My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें ) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6433)

bindujain 26-06-2013 03:16 PM

Re: Breaking news
 
देहरादून।। केदारनाथ में सैकड़ों मौतों के बाद वहां अभी भी तबाही का मंजर है। सेना के जवान बुरी तरह सड़-गल चुकी लाशों के अंतिम संस्कार के लिए जूझ रहे हैं। अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां लाने के दौरान मंगलवार को सेना के एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर के क्रैश हो जाने से 20 जवानों के जान भी गंवानी पड़ी है, लेकिन इन हालात से बेपरवाह साधु-संत केदारनाथ मंदिर में पूजा करने को लेकर लड़ रहे हैं।

केदारनाथ में भारी तबाही के बाद इस समय केदारनाथ मंदिर में पूजा बंद है। भगवान केदार की 'भोग मूर्ति' को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर लाकर पूजा की जा रही है। साधु-संतों को यह बाद नागवार गुजर रही है। साधु-संत केदारनाथ में पूजा रोकने के सख्त खिलाफ है। साधु-संतों ने हरिद्वार में बैठक कर गुरुवार को केदारनाथ कूच का वहां पूजा शुरू करने का ऐलान कर डाला है।

ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि भगवान केदारनाथ की पूजा सिर्फ केदारनाथ मंदिर में ही होनी चाहिए। वहीं केदारनाथ धाम के रावल भीमा शंकर लिंग शिवाचार्य महास्वामी तब तक वहां पूजा कराने को सही नहीं मानते, जब तक कि मंदिर को शुद्ध न कर लिया जाए। मंगलवार को हरिद्वार में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के साथ सभी अखाड़ों-संप्रदायों के संतों की एक बैठक हुई।

इसमें केदारनाथ में जल्द से जल्द पूजा शुरू करने का फैसला किया गया। बैठक में ऐलान किया गया कि संतों का 11 सदस्यीय दल गुरुवार को केदारनाथ में कार सेवा कर मंदिर का शुद्धिकरण करने के बाद पूजा शुरू कर देगा। सरकार से इजाजत न मिलने के सवाल पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को अनुमति देनी ही होगी, क्योंकि यह काम राष्ट्रहित में किया जा रहा है।

क्या है परंपराः ऊखीमठ को भगवान केदार का शीतकालीन प्रवास माना जाता है। कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन प्रवास के लिए भगवान केदारनाथ की डोली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर आ जाती है। इसके बाद कपाट खुलने तक वहीं भगवान केदारनाथ श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं। इस समय केदारनाथ मंदिर में तबाही के बाद भगवान केदार की पंचमुखी मूर्ति ऊखीमठ लाकर पूजा की जा रही है।

bindujain 27-06-2013 10:51 AM

Re: Breaking news
 
Quote:

Originally Posted by maxx (Post 310841)
देहरादून।। केदारनाथ में सैकड़ों मौतों के बाद वहां अभी भी तबाही का मंजर है। सेना के जवान बुरी तरह सड़-गल चुकी लाशों के अंतिम संस्कार के लिए जूझ रहे हैं। अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां लाने के दौरान मंगलवार को सेना के एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर के क्रैश हो जाने से 20 जवानों के जान भी गंवानी पड़ी है, लेकिन इन हालात से बेपरवाह साधु-संत केदारनाथ मंदिर में पूजा करने को लेकर लड़ रहे हैं।

केदारनाथ में भारी तबाही के बाद इस समय केदारनाथ मंदिर में पूजा बंद है। भगवान केदार की 'भोग मूर्ति' को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर लाकर पूजा की जा रही है। साधु-संतों को यह बाद नागवार गुजर रही है। साधु-संत केदारनाथ में पूजा रोकने के सख्त खिलाफ है। साधु-संतों ने हरिद्वार में बैठक कर गुरुवार को केदारनाथ कूच का वहां पूजा शुरू करने का ऐलान कर डाला है।

ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का कहना है कि भगवान केदारनाथ की पूजा सिर्फ केदारनाथ मंदिर में ही होनी चाहिए। वहीं केदारनाथ धाम के रावल भीमा शंकर लिंग शिवाचार्य महास्वामी तब तक वहां पूजा कराने को सही नहीं मानते, जब तक कि मंदिर को शुद्ध न कर लिया जाए। मंगलवार को हरिद्वार में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के साथ सभी अखाड़ों-संप्रदायों के संतों की एक बैठक हुई।

इसमें केदारनाथ में जल्द से जल्द पूजा शुरू करने का फैसला किया गया। बैठक में ऐलान किया गया कि संतों का 11 सदस्यीय दल गुरुवार को केदारनाथ में कार सेवा कर मंदिर का शुद्धिकरण करने के बाद पूजा शुरू कर देगा। सरकार से इजाजत न मिलने के सवाल पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को अनुमति देनी ही होगी, क्योंकि यह काम राष्ट्रहित में किया जा रहा है।

क्या है परंपराः ऊखीमठ को भगवान केदार का शीतकालीन प्रवास माना जाता है। कपाट बंद होने के बाद शीतकालीन प्रवास के लिए भगवान केदारनाथ की डोली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर आ जाती है। इसके बाद कपाट खुलने तक वहीं भगवान केदारनाथ श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं। इस समय केदारनाथ मंदिर में तबाही के बाद भगवान केदार की पंचमुखी मूर्ति ऊखीमठ लाकर पूजा की जा रही है।

भगवान सवको हौसला दे इस दुःख को सहने की शक्ति दे

dipu 28-06-2013 08:05 PM

Re: Breaking news
 
महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने एक और झटका दिया है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये बेरासी पैसे की इजाफा करने का फैसला किया है। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होगी। इससे पहले 15 जून को तेल की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि हुई थी। पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी बार तथा इसमें कुल 4.22 रुपये की बढ़ोत्तरी है। फिलहाल डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि आम आदमी के लिए बड़ा झटका है। एक रुपये बेरासी पैसे की वृद्धि में वैट शामिल नहीं है। इसलिए वास्तविक मूल्यवृद्धि इससे ज्यादा होगी। हालांकि डीजल के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया।

पेट्रोल के मूल्य में जो वद्धि की गई है उसके अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 2.19 रुपये बढ़कर 68.58 रुपये हो जाएगी जो पूर्व में 66.39 रुपये थी। इससे पहले तेल कंपनियों ने एक जून को पेट्रोल के दाम में 75 पैसे प्रतिलीटर और 15 जून को 2 रुपये बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी बार तथा इसमें कुल 4.22 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 2.31 रुपये बढ़कर 76.90 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि कोलकाता में दाम 73.79 रुपये से बढ़कर 76.10 रुपये प्रति लीटर। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 2.32 रुपये बढ़कर 71.71 रुपये प्रति लीटर के दर से मिलेगा।

dipu 28-06-2013 08:06 PM

Re: Breaking news
 
http://images.jagran.com/images/28_0...8crt-1-c-2.jpg


चित्रकूट, जागरण संवाददाता : बारिश का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। चौबीस घंटा में हुई करीब डेढ़ सौ मिलीमीटर ंवर्षा से मंदाकिनी और उफान में थी। रामघाट में सभी दुकानें डूब गई थी। मंदाकिनी के अलावा यमुना, ओहन, बाल्मीक, बरदहा आदि नदियों का भी जल स्तर बढ़ गया है। जिलाधिकारी ने खुद रामघाट में जाकर बाढ़ का जायजा लिया।

कुल मिलाकर चौबीस घंटे की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। वैसे तो पानी मंगलवार से बरस रहा है लेकिन गुरुवार को दिन में और शुक्रवार की रात इंद्रदेव का कहर जमकर बरपा। इन चौबीस घंटों में 152 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जो रिकार्ड है। इसका असर भी दिखा और चारों ओर पानी ही पानी था। मंदाकिनी नदी रामघाट में खतरे के निशान 260.50 मीटर से डेढ़ मीटर ऊपर से बह रही थी। वैसे मंदाकिनी गुरुवार की शाम को ही खतरे के निशान पर पहुंच गई थी लेकिन शुक्रवार को दिन भर पानी लगातार बढ़ता रहा। रामघाट की पूरी दुकानें पानी में जलमग्न हो गई थी। जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह खुद रामघाट पहुंचे और नयागांव पुल से नदी के बाढ़ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार बीडी गुप्ता सहित राजस्व, सिंचाई विभाग और पुलिस अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए। आरोग्यधाम में फंसे इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को शुक्रवार की दोपहर बाद नाव से सुरक्षित निकाला गया। तबउन्होंने राहत की सांस ली।

