My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें ) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6433)

dipu 03-06-2013 12:13 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...8295-large.jpg

dipu 03-06-2013 03:47 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली/रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर हुए नक्सली हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम का मानना है कि हमले में कुछ भीतरी व्यक्तियों का हाथ है। यह व्यक्ति कांग्रेस के काफिले में शामिल थे। नेताओं के मूवमेंट की पल-पल की जानकारी नक्सलियों तक पहुंचा रहे थे।

एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक ये भेदिये हत्या के षड्यंत्र में शामिल थे। उन्होंने न केवल रूट परिवर्तन की जानकारी समय-समय पर नक्सलियों को दी, बल्कि उन्हें यह भी बताया कि किस गाड़ी में कौन बैठा है। ऐसे चार लोगों की पहचान की गई है, जो हत्यारों से लगातार संपर्क में थे। इनमें से दो काफिले में शामिल थे और दो इनसे फोन पर संपर्क रखे हुए थे।

नेताओं का रुकना, सड़क पर मुड़ना, गाड़ी की गति तक की जानकारी रनिंग कमेंटरी की तरह नक्सलियों को दी गई। जांच एजेंसी ने जगदलपुर के सेलफोन टॉवर्स से उस दिन के रूट की सारी कॉल डिटेल्स निकाल ली है। चार नेताओं के कॉल की भी जांच-पड़ताल हुई है।

dipu 03-06-2013 03:48 PM

Re: Breaking news
 
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai.../03/0077_a.jpg

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अपने स्*तनों का ऑपरेशन करवाने के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड ब्रेड पिट की आनेवाली फिल्म 'वर्ल्ड वार जेड' के प्रीमियर पर पहुंची। एंजेलिना ब्रेड के हाथों में हाथ डाले यहां रेड कारपेट पर चलीं और बहुत ही कॉन्फिडेंट नजर आईं। ब्लैक कलर की गाउन में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।

एंजेलिना ने पिछले दिनों मौत से बचने के लिए यह ऑपरेशन कराया है। उन्होंने यह खुलासा किया करके सनसनी फैला दी थी कि उन्होंने अपने शरीर में स्तन कैंसर का खतरा पैदा करने वाले बीआरसीए-1 जीन का पता चलने के बाद अपने दोनों स्तनों को मस्टेक्टॉमी के जरिये निकलवा दिया है।

एंजेलिना की इस घोषणा को कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में क्रांतिकारी माना गया। अमेरिका में 40 सालों में कोई बड़ी हस्*ती ऐसी हिम्*म्*त नहीं दिखा सकी कि वह दुनिया को बताए कि उसने अपने दोनों स्*तन हटवा दिए हों। 1974 में तत्*कालीन अमेरिकी राष्*ट्रपति की पत्*नी बेटी फोर्ड ने यह हिम्*मत दिखाई थी।

उन्*होंने सार्वजनिक रूप से अपने स्*तन हटवाने पर बात की थी। कैंसर के इतिहास में इसे ऐतिहासिक लम्*हा माना गया था और अब वह लम्*हा एंजेलिना जोली ने दोहराया। एंजेलिना की इस हिम्मत की दाद पूरी दुनिया ने दी है।

प्रीमियर पर भी वह जब रेड कारपेट पर चल रही थीं तो उनके फैन्स बोर्ड पर लिखकर यह जता रहे थे कि उन्हें एंजेलिना पर गर्व है और वे उनसे बेहद प्यार करते हैं।

dipu 04-06-2013 04:33 PM

Re: Breaking news
 
नई दि*ल्*ली. आईपीएल में स्*पॉट फि*क्*सिंग के खुलासे अभी थमे नहीं थे कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (t-20 चैंपियनशिप) में भी स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा हुआ है। मंगलवार को पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अशरफुल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पॉट फिक्सिंग की बात कबूल करने पर स्सपेंड कर दिया। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों को बताया कि अशरफुल ने आईसीसी की एंटी करप्शन एंड स्कियोरिटी यूनिट के सामने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूल की है। इसलिए जांच पूरी होने तक वह किसी भी लेवल पर क्रिकेट नहीं खेल सकेगा।

वहीं भारत में स्पॉट फिक्सिंग कर लाखों रुपये लेने के आरोपी श्रीसंथ, अंकित चव्*हाण और चंदीला पर दिल्*ली पुलिस ने मकोका लगा दिया है। अब इन्*हें एक साल तक जमानत नहीं मिल सकेगी। श्रीसंथ इन दि*नों जेल में व्रत रखकर भगवान की पूजा करके अपनी जमानत मांग रहे हैं तो दूसरी तरफ मुंबई में गि*रफ्तार विंदू दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्*पन को जमानत मि*ल गई है। इनके अलावा तीन बुकीज को भी मुंबई की किला कोर्ट ने जमानत दे दी है। इन सभी से 25-25 हजार रुपये की जमानत राशि जमा कराई गई है। इसके साथ ही उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है और आदेश दि*या गया है कि सभी लोग हर दूसरे दि*न क्राइम ब्रांच के कार्यालय में हाजि*री लगाएंगे।

पुलि*स के मुताबि*क विंदू दारा सिंह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर के संपर्क में भी था और कई बार उनसे उसने टीम के अंदर की सूचनाएं लेने की कोशि*श कीं। हालांकि वह वेंकी से कोई भी सूचना नहीं ले पाया। वहीं क्राइम ब्रांच के अधि*कारि*यों के मुताबि*क वह अभी वेंकी से पूछताछ नहीं करेंगे। एक समाचार पत्र को वेंकी ने बताया कि उन्*होंने कभी विंदू से बातचीत नहीं की। न ही वह यह जानते हैं कि ये चीजें कहां से सामने आ रही हैं।

वहीं जांच में इस बात का पता चला है कि विंदू वेंकी के संपर्क में था। यह उसके अपराध करने का तरीका था कि जो भी क्रि*केट की दुनि*या से ताल्*लुक रखता था, विंदू उससे दोस्*ती गांठ लेता था। इसके बाद वह उससे भवि*ष्*य में होने वाले मैचों, पि*च की हालत, टीम में खि*लाड़ि*यों के स्*थान आदि के बारे में सूचनाएं इकठ्ठा करता था जि*से बाद में सट्टेबाजी के लि*ए प्रयोग कि*या जाता था। वेंकी का नाम खुद विंदू ने पुलि*स को बताया। हालांकि उसने पुलि*स को यह भी बताया कि वेंकी से उसे कोई खास सूचना नहीं मि*ली।

पहले अंकित चव्*हाण और अब विंदू व मयप्*पन को जमानत मिल जाने से श्रीसंथ की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्*ली में तिहाड़ जेल के अधि*कारि*यों के मुताबि*क श्रीसंथ ने दाढ़ी बनवाने से मना कर दि*या है और सिर्फ एक वक्*त खाना खा रहे हैं। खाने में वह महज दो रोटि*यां और दाल ले रहे हैं। हाल में ही आई कुछ खबरों का खंडन करते हुए जेल अधि*कारि*यों ने बताया कि श्रीसंथ ने जेल में कि*सी को भी क्रि*केट खेलना सि*खाना शुरू नहीं कि*या है। ति*हाड़ जेल के प्रवक्*ता सुनील गुप्*ता ने बताया कि श्रीसंथ ने अभी तक जेल में कि*सी को क्रि*केट खेलना नहीं सि*खाया है। श्रीसंथ को बेडशीट रखने की वि*शेष अनुमति दी गई है। (पढ़ें- स्पॉट फिक्सिंग: दाऊद गैंग के सट्टेबाज की बीबी ने किये अहम खुलासे)

जेल सूत्रों के मुताबि*क श्रीसंथ उनकी सेल में दि*या जाने वाला पानी नहीं पी रहे हैं। वह जेल की कैंटीन से बोतलबंद पानी लेकर पी रहे हैं। वह कई सारे देवी-देवताओं की पूजा करने के साथ ही लोगों से बता रहे हैं कि वह बेगुनाह हैं। इससे पहले उन्*होंने जेल में गर्मी की शि*कायत करते हुए दो बार नहाने की मांग की थी। वहीं जेल में कोई भी कैदी श्रीसंथ से बातचीत नहीं कर रहा है। ज्*यादातर कैदी श्रीसंथ से दूरी बनाए हुए हैं। जेल अधि*कारि*यों के मुताबि*क कई सारे कैदी श्रीसंथ से बेहद नाराज हैं। कई सारे कैदि*यों का मानना है कि उसने देश के खि*लाफ काम कि*या है और इसके लि*ए उसे सजा मि*लनी चाहि*ए।

dipu 06-06-2013 04:24 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली। दिल्*ली पुलिस के आयुक्*त ने बताया है कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी में शामिल होने की बात मान ली है। पुलिस के मुताबिक शिल्*पा शेट्टी के भी सट्टेबाजी में शामिल होने की आशंका है और दिल्*ली पुलिस उनसे इस बारे में पूछताछ कर सकती है। पुलिस के मुताबिक उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के आईपीएल-6 के फाइनल में पहुंचने को लेकर सट्टेबाजी की थी। चैनल के मुताबिक कुंद्रा के सट्टेबाजी में शामिल होने के खुलासे के बाद राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से बाहर करने का फैसला हो गया है। बीसीसीआई की गुरुवार को आपातकालीन बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। बीसीसीआई की बैठक में इस पर भी विचार किया जाएगा कि टीम के टर्मिनेशन क्लॉज (बीसीसीआई-आईपीएल के नियम 11.3-सी) का उल्लंघन तो नहीं हुआ है।

