My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

abhishek 28-10-2010 08:06 PM

जीतो संता से: ऐसे लड़कियों को देखना बंद करो, अब तुम शादी-शुदा हो.
संता: तुम्हारा मतलब हैं की में अभी diet पर हूँ, और मैं मीनू कार्ड भी नही देख सकता हूँ?
=============================================

•संता बंता से: पाँच जानवरों के नाम बताओ जो पानी में रहते हैं?
बंता: 1 मेंडक.
संता: ठीक है होर दस?
बंता: मेंडक दा प्राह, भेन, पियो ते माँ.
=============================================

•बंता: मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गई.
संता: तू उसका ख्याल नही रखता होगा.
बंता: अरे यार, सगी बहन की तरह रखता था.
=============================================

• संता: कुतुब मीनार कहाँ है?
पप्पू: पता नही.
संता: कभी घर से निकला करो.
पप्पू: राम लाल कौन है?
संता: पता नही.
पप्पू: कभी घर मी भी रहा करो.
=============================================


•नर्स- बधाई हो: आपके जुरवा बेटे हुए हैं.
संता: ये तो होना ही था.
नर्स- क्यों?
संता: जब देखो केबीसी पार्ट-2 देखती रहती थी, मिल गया न उम्मीद से
दुगना.

लडकी: क्या तुम मुझसे शादी के बाद भी प्यार करते रहोगे?
संता: ये सब तो तुम्हारे पती के ऊपर हैं, अगर वो ऐसा चाहेगा तो में तुम्हे जरूर प्यार करूँगा.

Hamsafar+ 28-10-2010 08:09 PM

संता और बंता को तीन बम मिले दोनों उन्हें पुलिस को देने चल पड़े!
बंता बोला: अगर कोई बम रास्ते में फट गया तो?
संता: झूठ बोल देंगे की दो ही मिले थे!
--------------------------------

बंता: तुम्हारा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
संता: बहुत बुरा हुआ! पेपर में मेरे जन्म से भी पहले के सवाल पूछे हुए थे!

----------------------------------------

jitendragarg 28-10-2010 08:18 PM

Purane santa banta joke ke thread ko bhi add kar diya hai iss thread me.. matlab ab saare santa banta jokes, ek jagah par.. :dance-moves::thank-you:

Hamsafar+ 28-10-2010 08:34 PM

संता: यार बंता तेरी कमीज में यह गाँठ कैसे बंधी है?
बंता: मेरी पत्नी ने लगाई है! ताकि पत्र पोस्ट करने के लिये यादगार बनी रहे!
संता: तो तुमने पत्र पोस्ट कर दिया होगा!
बंता: नहीं यार, मेरी पत्नी वह पत्र मुझे देना ही भूल गयी!

Hamsafar+ 28-10-2010 08:35 PM

Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 5848)
Purane santa banta joke ke thread ko bhi add kar diya hai iss thread me.. matlab ab saare santa banta jokes, ek jagah par.. :dance-moves::thank-you:

शुक्रिया जीतेंद्र गर्ग जी!:iagree:

Hamsafar+ 28-10-2010 09:25 PM

संता सड़क पर खाली बैठा था तो बंता उससे बोला -
बंता: तू वक़्त क्यों बर्बाद कर रहा है?
संता: मैं बदला ले रहा हूँ!
बंता: वो कैसे?
संता: वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है, और मैं वक़्त को बर्बाद कर रहा हूँ !

Hamsafar+ 28-10-2010 09:26 PM

बंता: यार हिंदी भी अजीब भाषा है!
संता: वोह कैसे?
बंता: घडी ख़राब हो तो कहते है "बंद है" और लड़की ख़राब हो तो कहते है " चालू है"

Hamsafar+ 28-10-2010 09:27 PM

संता फ़ोन पर बात कर रहा था!
बंता: किस से बात कर रहो हो!
संता: बीवी से!
बंता: इतने प्यार से?
संता: तुम्हारी है!.....