मंदाकिनी, केन, बागै सहित छोटी बड़ी नदी नालों में उफान से कालिंदी भी रौद्ररुप धारण करने लगी है। राजापुर और मऊ में यमुना नदी जल स्तर लगभग दो मीटर बढ़ गया है फिलहाल यह अभी गांव से काफी दूर है लेकिन उसका पूरा पाट भर गया है। तहसीलदार मऊ के राम ने बताया कि अभी किसी प्रकार के चिंता का बात नहीं है फिर भी बाढ़ चौकियों को नदी पर नजर रखने को अलर्ट कर दिया गया है। उधर, ओहन नदी अभी भी बाढ़ में है। शुक्रवार को भी मडैयन ग्राम पंचायत के बंधिन मजरा पानी से घिरा रहा। ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव व बहिलपुरवा पुलिस रात भर नदी पर नजर रखे थे और पल-पल की सूचना अधिकारियों को दे रहे थे। प्रधान के मुताबिक ओहन के अलावा खुटान, कांटा और कैलहा नाला भी पूरे उफान में थे जिससे पंडितपुरवा, टेड़ी पुरवा और बड़ी मडैयन गांव के दहलीज से पानी बह रहा है।

bindujain 29-06-2013 01:56 PM

Re: Breaking news
 
NEW DELHI: The government has decided to put a blanket ban on several websites that allow users to share pornographic content.

In an order dated June 13, department of telecom (DoT) has directed internet service providers (ISPs) to block 39 websites. Most of them are web forums, where internet users share images and URLs to download pornographic files. But some of these websites are also image hosts and file hosts, mostly used to store and share files that are non-pornographic.

bindujain 29-06-2013 01:56 PM

Re: Breaking news
 
While watching or distributing child pornography is illegal in India, watching adult pornography is not banned. The blocked websites are hosted outside India and claim to operate under the 18 USC 2257 rule enforced by the US. The rule specifies that producers of pornographic material are required to retain records showing performers were over 18 years of age at the time of video or image shoot.

The DoT order doesn't specify any reason or law under which the websites have been blocked. It says, "It has been decided to immediately block the access to the following URLs... you are accordingly directed to immediately block the access to above URLs."

If a user visits the blocked website, he/she is either shown a blank page or a message telling "this website has been blocked until further notice either pursuant to court orders or on the directions issued by the Department of Telecommunications".

A senior DoT official, who pleaded anonymity because he is not authorized to speak to the media, said the department was just following the orders issued by cyber security coordination committee and hence could not talk about the specific reasons behind the block.

Centre for Internet and Society (CIS), a Bangalore-based organization, says blocking of pornographic website is overreach on the part of the government.

"In the case of file hosts and image hosts, which people use for various purposes including for storing personal files, the DoT order is a clear overreach," said Sunil Abraham, director of CIS. "Even in the case of pornography, there is nothing in the IT Act that can be used to block websites hosted outside in India."

He added, "There is a possibility that government is interpreting some sections of the IT Act to suit its purpose but I feel that is wrong and should be challenged in the court by ISPs if they care about the rights of their users."

Rajesh Chharia, president of Internet Service Providers Association of India, said that it was not possible for ISPs to pushback orders from DoT. "We are the licensee and we have to operate under the laws... we can't pushback," he said.

"But I feel ideally the government should ask the people who have produced objectionable content to remove it from the web if these people are in India... If they are outside, the websites should be blocked at the international cable landing stations. Involving 150-odd ISPs to implement an order is not the right way to do it," added Chharia.

Though IT Act doesn't criminalize watching porn, the new rules notified in 2011 have certain provisions that show the government wants to dictate what people watch or do not watch on the web. For example, the rules ask an intermediary like an ISP to "inform users of computer resources not to host, display, upload, modify, publish, and transmit any information that is obscene and pornographic".

bindujain 29-06-2013 01:57 PM

Re: Breaking news
 
The rules meant for cyber cafe owners specify that they "shall display a board, clearly visible to the users, prohibiting them from viewing pornographic sites as well as copying or downloading information which is prohibited under the law".

Abraham says that going after pornographic websites, and that too in a non-transparent manner, serves no purpose.

"I have travelled to China and Middle East and have seen that people access pornographic websites using various web tools. In fact, by banning websites the governments have made it more alluring for users to watch and access pornography," he said. None of the western democracies have explicit ban on pornography.

Abraham added that Indian government should also be more transparent about blocking websites because the current method was prone to abuse. "They should notify owner of the blocked website, clearly tell web users why a website is getting blocked and tell public how many websites they have blocked."

bindujain 30-06-2013 11:35 AM

Re: Breaking news
 
देहरादून. ग्*वालि*यर में एक 35 वर्षीय युवती ने केदारनाथ गए मां-बाप के लापता होने के बाद फांसी लगाकर आत्*महत्*या कर ली। पुलि*स के मुताबि*क ग्*वालि*यर में रहने वाली ममता त्रि*पाठी की मां कमला देवी (50) और पि*ता नाथूराम पाराशर, बुआ वि*मला देवी केदारनाथ दर्शन करने गए थे। जलजले में आई तबाही में वह दोनों में लापता हो गए थे। ममता ने उन्*हें तलाश करने की काफी कोशि*श की, लेकि*न दोनों का कहीं पता नहीं चल पाया। इसके चलते ममता ने शनि*वार को फांसी लगाकर आत्*महत्*या कर ली।

दूसरी तरफ, उत्*तराखंड में आई आपदा ने पौढ़ी और गढ़वाल क्षेत्र में आने वाले तकरीबन हर शहर, तहसील और गावों में तबाही मचाई है। सरकार जि*स तरह से सिर्फ चार हजार लोगों को लापता बता रही है, अकेले उखीमठ तहसील से तीन हजार लोग लापता हुए हैं। ऐसे में सरकारी आंकड़ों पर आसानी से यकीन नहीं होता है। जलजले की इन तस्*वीरों को देखकर आपको पता चल जाएगा कि कि*स कदर हर घर में तबाही हुई है। 17 जून को भागीरथी की बाढ़ से जोशियाड़ा में तबाही हुई थी।

इसके बाद पानी कम होने पर नदी की एक जलधारा का रुख इसके ठीक सामने मुख्य बाजार की ओर हो गया था। घाट के निकट एक मकान के नीचे की दीवार लगातार तेज लहरों को ङोल रही थी। शुक्रवार की सुबह यह दीवार भरभरा कर गिर गई। प्रशासन ने मणिकर्णिका घाट जाने पर रोक लगा दी है। बारिश होने पर नदी का जलस्तर बढ़ने की स्थिति में मुख्य बाजार पूरी तरह खतरे की जद में है। इसके अलावा मुख्य बाजार से लगे जड़भरत घाट व केदार घाट के बीच का हिस्सा भी दरकने लगा है।

bindujain 30-06-2013 11:36 AM

Re: Breaking news
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai.../1271_uk14.jpg

bindujain 30-06-2013 11:36 AM

Re: Breaking news
 
प्री और पोस्ट सैटेलाइट इमेज से यह पता चलता है कि सबसे ज्यादा तबाही केदारनाथ, गुरियाया, लेंचुरी, घिंदुपाणी, रामबाड़ा, गौरीकुंड और नीचे के क्षेत्रों में रुद्रप्रयाग, मुंडकटा गणेश, सोनप्रयाग, रेलगांव, सीतापुर, रामपुर, खाट, ब्यूंग, जुगरानी, चुन्नी विद्यापीठ, सेमीकुंड, काकडा, भीरी, बांसवाड़ा, तिमारिया, चंद्रापुरी, भटवाड़ी, सौड़ी, बेदुबागरचट्टी, बनियाड़ी, विजयनगर, अगस्त्यमुनि, सिल्ली और गंगताल में हुई है।

dipu 01-07-2013 05:31 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
पाकिस्*तान ने भारत में भेजा मानव बम! भारतीय चौकी के पास पाकिस्*तानी घुसपैठिये ने खुद को उड़ाया


