My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   Hollywood Reporter (हॉलीवुड रिपोर्टर) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3617)

Dark Saint Alaick 02-02-2012 01:52 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
डर कराता है अच्छा काम : रेडक्लिफ

‘हैरी पॉटर’ स्टार डैनियल रेडक्लिफ का कहना है कि वह खराब प्रदर्शन के डर की वजह से ही अच्छा काम कर पाते हैं। ग्यारह साल की उम्र से ही मशहूर हो चुके 22 वर्षीय रेडक्लिफ ने कहा कि उन्हें अच्छा काम करने के लिए अपनी क्षमताओं पर संदेह की जरूरत होती है। रेडक्लिफ जल्द ही साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘द वुमैन इन ब्लैक’ में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि रोजी कोकर के साथ डेटिंग ने उन्हें और अधिक निखरने में मदद की है।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 01:54 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
लीजा रे ने की सगाई

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1328176441

हाल ही नपा घाटी में छुट्टियों के दौरान अपने ब्यायफ्रेंड जसोन डेहनी द्वारा प्यार का इजहार किए जाने के बाद भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे ने सगाई कर ली है। खुशी से अह्लादित लीजा ने टिवट्र के माध्यम से दुनिया को बताया कि मैं खाने-पीने के शौकीन और शराब के दीवानों की जन्नत शानदार नपा घाटी से एक सुखद घोषणा के साथ तुरंत लौटी हूं। उन्होंने लिखा है कि सुखद घोषणा : अपने प्यार से सगाई की है। नपा में जसोन डेहनी ने प्रस्ताव रखा। आस्कर पुरस्कार के लिए नामित ‘वाटर’ और बॉलीवुड की फिल्म ‘कसूर’ में अपने कामों के लिए जानी गई 39 वर्षीय अभिनेत्री ने जसोन के साथ अपनी एक तस्वीर भी लगाई है। लीजा के मंगेतर ने भी टवीट् किया है कि मैं लीजा के साथ ईश्वर के देश नपा घाटी गया था। उसे खोजने और अपनी मंगेतर बनाकर वहां से वापस लाने के लिए। बंगाली पिता और पोलैंड की मां की संतान लीजा कैंसर से पीड़ित हो गई थी और अब वह ठीक हो गई हैं।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 01:55 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
पीटर आंद्रे ने कुत्ता गोद लिया

गायक पीटर आंद्रे ने लंदन के बाटरसी डॉग्स होम से एक पालतू कुत्ता गोद लिया है। चार्ली नाम के इस कुत्ते को उसके मालिक छोड़कर विदेश चले गए। उन्होंने उसे बाटरसी डॉग्स होम को दे दिया। ‘बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ गीत के गायक आंद्रे ने ट्विटर पर लिखा, चार्ली का स्वागत है। हम उससे प्यार करते हैं। चार्ली को उसके पहले वाले मालिक छोड़ कर विदेश चले गए थे। हमने उसे गोद ले लिया।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 01:55 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
करदाशियां बहनों का हुस्न हुआ बेपर्दा

रियलिटी शो की कलाकार किम करदाशियां ने अपनी बहनों खलोई और कर्टनी के साथ डेनिम जींस के नए कलेक्शन का प्रचार अपने हुस्न को बेपर्दा करते हुए किया। तीनों रियलिटी शो कलाकार करदाशियां कलेक्शन के नए विज्ञापन ‘इन ओनली अवर फेवरिट जींस’ में अर्धनग्न अवस्था में दिखाई गई हैं। किम (31) ने अपने ब्लॉग पर लिखा ‘कोर्ट, खलोई और मैंने टॉपलेस होने का फैसला किया।’ इन तीनों कलाकारों का यह फोटो निक साग्लीमेंदी ने लिया है।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 02:03 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
कम्प्यूटर गेम में संगीत देंगे मैककार्टनी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1328176992

अनुभवी संगीतकार पाल मैककार्टनी का कहना है कि वह एक कम्प्यूटर गेम के लिए संगीत की धुन तैयार कर रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वह इस तरीके से युवाओं तक अपना संगीत पहुंचा सकते हैं। मैककार्टनी (69) इस खेल के लिए संगीत की धुन तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं। इस खेल का नाम अभी नहीं रखा गया है। यह संगीतकार कम्प्यूटर गेम के जरिए युवा पीढ़ी तक अपना संगीत पहुंचाना चाहते हैं और इसके लिए वह अथक परिश्रम कर रहे हैं। उनका कहना है कि कंप्यूटर गेम का बाजार अच्छा है और सीडी की तुलना में नए कंप्यूटर गेम की बिक्री भी अधिक हो रही है।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 02:13 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
2 Attachment(s)
कूपर और जेनिफर ‘सेरेना’ में एक साथ

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1328177541 http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1328177541

