My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

Hamsafar+ 08-12-2010 09:29 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
खोया

हलवाई ने कविता लिखी यो, तुम्हारे रूप की चाशनी में मन को डुबोया है
मक्खन-सी देह, मलाई-सा रंग है, मन 'खोया-खोया है।

ABHAY 08-12-2010 09:29 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
डॉक्टर- ये मर चुका है..
तभी मरीज बोल पड़ा- मैं जिंदा हूं..!
मरीज की पत्नी- तुम चुप रहो जी, हमेशा अपनी चलाते हो, इतना बड़ा डॉक्टर क्या झूठ बोलेगा?

Hamsafar+ 08-12-2010 09:30 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
नई-नवेली दुल्हन

एक नौजवान अपनी नई-नवेली दुल्हन के साथ कार से कहीं चला जा रहा था कि रास्ते में अचानक कार के नीचे (पहिये में) एक मुर्गी आ गई।
'यह तीस रुपए रख लो भाई, तुम्हारी मुर्गी की कीमत। नौजवान ने मुर्गी के मालिक को रुपए देते हुए कहा।
'पचास रुपए और दीजिए। मुर्गीवाले ने कहा।
'पचास रुपए वो किसलिए? हैरत से नौजवान ने पूछा।
'मुर्गे को जब यह पता चलेगा कि उसकी नई-नवेली दुल्हन दबकर मर गई है, तो वह भी खुदकुशी कर लेगा हुजूर। मुर्गीवाला बोला।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:30 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
चमत्कार...

लडाई के दिनों में जब एक सैनिक को पता चला कि उसकी प्रेमिका नर्स बन गई है तो उसने पत्र लिखा- 'दुआ करो प्रिये, यहां मेरे साथ कोई दुर्घटना हो जाए और मुझे तुम्हारे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े।

दो दिन बाद पत्र का उत्तर मिला- 'दुर्घटना नहीं, कोई चमत्कार ही तुम्हें मेरे पास पहुंचा सकता है, क्योंकि मेरी डयूटी अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में है।

खुदा ने जिस रोज तुझे बनाया होगा ...

प्रेमी प्रेमिका से : खुदा ने जिस रोज तुझे बनाया होगा इक सुरुर सा उसके दिल पे छाया होगा।

प्रेमिका : वाह क्या बात है !

प्रेमी : आगे तो सुनो और भी तारीफ है। पहले तो उसने सोचा होगा के तुझे स्वर्ग में रख लूँ, लेकिन फिर उसे झू का ख्याल आया होगा।

ABHAY 08-12-2010 09:30 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
विवाह के विषय में कुछ सुभाषित (पुरुषों की नज़र से)

मैं ने सुना है कि प्रेम रसायनशास्त्र की तरह है। शायद यही वजह है मेरी पत्नी मुझे विषैले पदार्थ के समान समझती है।
- डेविड बिसोनेट

Hamsafar+ 08-12-2010 09:30 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
पहाड ....

एक बार दो प्रेमी पहाड चढने के लिए जाते है। चढते-चढते बहुत रात हो जाती है, तो दोनों सो जाते हैं। इस बीच प्रेमी उन दोनों के बीच एक तकिया रख देता है ताकि कुछ हो न जाए। सुबह होती है और प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो अब सिर्फ 2 घंटे मे पहाड चढना है। प्रेमिका ने कहा, क्या खाक पहाड चढें रातभर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके पहाड क्या खाक चढोगे!

Hamsafar+ 08-12-2010 09:31 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
जरूरत

संता (प्रेमिका से)- यदि तुम मुझसे शादी कर लो तो मैं तुम्हारी छोटी से
छोटी जरूरतों को पूरा करूंगा।

प्रेमिका (संता से)- लेकिन बड़ी जरूरतों का क्या होगा?