पुंछ. पाकिस्तान की ओऱ से सीमा पर नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कई बार सीजफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान ने अब भारतीय सीमा में एक मानव बम भेज दिया। दोनों देशों की सीमा के पास सोमवार को पाकिस्तान से आए एक संदिग्ध मानव बम ने खुद को धमाके के साथ उड़ा लिया। यह धमाका जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की एक चौकी के पास हुआ।

पुंछ के साजौन में पाकिस्तानी मानव बम ने अपने शरीर में आईईडी से विस्फोट कर लिया। भारतीय सेना ने कहा है कि उन्होंने चौकी के पास एक संदिग्ध आदमी को देखा था। सैनिकों ने चेतावनी देने के बाद उस पर गोली चलाई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसके शरीर पर बंधे विस्फोटक में सैनिकों की चलाई गोली से विस्फोट हुआ था या उसने गोली लगने से पहले ही खुद को उड़ा लिया था।

सोमवार को ही दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के एक गश्ती दल पर की गोलीबारी के दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और तीन सैनिक घायल हो गए। पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक आतंकी भी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी का कहना था कि, आतंकी दो या तीन की संख्या में आए थे और उन्होंने गोलीबारी शुरू की थी।

dipu 01-07-2013 07:33 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
एशियन एथलेटिक्*स एसोसिएशन का चुनाव हार गए सुरेश कलमाड़ी

dipu 01-07-2013 07:33 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
जिया खान सुसाइड केस: सूरज पंचोली को जमानत मिली।

dipu 02-07-2013 02:52 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
जनसत्ता संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की आबादी का बढ़ना आनुपातिक कम हुआ है। राजधानी की मौजूदा आबादी 16,787,941 है। वर्ष 2001 तक दिल्ली की आबादी 43 फीसद बढ़ रही थी, जो वर्ष 2011 में कम होकर 21 फीसद रह गई है। यह जानकारी दिल्ली के सांख्यिकी आपरेशन की निदेशिका वर्षा जोशी ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी है। उन्होंने यह जानकारी प्राथमिक जनगणना सार के आंकड़ों के आधार पर दी है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली की आबादी लिंग के अनुपात से बताई कि वर्ष 2001 में एक हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की आबादी 821 थी, जो वर्ष 2011 में बढ़ कर 1000 हजार पुरुषों की तुलना में 868 हो गई। छह साल से कम आयु के बच्चों का लिंग अनुपात वर्ष 2001 में एक हजार लड़कों की तुलना में 868 लड़कियां थीं, जबकि वर्ष 2011 में ये एक हजार लड़कों की तुलना में 871 लड़कियां थीं। सांख्यिकी विभाग ने लिंग अनुपात की तुलना जिला स्तर पर भी की है। नई दिल्ली जिला में वर्ष 2001 में एक हजार लड़कों की तुलना में 792 लड़कियां थीं, जबकि ये वर्ष 2011 में एक हजार लड़कों की तुलना में 822 लड़कियां थीं। मध्य दिल्ली में वर्ष 2001 में एक हजार लड़कों की तुलना में 842 लड़कियां थीं,जबकि वर्ष 2011 में ये एक हजार लड़कों की तुलना में 892 लड़कियां थीं।
वर्ष 2011 में दिल्ली की कुल आबादी 16,787,941 थी। इनमें 8,987,326 पुरुष और 7,800,615 महिलाएं थीं। सांख्यिकी विभाग की ओर से करवाए गए सर्वे के अनुसार वर्ष 2011 में ग्रामीण इलाकों में 226,321 पुरुष और 192,721 महिलाएं थीं, जबकि शहरीकृत इलाकों में ये 8,761,005 की तुलना में 7,607,894 महिलाएं थीं। दिल्ली में शिक्षितों का अनुपातिक सर्वे भी करवाया गया है। राजधानी में वर्ष 2001 में 81.7 फीसद लोग शिक्षित थे,जबकि वर्ष 2011 में यह 86.2 फीसद हो गई। सर्वे के मुताबिक पूर्वी दिल्ली में वर्ष 2001 में 84.9 फीसद लोग शिक्षित थे, जबकि यह वर्ष 2011 में बढ़ कर 89.3 फीसद हो गए। दिल्ली में वर्ष 2011में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की जनसंख्या 2,812,309 थी। इनमें 1,488,800 पुरुष और 1,323,509 महिलाएं थीं।

dipu 02-07-2013 03:00 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
http://hindi.oneindia.in/img/2013/07/02-cash.jpg

मुंबई। इतना सोना की शायद आपने कभी देखा नहीं होगा और इतना कैश कि जिसे देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जायेंगी। जी हां नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत चार ट्रकों को कब्*जे में लिया है जिसमें अरबों रुपये नगद और सोना भरा हुआ है। कैश कितना होगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा लेंगे अगर हम आपको ये बता दें कि रात दो बजे से नोटों की गिनती जारी है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ज्*वाइंट टीम ने ये चारों ट्रक मुंबई सेंट्रल रेलवे स्*टेशन के पास कब्*जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि इन पैसों और सोनों को मुंबई से ट्रेन के रास्*ते गुजरात भेजा जाना था। प्राप्*त जानकारी के अनुसार इस खजाने की डिलेवरी गुजरात के सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और राजकोट में की जानी थी। इस काम को अंजाम देने के लिये 7 ट्रक ड्राइवरों सहित 47 लोग शामिल थे जिन्*हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एनआईए को उसके गुप्*त सूत्रों ने खबर दी थी कि करीब 2500 करोड़ रुपये मुंबई से गुजरात जा रहा है। इस सूचना पर बीती रात लगभग 10 बजे एनआईए ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापा मारा। इससे पहले कि चारों ट्रक में भरा पूरा पैसा और सोना ट्रेन में लोड होकर गुजरात रवाना होता, इन्हें जब्त कर लिया गया। आयकर विभाग के हेड ऑफिस सिंधिया हाउस में रात दो बजे से कैश की गिनती जारी है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतनी बड़ी रकम और सोना गुजरात में अलग-अलग शहरों में किन लोगों के पास भेजा जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं?

dipu 02-07-2013 07:55 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
झारखंड : नक्सलियों ने एसपी को उड़ाया, बॉडीगार्ड समेत 4 जवान भी शहीद


रांची/पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले के एसपी अमरजीत बलिहार को आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने बम विस्फोट से उड़ा दिया । हमले में एसपी अमरजीत बलिहार समेत चार सुरक्षा बलों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य जवानों को कई गोलियां लगी हैं जिन्हें काठीकुंड़ के रिंची अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया गया है। जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी व उनके सुरक्षाकर्मी की गाड़ी को नक्सलियों ने घेर का गोलियों से भून डाला। सैकड़ों राउंड गोली फायरिंग करने के बाद नक्सली सभी हथियार लूट कर जंगलों की ओर फरार हो गए। हमले में महिला नक्सलियों के भी शामिल होने की खबर है।

मंगलवार को दुमका में नवपदस्थापित डीआईजी प्रिया दुबे के मिटिंग से लौटने के क्रम में दुमका के काठीकुंड़ थाना से महज पांच किलोमीटर दूर जंगल में नक्सलियों ने तकरीबन 3 बजे पाकुड़ एसपी के गाड़ी पर यह हमला किया। dsp अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि एसपी दो गाड़ियों के काफिले के साथ आ रहे थे कि तभी नक्सलियों ने बम विस्फोट कर उन्हें उड़ा दिया। इसके बाद घने जंगलों से निकले नक्सलियों ने काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी। (झारखंड से पहले बिहार में लोहरदगा और मुंगेर के एसपी की जान भी ले चुके हैं नक्सली)


डीआईजी की मीटिंग में भाग लेकर लौट रहे थे

एसपी अमरजीत बलिहार डीआईजी प्रिय दुबे द्वारा नक्सली मुद्दे पर बुलाई गयी बैठक में भाग लेकर लौट रहे थे। बैठक 2.30 बजे खत्म हो गयी थी। वहां से लौटते समय उनपर हमला हो गया। संथाल परगना इलाके में यह अब तक की सबसे बड़ी वारदात मानी जा रही है। घटना के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को मौके पर भेज दिया गया है।
ऐसे हुए हमला

