा या यात्रा पर गया, मुझे हर वर्ग के लोगों का भरपूर प्यार मिला. इस बात के लिये मैं बहुत आभारी हूँ.

अब मैं सार्वजनिक कार्यों से अवकाश ले रहा हूँ, और अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो रहा हूँ. हो सकता है मुझे अपने क्षेत्र में जाने में कुछ समय लग जाये, लेकिन मैं ब्रिटिश कौम तथा साम्राज्य की मर्यादाओं का निष्ठापूर्वक पालन करता रहूँगा. और भविष्य में किसी भी समय यदि महामहिम को किसी निजी मुकाम पर मेरी सेवाओं की आवश्यकता पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.

और अब हमें एक नया राजा मिल गया है. मैं उनकी और आपकी, जो उनकी प्रजा हैं, की खुशी और ख़ुशहाली की कामना करता हूँ. ईश्वर आप पर कृपा करे. ईश्वर राजा की रक्षा करे.

(मूल अंग्रेजी भाषण का हिंदी अनुवाद रजनीश मंगा द्वारा)

rajnish manga 14-03-2016 11:25 PM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 

rajnish manga 14-03-2016 11:48 PM

Re: Iconic speeches from famous politician!!!
 

http://res.cloudinary.com/dk-find-ou...EYK_gb8kdh.jpg

King Edward the VIII who abdicated his throne for the sake of his Lady Love Wallis Simpson in December 1936


All times are GMT +5. The time now is 09:02 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.