Hamsafar+ 08-12-2010 09:31 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
उम्र

प्रेमी (प्रेमिका से) - तुम्हारे दांत देखकर लगता है कि तुम्हारी उम्र 15 साल होगी। घने
बालों को देखकर लगता है कि 20 साल और चंचलता देखकर लगता है कि तुम
सिर्फ सोलह साल की होगी।

प्रेमिका - अच्छा मेरी सही उम्र बताओ तो जानूं।

प्रेमी - कुल इक्यावन वर्ष।

ABHAY 08-12-2010 09:31 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
अपने पता चल जाई कि नया सदी में आ गईल बानी जा , अगर ,

१. माईक्रो वेव में आपन पास वर्ड दलत बानी ,
२. असली ताश से कई साल से सोलिटेयर नईखी खेलले .
३. अपने बगल में बैठे वाला के पास भी इ-मेल भेजल जात बा ,
४. तीन जने के परिवार के लोगन से बात करे खातिर १५ गो फोन के लिस्ट बा .
५. दोस्त और परिवार से संपर्क में ना रहला के कारण बा कि उनका पास इ मेल नईखे .
६.अपने घर में पहुँच के बहरा से मोबाइल से फ़ोन क के पूछ कि घरे केहू बा कि ना ?
७. टेलीविजन में सब प्रचार के नीचे वेब साईट वाला पता रहे ,
८. घर में मोबाइल छुटला पर ( जौन मोबाइल ३०-४० साल से ना रहे ), दौड़ के ओकरा के लिबे खातिर आ जा ,
१० .सबेरे उठ के बिना मुंह धोवाले और चाय पियले, ऑन लाइन हो जा ,
११ . सर के बायीं तरफ झुका के मुस्कराए लाग... : )
१२. एतना पढ़े में व्यस्त रह कि एहो भुला जा कि ०९ त एहिजा ना रहे .
१३ . ल , अब तुरते स्क्रोल क के ऊपर देखे लाग, कि बात सही ह कि ना ..
१४. आ सबसे बड़ बात त इ बा, कि ईहो पता बा कि ये मेल के केकरा , केकरा के पास फॉरवर्ड करे के बा ......हा, हां , हां ....हां

Hamsafar+ 08-12-2010 09:31 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
सुंदरता

प्रेमी : 'प्रिये, तुम्हारी सुंदरता, तुम्हारी सरलता और सादगी हमारे प्रेम को कितना वास्तविक
बनाते हैं।

प्रेमिका : 'हां, प्रिये तुम्हारी संपत्ति और तुम्हारा बैंक बैलेंस भी इसमें पूरा सहयोग देते हैं।

ABHAY 08-12-2010 09:32 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
संता बंता से ;तुम्हारी और भाभी की जोड़ी राम और सीता की तरह है !
बंता ; कहा यार न तो ये धरती में समाती है न ही इसे कोई उठा के ले जाता है !

Hamsafar+ 08-12-2010 09:32 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
उपहार

प्रेमिका- यह क्या बेमतलब का उपहार लाए हो तुम वेलेंटाइन डे पर। चाय के कप तो हमारे घर में भी भरे पड़े हैं।

प्रेमी- यह बेमतलब का नहीं, मतलब का उपहार है प्रिय! यह सदा तुम्हारे होंठों को चूमता रहेगा।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:32 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
पत्थर दिल

प्रेमिका ने प्रेमी की छाती पर हाथ रखते हुए कहा - 'अरे, आपका दिल तो पत्थर के समान कडा है।

'नहीं डाश्ललग! प्रेमी ने मुस्कुराकर कहा, 'तुम्हारा हाथ मेरी जेब में पड़े लाइटर पर है।

ABHAY 08-12-2010 09:32 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
अध्यापक " राजू नक्शा में बतावो अमेरिका कहाँ है ?"
राजू पेंसिल रख के " येहाँ "
अध्यापक " बहुते अच्छा , अब बतावो " अमेरिका कि खोज किसने कि "
पूरा क्लास " राजू ने "

Hamsafar+ 08-12-2010 09:32 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
प्रेमी- प्रेमिका

प्रेमिका- यदि दुनिया में औरत न होती तो तुम्हारी पैंट में बटन कौन टाँकता?