बीसीसीआई-आीपीएल के संविधान के इस नियम के हिसाब से किसी भी फ्रेंचाइजी को लिखित नोटिस देकर तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जा सकता है। ऐसा किसी फ्रेंचाइजी, फ्रेंचाइजी ग्रुप कंपनी या किसी फ्रेंचाइजी के मालिक के आईपीएल, बीसीसीआई-आईपीएल, बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी, किसी भी टीम या क्रिकेट की बदनामी कराने वाले किसी भी काम में संलग्न होने पर किया जाएगा।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जद में राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा और उनके कारोबारी दोस्त उमेश गोयनका भी आ गए हैं। पुलिस ने बुधवार को दोनों से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद गुरुवार को कुंद्रा का पासपोर्ट जमा करा लिया गया। अब पुलिस राजस्*थान रॉयल्*स टीम की सह मालकिन शिल्*पा शेट्टी और कप्*तान राहुल द्रविड़ को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। बताया जाता है कि पुलिस ने शिल्*पा से फोन पर बात भी की है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीजर कुमार ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि राज कुंद्रा अपने दोस्त गोयनका के माध्यम से सट्टेबाजी करता था। राज ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इस आईपीएल में सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये हारने की बात स्वीकर की है। राज अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स पर ही सट्टा लगाता था। नीरज कुमार ने श्रीसंथ समेत 26 लोगों पर मकोका लगाने के सवाल पर कहा कि मकोका दिल्ली में भी लागू है और ऑर्गनाइज तरीके से क्राइम करने वालों पर इसकी धाराएं लगाई जाती हैं।

dipu 06-06-2013 08:18 PM

Re: Breaking news
 
ग्रीस में एक महिला ने गर्भ में ही बच्*चे को जन्*म दे दिया। एक डॉक्*टर ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी तस्*वीरें अपलोड की हैं। इसमें दिखाया गया है कि एक महिला ने एमनियोटिक थैली में ही बच्*ची को जन्*म दिया। डॉक्*टर ने ऑपरेशन के जरिए बच्*ची को बाहर* निकाला।

इस तरह का केस विरले ही सामने आता है। सामान्*यत: बच्*चे के जन्*म से पहले यह थैली अपने आप फट जाती है। इसके 'वॉटर्स ब्रेकिंग' कहते हैं। लेकिन इस बच्*ची के साथ ऐसा नहीं हुआ। ऐसा केस लाखों में एक देखने को मिलता है। डॉक्*टर का कहना है कि बच्*ची को कोई खतरा नहीं है लेकिन यह कोई आश्*चर्य से कम नहीं है।

हॉलीवुड एक्*ट्रेस जेसिका अल्*बा की बेटी हेवन का जन्*म भी ऐसे ही हुआ था। आज वह दो साल की है।

जिस वक्*त यह बच्*ची एमनियोटिक थैली में थी, डॉक्*टर ने पूरे पल को रिकार्ड कर लिया था। डॉक्*टर कहते हैं कि जब बच्*ची का जन्*म हुआ तो वह वैसे ही बर्ताव कर रही थी, जैसा कि वह मां के गर्भ में करती थी। इसके पीछे मुख्*य कारण यही रहा कि एमनियोटिक थैली फटी नहीं थी। इसलिए उसे यह अहसास ही नहीं हुआ कि वह पैदा हो चुकी है।

मां के गर्भ के भीतर एमनियोटिक थैली में ही अजन्*मा बच्*चा सुरक्षित रहता है। यह थैली कई प्रकार के द्रव्*य से भरी रहती है। इसी में बच्*चा बढ़ता रहता है। थैली में द्रव्*य भरा रहने के कारण अजन्*मा बच्*चा इसी में तैरता और हिलता डुलता रहता है।

dipu 06-06-2013 08:23 PM

Re: Breaking news
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...8845-large.jpg

dipu 08-06-2013 08:37 PM

Re: Breaking news
 
पंखे से लटक कर आत्महत्या करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के परिजनों को उसके हाथ का लिखा छह पन्नों का एक नोट मिला है। इसमें जिया ने अपनी मौत की वजह बिखरते प्यार को बताया है। जिया का यह नोट उसकी मां और बहन को मिला जब वह उसके कमरे में पड़ा सामान खंगाल रहे थे। यह नोट अंग्रेजी में लिखा गया है।

जिया की मां राबिया खान का कहना है कि इसे जिया ने ही लिखा है। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक जिया खान कविताएं लिखा करती थीं। उसकी कविताएं ढूंढने के लिए उसके परिजन उसका सामना खंगाल रहे थे तो उन्हें यह नोट हाथ लगा। इसमें जिया ने लिखा है. जब तक तुम्हें यह लेटर मिलेगा तब तक शायद मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगी। सलमान खान इन दिनों जिया खान के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के साथ फिल्म बना रहे हैं। इसे लेकर भी जिया खान तनाव में थी।

dipu 08-06-2013 08:39 PM

Re: Breaking news
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...54_shilpaa.jpg

बॉलीवुड की सेक्सी हीरोइनों में गिनी जाने वाली शिल्पा शेट्टी का आज 38 वां जन्मदिन है। फिल्मों के अलावा शिल्पा को यूके के रियलटी शो “बिग ब्रदर” ने सबसे अधिक चर्चा दी।

2007 में शिल्पा ने इस शो को जीतकर तहलका मचा दिया। हालांकि कई लोग मानते हैं कि उनके जीतने की वजह एक विवाद था जो काफी चर्चित हुआ।

dipu 08-06-2013 08:43 PM

Re: Breaking news
 
जोहानसबर्ग।। रंगभेद विरोधी मुहिम के प्रणेता एवं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। राष्ट्रपति जैकब जूमा के कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा, '' पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के फेफड़ों में पिछले कुछ दिनों में फिर से संक्रमण हो गया है। उनकी हालत कल देर रात करीब डेढ़ बजे बिगड़ गई और उन्हें प्रेटोरिया के अस्पताल ले जाया गया। अभी उनकी स्थिति गंभीर परंतु चिंताजनक है।''

नोबेल पुरस्कार के सम्मानित 96 वर्षीय मंडेला को हालिया कुछ महीनों में कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उनकी स्थिति पिछले कुछ वर्षों से गिरती जा रही है। बयान में कहा गया है कि मंडेला की देखभाल विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे हैं और वे उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रपति कार्यालय ने मीडिया और लोगों से मंडेला और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा, '' राष्ट्रपति जूमा सरकार और राष्ट्र की ओर से मंडेला के स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार की कामना करते हैं।''

इससे पहले मार्च में मंडेला को फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंडेला काफी समय से फेफड़ों में संक्रमण से पीडि़त हैं। वह रोबेन द्वीप पर जब राजनीतिक कैदी थे तभी उन्हें यह समस्या हुई थी। उन्हें कारावास में क्षय रोग हो गया था। मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं। वह 1994 से 1999 तक देश के राष्ट्रपति रहे। उन्हें रंगभेद की नीति के खिलाफ और लोकतंत्र के लिए संघर्ष का नेतृत्व करने के कारण राष्ट्रपिता माना जाता है।

dipu 09-06-2013 08:57 AM

Re: Breaking news
 
गूगल के प्रमुख लेरी पेज ने इंटरनेट जासूसी को आजादी के लिए खतरा बताते हुए आह्वान किया है कि सरकारें इस बात का खुलासा करें कि वे लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी कर क्या पता लगाना चाहती हैं।

पेज ने एक ब्लाग में लिखा कि हम समझते हैं कि अमेरिका तथा अन्य सरकारों को अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने की जरूरत होती है जिसमें कई बार निगरानी भी की जाती है।

उन्होंने साथ ही कहा कि लेकिन मौजूदा कानूनी प्रक्रिया के चारों ओर गोपनीयता के स्तर से आजादी को कमतर आंका जाता है। पेज के इस ब्लॉग को गूगल द्वारा अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को अपने सर्वरों तक पहुंच देने से इनकार पर
उसकी सहमति के रूप में देखा जा सकता है।

गूगल तथा अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों ने गुरूवार को कहा था कि उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रिज्*म कार्य्रकम में जानबूझ कर भाग नहीं लिया।

dipu 09-06-2013 12:04 PM

Re: Breaking news
 
मध्य प्रदेश के बैतूल में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान युवतियों का कौमार्य परीक्षण (वर्जिनिटी टेस्ट) और प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया. 9 युवतियों के रिजल्ट्स पॉजिटिव आए और उनकी शादी रोक दी गई.
मध्य प्रदेश में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने कई बार इन मामलों पर गंभीर संज्ञान लेने की बात भी कही है, लेकिन ताजा मामले ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई थी ताकि कोई युवती दोबारा शादी न कर पाए. दोबारा शादी करने वाली महिलाओं की पहचान के लिए गैरकानूनी रूप से जांच की गई. प्रेग्नेंसी किट से महिलाओं के गर्भवती होने की जांच की गई. जांच में 9 युवतियां पॉजिटिव पाई गईं. शादी रोकने के बाद उनसे दहेज का सामान भी वापस ले लिया गया.

फिलहाल, इस मामले से महिलाओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि जिला कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

इससे पहले मध्य प्रदेश के ही शहडोल में इसी योजना के तहत सामूहिक विवाह से पहले 151 युवतियों का कथित वर्जिनिटी टेस्ट कराया गया था, जिसमें 14 लड़कियां गर्भवती पाई गईं थी. तब कांग्रेस ने इसका विरोध किया और कहा था कि यह असंवैधानिक है.

dipu 09-06-2013 12:07 PM

Re: Breaking news
 
तृणमूल कांग्रेस के शासन को पश्चिम बंगाल के सर्वाधिक ‘बर्बर’ शासनों में से एक बताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने में गंभीर नहीं है.
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में एक कॉलेज छात्रा से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने को लेकर गंभीर नहीं है. यह बर्बर शासन है जिसने राज्य की कानून व्यवस्था को आईसीयू में भेज दिया है.’

