My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:38 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
टीम अन्ना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग लोकसभा में

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष की नेता सहित अनेक सदस्यों ने गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के जंतर मंतर पर एकदिवसीय उपवास के दौरान उनकी टीम के कुछ सदस्यों द्वारा सांसदों के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई और इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की पुरजोर मांग की। लेकिन सांसदों के खिलाफ टिप्पणी करने वाले टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और आज संसद के साथ विश्वसनीयता की गंभीर समस्या है। लोगों का इससे भरोसा खत्म हो रहा है क्योंकि आपराधिक रिकॉर्ड वाले 162 सांसद हैं। टीम अन्ना के सदस्यों द्वारा सांसदों के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणियों पर सख्त आपत्ति जताते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इसे संसद पर हमला बताया और कहा कि संस्थाएं नष्ट हो गर्इं तो प्रजातंत्र नहीं बचेगा। भोजनावकाश के बाद सदन की बैठक शुरू होने पर सुषमा ने कहा कि यदि संसद में सारे चोर उचक्के बैठे हैं तो टीम अन्ना ने अपने तीन प्रस्ताव भेजकर संसद से क्यों कानून बनाने को कहा था? उन्होंने कहा कि एक ओर तो टीम अन्ना संसद से भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक पारित कराना चाहती है और दूसरी ओर उसके सदस्यों को चोर डकैत बताती है। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि सभी को अपनी मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में सदन से निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग की जिसका सभी सदस्यों ने मेजें थपथपा कर समर्थन किया। जनता दल यू के शरद यादव ने टीम अन्ना को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये लोग लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं और संसद के बाहर पूरे लोकतंत्र को गाली दे रहे हैं। उन्होंने उपाध्यक्ष से इस बारे में निंदा प्रस्ताव पारित कराए जाने की पुरजोर मांग की।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:45 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
आधुनिक जीवन में पौराणिक कथाओं की प्रासंगिकता बनी हुई है : गुलजार

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1332827144

नई दिल्ली। अपने राजनयिक दोस्त पवन के वर्मा की काव्य रचना ‘युधिष्ठिर एंड द्रौपदी’ का अनुवाद हिंदी में करने वाले लोकप्रिय गीतकार गुलजार का कहना है कि पौराणिक कथाओं की आज भी जीवन में प्रासंगिकता बनी हुई है और इसे केवल अतीत से नहीं जोड़ना चाहिए। ‘युधिष्ठिर और द्रौपदी’ एक लंबी कविता है जिसमें महाभारत काल में पांडवों और यक्ष के बीच हुए संवाद को काव्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है। राजनयिक और लेखक वर्मा ने द्वापर युगीन इस कथा को अलग व्याख्या के साथ अपनी किताब में प्रस्तुत किया है। राजधानी दिल्ली में पेंगुइन स्प्रिंग फीवर के समापन समारोह में कविता पाठ करते हुए गुलजार ने कहा कि पौराणिक कथाओं को हमारी आधुनिक जीवनशैली से दूर माना जाता है लेकिन यह सही नहीं है। पवन ने आज लोगों की जीवनशैली के साथ प्रासंगिकता रखते हुए जिस तरह से महाभारत की यह कथा लिखी है, उससे मुझे एहसास हुआ कि इसे और अधिक लोगों तक पहुंचना चाहिए। गुलजार ने हाल ही में आई अपनी पुस्तक ‘निगलेक्टड पोयम्स’ से भी रचनाएं पढ़ीं, जिसमें उनके जीवन में हर छोटी बड़ी चीजों का नजरिया झलकता है। 75 वर्षीय कवि और गीतकार ने अपनी जीवंत कल्पनाओं के माध्यम से इस पुस्तक में मुंबई की बारिश, बुनकर, दिल्ली में गर्मी की एक दोपहर और मनुष्य की आत्मा जैसे विषयों को समेटा है।
गुलजार की एक कविता में संगीतकार आरडी बर्मन के साथ उनकी मित्रता की स्मृतियां हैं तो एक में उनकी पुत्री मेघना का जिक्र है। इस पुस्तक का वर्मा ने अंग्रेजी में अनुवाद किया है। भूटान में भारत के राजदूत वर्मा ने मिर्जा गालिब की जीवनी लिखी है और इस महान शायर की कई रचनाओं का अनुवाद भी किया है। गुलजार ने कहा कि इन दिनों अनुवाद बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि औसतन एक शख्स केवल दो से तीन भाषाओं का ज्ञान रख सकता है। भारत में इतनी सारी भाषाएं हैं और इनमें से कई में कविताएं भी लिखी जा रहीं हैं। किसी अनुवादक को उन दोनों भाषाओं में निपुण होना चाहिए, जो मूल रचना की है और जिसमें वह अनुवाद कर रहा है।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:47 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
‘दशमी’ में नजर आयेंगे इंद्रनील सेनगुप्ता

कोलकाता। विद्या बालन अभिनीत बहुचर्चित फिल्म ‘कहानी’ का अंत दशमी (दुर्गा मूर्ति विसर्जन) के दिन मिलिंद दामजी की मौत के साथ होता है, लेकिन इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता का दशमी के साथ नाता यहीं पर खत्म नहीं होता। सेनगुप्ता (37) बंगाली फिल्म ‘दशमी’ में अभिनय करने जा रहे हैं जिसकी कहानी पांच दिन के दुर्गा पूजा महोत्सव के आस पास घूमती है । इसमें एक लड़का है जो साइबर कैफे का मालिक है और एक लड़की है जो उसकी बचपन की दोस्त है और अमेरिका से हाल ही में लौटी है। फिल्म कहानी में दमदार अभिनय के बाद मिल रहे बधाई संदेशों पर इंद्रनील ने कहा, ‘‘मैं इस बात से खुश हूं कि दर्शकों ने मेरे काम को पसंद किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुर्गा पूजा के आखिरी दिन के नाम पर बनाई जा रही फिल्म ‘दशमी’ मेरे लिये एक फिल्म से कहीं ज्यादा है । यह मुझे कोलकाता के महोत्सवों से जुड़ने का एहसास दिलाती है।’’