अभिनेता ब्रैडली कूपर और अदाकारा जेनिफर लॉरेन्स जाने माने रचनाकार रोन रैश के प्रख्यात उपन्यास ‘सेरेना’ पर इसी नाम से बनने जा रही फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। उपन्यास की कहानी मूलत: 1929 में उत्तरी कैरोलिना के पहाड़ी इलाकों के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी का नायक जॉर्ज पेम्बर्टन नामक एक व्यक्ति और उसकी नई नवेली दुल्हन सेरेना है। 21 वर्षीय लॉरेन्स के फिल्म से जुड़ने से पहले, एंजेलिना जोली को और ‘ब्लैक स्वान’ के अभिनेता डेरेन अरोनोफ्स्की को इसमें लेने की योजना थी, लेकिन बात नहीं बनी।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 02:17 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
कोनर का वैवाहिक जीवन फिर पटरी पर

आयरिश गायिका और गीतकार साइनाद ओ’कोनर ने एक बार फिर अपने पति बेरी हैरिज के साथ सुलह सहमति कर ली है और उनका वैवाहिक जीवन पटरी पर आ गया है। साइनाद और बेरी ने पिछले साल दिसंबर में लॉस वेगास में विवाह किया था, लेकिन दो सप्ताह बाद ही 45 वर्षीय साइनाद पति से अलग हो गई थीं। जनवरी में साइनाद ने कहा कि उनकी बेरी के साथ सुलह हो गई है, लेकिन कुछ ही दिन बाद दोनों फिर अलग हो गए। इसके बाद अवसादग्रस्त साइनाद ने ट्विटर पर मदद के लिए आग्रह किया और बताया कि उन्होंने दवाओं की अत्यधिक मात्रा ले ली है। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद साइनाद ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया, लेकिन बाद में वह फिर आनलाइन हो गई। हाल ही उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी उनके पति बेरी के साथ फिर से सुलह हो गई है।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 02:19 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
2 Attachment(s)
शीन के बिना ... कभी नहीं

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1328177917 http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1328177917

अभिनेत्री रैशेल मैकएडम्स का कहना है कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड माइकल शीन के करीब रहने की हरसंभव कोशिश करती हैं और यह युगल कभी भी तीन सप्ताह से अधिक समय एक दूसरे से अलग नहीं रहा। शीन को ‘एक दिलचस्प व्यक्ति’ बताते हुए 33 वर्षीय मैकएडम्स ने माना कि शूटिंग के दौरान उनका शीन से अलग रहना मुश्किल होता है। मैकएडम्स ने कहा कि माइकल और मैंने कभी भी एक दूसरे अलग रहते हुए तीन सप्ताह से अधिक समय नहीं बिताया। हमारी कोशिश रहती है कि हम साथ-साथ रहें। उन्होंने कहा कि ‘मिडनाइट इन पेरिस’ की शूटिंग खत्म होने के बाद वह शीन के साथ जाने के लिए बहुत देर तक इंतजार करती रहीं।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 02:20 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
तिरछी हुई पिट की चाल

अभिनेता ब्रैड पिट का कहना है कि हाल में लगी उनकी चोट के कारण अब वह तिरछा चलने लगे हैं। अपनी बेटी विवियन को हाथ में लिये हुये पिट कहीं गिर गये थे और उनके पैर में चोट आई थी। ‘मनीबॉल’ में काम कर चुके पिट कुछ दिनों पहले छड़ी की मदद से चलने पर मबजूर थे। अब उनका कहना है कि उनकी चाल में तिरछापन आ गया है, इसलिए अब वह संतुलन बनाने के प्रयास कर रहे हैं। पिट और उनकी साथी एंजेलिना जोली को स्क्रीन एक्टर्स पुरस्कार समारोह में देखा गया। इस समारोह में पिट ने छड़ी की मदद लिए बिना चलने की कोशिश की।

Dark Saint Alaick 02-02-2012 02:20 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
बेयोन्स के सम्मान में बनाई जा रही है उनकी प्रतिमा

आर एंड बी स्टार बेयोन्स नोल्स टैक्सास स्थित अपने गृहनगर ह्यूस्टन में सम्मानित होने वाली हैं। आर्मडेओन्स वेन्चर्स के डवलपर्स नोएल्स की एक प्रतिमा तैयार कर रहे हैं। यह प्रतिमा नोएल्स के जीवन और उनके करियर की झलक बताएगी। माई फॉक्स ह्यूस्टन के मुख्य कार्याधिकारी मरकज मिशेल ने कहा कि लोगों को उनकी मौत के बाद सम्मानित किया जाता है, लेकिन हम चाहते हैं कि यदि किसी को सम्मानित करना हो, तो उसे उसके जीवनकाल में ही सम्मानित किया जाए। यही विचार कर हम नोएल्स की प्रतिमा तैयार कर रहे हैं। हम एक विशाल सभागार बनाना चाहते हैं, ताकि जो व्यक्ति कोई स्मृति चिह्न दान करना चाहें, वहां दे दें। उन स्मृति चिह्नों के साथ दानदाता की नाम पट्टिका भी लगाई जाएगी।


All times are GMT +5. The time now is 08:53 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.