भट्टाचार्य ने कहा, ‘पार्क स्ट्रीट बलात्कार मामले के समय से ही यह सरकार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में सुस्त है. इसी कारण अपराधियों को प्रोत्साहन मिल रहा है.’

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र नहीं भरने दे रही है.

भट्टाचार्य ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने सभी जगह आतंक का राज कायम कर रखा है ताकि विपक्षी पार्टियां नामांकन पत्र नहीं दायर कर सकें. इस तरह की असहिष्णुता और गुंडागर्दी को लोकतंत्र में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन से मुलाकात की ताकि उन्हें स्थिति की जानकारी दी जा सके.

dipu 09-06-2013 09:06 PM

Re: Breaking news
 
अलवर।। मूक बधिर छात्राओं से बलात्कार के मामले के बाद राजस्थान में इसी से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। भरतपुर जिले में सरकारी सहायता से चलने वाले एनजीओ के ग*र्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात सामने आई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने उस लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है जिसमें यह फुटेज रिकॉर्ड की गई।

इस बीच, पुलिस ने लड़कियों के बयान भी दर्ज किए हैं जिन्हें खुद हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा लगे होने की कोई जानकारी नहीं थी। लड़कियां सीसीटीवी की बात जानकर सदमे में आ गईं और तो और कुछ लड़कियां अपने आंसुओं पर भी काबू न रख सकीं।

शुक्रवार को, कलेक्टर नीरज के. पवन के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने इस हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया था। 'ओम साई नाथ' नाम के हॉस्टल को भरतपुर के जवाहर नगर में शालू सतीजा चलाती हैं। अधिकारियों को निरीक्षण में यहां के टॉइलेट में तीन क्लोज सर्किट कैमरा मिले। कलेक्टर ने हॉस्टल को सील करके इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं।

dipu 09-06-2013 09:07 PM

Re: Breaking news
 
जावेद अनवर।। नई दिल्ली अमेरिकी सरकार अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ आप पर भी नजर रखे हुए है। यूके के अखबार गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत उन टॉप 5 देशों में शामिल है, जिन पर अमेरिकी सरकार की नैशनल सिक्युरिटी एजेंसी (एनएसए) पैनी नजर रखती है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च में एनएसए ने भारत में कंप्यूटर नेटवर्क्स से 6.3 अरब जानकारियां रिकॉर्ड कीं। ईरान 14 अरब जानकारियों के साथ अमेरिका की लिस्ट में पहले नंबर पर है। 13.5 अरब जानकारियों के साथ पाकिस्तान दूसरे, 12.7 अरब जानकारियों के साथ जॉर्डन तीसरे और 7.6 अरब जानकारियों के साथ इजिप्ट चौथे नंबर पर है।

अखबार के मुताबिक मार्च 2013 में एजेंसी ने पूरी दुनिया से 97 अरब जानकारियां इकट्ठी कीं।

इसमें कहा गया है कि एनएसए ने जानकारियों को रिकॉर्ड और ऐनालाइज़ करने का पावरफुल टूल डिवेलप किया है। एनएस के डेटामाइनिंग टूल का नाम बाउंडलेस इन्फॉर्मेंट है। यह देश के हिसाब से कंप्यूटर और टेलिफोन नेटवर्क से जानकारी हासिल करता है।

dipu 10-06-2013 01:28 PM

Re: Breaking news
 
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई और तटीय महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन सोमवार को हो रही भारी बारिश की वजह से इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


बृहनमुंबई महानगर पालिका की आपदा नियंत्रण इकाई के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई एवं इसके उपनगरीय इलाके में पानी जम जाने और कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों एवं वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
मलाड, अंधेरी, वर्सोवा, दादर, परेल, चेम्बुर, पूर्वी उपनगर के प्रमुख एलबीएस मार्ग के विभिन्न हिस्से और मरोल-साकी नाका इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मलाड और अंधेरी के दो भूमिगत मार्गों में तीन फुट पानी जम जाने से यह बाढ़ग्रस्त हो गया है जिससे पूरब से पश्चिम की तरफ यातायात बाधित हो गया है।
लोकल ट्रेन्स निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मध्य रेलवे की गाड़ियां 20 मिनट की देरी, पश्चिमी रेलवे की 15 मिनट और हार्बर लाइन की गाड़ियां 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। इस देरी से सुबह-सुबह यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार सुबह 5.30 बजे से सोमवार सुबह 5.30 बजे तक दक्षिणी मुंबई में 9.04 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि उपनगरीय इलाकों में इस दौरान 18.01 सेंटीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मुंबई सहित तटीय इलाके के कई हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है और मछुआरों को अरब सागर न जाने की सलाह दी है।
शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे, जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड और महत्वपूर्ण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। मुंबईवासियों ने सप्ताहांत का मजा जहां दावत और पिकनिक के साथ लिया वहीं सोमवार को हो रही भारी बारिश से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, यहां गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार को स्कूल खुल गए हैं।
मानसून राज्य के अन्य इलाकों में भी प्रवेश कर गया है, जिससे पानी की कमी और गर्म हवाओं से लोगों को राहत मिली है। अब तक, इस मानसून में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

dipu 10-06-2013 01:29 PM

Re: Breaking news
 
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा का मुंबई में निधन


राज कुंद्रा को ipl से किया गया सस्पेंड, सट्टेबाजी का लगा था आरोप

dipu 10-06-2013 01:56 PM

Re: Breaking news
 
हरियाणा में हिसार जिले के 23 और गांव शीघ्र 24 घाटे बिजली प्राप्त करने वाले गांवों की श्रेणी में शामिल हो जायेंगे।


,यह जानकारी देते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमके प्रवकता ने आज बताया कि इन गांवों में नये मॉडल की सुरक्षित और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति प्रणाली की स्थापना का कार्य अति शीघ्र चालू कर दिया जाएगा।

हरियाणा के बिजली वितरण निगमों की गांवो में 24 घांटे बिजली आपूर्ति की योजना के तहत हिसार सर्कल में 11 के.वी. स्तर के पांच अन्य फीडरों का चयन किया गया है। इन फीडरों से 23 गावों में बिजली आपूर्ति हो रही है। ये गांवों में देवा, मुकलान, भेरिया, गावड़, कालवास, पनिहार, चौधरीवास, हिन्दवान, टोकस पातन, रावलखुर्द, नथवाना, धीरणवास, किरतान, शीशवाला, सरसाणा, गोरछी, बासडा, रावलवास कलां, लुदास, शाहपुर, न्यौलीकलां तथा मात्रश्याम शामिल है।

इन गांवों में सभी उपभोकताओं के मीटरों को घारों से बाहर पिल्लरबकसों में स्थापित किया जाएगा तथा सम्पूर्ण बिजली आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

dipu 10-06-2013 02:15 PM

Re: Breaking news
 
मोदी की नियुक्ति से नाराज आडवाणी ने दिया इस्*तीफा

गुजरात के मुख्*यमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्*ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तल्*खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मोदी को बीजेपी चुनाव अभियान समिति का अध्*यक्ष बनाए जाने के अगले दिन ही आडवाणी ने बीजेपी राष्*ट्रीय कार्यकारिणी, चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड से इस्*तीफा दे दिया है। आडवाणी ने इन पदों से इस्*तीफा देते हुए पार्टी अध्*यक्ष राजनाथ सिंह के नाम चिट्ठी भी लिखी है। इस चिट्ठी में आडवाणी की नाराजगी जाहिर हो रही है। आडवाणी ने कहा है कि पार्टी में व्*यक्ति विशेष का महत्*व बढ़ता जा रहा है जो पार्टी के उसूलों के खिलाफ है।

राजनाथ सिंह आज आडवाणी को मनाने उनके घर भी गए थे। लेकिन आडवाणी की नाराजगी कम नहीं हुई। आडवाणी ने पार्टी के पद छोड़े हैं, पार्टी नहीं। आडवाणी एनडीए के चेयरमैन बने हुए हैं।

एक ओर मोदी और आडवाणी के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं तो आडवाणी को अपना गुरु बता चुके मोदी अब भी उन्*हें आदरणीय बता रहे हैं। मोदी ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि जब वह राजनीति में नहीं थे तो आडवाणी के इंटरव्*यू से उन्*हें काफी प्रेरणा मिलती थी। आडवाणी के विचार पढ़ कर उनके विचार को धार मिलती थी। मोदी ने स्*वीकार किया था कि आडवाणी के विचारों का उनकी विचारधारा में अहम योगदान रहा है। लेकिन बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का अध्*यक्ष बनाए जाने पर मोदी ने एक बार भी आडवाणी का नाम नहीं लिया।

