My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   भुत, वहम, संयोग या सत्य ( किस्से ) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2346)

sagar - 13-04-2011 06:22 PM

Re: भुत, वहम, संयोग या सत्य ( किस्से )
 
Quote:

Originally Posted by draculla (Post 74666)
  1. जैसे कभी कभी ऐसा लगता है की कोई बगल से गुजर गया है/तो मैं शांत मन से अगल बगल की परिस्थिति को देखता हूँ/
  2. जब अँधेरी रात में कोई आवाज होती है तो मैंने यह देखने की कोशिश करता हूँ की वह आवाज क्यूँ आ रही है/
सिम्पल सी बात है की जब भी डर महसूस होता है तो मैं उस डर के जड़ तक पहुँचने की कोशिश करता हूँ/
जिससे मेरा डर भाग जाता है/

जायदातर तो आवाज से या परछाई देखते ही भाग जाते हे जानने की कोसिस ही नही करते वहा पर हे क्या चीज !और उनका डर यकीन में बदल जाता हे की भुत होते हे !

Nitikesh 13-04-2011 06:26 PM

Re: भुत, वहम, संयोग या सत्य ( किस्से )
 
Quote:

Originally Posted by sagar - (Post 74670)
जायदातर तो आवाज से या परछाई देखते ही भाग जाते हे जानने की कोसिस ही नही करते वहा पर हे क्या चीज !और उनका डर यकीन में बदल जाता हे की भुत होते हे !

बस यही कारण है की आदमी का वहम जब उसके दिमाग पर हावी हो जाता है तो ऐसी घटना जन्म लेती है/
जिसे हम केमिकल लोचा कह सकते हैं/
हा हा हा हा
डर से आगे बढ़ो क्यूँ की डर के आगे जीत है/
:)

sagar - 22-04-2011 09:12 PM

Re: भुत, वहम, संयोग या सत्य ( किस्से )
 
किसी के साथ कोई घटना हुई हे तो शेयर करे हम सब से !http://content.sweetim.com/sim/cpie/...s/000204F6.gifhttp://content.sweetim.com/sim/cpie/...s/000204F8.gif








All times are GMT +5. The time now is 08:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.