My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 लेटेस्ट अपडेट (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14438)

dipu 01-03-2015 10:18 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
वर्ल्ड कप के 22वें ग्रुप मुकाबले में कुमार संगकारा और थिरिमाने की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में यह श्रीलंका की चार मैचों में तीसरा जीत है। इसके साथ ही श्रीलंका पुल-ए में 6 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 16 बॉल शेष रहते 312 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रीलंका का स्कोरबोर्ड
खिलाड़ी रन बॉल 4 6
लाहिरू थिरिमाने नॉट आउट 139 143 13 2
तिलकरत्ने दिलशान कै. मोर्गन बॉ. अली 44 55 4 2
कुमार संगकारा नॉट आउट 117 86 11 2
>> इंग्लैंड की बैटिंग
रूट ने लगाई सेन्चुरी
इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट (121) की शानदार सेन्चुरी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। जोस बटलर 39 रन और क्रिस वोक्स 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड के जो रूट ने वनडे करियर की चौथी सेन्चुरी लगाई। इसके लिए उन्होंने 100 गेंदों का सामना किया। रूट ने 108 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 121 रन बनाए। उन्हें हेराथ ने अपना शिकार बनाया।
इंग्लैंड के विकेट्स
इंग्लैंड को पहला झटका मोइन अली के रूप में लगा। उन्हें एंजेलो मैथ्यूज ने 15 रन के निजी स्कोर पर लकमल के हाथों कैच आउट कराया। गैरी बैलेंस (6) दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें दिलशान ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
हाफ सेन्चुरी से चूके बेल
इंग्लैंड को तीसरा झटका इयान बेल के रूप में लगा। वे हाफ सेन्चुरी पूरा करने से चूक गए और 49 रन बनाकर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रूट और मॉर्गन ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। इसके बाद मॉर्गन (27) आउट हो गए।
पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड पार्टनरशिप
जेम्स टेलर (25) को मलिंगा ने पांचवें विकेट के रूप में आउट किया। आउट होने से पहले टेलर ने रूट के साथ मिलकर पांचवें विकेट लिए 98 रनों की पार्टनरशिप की, जो वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक है।
इंग्लैंड का स्कोरबोर्ड
खिलाड़ी रन बॉल 4 6
मोइन अली कै. लकमल बॉ. मैथ्यूज 15 26 3 0
इयान बेल बो. लकमल 49 54 7 0
गैरी बैलेंस कै. एंड बॉ. दिलशान 6 14 1 0
जो रूट एलबीडब्ल्यू हेराथ 121 108 14 2
इयोन मॉर्गन कै. दिलशान बॉ. परेरा 27 47 2 1
जेम्स टेलर कै. दिलशान बॉ. मलिंगा 25 26 1 1
जोस बटलर नॉट आउट 39 19 6 1
क्रिस वोक्स नॉट आउट 9 8 1 0
इंग्लैंड ने टॉस जीता
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड कप्तान इयान मॉर्गन ने प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन नहीं किया। तीन में से दो मुकाबले जीतकर श्रीलंका पूल ए में दूसरे स्थान पर है, जबकि तीन में से एक मुकाबला जीतकर इंग्लैंड ग्रुप में छठे स्थान पर है।
प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड
मोइन अली, इयान बेल, गैरी बैलेंस, जो रूट, इयान मॉर्गन, जेम्स टेलर, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन।
श्रीलंका
लाहिरू थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, एंजीलो मैथ्यूज, दीमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांडीमल, थिसारा परेरा, रंगना हेराथ, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।

dipu 01-03-2015 10:19 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...1425173737.jpg

dipu 01-03-2015 10:23 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अब तक जैसा प्रदर्शन किया है, उसने दूसरी टीमों की चिंता बढ़ा दी है। लेकिन एक चिंता धोनी को भी सता रही होगी और वह यह कि भारत स्लॉग ओवर (अंतिम 10 ओवर) में अच्छी बैटिंग नहीं कर पा रहा है।टूर्नामेंट में अब तक आठ बार 100 से अधिक रन बन चुके हैं। दो बार तो 140 से अधिक। एक बार 150 से अधिक। लेकिन भारत, पाकिस्तान के खिलाफ 80 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 83 रन ही बना सका। इतना ही नहीं, उसने इन दोनों ही मैचों के स्लॉग ओवर्स में पांच-पांच विकेट गंवा दिए।
भारत की चिंता सिर्फ यह नहीं है कि उसने स्लॉग ओवर्स में 100 रन भी नहीं बनाए। चिंता बड़ी है क्योंकि भारत ने इन ओवर्स की शुरुआत से पहले सिर्फ दो विकेट गंवाए थे। इसलिए उसके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था। लेकिन उसने जल्दी- जल्दी विकेट गंवाकर यह मौका गंवा दिया।