काठीकुंड़ से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर जमनी व अमतल्ला गांव के बीच नक्सली गोविन्दपुर-साहेबगंज सडक़ के लिए नवनिर्मित पुलिया के समीप एसपी अमरजीत बलिहार का पूर्व से ही घात लगाकर इंतजार कर रहे थे। एसपी की स्कोर्पियो व उनके सुरक्षाकर्मी के बोलेरो गाड़ी के धीरे होते ही नक्सलियों अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घनघोर जंगल के बीच चारों ओर से हो रही फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ थी कि जवानों को संभलने का मौका भी नहीं मिला जिससे एसपी समेत चार जवान मौके पर ही ढ़ेर हो गए।

अमरजीत बलिहार प्रमोटेड आईपीएस थे। अभी हाल ही में उनका तबादला पाकुड़ के एसपी पद पर किया गया था। इससे पहले वो रांची में जैप - 2 के कमांडेंट थे।

एसपी को कहा फोन करो

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली पहले दोनों वाहनों के टायरों के साथ जवानों पर गोलियां बरसाने लगे। इसके बाद नक्सलियों ने एसपी अमरजीत बलिहार को घायल कर उन्हें गाड़ी से नीचे उतारा और किन्हीं को फोन करने को कहा। एसपी ने घायल अवस्था में पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी रंजीत मिंज को फोन कर सूचना दी कि नक्सली उनके वाहन पर हमला कर चुके हैं और वे फंस गए हैं। इसके बाद नक्सलियों ने एसपी के सर, छाती, दाहिना बांह व अन्य स्थानों पर गोली मारी। रंजीत मिंज आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे जहां वे सब मृत पाए गए।

शहीद व घायल

मृतक- एसपी अमरजीत बहिलहार, जवान रजीव कुमार शर्मा, मनोज देहरी, चंदन थापा व ड्राईवर अशोक कुमार श्रीवास्तव। घायल- बबलू मुर्मू, संतोष कुमार मंड़ल, लवेनियश मराण्डी व धनेश्वर मडैया। जवान बबलू मुर्मू को सीने में गोली लगी है जिनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक घायलों का ईलाज दुमका के सदर अस्पताल में जारी था।

dipu 02-07-2013 07:58 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
रेल घूसकांड में सीबीआई ने चार्जशीट की दाखिल, बंसल और राहुल भंडारी का नाम नहीं



रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया. इसमें सीबीआई ने दस लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य महेश कुमार और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला का नाम शामिल है.
सीबीआई ने चार्जशीट में संदीप गोयल, अजय गर्ग, मंजूनाथ, पीवी मुरली का भी नाम लिया है. लेकिन पवन बंसल और राहुल भंडारी का नाम नहीं लिया गया है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने एक हफ्ते पहले ही बताया था कि उसने इस मामले में अपनी जांच मुकम्*मल कर ली है और जल्*द ही आरोप पत्र दायर करेगी.

सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि एजेंसी की ओर से दाखिल पहले आरोप पत्र में संभवत: बंसल को आरोपित के रूप में नामित नहीं किया जाएगा और ऐसा ही हुआ भी है. एजेंसी ने यह भी कहा था कि वह बंसल की कथित भूमिका की अपनी जांच खुली रख सकती है और अगर वह धन के साथ उनका संबंध जोड़ने वाला साक्ष्य जमा कर पाई तो पूरक आरोपपत्र भी दाखिल किया जा सकता है.

सीबीआई सूत्रों ने बताया था कि इस मामले में जो सबूत जमा किया गया है उसका एक बड़ा हिस्सा टैप की गई फोन वार्ता है. इसके अतिरिक्त सिंगला के दफ्तर और घर से बरामद की गई चीजें हैं. इसके साथ ही कारोबारी मंजूनाथ के वित्तीय लेनदेन हैं जो कथित रूप से इस घोटाले का बिचौलिया था. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जांच मुकम्मल कर ली है और वह दो जुलाई से पहले यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल कर सकती है.

dipu 03-07-2013 09:16 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../03/5764_0.jpg


जमुई। पुलिस रिमांड में कैदी मुन्ना सिंह की पिटाई से जख्मी और इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को शहर भर में जमकर उपद्रव मचाया, पुलिस पर पथराव किया और जमुई-लखीसराय मुख्यमार्ग को दिन भर जाम रखा। साथी कैदी की मौत की खबर सुन कर जेल में भी हंगामा व भूख हड़ताल किया। दो पूर्व थानेदार और एसपी के दो बॉडीगार्ड पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी के एक बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य फरार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री के निर्देश पर दीपक वर्णवाल को हटा कर जितेन्द्र सिंह राणा को जमुई के नए एसपी बनाए गए हैं। मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन ने पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

टाउन व गिद्धौर थाना के निलंबित थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार और सत्यव्रत भारती तथा पूर्व एसपी दीपक वर्णवाल के दो बॉडीगार्ड पर हत्या का मुकदमा टाउन थाना में दर्ज कराया गया है। फिलहाल, एक बॉडीगार्ड गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी फरार हैं।

पुलिस-पब्लिक में झड़प

पीएमसीएच में इलाजरत कैदी मुन्ना सिंह की सोमवार देर रात मौत हो गई। वह लक्खापुर गांव का कुशेश्वर प्रसाद सिंह का इकलौता पुत्र था। जमुई पुलिस द्वारा बेहरमी से पिटाई के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। मुन्ना सिंह की मौत की खबर जमुई पहुंचते ही लोग आग-बबूला हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने रात कटने का इंतजार किया। मंगलवार की सुबह होते ही एसडीओ ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर भर में धारा 144 लागू कर दिया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने धारा को धता बताते हुए सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतर आए और टुकड़ों में बंट कर जगह-जगह हंगामा, तोड़फोड़ और जमकर बवाल काटा।

जमुई-लखीसराय मुख्यमार्ग के लक्खापुर व सतायन गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। हरनाहा पेट्रोल पंप के समीप उपद्रवी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें लगी हैं। उपद्रवियों की संख्या अधिक रहने के कारण वाहन के साथ पुलिस भागने को मजबूर हुई। कचहरी चौक पर पुलिस और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई। वहीं, शाहपुर में भी उपद्रवियों ने सड़क पर आम वाहनों को निशाना बनाते हुए दर्जनों छोट-बड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

dipu 03-07-2013 09:16 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
कैसे हुई मुन्ना सिंह की मौत

विगत 5 मई को टाउन थाना क्षेत्र के नवीनगर मोहल्ले से कपड़ा व्यवसायी बैकुंठ बर्णवाल को तीस लाख रुपये के लिए अपराधियों ने अपहरण कर लिया। व्यवसायी अब भी अपहर्ता के चंगुल में है। इस अपहरण कांड में अपहृत के परिजन ने आपराधिक चरित्र के व्यक्ति रहे मुन्ना सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। इस बीच मुन्ना सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। विगत 19 जून को पुलिस ने मुन्ना को पूछताछ के लिए दो दिनों के रिमांड पर लिया था। इस दौरान उसके साथ बेहरमी से पिटाई व अमानवीय व्यवहर करते हुए पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल और लाल मिर्च पाउडर डाल दिया।

bindujain 04-07-2013 04:08 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
काहिरा। मिस्र में अंतरिम राष्ट्रपति आद्ली मंसूर ने काहिरा में अपने पद की शपथ ले ली है। मिस्र के वरिष्ठ कानूनविद और मुख्य न्यायाधीश आद्ली महमूद मंसूर को मिस्र में लोकतांत्रिक तरीके से चुने पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को हटाने के बाद सत्ता की कमान मिली है। मंसूर के नाम की घोषणा सैन्य प्रमुख जनरल अब्देल फताह सीसी ने की। सैन्य प्रमुख का कहना था कि सेना की देश पर शासन करने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि मिस्र से सहयोगी देशों को इस बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि यह कोई सैन्य तख्तापलट है।

इसस पहले सेना प्रमुख ने अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का तख्तापलट करते हुए देश के चीफ जस्टिस को देश की कमान सौंप दी थी। मुर्सी को हि*रासत में ले लि*या गया है। मिस्र की सेना ने संविधान को निलंबित कर दिया है और जल्द राष्ट्रपति चुनाव कराये जाने की घोषणा की है। मुर्सी की सत्ता से बेदखली की मांग कर रहे देश भर के लाखों प्रदर्शनकारियों ने सेना के इस कदम पर खुशी मनाई।

