My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12411)

rajnish manga 28-01-2015 06:19 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 
Nanda / नंदा
जन्म: 08 जनवरी 1939
मृत्यु: 25 मार्च 2014

http://www.hindustantimes.com/images...0mediumres.jpg
बॉलीवुड में अपनी खुबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के चलते काफी मशहूर अभिनेत्री नंदा की किरदारों को और उनकी रील लाइफ के बारे में तो लगभग हर किसी को पता है। पर उनके निजी जीवन के बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं है.

कम लोगों को पता होगा कि वह फिल्म अभिनेत्री न बनकर सेना में काम करना चाहती थी। नंदा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के कारनामों से बहुत प्रभावित थी, अतः वह उन्हीं जैसे साहसिक काम करना चाहती थी. लेकिन नंदा की यह इच्छा परिस्थितियों के बोझ तले दब कर रह गयी और कभी पूरी न हो सकी.

आइये अभिनेत्री नंदा के जीवन की कुछ ख़ास बातों से रू-ब-रू होते हैं.

बॉलीवुड में अपनी खुबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के चलते काफी मशहूर अभिनेत्री नंदा की किरदारों को और उनकी रील लाइफ के बारे में तो लगभग हर किसी को पता है। पर उनके निजी जीवन के बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं है.


कम लोगों को पता होगा कि वह फिल्म अभिनेत्री न बनकर सेना में काम करना चाहती थी। नंदा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के कारनामों से बहुत प्रभावित थी, अतः वह उन्हीं जैसे साहसिक काम करना चाहती थी. लेकिन नंदा की यह इच्छा परिस्थितियों के बोझ तले दब कर रह गयी और कभी पूरी न हो सकी.

आइये अभिनेत्री नंदा के जीवन की कुछ ख़ास बातों से रू-ब-रू होते हैं.



rajnish manga 28-01-2015 07:22 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 
Nanda / नंदा

1. नंदा का जन्म एक प्रसिद्ध मराठी परिवार में हुआ था। नंदा के पिता विनायक दामोदर कर्नाटकी, जो मास्टर विनायक के नाम से मशहूर थे, मराठी (नाटकों और) फिल्मों के सफल अभिनेता-निर्देशक थे। जब नंदा केवल 8 वर्ष की थी तो उनके पिता का देहांत हो गया था. पिता की मृत्यु के उपरान्त घर की ज़िम्मेदारी बालिका नंदा के नाज़ुक कंधों पर आ गयी।

2. पिता के निधन के बाद नंदा को बचपन में ही फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करना पड़ा। उन्होंने फिल्मों में बेबी नंदा के नाम से काम करना शुरू कर दिया.

3. नंदा को वी. शांताराम ने फिल्म तूफान और दीया में लीड एक्ट्रैस के तौर पर ब्रेक दिया था। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित थी। नंदा, वी. शांताराम की भतीजी थीं।

4. नंदा को पहला फिल्म फेयर नॉमिनेशन फिल्म भाभी (1957) के लिए मिला था।

5. फिल्म छोटी बहन (1957) में नंदा ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म बड़ी हिट रही, जिससे नंदा स्टार बन गईं।


rajnish manga 28-01-2015 07:32 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 
Nanda / नंदा

6. सन् 1983 में रिलीज हुई प्रेम रोग उनकी अंतिम फिल्म थी। फिल्म में उनके साथ पद्मिनी कोल्हपुरे और ऋषि कपूर थे।

7. फिल्म 'काला पत्थर' में साथ काम करने के बाद नंदा और वहीदा रहमान के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई और जिस दिन नंदा का निधन हुआ, उसी दिन वहीदा रहमान मुंबई में एक किताब का विमोचन करने वाली थीं, लेकिन नंदा के निधन की खबर के बाद वहीदा प्रोग्राम में नहीं गईं।

8. नंदा की शुरुआती हिट फिल्में छोटी बहन, हम दोनों, तीन देवियां थीं। शशि कपूर के साथ सुपर हिट जोड़ी रही।

9. धूल का फूल, दुल्हन, भाभी, नया संसार, कानून, जब-जब फूल खिले, गुमनाम, शोर, परिणीता आदि उनकी यादगार फिल्में हैं।

10. अभिनेर्त्री नंदा ने फिल्मों में बहुत से अभिनेताओं के साथ रोमांटिक किरदार निभाये लेकिन असल ज़िन्दगी में उनके जीवन पर अकेलेपन की छाया कभी खत्म नहीं हुई. ऐसा सुनते हैं कि एक बार एक महाराष्ट्रियन फौजी अफसर (ले. कर्नल) ने उनकी माँ के पास नंदा से शादी का प्रस्ताव भेजा था, जो किन्हीं कारणों से आगे नहीं बढ़ा. नंदा के भाइयों ने भी कई रिश्ते सुझाए थे लेकिन इनमें से कोई भी अंजाम तक न पहुंचा. अंत में नंदा की सखी वहीदा रहमान ने नंदा को जाने माने फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई के साथ शादी करने के लिए राजी कर लिया. देसाई उन्हें अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहते थे. सन 1992 में दोनों की सगाई हुई थी. लेकिन किस्मत को शायद यह मंजूर न था. 1994 में छत से गिरने पर मनमोहन देसाई की मौत हो गई। इसके बाद नंदा मृत्युपर्यन्त अविवाहित ही रहीं।

Dr.Shree Vijay 03-07-2015 09:40 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 

प्रिय रजनीशजी रोचक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए आपका हार्दिक आभार.........



manishsqrt 04-07-2015 12:27 PM

Re: खुबसुरत अभिनेत्री नंदा :.........
 
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, सच में उन्होंने कई कमाल की फिल्मे की थी जैसे गुमनाम, शोर, आज और कल, मजदूर, अधिकार, जब जब फूल खिले


All times are GMT +5. The time now is 11:59 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.