प्रेमी- अगर दुनिया में औरत न होती तो आदमी को पैंट पहनने की जरूरत न होती।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:33 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
धोबी का गधा

एक बार एक धोबी का गधा खो गया। उसे ढूंढते-ढूंढते उसका पूरा दिन निकल गया
लेकिन गधा नहीं मिला। परेशान होकर धोबी एक पेड़ पर चढकर चारों तरफ गधे को
देखने लगा। इस बीच एक प्रेमी युगल आकर पेड़ के नीचे बैठ गया और प्रेमी ने
प्रेमिका की आंखों में आंखें डालकर कहा- डार्लिंग! तुम्हारी आंखों में मुझे सारी दुनिया
दिखाई दे रही है।

उनकी बातों को सुन धोबी निवेदन करते हुए बोला-भैया, अगर आपको हमारा गधा
दिखाई दे तो बता देना। कहीं खो गया गया है।

ABHAY 08-12-2010 09:33 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
अंग्रेजी के अध्यापक " मिली " I " से शुरू होखे वाला कौनो वाक्य बतावो ..
मिली " I is......
अध्यापक " I में हमेशा am लगता है ...
मिली " ठीक है " 'I am the ninth letter of the alphabet.'

Hamsafar+ 08-12-2010 09:33 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
उदासी

प्रेमिका- क्या बात है जानू, बहुत उदास लग रहे हो।

प्रेमी- हां, मैंने अभी करुणान्त पुस्तक पढी है।

प्रेमिका- कौनसी पुस्तक?

प्रेमी- बैंक की पास बुक।

ABHAY 08-12-2010 09:33 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
अध्यापक " मोहन , जमीन पर हिसाब का गुना क्यों कर रहे हो ?
मोहन " आप ही ने तो कहा था कि Table का प्रयोग नाही करना है ?

Hamsafar+ 08-12-2010 09:33 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
प्यार

प्रेमिका(शरमाते हुए)- तुम मुझे बहुत प्यार करते हो।

प्रेमी- हां, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।

प्रेमिका- जब मैं मर जाउंगी तो तुम बहुत रोओगे।

प्रेमी- हां, मैं बहुत रोऊंगा।

प्रेमिका- तुम कैसे रोओगे, मुझे रोकर बताओ?

प्रेमी-ठीक है, पहले तुम मर कर बताओ।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:34 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले(:laughlaugh:)
 
शादी

प्रेमी(प्रेमिका से)- प्रिय, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?

प्रेमिका(शरमाते हुए)- हां, हां क्यों नहीं।

इसके बाद दोनों लोग चुपचाप बैठे रहे।

प्रेमिका ने चुप्पी तोडी- अरे तुम तो चुप हो गए, कुछ तो बोलो।

प्रेमी- अब बोलने को रहा ही क्या है।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:34 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
टायर पंचर

प्रेमिका- प्रिय, यह टायर पंचर कैसे हो गया?

प्रेमी- एक कांच की बोतल पर चढ गया था।

प्रेमिका- अच्छा, क्या वह बोतल तुम्हें दिखाई नहीं दी थी।

प्रेमी- नहीं, वह तो उस आदमी की जेब में थी जो मेरी कार के नीचे आ गया था।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:34 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
चुम्बन लेने की कोशिश

एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बोली-'' अगर तुमने मेरा चुम्बन लेने की कोशिश
की तो मैं अपने भाई को आवाज लगा दूंगी।

भाई का नाम सुनकर प्रेमी का जोश ठंडा पड़ गया।

उसने प्रेमिका से पूछा- '' कितना बड़ा है तुम्हारा भाई?

प्रेमिका- '' अगले महीने एक साल का हो जाएगा।

ABHAY 08-12-2010 09:35 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
अध्यापक " श्याम बतावो कि खाने के पहले तुम प्रार्थना करते हो ?
श्याम " नही महाशय मुझे नहीं करना पड़ता है ...मेरी मम्मी बहुत अच्छा खाना बनाती है .

Hamsafar+ 08-12-2010 09:35 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
लड़की का हाथ

एक युवक झिझकता हुआ अपनी प्रेमिका के पिता के सामने पहुंचा।

और उसके पिता से बोला- मैं आपसे आपकी लड़की का हाथ मांगने आया हूं।

लड़की का पिता बोला- सिर्फ हाथ नहीं मिल सकता।

लड़का डर गया और धीरे से बोला- तो फिर?

