My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   सुविचार (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5595)

DevRaj80 02-12-2014 04:54 PM

Re: सुविचार
 
बेहतरीन है जी

kuki 09-12-2014 03:16 PM

Re: सुविचार
 
कामयाबी कभी बड़ी नहीं होती ,पाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
दरार कभी बड़ी नहीं होती ,भरने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती ,निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

anmolvachan 14-07-2015 10:07 AM

Re: सुविचार
 
अहंकारी व्यक्ति के लक्षण✨
1. दूसरों की छोटी-छोटी गलतियों पर भड़कता है व अपने बड़े-बड़े दोषों को भी स्वीकार नहीं करता।
2. महत्त्वपूर्ण पदों पर लम्बे समय तक बने रहता है। अपने से योग्य व्यक्तियों को उभरते देख परेशान हो उठता है। कभी अपने साथियों को नेतृत्व नहीं करने देता।
3. सदा विफलताओं का ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ता है व सफलताओं का श्रेय स्वयं लेता है।
4. अपने समीप प्रशंसक व चापलूस रखना पसन्द करता है व जो उसको सचेत करे उसको लात मारने में भी संकोच नहीं करता।
हम गहराई से आत्म-विश्लेषण करें कि कहीं ऐसा किसी प्रकार का अहंकारी व्यक्तित्व हमारे भीतर तो उत्पन्न नहीं हो रहा है। यदि कहीं ये झाड़-झंकार नजर आए तो तुरन्त सफाई करें अन्यथा धीरे-धीरे यह हमारे पूरी व्यक्तित्व पर छा जाएगा व हमें घोर नरक में धकेल देगा।


All times are GMT +5. The time now is 01:42 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.