मिस्र के सैन्य कमांडर अब्देल फतह अल सीसी ने टीवी पर एक बयान में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति मुर्सी की जगह संवैधानिक अदालत के मुख्य न्यायाधीश को पदस्थापित किया गया है। अल सीसी ने कहा कि सेना मुर्सी को कुर्सी से बेदखल कर देश को बचाने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी को पूरा कर रही है। मुर्सी विरोधियों की सत्ता साझा करने की मांग को पूरा करने में नाकाम रहे जो काहिरा की सड़कों पर उमड़ रहे थे।

बुधवार देर रात सेना ने मुर्सी को अपनी कस्*टडी में ले लि*या और उनके कहीं भी बातचीत करने पर भी रोक लगा दी। इसके अलावा उनके सभी सहयोग अधि*कारी भी घर में ही बंद कर दि*ए गए। मि*स्र पुलि*स ने मुस्*लि*म ब्रदरहुड के भी 38 वरि*ष्*ठ नेताओं को भी गि*रफ्तार कर लि*या है। इनमें इसके चीफ साद एल कतातनी भी हैं।

मुर्सी की बेदखली का बयान जारी किए जाने से पहले सैनिक राजधानी के महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास पहुंच गए थे। तख्*ता पलट की खबर सुनते ही लाखों लोग सड़कों पर उतर आए और जश्*न मनाने लगे। इस दौरान मि*स्र के 17 क्षेत्रों में तख्*तापलट के समर्थकों और मुर्सी समर्थकों से झड़प हो गई जि*समें एक घंटे के ही अंदर 7 लोग मारे गए और 300 से भी ज्*यादा घायल हो गए। सरकारी अखबार अल अहरम ने राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के हवाले से बताया कि सशस्त्र बलों के जनरल कमान ने स्थानीय समय के मुताबिक शाम सात बजे राष्ट्रपति मुर्सी को बताया कि वह अब देश के राष्ट्रपति नहीं हैं।

dipu 04-07-2013 07:34 PM

Re: अभी अभी (एकदम ताज़ा ख़बरें )
 
दिसंबर से आपकी प्राइवेसी पर होगा सबसे बड़ा हमला, सरकार ने पूरी की तैयारी

मुंबई. आने वाले दि*नों में आपकी कोई भी बात छुपी नहीं रहने वाली। फोन आप लैंडलाइन से करेंगे, या फि*र मोबाइल से, वो सुना जाएगा और जरूरत समझी गई तो रि*कॉर्ड भी कि*या जाएगा। इंटरनेट पर भी आपकी कोई बात छुपी नहीं रह सकेगी। यह हकीकत है और इसी वर्ष दि*संबर में सरकार ऐसा करने जा रही है।

इस सि*स्*टम को सीएमएस (कम्*युनि*केशन मॉनीटरिंग सि*स्*टम) का नाम दि*या गया है जो वॉयस कॉल, फैक्*स मैसेज, एसएमएस, एमएमएस सहि*त फोन नेटवर्क से संबंधि*त हर चीज पर नजर रखेगा। इस सि*स्*टम से इंटरनेट पर आपके द्वारा की जा रही हर गति*वि*धि रि*कॉर्ड होगी। सीएमएस इतना सेंसटि*व है कि आपके कंप्*यूटर पर इंटरनेट ब्राउजिंग से बनने वाला कैच भी रि*कॉर्ड कर सकेगा। सीएमएस की शुरुआत दो साल पहले ही हो गई थी।

29 अप्रैल 2011 को गृह मंत्रालय ने इसके बारे में सभी प्रदेशों की राजधानी में टेंडर नि*काला था। टेंडर में साफ कहा गया था कि सरकार को ऐसा सि*स्*टम चाहि*ए, जि*ससे कि वॉयस कॉल, फैक्*स मैसेज, एसएमएस, एमएमएस सहि*त फोन नेटवर्क से संबंधि*त हर चीज पर नि*गाह रखी जा सके।

इसके अलावा यह सि*स्*टम इंटरनेट की भी पूरी नि*गरानी कर सके। टेंडर में कहा गया कि सि*स्*टम हर चीज रि*कॉर्ड करके सेव कर सके और उसे दोबारा सुना या देखा भी जा सके। सीएमएस बन चुका है और इसी महीने की दस तारीख को इसकी टेस्*टिंग भी होनी है। अगर यह सही से काम करता पाया गया तो इसे दि*संबर तक शुरू कर दि*या जाएगा।

dipu 07-07-2013 08:27 AM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
बोधगया में सीरि*यल ब्*लास्*ट, एक के बाद एक हुए 8 धमाके, दो वि*देशी घायल

बोधगया में रवि*वार तड़के महाबोधि मंदि*र के बाहर एक के बाद एक 8 बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें दो वि*देशी बौद्ध भि*क्षु हैं। दो की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबि*क धमाकों की तीव्रता ज्*यादा नहीं थी। सीआरपीएफ और फायर ब्रि*गेड के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को गया मेडि*कल कॉलेज में प्राथमि*क चि*कि*त्*सा के लि*ए ले जाया गया है। महाबोधि मंदि*र को खाली करा दि*या गया है। मौके से एक जिंदा बम भी बरामद कि*या गया, जि*से बाद में डि*फ्यूज कर दि*या गया। पुलि*स ने अभी तक इसे आतंकवादी वारदात नहीं माना है। पुलि*स का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, एनआईए की भी टीम मौके के लि*ए रवाना हो चुकी है। मुख्*यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना से महाबोधि मंदि*र के लि*ए रवाना हो चुके हैं।

महाबोधि मंदि*र के पास हुए इन धमाकों की शुरुआत सुबह पांच बजकर 15 मि*नट से हुई। गनीमत यह रही कि उस वक्*त मंदि*र के आसपास ज्*यादा लोग नहीं थे नहीं तो धमाकों से कहीं ज्*यादा तबाही मच सकती थी। जि*स वक्*त यह धमाके होने शुरू हुए, उस वक्*त मंदि*र में पुजारी व सफाई कर्मचारी थी। यह भी कहा जा रहा है कि धमाकों के पीछे नक्*सली हाथ हो सकता है। गया नक्*सल प्रभावि*त क्षेत्र माना जाता है। धमाकों से मंदि*र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गौरतलब है कि आईबी की तरफ से इस मंदिर पर हमला हो सकने की सूचना काफी समय से जारी की जा रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए इस मंदिर के मुख्य पुजारी ने हथियार की मांग भी की थी। महा*बोधि मंदिर में सुबह चार बजे से ही पूजा शुरू हो जाती है और यहां देश-विदेश से मौजूद बौद्ध भिक्षु जुटने लगते हैं। इस धमाके में दो बौद्ध भिक्षु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी तक मि*ली जानकारी के मुताबि*क इनमें से एक बर्मा और दूसरा तिब्बत का बताया जा रहा है। जि*स वक्*त धमाका हुआ, दोनों भि*क्षु प्रार्थना कर रहे थे। धमाके में एक एंबुलेस के परखच्चे उड़ गए हैं। गनीमत रही कि गर्भगृह को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बताते चलें कि बोधगया का महाबोधि मंदिर देश-दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। रविवार को यहां खास तरह की परिक्रमा भी होती है। पुलि*स का कहना है कि अगर यह धमाके दि*न में हुए होते तो नुकसान काफी होता। बिहार की राजधानी पटना से बोधगया तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भी कहा जा रहा है कि दो महीने पहले दिल्ली में गिरफ्तार किए गए आतंकियों से महाबोधि मंदिर को टारगेट किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। एजेंसियों ने इसी के बाद राज्य सरकार को इस बारे में अलर्ट जारी किया था।

dipu 07-07-2013 08:28 AM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
युक्ता मुखी भी हुई अप्राकृति*क सेक्*स की शिकार, पूर्व मिस वर्ल्*ड ने पति के खिलाफ दर्ज करवाया केस


http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai...06/6499_y1.jpg


अभिनेत्री युक्ता मुखी ने अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक सेक्स का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने युक्ता की लिखित शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 के तहत मामला दर्ज किया है। अंबोली पुलिस ने मिस वर्ल्*ड रहीं युक्ता की शिकायत पर गुरुवार को उनके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