लड़की का पिता मुस्कराया और बोला-मांगनी है, तो पूरी लड़की मांगो।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:35 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
सिस्टर

नई-नई नौकरी पर लगी प्रेमिका नर्स ने प्रेमी को बताया - हॉस्पिटल में मुझे कोई नर्स
नहीं कहता।

प्रेमी- तो क्या कहते हैं।

प्रेमिका-सब 'सिस्टर कहते हैं।

प्रेमी (चुटकी लेते हुए) : पर खयाल रहे, अगली तरक्की में कहीं 'मदर मत बन जाना।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:35 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
पकाने के लिए

प्रेमी और प्रेमिका ने जब एक-दूसरे को शादी का वचन दे दिया तो प्रेमिका बोली -
डियर, मैं एक बात पहले ही साफ कर दूं कि मुझे खाना बनाना नहीं आता।

प्रेमी बोला - कोई बात नहीं डार्लिंग, एक बात मैं भी पहले साफ कर देता हैूहूं- मैं एक
कवि हूं। मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:36 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
ब्यूटी क्लीनिक में नौकरी

प्रेमिका - तुम तो कह रहे थे कि इस ब्यूटी क्लीनिक में तुम्हें नौकरी मिल गयी है। तुम
फिर बाहर खड़े क्या कर रहे हो ?

प्रेमी - यहां बाहर खड़ा रहना, भीतर जाने वाली नारियों की उपेक्षा करना है, जब श्रृंगार
कराकर बाहर निकले तो सीटी बजाना-यही तो मेरी नौकरी है।

ABHAY 08-12-2010 09:36 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
अध्यापक " राम तुम्हारा मेरी गाय पर लेख एकदम तुम्हारे भाई श्याम जैसा ही है , नक़ल किये हो क्या "
राम " नहीं महोदय , हम लोगों के यहाँ जुड़वां गायें हैं ?

ABHAY 08-12-2010 09:36 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
और अंत में ,
अध्यापक " राम , अग्रेजी में वैसे आदमी को क्या कहते हैं जो लोगों के नहीं सुनने पर भी बोलता जाता है ?
राम " Teacher "

ABHAY 08-12-2010 09:37 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
भो़जपूरी जोक
आज हम एगो चुटकुला के मजेदार बनावे के छोट प्रयास करत बानी
एक जगह नौकरी खातिर आवेदान रहे देश के कोना २ से लोग आइल रहन
मालिक ...... कहाँ से हो
आवेदन कर्ता ...केरला से
मालिक .......कितना पढ़े हो
आवेदन कर्ता M S c
मालिक ... कुछ और पूछ के बोले बहार बैठो फिर बुलाता हूँ
कई राज्य के लोग से सवाल पूछ के बहार बिठावल गिल अंत में एगो बिहार के विद्यार्थी से
मालिक ........ कहाँ से हो
आवेदनकर्ता ...बिहार से
मालिक ...कितना पढ़े हो
आवेदनकर्ता ....एल एल के एम पी
ई पढाई के बारे में ऑफिस एम डी (मालिक ) के भी न पता रहे , मालिक बहुत परेशान सोचलस का पूछी अब
लगत बा हमसे भी ज्यादा पढ़ल अब अब नौकरी त एके देबे के पारी दे भी दिहलन पर सब लोग इनका से बात करे में डरस . आ समझत रहन की ई त बहुत ज्यादा पढ़ल बा ,... कुछ दिन बाद मालिक एगो पार्टी में (पियला के बाद ) पूछलं ई बतावा की एल एल के ऍम पी कवन पढाई ह
त बिहारी भाई कहलन ..... लटक लटक के मैट्रिक पास
आशा बा आप लोगन के पसंद आई

ABHAY 08-12-2010 09:38 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
पत्नी (पति से)- सुनो जी आपको मुझमें क्या अच्छा लगता है, मेरी समझदारी या मेरी खूबसूरती?

पति (पत्नी से)- मुझे तो तुम्हारी मजाक करने की आदत ही बड़ी प्यारी लगती है।

ABHAY 08-12-2010 09:39 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
तीन शराबी एक शराबखाने में बैठे पी रहे थे। उनमें से दो इस बात पर शेखियां बघार रहे थे कि कौन अपनी बीबी पर कितना रौब जमाता है। तीसरा चुपचाप बैठा उनकी बातें सुन रहा था। कुछ देर बाद उन दोनों ने तीसरे से पूछा - यार, तू भी तो कुछ बता ? कहीं तू अपनी बीबी से डरता तो नहीं ?