dipu 01-03-2015 11:20 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
ब्रिसबेन. वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 202
स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
नासिर जमशेद कै. सिकंदर रजा बो. चतारा 1 9 0 0
अहमद शहजाद कै. टेलर बो. चतारा 0 11 0 0
हैरिस सोहैल कै. विलियम्स बो. सिकंदर रजा 27 44 2 0
मिसबाह उल हक कै. विलियम्स बो. चतारा 73 120 3 0
उमर अकमल बो. विलियम्स 33 42 3 0
शाहिद आफरीदी बो. विलियम्स 0 2 0 0
साेहैब मकसूद कै. एंड बो. मपुरिवा 21 17 2 0
वहाब रियाज नॉट आउट 30 31 4 0
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुअात बेहद खराब रही। उसके दो टॉप बैट्समैन सिर्फ चार रनों के टीम स्कोर पर आउट हो गए। पाकिस्तान को पहला झटका नासिर जमशेद के रूप में लगा। जमशेद को एक रन के निजी स्कोर पर चतारा ने सिकंदर रजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इसके बाद अहमद शहजाद बिना खाता खोले चतारा की बॉल पर जेराम टेलर के हाथों लपके गए।
पाकिस्तान ने टॉस जीता
पाकिस्तान ने आज टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन से यूनुस खान को बाहर रखा गया है, जबकि राहत अली को शामिल किया गया है। पूल बी में पाकिस्तान दो मुकाबले हारकर ग्रुप में सबसे नीचे है, जबकि जिम्बॉब्वे तीन में से एक मुकाबला जीतकर ग्रुप में पांचवें स्थान पर है। वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतना जरूरी है।
>fact : वर्ल्ड कप में अबतक दोनों टीमें एक-दूसरे से 5 बार भिड़ चुकी हैं और सभी मुकाबलों में पाकिस्तान की जीत हुई है।
प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान
अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, हरिस सोहैल, मिसबाह उल हक, शोहेब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सोहैल खान, राहत अली, मोहम्मद इरफान।
जिम्बॉब्वे
चामू चिभाभा, सिकंदर रजा, हैमिल्टन मस्कद्जा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स, क्रेग इरविन, इल्टन चिगुम्बुरा, सोलोमन मीर, त्वांडा मुपारिवा, तिनाशे पनायांगरा, तेंदई चतारा।

dipu 01-03-2015 03:33 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Pakistan 235/7 (50.0 ov)
Zimbabwe 212/8 (49.0 ov)
Zimbabwe require another 24 runs with 2 wickets and 6 balls remaining

dipu 01-03-2015 03:35 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Pakistan 235/7 (50.0 ov)
Zimbabwe 215/8 (49.2 ov)
Zimbabwe require another 21 runs with 2 wickets and 4 balls remaining

dipu 01-03-2015 03:39 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Pakistan 235/7 (50.0 ov)
Zimbabwe 215 (49.4 ov)
Pakistan won by 20 runs

dipu 01-03-2015 03:40 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
Four wickets for Wahab, four for Irfan. Rahat Ali was also excellent, and the three left-armers have been at the forefront of Pakistan's defence of 235. Zimbabwe looked to be on course to reach the target at various points of the chase, but Pakistan kept chipping away and kept picking up wickets at critical junctures. You feel they needed one of Masakadza, Taylor or Williams to carry on and make a far more substantial score. Brilliant game from Wahab, a critical half-century and a four-for.
49.4
Wahab Riaz to Chigumbura, OUT, banged in short, Chigumbura goes for the hook, and top-edges it through to Akmal, who takes his fifth catch of the match, and Zimbabwe have been bowled out
E Chigumbura c †Umar Akmal b Wahab Riaz 35 (35b 4x4 0x6) SR: 100.00
49.3
Wahab Riaz to Panyangara, OUT, now the batsman goes the other way, shuffling across his crease. Wahab bowls it short on middle stump again, he swivels to pull, misses, and they try to steal a bye and Akmal rolls it at the stumps, misses, but the bowler picks it up and hurls it at the bowler's end, hits the stumps there, and catches Panyangara short of his crease
T Panyangara run out 10 (28b 0x4 0x6) SR: 35.71
49.2
Wahab Riaz to Chigumbura, 3 runs, fuller now, follows the backtracking batsman, and Jamshed puts down a dolly at deep midwicket. Swung hard, miscued it high, and the fielder was coming in from the boundary, he got right under it, it dropped into his cupped palms, and bounced right off
49.1
Wahab Riaz to Chigumbura, no run, backs away from leg stump and Wahab bowls a short one over leg stump. Swivels to pull, doesn't connect
24 to win now. Chigumbura's played wonderfully, but this, you feel, is too far away

rajnish manga 01-03-2015 06:16 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की इस शानदार रिपोर्टिंग प्रस्तुति के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, दीपू जी.




dipu 02-03-2015 06:26 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
मेलबर्न

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं और सोमवार को रेस्ट डे था। अब तक के आंकड़ों के हिसाब से बल्लेबाजी में जहां श्री लंकाई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है तो वहीं बोलिंग में न्यू जीलैंड के खिलाड़ी छाए हुए हैं । टूर्नमेंट में अब तक के टॉप-5 बल्लेबाजों में तीन श्रीलंका के हैं। अब तक कुल 268 रन बना चुके श्री लंका के कुमार संगकारा बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। श्रीलंका के ही लाहिरु थिरिमान्ने (256) और तिलकरत्ने दिलशान (229) क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

dipu 02-03-2015 06:27 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
संगकारा अब तक दो जबकि लाहिरु और दिलशान एक-एक शतक लगा चुके हैं। शिखर धवन टॉप-5 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी कुल 224 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 258 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों में धवन के बाद उपकप्तान विराट कोहली 186 रनों के साथ 11वें नंबर पर हैं।