मोदी और आडवाणी में 'फूट' की शुरुआत साल 2005 में उस वक्*त हुई, जब जिन्*ना प्रकरण में अलग-थलग पड़ गए आडवाणी की उनके 'शिष्*य' मोदी ने ही मदद नहीं की। आडवाणी ने जिन्*ना को धर्मनिरपेक्ष और हिंदू व मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया था। ताबूत में आखिरी कील 17 सितंबर 2011 को उस वक्*त लगा, जब मोदी ने अपना तीन दिन का सद्भावना व्रत शुरू किया। प्रधानमंत्री की कुर्सी की चाह में मोदी ने मुसलमानों से गले मिलने में भी संकोच नहीं किया। उसी साल दो अक्*टूबर को आडवाणी पोरबंदर से भ्रष्*टाचार विरोधी यात्रा शुरू करने जा रहे थे लेकिन मोदी की इस हरकत के कारण आडवाणी ने नीतीश कुमार के बिहार से यात्रा शुरू की। यात्रा का स्*थल था जयप्रकाश नारायण की जन्*म स्*थली सिताब दीयारा।

dipu 10-06-2013 02:18 PM

Re: Breaking news
 
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai..._9cartoon3.jpg

bindujain 12-06-2013 03:26 PM

Re: Breaking news
 
कराची. भारत के दो तीरंदाजों को रंगे हाथ सेक्*स करते धरे जाने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा सेक्*स स्*कैंडल सामने आया है। पाकिस्*तान की पांच महिला क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं और और मुल्तान क्रिकेट क्*लब (एमसीसी) के अधिकारियों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मुल्तान की इन महिला क्रिकेटरों ने एक टीवी टॉक शो में कहा कि उनका यौन उत्पीड़न किया गया है। इस आरोप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तुरंत ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी। पीड़ित पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट के कुछ अधिकारियों ने उन्हें टीम में शामिल करने और प्रमोट करने के लिए उनके साथ सेक्स करने की मांग रखी। (पढ़ें- साथी ने की छेड़खानी तो महिला खिलाड़ी ने दे मारा चाकू)

इस समिति की अगुवाई नेशनल महिला टीम की मैनेजर आएशा अशर करेंगी। समिति बुधवार को अपनी रिपोर्ट पीसीबी को सौंप देगी हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि पीसीबी इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगा या नहीं। पीसीबी ने आरोप लगाने वाली पांचों क्रिकेटरों को बुधवार को लाहौर के दफ्तर में हाजिर होने को कहा है। दारू पीकर वार्नर ने किया झगड़ा, चैंपियंस ट्रॉफी से आउट हो सकते हैं कंगारू!

महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ने वालों का कहना है कि खेलों में महिलाओं के यौन उत्*पीड़न की घटनाएं आम हैं लेकिन बहुत कम ही मामले सामने आ पाते हैं।

bindujain 12-06-2013 07:09 PM

Re: Breaking news
 
स्*पॉट फिक्सिंग में फंसे तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ के बाद अब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के सहयोगी उमेश गोयनका ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमेश ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में उसे मारा-पीटा गया और उससे सट्टेबाजी के बारे में जबरन बयान लिखवाया गया था। इससे पहले बेल पर रिहा हुए श्रीसंथ ने भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने संबंधी बात मानने के पुलिस के दावे को झूठ बताते हुए ऐसा कोई बयान देने से इंकार किया था।

पुलिस के मुताबिक गोयनका ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा था कि वह राज कुंद्रा के लिए सट्टेबाजी करता था और शिल्पा शेट्टी ने भी एक मैच में पैसे लगाए थे। लेकिन अब गोयनका ने इसे दबाव में दिया गया बयान बताया है और दिल्ली पुलिस के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।

स्पॉट फिक्सिंग में फंसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजीत चंदीला समेत चार आरोपियों की जमानत याचिका दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को ठुकरा दी। अदालत ने सट्टेबाज सुनील भाटिया को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। एडीशनल सेशन जज विनय कुमार खन्ना ने चंदीला, अश्विनी अग्रवाल, बाबूराव यादव, दीपक कुमार और भाटिया को 14 जून को फिर से पेश करने का आदेश दिया। अदालत ने केस में नए तथ्य सामने आने के बाद भाटिया को दो दिन की पुलिस पुलिस हिरासत में भेजा। भाटिया के वकील ने एस श्रीसंथ, अंकित चव्हाण समेत 18 लोगों की जमानत का हवाला देते हुए अपने मुवक्किल की भी जमानत अर्जी मंजूर करने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया।
इस बीच, बुधवार को अपने घर (कोच्चि) पहुंचने पर श्रीसंथ का जोरदार स्*वागत हुआ। 27 दिनों तक हिरासत में रहने के बाद बेल पर रिहा हुए श्रीसंथ का कोच्चि एयरपोर्ट पर भव्*य स्*वागत हुआ। जबकि उनकी गिरफ्तारी के बाद इस शहर के लोगों ने भी उन्*हें बुरा-भला कहा था और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था (आगे की स्*लाइड में देखें तस्*वीरें)।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्*होंने कहा कि वह बेगुनाह हैं और वह इसे साबित कर देंगे। हालांकि उन्*होंने अपनी गिरफ्तारी के पीछे कथित साजिश से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया। श्रीसंथ ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी के पिछले 27 दिनों को भूल जाना चाहता हूं। मेरे दुश्*मनों को भी ऐसा दिन देखने को न मिले।'

इसके बाद श्रीसंथ त्रिपुनितुरा स्थित अपने रिश्*तेदार और गायक मधु बालाकृष्*णन के घर के लिए रवाना हो गए। श्रीसंथ की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके माता-पिता बालाकृष्*णन के घर पर रह रहे हैं। माता-पिता से मिलने के बाद श्रीसंथ बेहद भावुक हो गए।

bindujain 12-06-2013 07:10 PM

Re: Breaking news
 
गोआ में बैठक के बाद नरेंद्र मोदी के बढ़े कद और आडवाणी के इस्*तीफे को लेकर भाजपा में बवाल मचा है, वहीं दूसरी तरफ यूपी भाजपा में मोदी की धमक से भूचाल आ गया है। टीम मोदी में शामिल होने के लिए अचानक कार्यकर्ताओं में जंग छिड़ गई है। मोदी के सबसे करीबी माने जाने वाले और पार्टी के यूपी प्रभारी अमित शाह और सह प्रभारी रामेश्*वर चौरसिया आज लखनऊ पहुंचे (तस्*वीरें)। मोदी का पैगाम लेकर लखनऊ पहुंचे।

अमित शाह के लिए लखनऊ में पहला दिन ही पसीने छुड़ाने वाला रहा। कार्यकर्ताओं में उनसे मिलने की ऐसी होड़ मची कि वे उछल-उछल कर अपनी शक्लें दिखाने में लगे रहे। पास आने पर कार्यकर्ता खुले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए और अमित शाह के कान में ही अपनी बात कही। कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंदरूनी राजनीति और वरिष्*ठ नेताओं की पोल खोलने वाली रिपोर्ट पेन ड्राइव में दी। इसके बावजूद अमित शाह जमे रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह सभी की बातें सुनेंगे।

लखनऊ पहुंचने पर शाह और चौरसिया का जोरदार स्*वागत किया गया। शाह ने कहा कि 2014 में केंद्र में बीजेपी की अगुवाई में बनने वाली सरकार की मजबूत कील यूपी से ही डलेगी।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा में सबसे ज्*यादा सीटें भेजने वाले उत्*तर प्रदेश समस्*या की बड़ी वजह है। पार्टी यहां तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है। विधानसभा से लेकर सड़क तक पार्टी बुरी तरह कमजोर पड़ चुकी है। पार्टी आलाकमान इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यूपी भाजपा की अंदरूनी राजनीति और उठा-पटक को मानते हैं। वही बिहार में भी सुशील कुमार मोदी के घर पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है।

bindujain 13-06-2013 06:33 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली।। अब करीब-करीब यह तय हो चुका है कि बीजेपी और जेडी (यू) अलायंस टूट चुका है, बस उसकी घोषणा बाकी है। लगता है बीजेपी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम का उम्मीदवार घोषित न करने के जेडी (यू) की अंतिम मांग पर भी विचार नहीं करने का मन बना लिया है। हालांकि, इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बिहार बीजेपी की ऐक्टिविटी को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है। गुरुवार की शाम अचानक बिहार बीजेपी की बैठक बुलाई गई। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए। उन्होंने सरकारी फाइलों पर दस्तख्त करने से इनकार कर दिया है। साथ पार्टी के पार्टी के सभी विधायकों को पटना आने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि 15 जून को जेडी (यू) विधायक दल की पटना में बैठक होनी है। सूत्रों की मानें तो इसी बैठक बाद नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर सकते हैं।

इसके पहले गुरुवार को दिन में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और मुख्तार अब्बास नकवी दिल्ली में जेडी (यू) अध्यक्ष शरद यादव से मिले। इस मुलाकात के बाद भी दोनों पार्टियों की ओर से कुछ साफ नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि जेडी (यू) ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर आश्वासन मांगा है। जेडी(यू) चाहता है कि बीजेपी किसी सेक्युलर छवि वाले को ही पीएम का उम्मीदवार घोषित करे।

मुलाकात खत्म होने के बाद शरद यादव ने सिर्फ इतना कहा कि एनडीए अभी बरकरार है और हमारी कोशिश है कि बिगड़ी बात बन जाए। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कुछ भी मैं पार्टी की मीटिंग के बाद बोलूंगा। इससे पहले बुधवार शाम को लालकृष्ण आडवाणी ने भी शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी।

गठबंधन को लेकर बीजेपी जहां संभल-संभलकर चल रही है, वहीं जेडी(यू) में नीतीश कुमार के नजदीकी नेता कह रहे हैं कि गठबंधन टूट चुका है और सिर्फ औपचापरिक ऐलान बाकी है। शरद यादव और नीतीश कुमार ने इस मसले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है। लेकिन, नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों को 15 जून को पटना में तलब कर इस चर्चा को मजबूत कर दिया है कि एक-दो दिनों में गठबंधन टूटने का औपचारिक ऐलान कर दिया है। बीजेपी भी कोर ग्रुप की बैठक के बाद साफ कर चुकी है कि वह अंतिम सांस तक गठबंधन को मजबूती प्रदान करती रहेगी, इसे आगे ले जाने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

bindujain 13-06-2013 06:38 PM

Re: Breaking news
 
लखनऊ।। अहमदाबाद के हीरो नरेंद्र मोदी और अयोध्या के हीरो कल्याण सिंह संभवतः अब यूपी के अंदर साथ-साथ दिखा करेंगे। और शायद इसी का बैकग्राउंड बनाने अमित शाह अहमदाबाद से लखनऊ आए थे। इसमें उन्हें सफलता मिली है। राजनीतिक क्षेत्र में यह माना जा रहा है कि डॉ. मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह एवं कल्याण सिंह के साथ नितिन गडकरी व अब नरेंद्र मोदी का सीधा जुड़ाव यूपी की राजनीति में नया गुल खिला सकता है। इससे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्साहित हैं।