उन्होंने अपनी शिकायत में पति पर परेशान करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है कि युक्ता ने दिसंबर 1999 में 20 साल की उम्र में मिस वर्ल्*ड का खिताब जीता था। उन्होंने 2008 में पारंपरिक सिख रीति-रिवाज के साथ प्रिंस तुली से शादी की थी। युक्ता को प्रिंस से एक बेटा भी है।

तुली के बारे में पुलिस का कहना है कि वे एक बड़े औद्योगिक घराने से संबंध रखते हैं। उनका परिवार होटल, मॉल्स, कॉलेज और उपकरण बनाने के क्षेत्र में सक्रिय है। महत्वपूर्ण है कि युक्ता ने अपने पति के खिलाफ सितंबर 2012 में भी अंबोली पुलिस स्टेशन में मारपीट करने की शिकायत की थी। लेकिन तब पुलिस ने प्रिंस के खिलाफ सिर्फ असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया था।

rajnish manga 07-07-2013 12:49 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
ताजा घटनाक्रम पर अपडेट्स देने के लिए धन्यवाद, दीपू जी.

dipu 07-07-2013 04:31 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
शुक्रिया रजनीश जी

bindujain 07-07-2013 04:32 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
हम कंहाँ जा रहे है .....

dipu 09-07-2013 06:23 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
उत्तराखंड में फिर तबाही के संकेत, अलकनंदा और मंदाकिनी दोनों खतरे के निशान पर


देहरादून: उत्तराखंड में फिर से तबाही के संकेत मिलने लगे हैं। अलकनंदा और मंदाकिनी दोनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश से अलग-अलग घटनाओं में अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार की रात भी तेज बारिश हुई। जिसके बाद पिंडर घाटी की संचार सेवा ठप हो गई है।

उर्गम घाटी में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। स्*थानीय लोग टेंटों में रात बिता रहे हैं। क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण के लिए गई प्रशासन की टीम आधे भी रास्ते से वापस लौट चुकी है।

बदरीनाथ हाईवे सोमवार दोपहर बाद गडोरा के पास हाईवे पर खिसक कर आई चट्टान के कारण्* बंद पड़ा है। जब*कि भारी बारिश के कारण टिहरी बांध का जलस्तर आरएल 785.25 मीटर पहुंच चुका है। बा**रिश्* के कारण्* चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह यातायात के लिए बंद था। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

dipu 09-07-2013 06:32 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
महाबोधि विस्फोट: धमाकों का cctv फुटेज जारी, एक संदिग्ध हिरासत में

बिहार के बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर के भीतर और बाहर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। मगध रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक हसनैन खान ने बताया कि मंदिर परिसर में कल एक पहचान पत्र मिला था और इसी के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। खान ने कहा कि एनआईए इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने धमाके की सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘गया के बाड़ाचट्टी ब्लॉक से ताल्लुक रखने वाले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हम फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं तथा उसके आधार पर जल्द ही कुछ और लोगों से पूछताछ की जाएगी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘महाबोधि मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से काम कर रहे थे। जैसा कि आपने सीसीटीवी फुटेज में देखा है, दोनों...राज्य सुरक्षाकर्मी और मंदिर के खुद के सुरक्षाकर्मी मौजूद थे । मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा मोर्चे पर कोई खामी थी।’’

एक उपमहानिरीक्षक और दो पुलिस अधीक्षकों सहित एनआईए की पांच सदस्यीय टीम कल नयी दिल्ली से विशेष विमान से पहुंची और जांच शुरू करने के लिए सीधे महाबोधि मंदिर गई। मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बोध गया में कल इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकियों ने सिलसिलेवार ढंग से कम तीव्रता के नौ बम विस्फोट किए थे।

चार विस्फोट महाबोधि मंदिर परिसर के अंदर और तीन विस्फोट करमापा बौद्ध मठ में हुए । 80 फुट की बुद्ध प्रतिमा और बस अड्डे के नजदीक एक-एक धमाका हुआ। मंदिर के गर्भ गृह और बोधि वृक्ष (जिसके नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी) को विस्फोटों में कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

dipu 14-07-2013 09:02 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
पेट्रोल आज आधी रात से 1.55 रुपए प्रति लीटर महंगा

नई दिल्ली।। महंगाई की मार से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है। रविवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1.55 रुपए का ईजाफा कर दिया है। इस बढ़ोतरी में टैक्स शामिल नहीं है। डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बढ़ी कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी।

नई दिल्ली में पेट्रोल अब 1.86 रुपए प्रति लीटर महंगा होकर 70.44 रुपए में एक लीटर मिलेगा। इससे पहले दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 68.58 रुपए में मिल रहा था। जून से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमत में यह चौथी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले तेल कंपनियों ने एक जून को पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे बिना वैट जोड़े, 16 जून को 2 रुपए प्रति लीटर, 29 जून को 1.82 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल कंपनियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है ऐसे में पेट्रोल की कीमत बढ़ाना उनकी मजबूरी है।

तेल कंपनियां हर दो हफ्ते में पेट्रोल कीमत की समीक्षा करती हैं। कंपनिया समीक्षा के दौरान देखती हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपए की हालत कैसी है, इंटरनैशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें किस हद तक बढ़ी हैं या घटी हैं। इन्हीं पॉइंट्स को आधार बनाकर तेल कंपनियां कीमतें बढ़ाती या घटाती हैं। जून 2010 में पेट्रोल पर से सरकार ने अपना नियंत्रण हटा लिया था। तब से पेट्रोल की कीमतें मार्केट के मुताबिक तय होती हैं। डीजल फिलहाल सरकार के कंट्रोल में है।

dipu 16-07-2013 03:50 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
अजन्*मे बच्*चे की कब्रगाह बनी मुंबई? तीन साल में 61 फीसदी बढ़ा अबॉर्शन

पिछले तीन साल में मुंबई में गर्भपात की घटनाओं में 61 फीसदी की वृद्धि हुई है। साल 2012-13 में शहर में गर्भपात के 27,256 मामले दर्ज किए गए जबकि साल 2010-11 में ऐसे मामलों की संख्*या 16977 थी। आम तौर पर गर्भपात दो स्थितियों में होता है- बिन ब्*याही मां बनने की स्थिति में और शादीशुदा महिलाओं के मामले में अनचाहा गर्भ ठहर जाने या बेटे की चाहत होने पर। लेकिन महाराष्*ट्र सरकार इसके पीछे कोई गलत कारण नहीं मानती। उसका कहना है कि मुंबई में बढ़ रहे गर्भपात के मामलों के पीछे का कारण यह है कि सरकार अब हर प्रेग्*नेंसी का पूरा रिकॉर्ड रख रही है और इस पर कड़ी निगरानी रख रही है, ताकि सेक्*स रेश्*यो को सुधारा जा सके। इसी वजह से गर्भपात के मामले बढ़े हैं।


लेकिन मुंबई में शादी से पहले सेक्*स या विवाहेतर संबंधों के चलते गर्भपात की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पिछले दिसंबर में आए इंडिया टुडे और नील्*सन सेक्*स सर्वे के मुताबिक महानगरों की 38 फीसदी जबकि छोटे शहरों की 21 फीसदी युवा महिलाएं डेटिंग करती हैं। महानगरों की 30 फीसदी अविवाहित महिलाएं डेटिंग करती हैं जबकि छोटे शहरों की ऐसी 21 फीसदी महिलाएं डेटिंग करती हैं। शादी से पहले सेक्*स को लेकर युवाओं की सोच में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। साल 2009 में इंटरनेशनल इंस्*टीट्यूट फॉर पोपुलेशन साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक शहर और गांव दोनों क्षेत्रों के युवाओं की शादी से पहले सेक्*स के बारे में सोच बदली है। कई बार इस सोच का नतीजा अनचाहे गर्भ के रूप में भी सामने आता है। ऐसे में बढ़ते गर्भपात के मामले इस सवाल को भी जन्*म देते हैं कि क्*या देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बिनब्*याही मां का गढ़ बन गई है?

dipu 16-07-2013 03:52 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
साल के आखिर तक सभी एलपीजी उपभोक्ताओं के खाते में पहुंचेगी सब्सिडी



केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि इस साल के अंत तक एलपीजी गैस की सब्सिडी सभी उपभोक्ताओं के बैंक खातों में पहुंचने लगेगी। यूपीए सरकार देश के करीब 650 जिलों में इस महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने पर विचार कर रही है।


1 जून, 2013 को देश के 18 जिलों में इस योजना की शुरुआत हुई थी। इसी साल एक जुलाई को जिलों की यह संख्या 20 हो गई। योजना के मुताबिक एलपीजी के उन उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 435 रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी, जिन्होंने अपने आधार कार्ड का नंबर बैंक को और अपने गैस एजेंसी को दिया है। उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी की रकम तब ट्रांसफर की जाएगी, जब वह एलपीजी सिलेंडर बुक कराएगा।

dipu 16-07-2013 03:52 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
सोनिया के ड्रीम प्रोजेक्*ट से कंगाल हो जाएगा देश!