दूसरी ओर, बोलर्स की बात करें तो शीर्ष स्थान पर न्यू जीलैंड के टिम साउदी हैं जो टूर्नमेंट में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट लिए थे। उनके हमवतन ट्रेंट बाउल्ट के नाम 10 विकेट हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं।

बोलर्स में टॉप-5 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन भारतीय गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं और उनके नाम आठ विकेट हैं। साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर (9), स्कॉटलैंड के जोश डावे (9) और वेस्ट इंडीज के जेरोम टेलर (9) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।

dipu 03-03-2015 04:49 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
हाशिम अमला (159) और फाफ डु प्लेसिस (109) के शानदार शतकों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में आयरलैंड के खिनाफ 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद आयरलैंड को 210 रनों से हराकर 201 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। यह दूसरा मौका है, जब वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्ड 400 से अधिक रनों का स्कोर बनाया है। यह कारनामा करने वाली इकलौती टीम है साउथ अफ्रीका। हालांकि, सर्वाधिक रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो वह भारत के खिलाफ है। टीम इंडिया ने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 413 रनों का स्कोर बनाया था। इस प्रकार पारी के आधार पर सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ने से साउथ अफ्रीका सिर्फ तीन रन पीछे रह गई।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था 408 रन
साउथ अफ्रीका ने इससे पहले 27 फरवरी, 2015 को सिडनी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 408 रन बनाए थे। इसके अलावा भी साउथ अफ्रीका ने कई रिकॉर्ड्स बनाए।
दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी
हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शतक लगाकर वर्ल्ड कप में इतिहास में साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे विकेट के लिए 247 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की। अमला और प्लेसिस ने यह रिकॉर्ड साझेदारी तब की, जब आयरलैंड के खिलाफ मैच में 12 रन पर क्विंटन डि कॉक का विकेट गिर गया था। अमला और इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाने वाले प्लेसिस ने 2007 वर्ल्ड कप में एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस के बीच हुई 170 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इस विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी अमला और प्लेसिस के ही नाम है। इन दोनों ने 27 फरवरी, 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 127 रन जोड़े थे।
तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
वनडे में सबसे कम इनिंग्स में 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अब हाशिम अमला के नाम है। उन्होंने 108 पारियों में 20 शतक लगाए। इसके साल ही अमला ने भारत के विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले सबसे कम 133 पारियों में 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम था।
facts
* साउथ अफ्रीका ने पिछले 44 दिनों में 3 बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया है।
* वनडे में अब तक 14 बार 400 से अधिक का स्कोर बना है।
* वनडे में इंडिया और साउथ अफ्रीका ने 5-5 बार400 से अधिक का स्कोर बनाया है। जबकि श्रीलंका ने 2, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार यह कारनामा किया है।
* वर्ल्ड कप-2015 में फ्री हिट पर पांच बार छक्के लगे हैं। दो बार डेविड मिलर, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ने एक-एक बार छक्का लगाया है।

dipu 03-03-2015 04:49 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...1425375213.jpg

dipu 03-03-2015 04:51 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
वर्ल्ड कप 300 से अधिक का स्कोर
2011 17
2007 16
2015* 15
2003 9
1996 5
1975/1983 4
1999 3
1992 2
1987 1
1979 0

dipu 03-03-2015 04:52 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
कैनबरा. हाशिम अमला (159) और प्लेसिस (109) की सेन्चुरी के बाद एबॉट (4 विकेट) और मोर्ने मोर्कल (3 विकेट) की घातक बॉलिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के एक ग्रुप मैच में आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया। यह साउथ अफ्रीका की लगातार दूसरी बड़ी जीत है। उसने पहले वेस्ट इंडीज को 257 रनों से हराया था। इस प्रकार वह इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसने वर्ल्ड कप के लगातार दो मुकाबलों में 200 रनों से अधिक अंतर से मैच जीते हैं। पहले मैच में वेस्ट इंडीज को हराकर सनसनी फैलाने वाली आयरलैंड के लिए सर्वाधिक 58 रन एंडी बालबर्नी ने बनाए, जबकि केविन ओब्रायन ने 48 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एबॉट ने ओवर में 21 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि मोर्ने मोर्कल को तीन और डेल स्टेन को दो विकेट मिले।