पहले बीजेपी के अंदर माना जा रहा था कि यदि एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की जेडीयू के लीडर शरद यादव-नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक मित्रता हो जाती है तो उस हाल में एसपी की स्थिति को कमजोर करके नहीं आंका जा सकता। लेकिन कल्याण सिंह की तरफ से मिले रिस्पॉन्स से अमित शाह गदगद हैं। अहमदाबाद से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने का कार्यक्रम भी बनना है और इस पर भी मोदी-कल्याण के मध्य तारीख का निर्णय होना है।

मोदी-कल्याण दोनों ही ओबीसी क्लास के साथ ही सवर्ण वर्ग में भी लोकप्रिय माने जाते हैं। बीजेपी का एक वर्ग चाहता है कि वह अपने इन पांच लीडरों को राम-हनुमान मानकर चले और पंचमुखी हनुमान जैसी छवि इन नेताओं की प्रोजेक्ट हो। पोस्टरों-पर्चों में अयोध्या का मंदिर भी अपना प्रमुख स्थान बनाएगा, ऐसी सोच इस वर्ग की है। मोदी को कल्याण सिंह तब से अच्छी तरह जानते हैं जब वे यूपी के सीएम बने थे। उसी वक्त लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर से अयोध्या की रथ यात्रा की और रथ यात्रा के एक सारथी के रुप में नरेंद्र मोदी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बदले हालत में यह माना जा रहा है कि किनारे पड़े कल्याण सिंह को लेकर नरेंद्र मोदी यूपी में अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तभी अमित शाह ने लखनऊ आकर बोले कि वे बीजेपी को जिताने के लिए अहमदाबाद से राम की नगरी अवध आए हैं। वर्करों की हौसला अफजाई करने के दौरान अमित शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस की लंका जलने का समय अब नजदीक आ चुका है। उनका कहना था कि कांग्रेसी अहंकार का अंत अगले लोकसभा चुनाव में पब्लिक कर देने वाली है।

bindujain 13-06-2013 06:40 PM

Re: Breaking news
 
मुंबई ।। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी के केस में अरेस्ट उसका बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली लंबा फंस सकता है। पुलिस जिया के अबॉर्शन की तहकीकात कर रही है। दोनों के लिव-इन में रहने पर पुलिस सूरज पर घरेलू हिंसा के केस की भी तैयारी कर रही है। जिया का लिखा छह पेज का लेटर ही जुहू पुलिस के पास नहीं है, बल्कि जिया ने सूरज को जो 5 लव लेटर्स लिखे थे, उन्हें भी पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। जुहू पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को एनबीटी से इस खबर की पुष्टि की। उधर, मंगलवार को सूरज के वकील ने कोर्ट में जिया को सनकी और पज़ेसिव करार दिया।

सनकी थी जियाः बचाव पक्ष के वकील जमीर खान ने दलील दी कि छह से आठ महीने के संक्षिप्त प्रेम प्रसंग के दौरान सूरज ने जिया से कोई वादा नहीं किया था। उन्होंने कहा, जिया सनकी और पजेसिव थी। इसका मतलब यह नहीं कि सूरज को दोषी ठहराया जाना चाहिए। खान ने यह भी दलील दी कि जिस नोट को हिरासत मांगने का आधार बनाया गया है, उसमें सूरज का नाम नहीं है और उस पर जिया के साइन भी नहीं हैं। दोनों पक्षों को सुनने के बाद मैजिस्ट्रेट सीमा जाधव ने सूरज को 13 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

सूरज का लैपटॉप जब्त: इस अधिकारी के अनुसार, सोमवार शाम को सूरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सूरज के घर की तलाशी ली। उसी के बाद पांच लव लेटर्स जब्त किए गए। पुलिस ने घर से सूरज का लैपटॉप और आई पैड भी जब्त किया है और इनके जरिए भी यह पता करने की कोशिश कर रही है कि सूरज और जिया के बीच जो ई-मेल हुए, क्या उनमें भी दोनों के बीच तकरार के कोई सबूत फीड हैं? 4 जून को सूइसाइड करने से पहले जिया और सूरज मुंबई में जिन पांच सितारा होटलों में गए थे, उसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने जांच के लिए ले लिए हैं।

अबॉर्शन की भी तहकीकात: सूरज को पुलिस ने मंगलवार को अंधेरी कोर्ट में जब पेश किया, तब सरकारी वकील ए.के.पचाराणे ने सूरज की रिमांड मांगते हुए कहा कि पुलिस उस अस्पताल से वो कागजात इकट्ठा कर रही है, जहां सूरज के धमकाने पर जिया ने अबॉर्शन कराया था। पुलिस इस अबॉर्शन के बारे में सूरज से पूछताछ करना चाहती है।

bindujain 14-06-2013 03:52 PM

Re: Breaking news
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../3232_hhhh.jpg

सूरज पंचोली, जिन्हें हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, ऐसा लग रहा है कि वो अपने पिता के ही नक्शे-कदम पर जा रहे हैं। क्योंकि कुछ सालों पहले उनके पिता आदित्य पंचोली ने भी इसी तरह की खबरों के जरिए हेडलाइन्स में अपनी जगह बनाई थी।

आदित्य पंचोली पर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा बेदी के घर पर काम करने वाली 15 साल की बच्ची का यौन शोषण करने का आरोप लगा था। ये बात उस समय की है जब आदित्य पहले से ही दो सेलिब्रिटीज के साथ डेटिंग कर रहे थे।

dipu 14-06-2013 05:49 PM

Re: Breaking news
 
नई दि*ल्*ली. विज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को अदालत का चक्*कर काटना पड़ सकता है। सहारा क्यू शॉप के उत्पाद सरसों के तेल में मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारा क्यू शॉप के प्रमुख सुब्रत राय के साथ आठ क्रिकेटरों और दो फिल्मी सितारों समेत 16 लोगों के खिलाफ हरिद्वार स्थित अपर जिलाधिकारी कोर्ट मुकदमा दर्ज कराया है। क्रिकेटरों में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और जहीर खान शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इन सभी पर सहारा क्यू शॉप के उत्पाद के मिथ्या प्रचार का आरोप लगाया गया है। हरिद्वार के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर, 2012 को बहादराबाद स्थित सहारा क्यू शॉप के डिपो से जैम, बेसन और सरसों तेल के सैंपल लिए गए थे।

टीम इंडिया के कप्*तान धोनी अब भी वि*ज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खि*लाड़ी हैं, लेकि*न वि*ज्ञापनों की दुनि*या में जि*स स्*पीड से वि*राट कोहली चौके-छक्*के लगा रहे हैं, वि*ज्ञापन जगत से जुड़े पंडि*तों का मानना है कि जल्*द ही वह शीर्ष पर होंगे। वि*शेषज्ञों का मानना है कि सचि*न के दि*न लद चुके हैं और धोनी की भी अब उम्र होने लगी है। वि*राट युवा हैं और उनके चेहरे में वह आकर्षण है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है। मीडि*या मामलों में रि*सर्च करने वाली एजेंसी टैम के मुताबि*क वि*राट ने पि*छले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 200 प्रति*शत की बढ़ोत्*तरी हासि*ल की है। फि*लवक्*त वि*राट 13 ब्रांडों का वि*ज्ञापन कर रहे हैं तो धोनी के पास 25 और सचि*न के पास 17 ब्रांडों का करार है।

कुछ समय पहले तक वि*ज्ञापनों की दुनि*या में फि*ल्*मी कलाकार ही छाए रहते थे। शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक दर्जनों वि*ज्ञापन करते देखे जाते थे। लेकि*न खि*लाड़ि*यों की बढ़ती लोकप्रि*यता ने वि*ज्ञापन बनाने वालों की सोच बदलकर रख दी है। शाहरुख खान फोर्ब्*स की सूची में वह सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले भारतीय सुपरस्*टार हैं। वर्ष 2011 से 2012 के बीच में शाहरुख ने वि*भि*न्*न माध्*यमों से 200 करोड़ रुपये से ज्*यादा कमाए हैं। शाहरुख खान के पास इस समय 19 ब्रांडों के वि*ज्ञापन का कांट्रैक्*ट है। धोनी की वि*ज्ञापनों से होने वाली आय तकरीबन 131 करोड़ रुपये है तो वि*राट कोहली की तकरीबन 40 करोड़ रुपये है। वि*राट के पास इतने ऑफर हैं कि उनके मैनेजरों को कंपनि*यों को रोकना पड़ रहा है। नई दि*ल्*ली. विज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को अदालत का चक्*कर काटना पड़ सकता है। सहारा क्यू शॉप के उत्पाद सरसों के तेल में मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारा क्यू शॉप के प्रमुख सुब्रत राय के साथ आठ क्रिकेटरों और दो फिल्मी सितारों समेत 16 लोगों के खिलाफ हरिद्वार स्थित अपर जिलाधिकारी कोर्ट मुकदमा दर्ज कराया है। क्रिकेटरों में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर और जहीर खान शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेता रितिक रोशन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को भी प्रतिवादी बनाया गया है। इन सभी पर सहारा क्यू शॉप के उत्पाद के मिथ्या प्रचार का आरोप लगाया गया है। हरिद्वार के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर, 2012 को बहादराबाद स्थित सहारा क्यू शॉप के डिपो से जैम, बेसन और सरसों तेल के सैंपल लिए गए थे।