लोगों को भोजन का अधिकार दिलाने वाले सोनिया गांधी के ड्रीम प्रोजेक्*ट खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के दायरे में देश की 67 फीसदी आबादी है। इसमें 75 फीसदी ग्रामीण और करीब 50 फीसदी लोग शहरों में रहने वाले हैं। कानून के तहत गरीब परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज अंत्योदय अन्न योजना के तहत मिलना जारी रहेगा। तीन रुपये किलो चावल, दो रुपये किलो गेहूं और एक रुपये किलो मोटा अनाज मिलेगा। (उत्तराखंड में पीड़ितों से हुआ मजाक, 280 परिवारों के लिए 150 किलो राशन)


लेकिन अहम सवाल (राजनीतिक दल न करें उपहार देने का वादा: सुप्रीम कोर्ट) यह है कि बदलते दौर में लोग खाने-पीने खासकर राशन पर कपड़ों, फुटवियर और घरेलू गैजेट्स की तुलना में बहुत कम खर्च कर रहे हैं। नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (एनएसएसओ) के वर्ष 2011-12 के शहरी भारतीय के औसत खर्च के आंकड़े ऐसी ही तस्वीर पेश करते हैं। ऐसे में अनाज वह भी सिर्फ चावल, गेहूं और मोटा अनाज देने से सरकार किसका कितना भला कर पाएगी? खाद्य सुरक्षा अध्यादेश (खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर सियासत गर्म) को कई आर्थिक जानकार देश के खजाने और वित्तीय सेहत के लिए खतरनाक मान रहे हैं। कई लोग इसे किसानों के हितों के खिलाफ भी बता रहे हैं तो कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस अध्यादेश के चलते कुछ समय बाद देश को खाद्यान्न विदेशों से आयात करना पड़ेगा, जो हमें 50-60 के दशक की याद दिलाएगा। हालांकि, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री केवी थॉमस ने शुक्रवार को दावा किया कि खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लागू होने से सरकार का घाटा नहीं बढ़ेगा।

dipu 16-07-2013 03:53 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...91983200_n.jpg

dipu 16-07-2013 03:54 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
पढ़ि*ए सि*मी के पूर्व अध्*यक्ष का एक्*सक्*लूसि*व इंटरव्*यू


आजमगढ़/लखनऊ. केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान और बीजेपी के वि*रोध और इस्*तीफे की मांग के साथ ही एक बार फि*र से आतंकवाद पर बहस शुरू हो गई है। गृहमंत्री ने कहा कि कि भाजपा और आरएसएस के कैंप में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। (पढ़ें, आतंकी विस्फोटों में शामिल था आरएसएसः केंद्रीय गृह सचिव) इसके बाद भाजपा की तरफ से रवि*शंकर प्रसाद ने कहा है कि जब सिमी और इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाया गया, तब हमने कभी कहा कि यह मुस्लिम आतंकवाद है। आतंकी हमेशा आतंकी है, चाहे उसकी आस्*था कोई भी हो। स्*टूडेंट्स इस्*लामि*क मूवमेंट ऑफ इंडि*या (सि*मी) फि*लहाल बैन है और इसके पूर्व अध्*यक्ष डा.शाहि*द बद्र फलाह अदालत में खुद पर से बैन हटाने का मुकदमा लड़ रहे हैं। आतंकवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा का नजरि*या सामने आ चुका है। इस मौके पर सि*मी का नजरि*या खासा मौजूं है।

dipu 16-07-2013 03:54 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
ममता के राज्*य में केंद्रीय मंत्री पर दागीं पांच गोलियां, कार के पास कि*या बम वि*स्*फोट


कुछ शरारती तत्*वों ने केंद्रीय मंत्री अबू हासि*म खान चौधरी पर पश्*चि*म बंगाल में फायरिंग कर दी। पश्*चि*म बंगाल के मालदा में केंद्रीय मंत्री पर पांच फायर कि*ए गए और उनकी कार के पास बम वि*स्*फोट भी कि*या गया। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है और केंद्रीय मंत्री पूरी तरह से सुरक्षि*त हैं। बताते चलें कि मालदा गनी खान का संसदीय क्षेत्र है। अबू हासेम खान पूर्व केंद्रीय मंत्री एबीए गनी खान चौधरी के छोटे भाई हैं जो उनकी मौत के बाद 2006 में सांसद बने। गनी खान मालदा से 1980 से 2004 के बीच छह बार सांसद रह चुके हैं।

dipu 16-07-2013 09:36 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
यौन शोषण: राघवजी की जमानत पर सुनवाई टली

नौकर के यौन शोषण के आरोप में न्यायिक हिरासत में मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री राघवजी की ओर से उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार 19 जुलाई तक टल गई है.
राघवजी के वकील राघवेन्द्र सिंह रघुवंशी के अनुसार इस मामले में आज सुनवाई होना थी, लेकिन ‘केस डायरी’ नहीं आने के कारण न्यायाधीश टी के कौशल की एकलपीठ ने सुनवाई शुक्रवार 19 जुलाई के लिए नियत कर दी है.

भोपाल की जिला एवं सत्र अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के वकील के जरिए उच्च न्यायालय में दायर इस जमानत याचिका में कहा गया है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है और वह बेकसूर है.

याचिका में कहा गया है कि भाजपा से निलंबित नेता शिवशंकर पटेरिया तत्कालीन वित्त मंत्री राघवजी से किसी राज्य स्तरीय पद की मांग कर रहे थे और इसके लिये उन्होंने एक करोड़ रुपये का लालच भी दिया था, जिससे इंकार करने पर उन्हें उनके नौकर राजकुमार के साथ साजिशन फंसाया गया है.

याचिका में राघवजी के 64 साल के राजनीतिक कैरियर का हवाला देते हुए कहा गया है कि अभी तक उन पर कोई दाग नहीं लगा था. चार माह बाद नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह साजिश रची गयी है. याचिका में उनकी वृद्घावस्था और बीमारी का भी उल्लेख किया गया है.

उल्लेखनीय है कि भोपाल की हबीबगंज थाना पुलिस ने गत सात जुलाई को राघवजी के नौकर राजकुमार दांगी की शिकायत पर पूर्व वित्त मंत्री राघवजी के खिलाफ भादंवि की धारा 377, 506 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज किया था.

इसके दो दिन बाद पुलिस ने राघवजी को कोहेफिजा इलाके के राशिप्रभा अपार्टमेंट के एक फ्लैट से गिरफ्तार कर 10 जुलाई को जिला न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें 22 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था.