dipu 03-03-2015 04:53 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
अफ्रीका का वर्ल्ड रिकॉर्ड, WC में दूसरी बार पार किया 400 का आंकड़ा
इससे पहले हाशिम अमला (159), फॉफ डु प्लेसिस (109) के तूफानी सेन्चुरी के बाद रिली रोसोउ (61) और डेविड मिलर (46) की तूफानी पारी की बदौतल साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 411 रन बनाए। वर्ल्ड कप में यह साउथ अफ्रीका का बेस्ट स्कोर है। इससे पहले उसने हाल में ही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 408 रनों का स्कोर बनाया था। इसके अलावा यह दूसरा मौका है, जब साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में 400 का आंकड़ा पार किया है। इस तरह वर्ल्ड कप में यह कारनामा करने वाली वह इकलौती टीम बन गई है।
डि कॉक लौटे एक रन पर
ओपनर बैट्समैन क्विंटन डि कॉम एक बार फिर फ्लॉप रहे। वे सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर मूनी की बॉल पर विकेटकीपर विल्सन के हाथों लपके गए। इसके बाद हाशिम अमला और फॉफ डु प्लेसिस ने पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया। दोनों ने दूसरे ओवर के लिए 36.1 ओवर्स में 247 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। यह जोड़ी फॉफ डु प्लेसिस के आउट होने पर टूटी। प्लेसिस को केविन ओब्रायन ने बोल्ड किया। तक तक प्लेसिस 109 बॉल में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बना चुके थे।
अमला का वर्ल्ड कप-2015 में पहला शतक
अमला ने 128 गेंदों का सामना कर 16 चौके और चार छक्के लगाए, जबकि प्लेसिस ने 109 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया। प्लेसिस का विकेट 259 रनों के कुल योग पर गिरा। प्लेसिस के आउट होने के बाद अमला भी 299 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान डिविलियर्स (24) ने डेविड मिलर के साथ स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
डिविलियर्स 24 रन पर हुए आउट
डिविलियर्स 301 के कुल योग पर एंडी मैकबाइन की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। डिविलियर्स ने नौ गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया। अमला की विदाई के बाद मिलर और रीले रूसो ने तेजी से रन जुटाए और पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी मात्र 51 गेंदों पर हुई।
रोसोउ और मिलर की तूफानी पारी
रोसोउ ने 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। रोसोउ ने 30 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि मिलर 23 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका ने अंतिम 20 ओवरों मे 230 रन जुटाए। आयरलैंड की ओर से मैकब्राइन ने दो विकेट लिए।
स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
हाशिम अमला कै. जाएसे बो. मैकब्राइन 159 128 16 4
क्विंटन डि कॉक कै. विल्सन बो. मूनी 1 4 0 0
फॉफ डु प्लेसिस बो. केविन ओब्रायन 109 109 10 1
एबी डिविलियर्स कै. नील ओब्रायन बो. मैकब्राइन 24 9 1 2
डेविल मिलर नॉट आउट 46 23 4 2
रोसोउ नॉट आउट 61 30 6 3
आयरलैंड की बैटिंग
आयरलैंड को पहला झटका पॉल स्टार्लिंग के रूप में लगा। उन्हें डेल स्टेन की बॉल पर क्विंटन डि कॉक ने विकेट की पीछे कैच किया। इसके बाद कैप्टन विलियम पोर्टरफील्ड भी 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें एबॉट ने प्लेसिस के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद क्रीज पर आए जॉयस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जॉयस के आउट होने के कुछ देर बाद ही नील ओब्रायन (14), गैरी विल्सन (0), एंडी बैल्बिरनी (58) और जॉन मूनी (8) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। केविन ओब्रायन के रूप में आयरलैंड को आठवां झटका लगा। उन्होंने पारी को संभालने की पूरी कोशश की लेकिन वे हाफ सेन्चुरी से चूक गए और 48 रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड ने पांच विकेट सिर्फ 48 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन बालबर्नी और केविन ओब्रायन ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़कर टीम को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया। 9वें और 10वें नंबर पर जार्ज डाकरेल (25) और मैक्स सोरेंसेन (22) ने भी जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को इंतजार करने पर मजबूर किया।
स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
विलियम पोर्टफील्ड कै. प्लेसिस बो. एबॉट 12 17 2 0
पॉल स्टार्लिंग कै. डि कॉक बो. स्टेन 9 6 2 0
जोएस कै. अमला बो. स्टेन 0 4 0 0
नील ओब्रायन कै. अमला बो. एबॉट 14 9 2 0
एंडी बालबिर्नी कै. रोसोउ बो. मोर्कल 58 71 7 0
विल्सन lbw b एबॉट 0 3 0 0
केविन ओब्रायन कै. रोसोउ बो. एबॉट 48 65 3 1
मूनी बो. डिविलियर्स 8 15 0 0
डॉक्रेल बो. मोर्कल 25 57 1 1
सोरेनसन कै. डि कॉक बो. मोर्कल 22 19 3 1
एंडी नॉट आउट 2 4 0 0

dipu 04-03-2015 04:35 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
नेपियर. पाकिस्तान ने यूएई को वर्ल्ड कप के एक ग्रुप मुकाबले में 129 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 339 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रन ही बना सकी। यूएई को इससे पहले टीम इंडिया ने 9 विकेट से हराया था। बात दें कि यूएई पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है।

मिसबाह-शहजाद की बेजोड़ बैटिंग, यूएई को 340 का टारगेट
इसस पहले अहमद शहजाद (93), हैरिस सोहैल (70) और मिसबाह उल हक (65) की बजोड़ बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ वर्ल्ड कप के एक ग्रुप लेवल के मुकाबले में 339 रन बनाए। शाहिद आफरीदी ने सिर्फ 7 बॉल में दो छक्के और एक चौके की मदद से 21 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 हजार रन पूरे कर किए। पारी में दो रन बनाते ही 400 विकेट और 8 हजार रन बनाने वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। यूएई के लिए मंजूला गुरुग ने चार और नावेद ने एक विकेट लिए।
नासिर जमशेद लौटे सस्ते में
पाकिस्तान ने 10 रन के कुल योग पर ही नासिर जमशेद (4) का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद शहजाद और सोहैल ने दूसरे विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी निभाई। यह इस विश्व कप में पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। सोहैल 83 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने के बाद 170 के कुल योग पर आउट हुए। 176 के कुल योग पर पाकिस्तान ने शहजाद का भी विकेट गंवा दिया। शहजाद 105 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।