तीसरे आदमी ने कहा - अरे, कैसी बात करते हो ? मेरा अपनी बीबी पर पूरा कंट्र्र्र्रोल है । अभी कल ही की तो बात है, मेरी बीबी मेरे सामने घुटनों के बल चल कर आई ....

उन दोनों की की आंखे फैल गईं - वाह क्या बात है ! ये हुई न मर्दों वाली बात ! फिर क्या हुआ ?

तीसरा आदमी - फिर वह मुझसे बोली, ''अब बिस्तर के नीचे से बाहर निकलो और मर्द की तरह मुझसे लड़ो ... ''

ABHAY 08-12-2010 09:39 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
दो सरदार chess खेल रहें.
पहेलाका सरदार बोलल: मरदह अब बहतु हुअल खले बंद कियल जाये.
दुसरका सरदार बोलल: ठीक बोलत हुआ ऐसो तोहार हाथी और हममार घोडा ही बचल बा...

Hamsafar+ 08-12-2010 09:39 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
बेटी का हाथ

प्रेमी (प्रेमिका के पिता से) : मैं आपकी बेटी का हाथ मांगता हूं।

प्रेमिका का पिता : लेकिन मैं नही चाहता कि मेरी बेटी एक गधे के साथ सारी
उम्र गुजारे।

प्रेमी : इसलिए ही तो मैं आपकी बेटी का हाथ मांग रहा हूं।

ABHAY 08-12-2010 09:40 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
टीचरः बताओ , बड़े होकर क्या करोगे ?
बच्चा : शादी करुंगा।
टीचर : मैं पूछ रहा हूं बड़े होकर क्या बनोगे ?
बच्चा : दूल्हा।
टीचर ( झल्लाकर ): मेरा मतलब है , बड़े होकर क्या हासिल करोगे ?
बच्चा : दुल्हन।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:40 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
मंगेतर के दांत

एक युवती ने अपनी सहेली से अपने मंगेतर को मिलवाया तो बाद में सहेली बोली -लड़का तो ठीक है, लेकिन जब हंसता है तो उसके ऊबड-खाबड दांत बडे बुरे लगतेहैं।

तो क्या हुआ ? युवती इत्मीनान से बोली - शादी के बाद मैं उसे हंसने का मौका ही कब दूंगी।

Hamsafar+ 08-12-2010 09:40 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
गजब सरप्राइज !

विजय - 'डार्र्लिंग, आज हमारी शादी की पच्चीसवीं वर्षगांठ है, मैं तुम्हें एक सरप्राइज देनेवाला हूं।

रेशमा - 'अच्छा, क्या है?

विनय, 'तुमयह जो हीरे की अंगूठी पहने हो, याद है मैंने सगाई के समयतुम्हें मैंने दी थी। अब यह बिल्कुल तुम्हारी है, क्योंकि आज मैंने इसकी आखिरी किश्त चुका दी है।

ABHAY 08-12-2010 09:40 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
मोहन- का हो सोहन भाई, तोहार ई माथा कैसे फुट गईल?
सोहन- पागलवा हनीमून से आईल ह.
मोहन- लेकिन पागलवा के हनीमून से तोहार फूटल माथा के का रिश्ता ह?
सोहन- ओके बियाह के सलाह हमहि देले रहनी.

Hamsafar+ 08-12-2010 09:40 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकले
 
प्यार स्वर्ग से?
वेलेन्टाइन डे के अवसर पर एक सर्वे में लोगों से पूछा कि आप स्वर्ग से प्यार करते हैं या नर्क से? केवल एक व्यक्ति को छोड़कर सभी का उत्तर स्वर्ग था। प्रश्नकर्ता ने कहा कि ताज्जुब है कि आप अकेले व्यक्ति हैं जिन्होंने स्वर्ग के बजाय नर्क को चुना है। क्या आप बताएंगे कि ऐसा क्यों?


मासूमियत से उन्होंने जवाब दिया कि यह धरती नर्क से भी बदतर है और मैं यहीं बहुत खुश हूं। बाकी सब लोगों को आप स्वर्ग जाने दीजिए।


All times are GMT +5. The time now is 04:33 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.