भोपाल जिला न्यायालय ने इसके बाद 11 जुलाई को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. इस पर आज उन्होंने जमानत के लिए उच्च न्यायालय की शरण ली है.

dipu 16-07-2013 09:36 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
बिहार के छपरा में मिड-डे-मील खाने से दस बच्चों की मौत,दर्जनों बीमार

बिहार के छपरा में मंगलवार को मिड-डे मील खाने से दस बच्चों की मौत हो गई है और दर्जनों बीमार बताये जा रहे हैं.
यह वारदात छपरा जिले के मसरख गांव में धर्मासती प्राथमिक विद्यालय में हुई. छपरा से पटना की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद एकाएक बच्चे बीमार पड़ने लगे. आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन को दी गई.
प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं,जबकि डॉक्टरों की कई टीमों बच्चों के इलाज में लगी है. गंभीर हालत वाले बच्चों को पटना रैफर किए जाने की कवायद चल रही है.
जानकारी के अनुसार 15 से ज्यादा बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.अभी भी 50 से ज्यादा बच्चों का इलाज चल रहा है, जिसमें से कइय़ों की हालत गंभीर बताई जा रही है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बच्चों ने खाई थी खिचड़ी
सूत्रों के अनुसार प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों ने दिन में मिड डे मील के तहत बनी खिचड़ी खाई थी. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. बीमार हुए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान आठ बच्चों ने दम तोड़ दिया. करीब 50 बच्चों का उपचार अभी जारी है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस बीच बच्चों की मौत की खबर पर राजनीतिक आरोप का सिलसिला चल पड़ा है. हाल ही में नीतीश सरकार से अलग हुई भाजपा ने इस घटना के लिए सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दोष मंढते हुए कहा है कि वे 18 विभाग अपने पास रखे हुए हैं ऎसे में विभागों की मोनिटरिंग कैसे हो सकती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दुख प्रगट किया है. साथ ही शिक्षा मंत्री पीके शाही को तलब किया है. राज्य सरकार ने मृतक आश्रित को दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है. भाजपा ने मृतक बच्चों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

dipu 16-07-2013 09:37 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
मुख्यमंत्री ने किया लोकसेवा आयोग आरक्षण प्रणाली विवाद में हस्तक्षेप से इनकार

उत्त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य लोकसेवा आयोग आरक्षण प्रणाली पर उपजे विवाद में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया.
मुख्यमंत्री ने बातचीत में राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा त्रिस्तरीय आरक्षण पण्राली लागू किये जाने के खिलाफ छात्र-छात्राओं के हिंसक आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘फिलहाल आरक्षण प्रणाली का मामला अदालत के सुपुर्द है.’
गौरतलब है कि राज्य लोकसेवा आयोग ने पीसीएस समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण अतिछादी (ओवरलैपिंग) का विवादित फार्मूला प्रारम्भिक परीक्षा से ही लागू करने का फैसला किया है.
आयोग के इस फैसले का विरोध कर रहे छात्रों ने कल इलाहाबाद में उग्र प्रदर्शन किया और कई रोडवेज बसों, सामान्य वाहनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जमकर तोड़फोड़ की थी.
छात्रों का कहना है कि नियम में बदलाव के तहत आयोग 50 फीसद सामान्य सीटों में आरक्षित वर्ग को भी शामिल कर रहा है. इससे सामान्य छात्रों को करारा झटका लगेगा और बड़ी संख्या में सामान्य अभ्यर्थी चयन की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.
आरक्षण नीति में इस बदलाव को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी है. अदालत ने राज्य सरकार तथा आयोग से आगामी 22 जुलाई को अदालत में अपना-अपना जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
मुख्यमंत्री को इस अवसर पर उत्तराखण्ड आपदा राहत कोष के लिये जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दी गयी 44 लाख रुपए की धनराशि के चेक प्रदान किये गये.
मुख्यमंत्री ने राहत राशि प्रदान करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि उत्तराखण्ड में आयी भीषण आपदा में कितने लोग मारे गये, यह अब भी निश्चित नहीं है. उत्तर प्रदेश के करीब दो हजार लोग मारे गये अथवा पीड़ित हुए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अफसर उत्तराखण्ड के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हैं. राज्य के लापता लोगों के बारे में जानकारी जैसे-जैसे मिलेगी, वैसे-वैसे उनके परिजन तक पहुंचायी जाएगी.
प्रदेश में जाति आधारित राजनीतिक रैलियों पर उच्च न्यायालय की रोक के बारे में पूछे गये सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी इसका सम्मान करती है. सपा ने कभी ऐसी राजनीति नहीं की.
प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की समस्या पर नियंतण्रके बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में और वष्रा होने की आशंका के मद्देनजर बाढ़ की शंका वाले क्षेत्रों में सैलाब के कारण जानमाल का नुकसान नहीं होने देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.
मंत्रिमण्डल में बदलाव की अटकलों के बारे में उन्होंने कहा कि परिवर्तन तो होते रहते हैं और इससे अक्सर सरकार चलाने में मदद मिलती है.
अखिलेश ने कहा कि पार्टी के निर्णयों को जमीनी स्तर तक लागू किया जाएगा. चुनावी वादे के मुताबिक विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटाप दिये जाएंगे और उनके एवज में कम्पनी को किया जाने वाला भुगतान मुकम्मल होगा.
सपा द्वारा अपने कुछ आनुषांगिक एवं सहयोगी संगठनों का अस्तित्व समाप्त किये जाने के बारे में पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष ने कहा कि जो संगठन पार्टी संविधान के अनुरूप नहीं थे उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है.

dipu 16-07-2013 09:37 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
यूपी में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

उत्तर प्रदेश में फिलहाल मानसून की सक्रियता कम होने के बीच बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों के तीखे तेवर बरकरार हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान बहराइच में बारिश तथा बाढ़जनित हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. बहराइच से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कैसरगंज में घाघरा नदी के साथ बह रहे नाले में डूबने से एक लड़के की मौत हो गयी.

इसके अलावा बौण्डी क्षेत्र के साईगांव, जैतापुर तथा केलागांव में बारिश के पानी में डूबकर तथा वष्रा के कारण ढहे छप्पर के मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी.

जिले में बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से घाघरा लबालब है और उसकी बाढ़ से जिले की तीन तहसीलों के सैंकड़ों गांव प्रभावित हैं.

केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक घाघरा, क्वानो, शारदा तथा राप्ती नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गया है अथवा उसके नजदीक पहुंच गया है.

बारिश और बांधों से पानी छोड़ने जाने के कारण काफी पहले से रौद्र रूप अख्तियार किये घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिनब्रिज (बाराबंकी) के साथ-साथ तुर्तीपार (बलिया) और अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है.

क्वानो नदी मुखलिसपुर (संतकबीरनगर) में अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि चंद्रदीपघाट (गोण्डा) में इसका जलस्तर लाल चिह्न के नजदीक दिखायी दे रहा है.

dipu 16-07-2013 09:38 PM

Re: अभी अभी (सुपर फ़ास्ट ख़बरें )
 
कृष्ण मेनन को ब्लू प्लैक से सम्मानित करेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन में भारत के पहले उच्चायुक्त बीके कृष्ण मेनन को मरणोपरांत ब्लू प्लैक से सम्मानित किया जाएगा.
यह ब्लू प्लैक उत्तरी लंदन में स्थित उस मकान में लगाया जाएगा जहां वह पहली बार ठहरे थे. मेनन भारत की स्वतंत्रता से पहले यहां आए थे.

लंदन में ब्लू प्लैक एक नीले रंग का फलक का जो अतीत के महान लोगों और जिस भवन में उनका निवास या कार्यालय रहा हो उसके बीच संपर्क स्थापित करता है. अपने नाम का ब्लू प्लैक लगने के बाद पूर्व रक्षा मंत्री मेनन अब महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे.

ब्लू प्लैक पर व्यक्ति का नाम और उस स्थान से उनके संबंध के विषय में लिखा होता है.

मेनन के नाम का ब्लू प्लैक हाईगेट में 30 लैंगडन पार्क रोड पर लगाया जाएगा.

ब्रिटेन में अपने निवास के दौरान शहर के लिए प्रेम, सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक जीवन के लिए मशहूर मेनन उत्तरी लंदन स्थित इस आवास में वर्ष 1929 से 1931 तक रहे.

प्लैक का अनावरण लेबर कैबिनेट के पूर्व मंत्री टोनी बेन बुधवार को करेंगे. वर्ष 1929 से 1931 के दौरान जब मेनन ब्रिटेन में भारत की स्वतंत्रता का अभियान चला रहे थे उसी दौरान टोनी बेनी के पिता विलियम वेगवुड बेन भारत सचिव थे.

मेनन वर्ष 1924 में मद्रास (अब चेन्नई) से इंग्लैंड गए थे जहां वह लेबर काउंसिलर चुने गए.


All times are GMT +5. The time now is 11:18 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.