मकसूद और मिसबाह ने जोड़े 75 रन
मकसूद और मिसबाह ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 75 रन जोड़े। मकसूद 251 रनों के कुल योग पर आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े। उमर अकमल ने इसके बाद 13 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए और कप्तान के साथ 61 रनों की साझेदारी की। उमर का विकेट 312 रन पर गिरा और फिर मिसबाह भी इसी योग पर आउट हुए। मिसबाह का विकेट 49वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा।
आफरीदी ने बनाया रिकॉर्ड
मिसबाह के आउट होने के बाद बाद आफरीदी ने आठ में से सात गेंदों का सामना किया और तूफानी अंदाज में 21 रन बटोरे। अपनी इस तूफानी पारी के दौरान आफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आफरीदी का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है। आफरीदी ने 116.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि भारत के वीरेंद्र सहवाग (8273) ने 104.33 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं।
स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
नासिर जमशेद कै. खुर्रम बो. गुरुग 4 12 0 0
अहमद शहजाद रन आउट 93 105 8 1
हैरिस सोहैल कै. अनवर बो. नावदे 70 83 5 1
सोहैब मकसूद कै. रोहन बो. गुरुग 45 31 4 2
मिसबाह उल हक कै. मुस्तफा बो. गुरु 65 49 4 2
उमर अकमल कै. अमजद बो. गुरुग 19 13 1 1
शाहिद आफरीदी नॉट आउट 21 7 1 2
वहाब रियाज नॉट आउट 6 1 0 1
यूएई की पारी
बड़े स्कोर के सामने यूएई की शुरुआत बेहद खराब रही। बेरेंगर 2 और कृष्ण चंद्रन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान खुर्रम खान (43), स्वप्निल पाटिल (36), जावेद अमजर (40) और अनवार (62) ने कुछ राहत जरूर पहुंचाई, लेकिन टारगेट तक नहीं पहुंचा सके। रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नावदे और मोहम्मद तौकीर खाता नहीं खोल सके।
खिलाड़ी आउट रन बॉल 4 6
अमजद अली बो. राहत अली 14 30 2 0
बेरेन्गर कै. अकमल बो. सोहेल खान 2 13 0 0
कृष्ण चंद्रन कै. अकमल बो. सोहेल खान 0 11 0 0
खुर्रम खान कै. रियाज बो. मकसूद 43 54 3 1
शैमान अनवर कै. जमशेद बो. आफरीदी 62 88 4 2
स्वप्निल पाटिल नॉट आउट 30 62 2 0
रोहन मुस्तफा कै. शहजाद वो. आफरीदी 0 2 0 0
अमजद जावेद नॉट आउट 23 20 2 2

dipu 04-03-2015 04:36 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
विराट कोहली एक बार फिर अपने बर्ताव को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने एक अंग्रेजी अखबर के जर्नलिस्ट को गाली दी है। पिछले कुछ मामलों की तरह इस बार भी इस झमेले की वजह उनकी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ही हैं। खबरों के मुताबिक, वह अपने और अनुष्का से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट से खफा थे, जिसकी वजह से उन्होंने पत्रकार को अपशब्द कहे। हालांकि, गाली देने के बाद कोहली ने भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन पत्रकार ने इस पूरे वाकये के बारे में एक लेख के जरिए बताया है।'बहन की गाली दी'
मर्डोक ओवल मैदान पर दोपहर का समय। मैं मर्डोक यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों से भारतीय मीडिया के बारे में राय जानने की कोशिश कर रहा था। इन दोनों में से एक कर्मचारी मीडिया की व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया था। बातचीत के साथ-साथ मैं नेट पर पसीना बहा रही भारतीय टीम पर भी निगाह रखा हुआ था। इसी दौरान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास समाप्त करके लौटे। तभी मैंने विराट को कुछ कहते हुए देखा, जो ड्रेसिंग रूम के ठीक सामने खड़े थे। विराट कोहली अपनी बात को जारी रखते हुए हम लोगों की ओर इशारा कर रहे थे। मुझे लगा, मेरे पीछे खड़ी भीड़ से उन्हें कोई प्रॉब्लम है, इसलिए मैंने उनपर ध्यान नहीं दिया और यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों से बातचीत जारी रखी। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी ने मुझे बताया कि शायद विराट मेरी तरफ इशारा कर रहे हैं। जब मैं विराट की ओर मुड़ा तो मुझे अहसास हुआ कि विराट कोहली मुझसे ही कुछ कह रहे हैं। विराट से कुछ ही दूरी पर होने के कारण मुझे उनकी आवाज सुनाई दी। उन्होंने मुझे बहन की गाली दी और कुछ अन्य अपशब्द भी कहे।
'पंद्रह मिनट तक बकते रहे अपशब्द'
इसके बाद जब विराट ने अपनी बीच की उंगली से भद्दा इशारा किया तो मेरा संदेह दूर हो गया। मैंने खुद को विराट के गुस्से के केंद्र में ही पाया। मुझे इस चौंकाने वाली घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था। विराट के इस रवैये के कारण मैं बुरी तरह शर्मसार हो गया। विराट इस पर भी चुप नहीं हुए। हद तो तब हो गई जब उन्होंने मुझे दूसरी ओर देखते देख दोबारा गाली दी और कहा, 'हां, तुम्ही हो।' यह पूरी तरह से चौंकाने वाली घटना थी। मैं इस घटना के पीछे के कारण का अंदाजा लगा पाने में पूरी तरह असफल रहा। मैं समझ नहीं पा रहा था कि वह बिना किसी कारण मेरे साथ ऐस बर्ताव क्यों कर रहे हैं? विराट किट हाथ में लिए ड्रेसिंग रूम के अंदर जाते समय मुझे मां की गाली दे रहे थे। इस घटना से मेरे अलावा विराट के साथी खिलाड़ी और अन्य जर्नलिस्ट भी हैरान थे। मेरे साथ के जर्नलिस्ट ने मुझसे जानना चाहा, ऐसा क्या हो गया, क्यों विराट गाली दे रहा है। यह पूरा घटनाक्रम 15 मिनट तक चला। 10 मिनट बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम के बाहर निकले और मेरी ओर हाथ हिलाकर कहा, "मैं कन्फ्यूज था।" मैंने उनके इस बर्ताव पर भी कुछ नहीं कहा।
सीधे तौर पर नहीं मांगी माफी
इसके बाद विराट कोहली ने सुमित घोष (एक बांग्ला डेली के रिपोर्टर) को बुलाया और कुछ कहा। सुमित मेरे घनिष्ठ मित्रों में से हैं। सुमित मेरे पास आए और कहा, "सिद्धू, विराट अपने व्यवहार के लिए शर्मिंदा हैं। उसने आपको किसी दूसरे अंग्रेजी अखबार का रिपोर्टर समझ लिया था। यह गलती से हुआ।" इस पर मैंने सुमित से कहा, "विराट का व्यवहार से ऐसा नहीं लगता, वह इंटरनेशनल खिलाड़ी है। वह तो मुझे सीधे तौर पर जानता भी नहीं है।" मैंने सुमित से कहा, ''जाओ, उससे कहो, वह इंटरनेशनल खिलाड़ी है। उसे पता होना चाहिए कि कैसा व्यवहार होना चाहिए। वह कैसे किसी को नीचा दिखा सकता है या गाली दे सकता है?'' मैं एक बार फिर दोहराना चाहूंगा, विराट ने मुझसे डायरेक्टली माफी नहीं मांगी।