टीम इंडिया के कप्*तान धोनी अब भी वि*ज्ञापनों से देश के सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले खि*लाड़ी हैं, लेकि*न वि*ज्ञापनों की दुनि*या में जि*स स्*पीड से वि*राट कोहली चौके-छक्*के लगा रहे हैं, वि*ज्ञापन जगत से जुड़े पंडि*तों का मानना है कि जल्*द ही वह शीर्ष पर होंगे। वि*शेषज्ञों का मानना है कि सचि*न के दि*न लद चुके हैं और धोनी की भी अब उम्र होने लगी है। वि*राट युवा हैं और उनके चेहरे में वह आकर्षण है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है। मीडि*या मामलों में रि*सर्च करने वाली एजेंसी टैम के मुताबि*क वि*राट ने पि*छले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 200 प्रति*शत की बढ़ोत्*तरी हासि*ल की है। फि*लवक्*त वि*राट 13 ब्रांडों का वि*ज्ञापन कर रहे हैं तो धोनी के पास 25 और सचि*न के पास 17 ब्रांडों का करार है।

कुछ समय पहले तक वि*ज्ञापनों की दुनि*या में फि*ल्*मी कलाकार ही छाए रहते थे। शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक दर्जनों वि*ज्ञापन करते देखे जाते थे। लेकि*न खि*लाड़ि*यों की बढ़ती लोकप्रि*यता ने वि*ज्ञापन बनाने वालों की सोच बदलकर रख दी है। शाहरुख खान फोर्ब्*स की सूची में वह सबसे ज्*यादा कमाई करने वाले भारतीय सुपरस्*टार हैं। वर्ष 2011 से 2012 के बीच में शाहरुख ने वि*भि*न्*न माध्*यमों से 200 करोड़ रुपये से ज्*यादा कमाए हैं। शाहरुख खान के पास इस समय 19 ब्रांडों के वि*ज्ञापन का कांट्रैक्*ट है। धोनी की वि*ज्ञापनों से होने वाली आय तकरीबन 131 करोड़ रुपये है तो वि*राट कोहली की तकरीबन 40 करोड़ रुपये है। वि*राट के पास इतने ऑफर हैं कि उनके मैनेजरों को कंपनि*यों को रोकना पड़ रहा है।

bindujain 15-06-2013 07:09 PM

Re: Breaking news
 
Just in: Petrol price hiked by Rs 2 a litre, excluding VAT, with effect from midnight tonight

bindujain 15-06-2013 07:11 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली।। महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर इजाफा किया गया है। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। इस इजाफे में वैट को नहीं जोड़ा गया है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 66.39 रुपए होगी। सरकार का कहना है कि पेट्रोल की कीमतें इंरनैशनल मार्केट से तय होती हैं। गौरतलब है कि सरकार ने पेट्रोल पर से अपना कंट्रोल हटा लिया है। अब इंटरनैशनल मार्केट में जिस हिसाब से कीमतें बढ़ती या घटती हैं तेल कंपनिया भी उसी हिसाब कीमतें तय करती हैं।

पेट्रोल कीमत बढ़ने की आशंका पहले से ही लगाई जा रही थी। रुपए कीमत डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार टूट रहा है। शुक्रवार को एक डॉलर की कीमत 57.51 रुपए थी। गिरते रुपए की वजह से कच्चे तेल का आयात पहले से महंगा पड़ रहा है। देश की सबसे बड़ी ऑइल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन ने कहा कि डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपए और इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल 2 रुपए महंगा करने का फैसला लिया गया है।
आईओसी ने कहा कि रुपए डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहा है, जिससे आयात बिल ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़ोतरी थम नहीं रही है। ऐसे में कीमत बढ़ाना हमारी मजबूरी थी। इस महीने पेट्रोल की कीमत में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जून को पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 75 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।

bindujain 17-06-2013 06:51 PM

Re: Breaking news
 
पपुआ न्यू गिनी के रेंज गांव में एक किशोरी ने बार-बार रेप किए जाने पर धारदार चाकू से अपने बाप का गला काट दिया। रेप के दौरान पूरा परिवार रिश्तेदारों के यहां गया था। स्थानीय चर्च के नेता पेस्टर लूकास कूमी ने बताया कि यहां रहने वाले आदिवासी समुदाय में यह 40 वर्षीय पिता परिवार के अन्य सदस्यों के जाने के बाद पूरी रात लड़की का रेप करता रहा। लेकिन सुबह होते ही बाप ने फिर से ऐसा करना चाहा तो उससे रहा नहीं गया और उसने धारदार चाकू से बाप का गला काट डाला। अब समुदाय के लोगों ने लड़की द्वारा बाप की हत्या को सही माना है। यहां लोगों ने लड़की को पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया है और उसके चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया है।

समुदाय के नेता का कहना है कि बाप को उसके कुकर्म की यही सजा मिलनी थी। उसने जो किया है, उससे समुदाय का सिर शर्म से झुक गया है। लेकिन अब लड़की की पूरी सुरक्षा की जाएगी, उसे किसी भी सरकारी जांच के लिए पुलिस को नहीं सौंपा जाएगा। हत्या के बाद लड़की ने पड़ोसियों को जाकर बात बताई तो समुदाय के लोग और नेताओं ने घर जाकर कटे सिर वाली लाश देखी। लड़की ने हत्या करने के कारणों का भी खुलासा किया। लड़की की मां और परिवार के दो बच्चे अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे।

bindujain 17-06-2013 07:36 PM

Re: Breaking news
 
लॉस एंजिलिस। अमेरिकी टेलीविजन स्टार किम कार्दाशियन ने बेटी को जन्म दिया है। किम ने बेवर्ली हिल्स स्थित सेदर्स सिनाई मेडिकल सेंटर में बेटी को जन्म दिया। उस वक्त उनके साथ रैपर प्रेमी कायने वेस्ट मौजूद थे।

वैसे चिकित्सकों ने किम को संतान के जन्म के लिए 11 जुलाई की तिथि बता रखी थी। वह पांच सप्ताह पहले पैदा हो गई।

किम के रियलटी टीवी शो में दो दिन पहले ही बताया गया था कि वह इस हफ्ते एक स्वस्थ बच्ची को जन्म देंगी। इससे पिछले एपिसोड में यह भी बताया गया था कि किम की डिलीवरी नॉर्मल नहीं होगी और उसमें काफी दिक्कतें आ सकती हैं।

पेट में असहनीय दर्द के कारण किम को पिछले हफ्ते अस्पताल ले जाया गया था। मेडिकल जांच में उनके पेट में संक्रमण की बात सामने आई थी। बीते रविवार को प्रसारित एपिसोड 'Keeping Up With The Kardashians' में इन सब बातों का खुलासा हुआ था।

दर्द से कराहती किम ने इस दौरान यह भी कहा था कि वे भविष्य में कभी गर्भवती नहीं होना चाहेंगी।

bindujain 18-06-2013 09:11 PM

Re: Breaking news
 
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में रात को आठ बजे बाद के लिए कहावत बन गई थी कि एट पीएम नो सीएम। गली- गली में शराब बहती थी। रामबाग होटल में परमानेंट कमरे बुक रहते थे। मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों को वहां लुटेरों और दलालों के पास भेजती थी। मुंबई से आए लुटेरों का जब तक सौदा नहीं हो जाता था तब तक सरकार टेंडर पास नहीं करती थी।

गहलोत ने कहा कि हमने सत्ता में आते ही सबसे पहले रात आठ बजे बाद शराब की दुकानें बंद करने के आदेश दिए। सरकार चली गई तो लुटेरे लंदन चले गए। अब उनके खिलाफ रेड कार्नर वारंट जारी है। देश के भगौड़े लंदन में बैठे हैं। उनसे इनकी दोस्ती है। गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन में यह बात बोली। वे करीब चार घंटे देरी से कार्यक्रम में आए। समारोह को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भैरो सिंह शेखावत ने कहा था कि भूल कर दी किसको मुख्यमंत्री बना दिया :

गहलोत ने कहा कि भैरो सिंह शेखावत ने अंतिम दिनों में कहा था कि जिंदगी में भारी भूल कर दी, ये किसको मुख्यमंत्री बना दिया।

आपका आरक्षण कोई नहीं छीन सकता :गहलोत

गहलोत ने प्रदेश भर से आए हुए एससी के लोगों को कहा कि आरक्षण को कोई नहीं छीन सकता। हम आपके साथ है। यह कांग्रेस की नीति है। जब तक सामाजिक भेदभाव रहेगा, तब तब आरक्षण कायम रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रवींद्र कुमार ने कहा था कि आरक्षण का नाम सुनते हुए जनरल कास्ट वालों के पेट में दर्द होने लगता है।

अगस्त में एससी के एक लाख लोगों की रैली में राहुल गांधी को बुलाएंगे :

एससी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि अगस्त तक अमरूदों के बाग में एससी के एक लाख लोगों की रैली की जाएगी। कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुरुदास कामत ने कहा कि एससी विभाग 15 दिन में ब्लॉक स्तर तक टीम गठित कर दौरा करें। फिर यदि एक लाख लोगों को जुटाया तो राहुल गांधी को बुलाने की जिम्मेदारी मेरी रहेगी। राजस्थान का प्रभारी नियुक्त करने के बाद पहले समारोह में गुरुदास कामत ने कहा कि चुनाव में चार माह ही बचे है। मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि जो भी कांग्रेस का कार्यकर्ता मिलना चाहेगा, उसे समय देकर पूरा सुनूंगा।