Hamsafar+ 28-10-2010 09:28 PM

संता: वो लड़की कितनी सुन्दर है!
बंता: मुझे उसका नाम पता है! वो बैंक में काम करती है! उसके काउंटर के ऊपर उसका नाम भी लिखा हुआ है!
संता: जल्दी बता यार क्या नाम है! उसका ?
बंता: "चालू खाता "

Hamsafar+ 28-10-2010 09:28 PM

संता की शादी एक नर्स से हो गयी-
बंता संता से: कैसी गुजर रही है जिन्दगी?
संता: पूछ मत यार! जब तक सिस्टर ना कहू, किसी बात का जबाब ही नहीं देती!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:29 PM

बंता : तुम्हारी दाढ़ में दर्द हो रहा है! इसका इलाज मैं बताऊँ?
संता : बताओ!
बंता : जब मेरी दाड़ में दर्द होता है तो मैं घर जाकर अपनी बीवी को बाहों में लेकर सो जाता हूँ!
संता : आपकी बीवी इस समय कहाँ मिलेगी?

Hamsafar+ 28-10-2010 09:29 PM

संता : एक खुशखबरी है बंता मैं और मेरी प्रेमिका शादी कर रहे है!
बंता : अच्छी बात है कब कर रहे हो शादी?
संता : मेरी 7 दिसम्बर को और उसकी 13 जनवरी को!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:30 PM

संता: दुबई में सब कुछ फ्री है!
टैक्सी, होटल, खाना, पीना यहाँ तक सेक्स भी फ्री है!
बंता: अरे यार तू कब गया था!
संता: मैं नहीं! मेरी बीवी जाकर आई है!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:31 PM

संता अपने कुत्ते को घुमाने ले जा रहा है
बंता : क्यों भाई इस बन्दर को कहां ले जा रहे हो?
संता : यह बंदर नहीं कुत्ता है!
बंता : मैंने तुमसे नहीं कुत्ते से पूछा है!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:31 PM

संता : तुम जो लड़की देखने गए थे उसका क्या हुआ?
बंता : मैंने मना कर दिया क्योकि उसने बहुत से मैडल जीते हैं?
संता : यह तो अच्छी बात है!
बंता : पर सारे मैडल बोक्सिंग में जीते हैं!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:32 PM

संता बंता से: यार मैं बड़ी मुश्किल में हूँ!
मेरी बीवी मुझसे एक किस का एक रुपया लेती है!
बंता: तुम तो बड़े किस्मत वाले हो! बाकि सब से तो वो पांच रूपये लेती है!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:50 PM

संता और बंता जंगल में घूम रहे थे! सामने से शेर आ गया!
बंता ने शेर की आखों में मिटटी फैंकी, और दौड़ने लगा और संता को भी दौड़ने को कहा!
संता: मैं क्यों दौडू, मिटटी तो तुमने फैंकी है!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:51 PM

संता: शाहरुख़ खान की फिल्म "रब ने बना दी जोड़ी" से क्या शिक्षा मिलती है?
बंता: उम्मीद मत हारो, शादी के बाद भी लड़की पट सकती है!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:51 PM

संता : मैं अपनी बीवी को क्या तोहफा दूँ?
बंता : सोने का हार दे दो!
संता : कोई ऐसी चीज़ बता जो उसने कभी न ली हो?
बंता : उसे फांसी दे दे!

Hamsafar+ 28-10-2010 09:52 PM

संता : यार आज के बाद मैं जहाज से यात्रा नहीं करूँगा!
बंता : क्यों ?
संता : एयरहोस्टेस ने पहले मुझे बेल्ट से कुर्सी के साथ बांध दिया! फिर बड़े प्यार से पूछने लगी कुछ लोगे क्या?

Hamsafar+ 28-10-2010 09:52 PM

बंता: यार मुझे तो एक बीवी मुसीबत लगती है तू दो दो बीवियों के साथ कैसे रहता है!
संता : तुम ने कभी एक हाथ से एक बाल्टी उठाई है?
बंता : हाँ अक्सर!
संता : कभी दोनों हाथों से दो बाल्टियाँ उठाकर देखना कितना बैलेंस बनता है !