dipu 04-03-2015 05:40 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
पर्थ. वर्ल्ड कप 2015 के 26वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराकर वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली। उसने भारत और दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा। भारत ने 19 मार्च, 2007 को बरमुडा को और साउथ अफ्रीका ने 27 फरवरी, 2015 को वेस्ट इंडीज को 257 रनों से हराया था।ऑस्ट्रेलिया की पारी : खड़ा किया रिकॉर्ड स्कोर
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए। ये वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत (413 रन) के नाम था जो उसने बरमूडा के खिलाफ 2007 के वर्ल्ड कप में बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल ने शानदार बैटिंग की।
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका एरॉन फिंच के रूप में दिया। फिंच 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट वॉर्नर के रूप में गिरा। उन्होंने 178 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि, वो डबल सेन्चुरी से चूक गए। उनके साथ ही शानदार पार्टनरशिप कर रहे स्टीव स्मिथ भी शतक से चूक गए और 95 के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद लगा कि ऑस्ट्रेलिया 400 के स्कोर पर नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन वॉर्नर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और अफगानी बॉलर्स की लय बिगाड़कर रख दी। उन्होंने महज 39 गेंदों पर 88 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए। हालांकि, 48वें ओवर में वो आउट भी हो गए। ऑस्ट्रेलिया का 6वां विकेट मिचेल मार्श के रूप में इनिंग की आखिरी बॉल पर गिरा।
वॉर्नर डबल सेन्चुरी से चूके, लेकिन तोड़ा हेडेन का रिकॉर्ड
सेन्चुरी लगाने के बाद आक्रामक हुए वॉर्नर ने मैथ्यू हेडेन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वे अब वर्ल्ड कप में हाई स्कोरर ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन बन गए। इससे पहले हेडेन ने मार्च, 2007 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 133 बॉल में 19 चौके और 5 छक्के की मदद से 158 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वॉर्नर को जादरान की बॉल पर कप्तान मोहम्मद नबी ने कैच किया। उन्होंने स्टिवन स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 34.3 ओवर्स में 260 रनों की पार्टनरशिप की।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बोर्ड
खिलाड़ी रन बॉल 4 6
डेविड वॉर्नर कै. नबी बो. जादरान 178 133 19 5
एरॉन फिंच कै. नवरोज बो. जदरान 4 9 0 0
स्टीव स्मिथ कै. जरदान बो. शापूर जदरान 95 98 8 1
ग्लेन मैक्सवेल कै. नबी बो. जदरान 88 39 6 7
फॉल्कनर बो. हामिद हसन 7 6 1 0
मिचेल मार्श कै. जदरान बो. मंगल 8 9 0 0
ब्रैड हेडन नॉट आउट 20 9 2 1
> अफगानिस्तान की बैटिंग
अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और उसने 6 ओवर में 25 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए। अफगानिस्तान को पहला झटका उस्मान घनी के रूप में लगा। वो 12 रन बनाकर आउट हुए। दो ओवर बाद ही ओपनर जावेद अहमदी भी 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नवरोज मंगल ने कुछ देर टिककर बैटिंग की, लेकिन दूसरे छोर पर स्तान्कजाई (4) और शेनवरी (17) के विकेट गिरते रहे। इसके बाद 5वें विकेट के रूप में मंगल भी 33 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद नबी (2) छठे विकेट, नजीबुल्लह जदरान (24) सातवें विकेट, दावलत जदरान (0) आठवें विकेट, अफसर जजाई (10) नौवें विकेट और हामिद हसन (7) आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। शपूर जदरान (0) नॉट आउट रहे।
अफगानिस्तान का स्कोरबोर्ड
खिलाड़ी रन बॉल 4 6
जावेद अहमदी कै. क्लार्क बो. हैजलवुड 13 24 1 0
उस्मान घनी कै. फॉल्कनर बो. जानसन 12 19 0 0
नवरोज मंगल कै. फिंच बो. जानसन 33 35 2 2
स्तान्कजाई कै. स्मिथ बो. जानसन 4 10 0 0
शमीमुल्लाह शेनवरी कै. जानसन बो. क्लार्क 17 31 2 0
मो. नबी कै. क्लार्क बो. मैक्सवेल 2 10 0 0
नजीबुल्लाह जदरान बो. स्टार्क 24 31 1 1
जजाई कै. हैडिन बो. हैजलवुड 10 40 0 0
दावलत जदरान बो. स्टार्क 0 4 0 0
हामिद हसन कै. वॉर्नर बो. जॉनसन 7 18 0 0
शपूर जदरान नॉट आउट 0 4 0 0