नरेन्द्र मोदी पूंजीपतियों के एजेंट

कांग्रेस अध्यक्ष डा. चंद्रभान ने कहा कि नरेंद्र मोदी साम्प्रदायिक चेहरा है और पूंजीवादियों के एजेंट हैं। मोदी की एससी-एसटी और गरीब प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आरक्षित सीट से चुनाव लडऩे वाले एससी-एसटी के नेता सामान्य वर्ग वालों से भी बेहतर रिश्ते रखे।

dipu 20-06-2013 05:12 PM

Re: Breaking news
 
पावटा से सर्किट हाउस जाने वाले पुल पर बुधवार रात करीब 11 बजे तेज गति से आई एक कार आगे चले रही ऊंट गाड़ी से जा टकराई। ऊंट गाड़ी पर लोहे के भारी चैनल लदे हुए थे। इन्हीं में से एक चैनल कार के आगे के बंपर को चीरते हुए अंदर की तरफ डैश बोर्ड के केबिन और चालक सीट को फाड़ते हुए पिछले दरवाजे से आरपार निकल गई।



गनीमत रही कि कार का चालक सकुशल बच गया। हादसे के बाद कार का चालक वहां से भाग गया। पुलिस के पहुंचने तक ऊंट गाड़ी भी वहां से गायब हो गई। पुलिस को आशंका है कि कार का चालक नशे में गाड़ी चला रहा होगा और पकड़े जाने के भय से भाग गया।



पुलिस के अनुसार कार का मालिक मंडोर कृषि उपज मंडी का एक व्यापारी है। इसे कौन चला रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को जब्त कर दुर्घटना थाना (पूर्व) में रखवाया है। ऊंट गाड़ी और इसके मालिक का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

bindujain 20-06-2013 08:22 PM

Re: Breaking news
 
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं और भीड़ द्वारा ईसाई समुदाय की महिलाओं पर हमला करने और नंगा घूमाने का मामला सामने आया है। एशियन ह्यूमन राइट कमीशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। 'डेली टाइम्स' के मुताबिक, तीन ईसाई महिला अरशाद बीबी, सौरिया बीबी और उनकी बहू सदीक मसीह को मकान मालिक मुहम्मद मुनीर ने बुरी तरह मारा और फिर उनके कपड़े उतार नंगा घुमाया। इसका पिता अब्दुल रशीद सत्तारूढ़ पार्टी का बड़ा समर्थक है।

मामला तीन जून का है, जब घर में पुरुष सदस्य अपने काम पर गए थे। हमलावरों ने घर पर हमला किया और दीवार फांद कर घर में घुस गए। उस दौरान पीड़ित महिलाएं सास-ससुर के साथ थीं। भीड़ मसीह के बेटे को ढूंढ रही थी, लेकिन उसे न पाकर उन्होंने तीनों महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को घर के बाहर से घसीट कर सड़क पर ले आए और उनके कपड़े फाड़ दिए। बाद में हमलावरों ने महिलाओं को धमकी देकर छोड़ दिया। गांववालों ने मिलकर पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

bindujain 20-06-2013 09:36 PM

Re: Breaking news
 
यमुना के खतरे के निशान पार कर जाने के बाद सुरक्षा कारणों से लोहे वाला पुल बंद हो जाने के कारण 53 ट्रेनें रहेंगी। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार अगली सूचना तक इन ट्रेनों का आवागमन पुल संख्या 249 से बंद रहेगा। हालांकि इस दौरान सभी ईएमयू व डीएमयू ट्रेनों का परिचालन इस पुल से ही होगा। पुल बंद होने से प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनों में आम्रपाली एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस आदि को तिलक ब्रिज, सराय रोहिल्ला, हजरत निजामुद्दीन सहित कई जगहों से चलाया जाएगा।

यमुना 207.32 मीटर पर पहुंची

नई दिल्ली. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बुधवार को शाम सात बजे 207..32 मीटर पहुंच गया, जो 1978 के जलस्तर 207.49 मीटर के बाद दूसरा सबसे उच्च स्तर है। 2010 में यमुुना 207.11 मीटर तक पहुंची थी। जून में यमुना के जलस्तर का यह अधिकतम स्तर है। राजधानी में फ्लड प्लेन का कोई भी हिस्सा बाकी नहीं बचा, जहां यमुना का पानी न पहुंचा हो। तिब्बतन मार्केट में करीब पांच फीट तक पानी भर गया, आईएसबीटी बस अड्डे के पास रिंग रोड तक पानी पहुंच गया।

हालांकि अच्छी खबर यह है कि अब जलस्तर में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना कम है, क्योंकि हथिनीकुंड से छोड़ा गया अधिकतम ८ लाख क्यूसेक पानी दिल्ली से गुजर चुका है और हथिनीकुंड बैराज से अब ज्यादा पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। बुधवार को सुबह पांच बजे सबसे अधिक ९४ हजार ६७१ क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उधर, मौसम विभाग ने भी अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बारिश की किसी भी संभावना से इंकार किया है।

नेशनल वाटर कमीशन ने पूर्वानुमान लगाया था कि बुधवार को दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच यमुना इतिहास के उच्चतम स्तर २०७.७५ मीटर पर पहुंचेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कमीशन के निदेशक वीडी रॉय ने बताया कि कल रात को बागपत के पास यमुना अपने तट बंधों को तोड़कर गांवों में घुस गई जिसके चलते काफी पानी यमुना के अपने रास्ते से बाहर चला गया। उन्होंने कहा कि वह पानी भी आएगा लेकिन अब वह कई दिनों बाद तक आएगा, इसलिए अब जलस्तर के ज्यादा बढऩे की संभावना कम ही नजर आ रही है।

राजधानी में यमुना के पूर्वी तटों पर यमुना काफी दूर तक फैली नजर आ रही है। सोनिया विहार, शास्त्री पार्क, गांधी नगर, गीता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम, मयूर विहार फेज-१, बाटला हाउस केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। यमुना के सभी पुलों पर लोग अपने वाहन खड़े करके या पैदल जाकर यमुना को करीब से निहार रहे हैं। लोहे के पुल के गाटर यमुना की लहरें ऐसे टक्कर मार रही हैं मानों समुद्र की लहरें हों। यहां पुल के बीचोंबीच यमुना की जल धारा की गति भी सबसे तेज है। लोग ऐसे रोमांचक दृश्यों को अपने मोबाइल व कैमरों में लगातार कैद करने में जुटे हैं। यमुना खादर के इलाकों रहने वाले लोग सरकार के लगाए गए टैंट व शिविरों में रह रहे हैं, कई इलाकों में भोजन के पैकेट भी बंटते हुए देखे गए।

यमुना जिए अभियान के मनोज मिश्र ने कहा कि शहर के नियोजकों, नीति निर्धारकों, निर्णय लेने वालों खासकर उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीडीए के उपाध्यक्ष, शहरी विकास मंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री आदि को जरूर यमुना का दौरा करके देखना चाहिए और नदी को समझने की कोशिश करनी चाहिए। इस वक्त यमुना के फ्लड प्लेन का एक-एक चप्पा यमुना की गिरफ्त में है। उन्हें यहां मुआयना करने पर पता चल सकेगा कि आखिर कितना है यमुना का अपना नदी क्षेत्र।

dipu 24-06-2013 07:11 PM

Re: Breaking news
 
कुदरत की तबाही झेल रहे उत्*तराखंड में राहत एवं बचाव कायों में बाधा आ रही है। सूबे के कई जिलों में मौसम खराब है। देहरादून में भी तेज बारिश हुई है। राहत कार्यों के लिए यहां से उड़ान भरने वाले हेलिकॉप्*टर वापस देहरादून लौट आए हैं। रुद्रप्रयाग और केदारनाथ में बारिश हो रही है। बद्रीनाथ में भी मौसम खराब है। जोशीमठ में बारिश थम गई है लेकिन सूबे में कई नदियों का जलस्*तर बढ़ने के बाद किनारे बसे मकानों को खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पौड़ी में भारी बारिश की खबर है। यहां थल्*लीसैण के पैठाणी कस्*बे में बादल फटा है। इसमें कई मकान और दुकानों के बहने की खबर है। गुप्*तकाशी में बीती रात भर जोरदार बारिश होती रही। वहां अब भी बूंदाबांदी हो रही है। गुप्*तकाशी के आसमान पर बादलों का डेरा है। विजिबिलिटी कम होने से राहत कार्यों में दिक्*कत आ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी बारिश होगी और यह सिलसिला 28 जून तक जारी रह सकता है।

केदारनाथ में बारिश से कई रास्*ते बह गए हैं। ऐसे में लापता लोगों के बह जाने की आशंका है। बद्रीनाथ हाइवे एक जगह बंद हो गया है। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वो अपने परिजनों को ढूंढने ऊपरी इलाकों में न जाएं। पुलिस केदारनाथ और गौरीकुंड पहुंच गई है। शवों की शिनाख्*त का काम शुरू हो गया है। भैरो चट्टी में करीब 150 लोग फंसे हुए हैं। बद्रीनाथ में फंसे 5000 लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। रुद्रप्रयाग और गुप्*तकाशी के बीच सड़क पर दो जगहों पर भूस्*खलन हुआ है। रिषिकेश-उत्*तरकाशी रूट पर भी एक जगह भूस्*खलन हुआ है। मलबा साफ करने के लिए बुलडोजर लगाए गए हैं।