Hamsafar+ 28-10-2010 09:53 PM

बंता : भाजी आपने कल जो अपना कुत्ता बेचा है वो कितना वफादार था !
संता : भाजी बहुत ज्यादा वफादार था! मैं उसे पांच बार बेच चूका हूँ पांचों बार वापिस आ गया !

Hamsafar+ 28-10-2010 09:55 PM

संता : आज मैं बहुत खुश हूँ ! डारलिंग कहो तुम्हें क्या चाहिये!
जीतो : सुच्चे मोतियों का हार !
संता : अच्छा ! फिलहाल यह धागा पहनो, मोती फिर किसी दिन ला दूंगा !


--------------------------------------------------------

संता : सुहागरात वाले दिन ही मेरी पत्नी मुझसे कहने लगी मैं तुम्हारी सूरत नहीं देखना चाहती !
बंता : तो तुमने क्या किया ?
संता : बती बुझा दी ?

jalwa 28-10-2010 10:24 PM

वाह हमसफ़र भाई, बहुत खूब. आपके संता बंता के चुटकुलों ने तो हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया.
बहुत बहुत धन्यवाद.

:bravo:

Hamsafar+ 28-10-2010 10:29 PM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 6028)
वाह हमसफ़र भाई, बहुत खूब. आपके संता बंता के चुटकुलों ने तो हंसाते हंसाते लोटपोट कर दिया.
बहुत बहुत धन्यवाद.

:bravo:

जलवा भाई यहाँ रिपु टेसन वाला बटन तो है ही नहीं !:thanks:

Hamsafar+ 28-10-2010 10:30 PM

बंता : संता भाजी पापड़ और झापड़ में क्या फर्क है ?
संता : बंता भाजी एक - एक खालो फर्क पता चल जायेगा !
एक नेताजी विदेश के दौरे से लौटे और लौटते ही अपनी सेक्रेटरी से उस देश की तारीफ करने लगे...

नेताजी " उस देश ने क्या तरक्की की है..हम तो उनसे सौ साल पीछे है..."

सेक्रेटरी " वो कैसे सर...?? "

नेताजी " वहाँ पर एक एक्सीडेंट मे मेरी एक आँख फ़ूट गयी थी और उनके डॉक्टरो ने दूसरी आंख लगा दी जो एकदम पत्थर से बनी है पर असली जैसी है..."

सेक्रेटरी " पत्थर की आँख और वो भी असली जैसी...?? "

नेताजी " अच्छा तो बताओ कि मेरी कौन से आँख नकली है...?? "

सेक्रेटरी " मेरे हिसाब से आपकी बायी ओर की आँख नकली है..."

नेताजी " अरे कमाल कर दिया...!! तुमने कैसे पेहचान ली...?? "

सेक्रेटरी " उसी आँख मे थोडी बहुत शर्म दिखायी दे रही थी..."

Hamsafar+ 28-10-2010 10:31 PM

संता : बंता भाजी आप जुआ मत खेला करो ! जुये में अगर आदमी एक दिन जीतता है तो दुसरे दिन हारता भी है !
बंता : ठीक है संता भाजी!
आज से मैं एक दिन छोड़के जुआ खेला करूँगा !

jalwa 28-10-2010 10:37 PM

Quote:

Originally Posted by hamsafar+ (Post 6040)
जलवा भाई यहाँ रिपु टेसन वाला बटन तो है ही नहीं !:thanks:

मित्र, अभी अभी आपका आगमन हुआ है धीरे धीरे यहाँ भी सुधार होता जाएगा. और फिर रेपुटेशन तो दिलों में होती है. इस बटन वाली रेपुटेशन में क्या रखा है.

Hamsafar+ 28-10-2010 10:39 PM

Quote:

Originally Posted by jalwa (Post 6061)
मित्र, अभी अभी आपका आगमन हुआ है धीरे धीरे यहाँ भी सुधार होता जाएगा. और फिर रेपुटेशन तो दिलों में होती है. इस बटन वाली रेपुटेशन में क्या रखा है.