dipu 04-03-2015 05:42 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
वेस्ट इंडीज को झटका, महिला के इंटीमेट फोटो शेयर कर बुरे फंसे सिमंस
पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद). वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडिल सिमंस के खिलाफ एक महिला ने अपनी अंतरंग फोटो इंटरनेट पर अपलोड करने के लिए मुकदमा कर दिया है। इस मामले में सिमंस को 23 मार्च को अदालत के समक्ष उपस्थित होना है। इस बारे में सिमंस का कहना है कि महिला के साथ उनके सिर्फ एक बार अंतरंग संबंध बने।
उल्लेखनीय है कि न्यायाधीश रोनी बूडूसिंह ने पिछले वर्ष पांच जून को दिए अपने आदेश में सिमंस पर महिला की और तस्वीर या किसी तरह की अन्य सूचना प्रसारित करने से रोक लगा दी। महिला का दावा है कि सिमंस ने ऐसा कर गोपनीयता और विश्वसनीयता का उल्लंघन किया है, जबकि सिमंस का कहना है कि उन्होंने कभी भी महिला के साथ अपने संबंध की बात प्रसारित नहीं की और चूंकि महिला के साथ उनका संबंध सिर्फ एक बार रहा इसलिए उन पर गोपनीयता या विश्वसनीयता की जिम्मेदारी नहीं बनती।

bindujain 10-03-2015 08:42 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://icc-live.s3.amazonaws.com/cms...x420/67091.jpg

bindujain 10-03-2015 08:42 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://icc-live.s3.amazonaws.com/cms...x420/67075.jpg

bindujain 10-03-2015 08:47 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://icc-live.s3.amazonaws.com/cms...x420/67060.jpg

bindujain 10-03-2015 08:47 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://icc-live.s3.amazonaws.com/cms...x420/67056.jpg

bindujain 10-03-2015 08:50 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://brightcove01.brightcove.com/1...=3910869736001

rajnish manga 14-03-2015 09:54 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://s.ndtvimg.com/images/content/...dan-taylor.jpg

ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध भारत के सुरेश रैना ने नाबाद शतकीय पारी खेली

rajnish manga 14-03-2015 09:55 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
14 मार्च, 2015
विश्व-कप क्रिकेट पूल-बी के अपने अंतिम मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया।

ऑकलैंड में भारत ने टास जीतने के बाद ज़िम्बाब्वे को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। ज़िम्बाब्वे ने ख़राब शुरुआत से उबरते हुए 48.5 ओवरों का सामना कर 287 रन बनाए। अपने विदाई मैच में शानदार शतक लगाने वाले कार्यकारी कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 138 और शॉन विलियम्स ने 50 रनों की शानदार पारियां खेलीं। ज़िम्बाब्वे द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही. 100 रन के अन्दर उनके 4 बैट्समेन पैवेलियन वापिस जा चुके थे. उसके बाद भारत की ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 85 और सुरेश रैना ने 110 नाबाद रन (9x 4; 4x6) बनाए। सुरेश रैना और धोनी के बीच पांचवें विकेट के लिए 196 रन की अविजित व रिकॉर्ड साझेदारी हुयी. वन डे में जिम्बाब्वे की ओर से तिनाशे पानयानगारा ने दो विकेट लिए जबकि सिकंदर रज़ा को एक सफलता मिली है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली। अश्विन हालांकि काफी महंगे साबित हुए।

rajnish manga 14-03-2015 10:00 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://s.ndtvimg.com/images/content/...ylor-14031.jpg

ज़िम्बाब्वे की ओर से खेलते हुये ब्रेंडन टेलर ने शानदार शतक जड़ा लेकिन यह ज़िम्बाब्वे को हार से न बचा सका

rajnish manga 14-03-2015 10:06 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://s.ndtvimg.com/images/content/...imbabwe-14.jpg

ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध खेलते हुये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी 57 वीं हाफ-सेंचुरी लगाई और कुल 85 रन बनाये. वे अंत तक आउट नहीं हुये.

dipu 19-03-2015 06:51 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...27_unnamed.jpg

dipu 19-03-2015 06:52 PM

Re: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 लेटेस्ट अपडेट
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...1426767340.jpg

Deep_ 26-03-2015 08:06 PM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
http://images.jagran.com/images/27priyanka-tweet.jpg

rajnish manga 30-03-2015 07:18 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड
(मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया: 29 मार्च 2019)

rajnish manga 30-03-2015 07:22 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


आईसीसी विश्वकप 2015 के फाइनल मैच में मेज़बान मेलबर्न में खेले गये आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया ने दूसरे मेज़बान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कर एक दिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया.