सूबे में करीब 10 हजार लोग अब भी विभिन्*न स्*थानों पर फंसे हुए हैं। आर्मी का कहना है कि हर्षिल में अब भी करीब 1200 और जंगल चट्टी में 50 लोग फंसे हुए हैं। मौसम साफ होते ही इन्*हें निकालने का काम शुरू हो जाएगा। उत्*तराखंड में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए बतौर नोडल अफसर नियुक्*त पूर्व गृह सचिव वीके दुग्*गल ने कहा कि सभी एजेंसियां बेहतर काम कर रही हैं। हालांकि कुछ 'ऑपरेशनल इश्*यू' हैं जिन्*हें दूर कर लिया जाएगा। राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी सभी एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी से इनकार करते हुए दुग्*गल ने कहा कि समस्*या यह है कि तबाही बहुत बड़ी है।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इससे पहले राहत कामों में जुटी एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी की बात की थी। शिंदे ने सोमवार को कहा कि रविवार को भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश हो रही है, इस वजह से हेलिकॉप्*टर नहीं उड़ सके हैं। केदारनाथ को खाली कराने और सामान्*य स्थिति बहाल करने को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। इसके बाद बद्रीनाथ पर ध्*यान दिया जा रहा है। उन्*होंने कहा कि मरने वालों की तादाद 1000 से अधिक हो सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को उत्तराखंड बाढ़ पीडि़तों के लिए नई दिल्*ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से राहत सामग्री हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहे। उत्*तराखंड में आई आपदा के सात दिन बाद पहली बार राहुल गांधी दिखे। ऐसी भीषण आपदा के दौरान कांग्रेस उपाध्*यक्ष की गैरमौजूदगी को लेकर बीजेपी सवाल उठा रही थी। राहुल आज देहरादून पहुंचे हैं। वह सड़क मार्ग के जरिये आपदाग्रस्*त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं मोतीलाल वोरा और अंबिका सोनी को राहत की निगरानी करने के लिए देहरादून भेजा गया है।

हालांकि, कांग्रेस की तरफ से राहत सामग्री भेजे जाने के दौरान पार्टी दफ्तर पर समारोह के आयोजन पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है। राहत सामग्री लेकर रवाना हुए 125 ट्रकों को दिल्*ली की सीएम शीला दीक्षित की मौजूदगी में सोनिया ने हरी झंडी दिखाई। इन ट्रकों पर कांग्रेस के झंडे लगे थे। चैंपियंस ट्रॉफी (टीम इंडिया ने रचा इतिहास) में गौल्*डन बैट अवार्ड जीतने वाले शिखर धवन ने यह पुरस्*कार उत्*तराखंड के आपदाग्रस्*त लोगों को समर्पित किया है। उन्*होंने कहा, 'जो लोग मारे गए हैं, उनके लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं।' दिल्*ली पुलिस ने पीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। दिल्*ली सरकार के कर्मचारी भी अपनी एक दिन की सैलरी राहत कोष के लिए दान करेंगे

bindujain 25-06-2013 09:06 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सड़क से होकर मंगलवार को गुप्तकाशी पहुंचे या फिर हेलिकॉप्टर में बैठकर? दरअसल, यह सवाल इसलिए खड़ा हो गया है क्योंकि कुछ तस्वीरों में दिखाया गया है कि राहुल गांधी हेलिकॉप्टर के जरिए गुप्तकाशी पहुंचे हैं जबकि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि वह सड़क मार्ग से गुप्तकाशी पहुंचे। देहरादून तक विमान से पहुंचे राहुल गांधी अगर सड़क मार्ग से गुप्तकाशी जाएं तो घंटों का वक्त लगेगा। देहरादून से गुप्तकाशी की दूरी 224 किलोमीटर है। वहीं, रूद्रप्रयाग से गुप्तकाशी की दूरी 39 किलोमीटर है और यह बेहद दुर्गम इलाका है। हाल की बारिश और बाढ़ की चपेट में आने से रूद्रप्रयाग और गुप्तकाशी के बीच सड़क कई जगहों पर टूट गई है। राहुल गांधी गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। हालांकि, केदारनाथ धाम तक जाने के लिए राहुल गांधी को हेलिकॉप्टर का सहारा लेना पड़ेगा। राहुल की यात्रा का बचाव करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, राहत और बचाव के मुख्य काम पूरे हो चुके हैं। अगर कुछ काम बाकी भी है तो राहुल गांधी ने हेलिकॉप्टर का सहारा नहीं लिया है। वे सड़क मार्ग से गए हैं। इस मामले में फर्क है।

यही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को अजीब-ओ-गरीब दावा किया। शिंदे ने कहा, 'मैंने उत्तराखंड सरकार से कहा था कि किसी भी वीआईपी को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा न करने दिया जाए ताकि राहत और बचाव के काम में कोई बाधा न आए। मुझे इस बात की खुशी है कि सभी वीआईपी ने मेरे निर्देशों का पालन किया।' हालांकि, शिंदे के दावे को राहुल गांधी ने ही गलत साबित कर दिया। राहुल गांधी सोमवार को ही उत्तराखंड पहुंचे थे और इस समय पहाड़ी इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

bindujain 25-06-2013 09:18 PM

Re: Breaking news
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...802_advt01.jpg

उत्*तराखंड में कुदरत का कहर जारी है। देवप्रयाग के भोंटमरोड़ में बादल फटने से तीन लोग बह गए हैं और कई महान क्षतिग्रस्*त हो गए हैं। बादल फटने से टिहरी-गंगोत्री राजमार्ग बंद हो गया है। इस वजह से कई यात्री फंसे हैं। राज्*य में कई स्*थानों पर मौसम अब भी खराब है जबकि कुछ जगहों पर धूप खिली है। बारिश के चलते राहत एवं बचाव कार्य में बाधा आ रही है। सेना के प्रवक्*ता का कहना है कि हवाई मार्ग से रेस्*क्*यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। जिन इलाकों में हेलिकॉप्*टर से पहुंचना मुश्किल हो रहा है, वहां लाशों की तलाश के लिए ड्रोन विमान भेजे गए हैं। उत्*तराखंड सरकार का कहना है कि आपदाग्रस्*त इलाकों में करीब छह हजार लोग अब भी फंसे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से राज्*य में 'रेस्*क्*यू ऑपरेशन' तेज करने को कहा है।

उत्*तराखंड में आई आपदा के बाद हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। यहां तक कि कूड़ा बीनने वाले बच्*चे भी 20 हजार रुपये की मदद कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार विज्ञापनों पर पैसे की बर्बादी कर रही है। उत्*तराखंड सरकार सूबे के लोगों को यह बताने के लिए कि वह मुसीबत की इस घड़ी में उनके साथ है, अखबारों में विज्ञापन दे रही है। यह विज्ञापन उत्*तराखंड ही नहीं बल्कि देश भर के अखबारों में दिया जा रहा है। विज्ञापन राज्*य के मुख्*यमंत्री विजय बहुगुणा की तरफ से है लेकिन इसमें कांग्रेस अध्*यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तस्*वीर प्रमुखता से छापी गई है।

विज्ञापन में यह बताया गया है कि उत्*तराखंड में राहत के लिए अब तक क्*या किया गया है और आगे सरकार केदारनाथ मंदिर के लिए क्*या करने वाली है। ऐसे समय में जब पूरा मीडिया सरकार की ओर से दिए गए हर वक्*तव्*य को पहले ही प्रमुखता से छाप रहा है तो कई जानकार ऐसे विज्ञापन को ऐसी मुश्किल घड़ी में पैसे की बर्बादी मान रहे हैं। पैसे की बर्बादी विज्ञापन देने में संबंधित सरकारी अफसर की लापरवाही के चलते भी हुई है। विज्ञापन की भाषा में दो मामूली गलतियां थीं। सोमवार को छपे विज्ञापन में एक वाक्*य था - Uttrakhand Disaster - Relief Measurers. मंगलवार को यही विज्ञापन तमाम अखबारों में दोबारा छपा। इसमें Uttrakhand की स्*पेलिंग तो सही (Uttarakhand) कर ली गई लेकिन Measures की स्*पेलिंग गलत ही छपी। माना जा रहा है कि सरकार ने राज्*य के नाम की गलत स्*पेलिंग छप जाने से छवि बिगड़ने का खतरा दूर करवाने के मकसद से ही यह विज्ञापन मंगलवार को दूसरी बार छपवाया।

bindujain 26-06-2013 03:10 PM

Re: Breaking news
 
नई दिल्ली।। उत्तराखंड में भारी तबाही से बर्बाद लोग कराह रहे हैं, तो दूसरी तरफ नेता लोगों तक राहत पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे करते हुए 'मुस्कुरा' रहे हैं! राहत के काम में ढिलाई के आरोपों से घिरी उत्तराखंड सरकार ने छवि सुधारने के लिए लाखों खर्च करके अखबारों में जो विज्ञापन छपवाए, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्य के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की मुस्कुराती हुईं तस्वीरें छापी गईं। इसमें पीएम मनमोहन सिंह की भी तस्वीर है। ये तस्वीरें लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं। हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने इस गलती को सुधारते हुए मंगलवार को अखबारों में नया विज्ञापन जारी किया।

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/20777197.cms

विज्ञापन से जुड़े सरकारी ऑफसरों ने कितनी संवेदनशीलता से काम किया, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पहले दिन छपे विज्ञापन में स्पेलिंग की बड़ी गलतियां की गईँ। उत्तराखंड का नाम तक सही नहीं लिखा गया। सब-हेडिंग में एक वाक्*य था- Uttrakhand Disaster- Relief Measurers।

गलती समझ में आने के बाद राज्य के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने तुरत-फुरत तस्वीरों को बदल दिया और नेताओं के मुरझाए चेहरे लगाए गए। मंगलवार को छपे विज्ञापन में Uttrakhand की स्*पेलिंग तो सही (Uttarakhand) कर ली गई, लेकिन Measures की स्*पेलिंग गलत ही छपी।


All times are GMT +5. The time now is 07:51 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.