सही है भाई जलवा ... इसी बात पर एक और चुटुकुला

बंता : बड़े शर्म की बात है कि आपका बेटा आप पर हाथ उठता है !
संता : क्या करूँ ! अपनी माँ पर जो गया है !

jalwa 28-10-2010 10:48 PM

वाह सेनापति जी और सिकंदर जी, बहुत सुन्दर प्रस्तुतियां हैं. कृपया जारी रखें.
धन्यवाद.

Hamsafar+ 28-10-2010 11:04 PM

लगे रहो दोस्तों, वो कहते है न ... हसते हस्ते कट जाएँ रस्ते ... जिंदगी यूँ ही चलती रहे !

Hamsafar+ 29-10-2010 01:00 AM

संता : जब तुमने मेरी पत्नी को कहा की मैं रात को 10 बजे से पहले घर नहीं आ सकूँगा तो मेरी पत्नी तो बहुत मायूस हुई होगी?
बंता: जी नहीं, वो खुश होकर बोली देखलो अगर वो उससे पहले आ गए तो सारी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी!

Hamsafar+ 29-10-2010 01:01 AM

बंता संता से: तुम ट्रक देखकर डर क्यों जाते हो?
संता : एक ट्रक ड्राईवर मेरी बीवी को लेकर भाग गया था!
तब से जब कभी भी ट्रक देखता हूँ! डर लगता है कि कही बीवी वापिस करने न आया हो !

Hamsafar+ 29-10-2010 01:01 AM

संता : अगर कल शाम तक मैं 10,000 रूपये का बंदोबस्त नहीं कर सका तो मुझे इज्जत बचाने के लिये ज़हर खाना पड़ेगा !
बंता भाजी क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो ?
बंता : सॉरी संता भाजी मेरे पास ज़रा सा भी ज़हर नहीं है!

Hamsafar+ 29-10-2010 01:02 AM

संता : बंता भाजी मैं शादी इसलिये नहीं करवाता क्योंकि मुझे सभी औरतों से डर लगता है !
बंता : तब तो तुम्हें शादी कर लेनी चाहिये फिर तुम सभी औरतों से नहीं डरोगे! सिर्फ एक से डरोगे !

Hamsafar+ 29-10-2010 01:03 AM

संता: तुम घोड़े के बराबर नहीं दौड सकते हो?
बंता: लेकिन घोड़ा दौड़ में मुझसे आगे नहीं जा सकता।
संता: ऐसा हो ही नहीं सकता।
बंता: क्यों नहीं हो सकता, मैं घोडे पर बैठा जो रहूंगा।

Hamsafar+ 29-10-2010 01:03 AM

बंता: कश्मीर वाकई स्वर्ग है ! कश्मीर ने मुझे खुशियां दी हैं मैं वो ब्यान नहीं कर सकता !
संता : पर तुम तो कभी कश्मीर गये ही नहीं !
बंता : मेरी पत्नी प्रीतो तो गई है न !

Hamsafar+ 29-10-2010 01:04 AM

संता : क्या तुम भविष्य के बारे में जानते हो ?
बंता बिलकुल जानता हूँ !
संता : इसका सबूत ?
बंता : मेरी मौत शर्तीया ही भविष्य में होगी !

Hamsafar+ 29-10-2010 01:04 AM

बंता : श्रीमान् संता जी आप रास्ता देख के चला करो नहीं तो किसी दिन किसी गाड़ी के नीचे आ जाओगे !
संता : तुम इसकी चिंता मत करो ! गाड़ी तो क्या मैं तो कई बार जहाज के नीचे भी आ चुका हूँ !

Hamsafar+ 29-10-2010 01:06 AM

बंता : मेरी पत्नी कि याददाश्त बहुत ख़राब है !
संता : क्यों ? वो ज़रूरी बातें भूल जाती है क्या ?
बंता : नहीं ! छोटी छोटी बातें भी याद रखती है !


दोस्त आज के लिए अंतिम चुटकुला .....
शुभ रात्रि मित्रो ...
फिर मिलेंगे ...

( हमसफ़र ):hi:


All times are GMT +5. The time now is 04:45 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.