विश्वकप की सबसे सफल टीम आस्ट्रेलिया ने रविवार को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी बादशाहत को साबित करते हुये सह मेजबान न्यूजीलैंड के इतिहास रचने का सपना तोड़ लगभग एकतरफा अंदाज में पांचवीं बार ‘विश्व विजेता’ बनने का गौरव हासिल कर लिया.

rajnish manga 30-03-2015 07:42 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड

http://www.amnaazam.xyz/wp-content/p...d-Cup-2015.jpg

CAPTAINS OF AUSTRALIA AND NEW ZEALAND TEAMS BEFORE FINAL MATCH

टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहे आस्ट्रेलिया ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकार्ड करीब 93 हजार दर्शकों के अपार समर्थन के सामने 33.1 ओवरों में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर न्यूजीलैंड को सात विकेट से पराजित कर दिया. अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (74) ने अपनी अर्धशतकीय पारी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और बेहद शान से आईसीसी विश्वकप 2015 का ताज हासिल कर वनडे से विदाई ली.


आस्ट्रेलिया ने वर्ष 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्वकप खिताब अपने नाम किया है और वह क्रिकेट इतिहास की सबसे मजबूत टीम है. बेहद अहम फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने आलराउंड खेल का प्रदर्शन किया और डेविड वार्नर ने 45 रन, स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 56 रन और कप्तान क्लार्क ने 74 रन की पारियां खेल लक्ष्य को आसान बना दिया जबकि इससे पहले गेंदबाजों में मिशेल जानसन(30 रन पर तीन विकेट) और जेम्स फाकनर ने (36 रन पर तीन विकेट) लेकर न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई.



rajnish manga 30-03-2015 07:51 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर पहली बार विश्वकप फाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड टीम का विजयी अभियान दुर्भाग्यवश खिताबी मुकाबले में आकर टूटा और वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी. इससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैड की ओर से ग्रांट इलियट (83) और रास टेलर (40) ने मुश्किल से टीम को 45 ओवर में 183 रन पर पहुंचाया. लेकिन उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाजी रन नहीं बना सका जबकि गेंदबाजों में केवल ट्रेंट बोल्ट एक विकेट और मैट हेनरी दो विकेट निकाल सके.

आस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क का यह 245वां वनडे मैच था और इसी के साथ उन्होंने इस प्रारूप में अपने 7981 रन पूरे कर लिये जिसमें आठ शतक और 58 अर्धशतक शामिल है. खिताबी जंग से पहले संन्यास की घोषणा करने वाले क्लार्क के लिये यह किसी सपने की तरह है कि अपने आखिरी मुकाबले में उनकी विदाई विश्व विजेता टीम के कप्तान के तौर पर हुई. क्लार्क को कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने लक्ष्य से मा 10 रन पहले 175 के स्कोर पर बोल्ट किया.






rajnish manga 30-03-2015 07:58 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


पवेलियन लौटते हुये क्लार्क ने दर्शकों और सभी खिलाड़यिों का अभिवादन किया जबकि स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों और टीम ने खड़े होकर भावुक क्लार्क को विदाई दी. क्लार्क की जगह शेन वाटसन मैदान पर पहुंचे लेकिन क्रीज पर डटे हुये स्टीवन स्मिथ को उन्होंने विजयी रन बनाने का मौका दिया और स्मिथ ने चौका लगाकर जीत की औपचारिकता को पूरा किया. इसी के साथ स्मिथ विश्वकप 2015 में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये. 25 वर्षीय स्मिथ का यह सातवां अर्धशतक है.

आस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जानसन ने नौ ओवरों में केवल 30 रन देकर तीन विकेट और फाकनर ने नौ ओवरों में 36 रन देकर तीन विकेट निकालकर कीवी गेंदबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया जबकि मिशेल स्टार्क ने आठ ओवरों में केवल 20 रन देकर दो विकेट चटकाये. विकेट लेने में ग्लेन मैक्सवेल भी पीछे नहीं रहे और सात ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.


rajnish manga 30-03-2015 08:09 AM

Re: वर्ल्ड कप २०१५ लेटेस्ट अपडेट
 
आईसीसी विश्वकप 2015 फाइनल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड


आस्ट्रेलियाई गेंदबाज फाकनर को अहम समय पर तीन विकेट निकालने के लिये मैन आफ द मैच घोषित किया गया जबकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टूर्नामेंट में सर्वाधिक 22 विकेट लेकर मैन आफ द टूर्नामेंट घोषित किये गये. दोनों खिलाड़यिों को सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया.


Mitchell (Aaron) Starc


All times are GMT +5. The time now is 06:47 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.