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:47 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सचमुच प्रतिभाशाली हैं देव पटेल : फ्रीडा पिंटो

लंदन। भारतीय मूल की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि देव पटेल सचमुच काफी प्रतिभाशाली हैं और लोग समझ नहीं सकते कि वास्तव में वह कितने अच्छे अभिनेता हैं। फीमेलफर्स्ट के मुताबिक फ्रीडा का कहना है कि पटेल के पास भावनओं का काफी व्यापक क्षेत्र है। उन्होंने कहा, ‘‘देव हमेशा से एक बहुत अच्छे अभिनेता रहे हैं और मुझे लगता है लोगों ने उनकी योग्यता को समझा नहीं...बल्कि उसके :उनकी प्रतिभा के: 10वें हिस्से को भी नहीं। उनके साथ रहने पर मुझे पता चला कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं।’’ स्लमडाग मिलेनियर में पटेल की अभिनेत्री रह चुकी फ्रीडा देव के साथ 2007 से डेटिंग कर रहीं हैं।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:48 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म में नजर आयेंगे राणा दग्गुबाती

हैदराबाद। दक्षिण भारतीय सिनेमा और हिंदी फिल्म जगत की चर्चित हस्ती राणा दग्गुबाती ‘ए मेमोंट्री लैप्स आफ रीजन’ के जरिये अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं । हिंदी फिल्म ‘दम मारो दम’ में अपने दमदार अभिनय से सुर्खियों में आये अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हैं । इस फिल्म का निर्देशन आदित्य भट्टाचार्य करेंगे और यह आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘राख’ पर आधारित है । दग्गुबाती ने कहा, ‘‘आदित्य की अंतरराष्ट्रीय परियोजना से जुड़ना मेरे जैसे युवा अभिनेता के लिये बहुत शानदार अवसर है ।’’ गुरू फिल्म हैदराबाद के सहयोग से बन रही इस फिल्म के निर्माता आसिफ नूर, आदित्य भट्टाचार्य और सुनीता टाटी हैं ।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:55 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
तिब्बत मामले पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं मिस तिब्बत

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1332827718

बीजिंग। चीन की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता में प्रवेश पाने की कोशिश में जुटी मिस तिब्बत 2011 तेनजिंग यांगक्यी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर तिब्बत के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहती हैं । 19 वर्षीय तेनजिंग स्विटजरलैंड के ज्यूरिख में पढाई करती हैं । पिछले वर्ष भारत में आयोजित मिस तिब्बत प्रतियोगिता में खिताब जीतने के बाद वह सबकी नजरों में आयी थीं । तिब्बती, जर्मन और अंग्रेजी भाषी मिस तिब्बत ने चीन की सरकारी मीडिया को बताया कि वह ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर तिब्बत के सवाल पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं । ‘ग्लोबल टाइम्स’ को दिए गए अपने साक्षात्कार में तेनजिंग ने कहा कि उन्हें तिब्बती फिल्मों और म्यूजिक विडियो में काम करने के प्रस्ताव मिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अमेरिका में तिब्बती डिजाइनरों और भारत में ‘पिन-अप’ कैलेंडरों के लिए मॉडलिंग कर रही हैं ।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:56 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
मोना कपूर के निधन पर बॉलीवुड ने शोक प्रकट किया

मुंबई। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने आज शोक प्रकट किया। कैंसर के चलते मोना का कल यहां हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। उनकी एक पुत्री (अंशुला) और एक पुत्र (अर्जुन) है। अर्जुन यशराज फिल्म के बैनर तले ‘इश्कजादे’ से बॉलीवुड में अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले हैं। यहां स्थित पवन हंस शवदाह गृह में आज सुबह मोना की अंत्येष्टि हुई। इस मौके पर परिवार के लोगों के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 10:57 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
राजकुमारी डायना के महल को आम जनता के लिये खोला गया

लंदन। विश्व की कुछ बेहद खूबसूरत महिलाओं में शुमार ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की ख्वाबगाह रहे केंसिगटन पैलेस को जीर्णोद्धार के बाद पर्यटकों के लिये दोबारा खोल दिया गया है। वेल्स की राजकुमारी का यह आलीशान महल ब्रिटेन की राजधानी लंदन के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक हाईड पार्क के निकट स्थित है। इस महल के जीर्णोद्धार पर 1.9 करोड अमेरिकी डालर का खर्च आया है। यह महल फिलहाल डायना के पुत्र प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन का निवास है। यह महल 1997 में पेरिस में हुई डायना की मौत के बाद यकायक चर्चा में आ गया था। इस महल के चर्चा में आने के बाद हजारों की संख्या में शोकाकुल लोगों ने इसके मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर फूल रखकर डायना को श्रद्धांजलि दी थी। इस महल को दरअसल वर्ष 1689 में ब्रिटेन के सम्राट विलियम (तृतीय) ने खरीदा था और तभी से यह शाही परिवार का घर है। इसी महल के बगीचों में 19वीं सदी में नन्ही विक्टोरिया खेला करती थीं, जो आगे चलकर ब्रिटेन की महारानी बनीं। महल को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें से सिर्फ एक हिस्सा ही जनता के लिये खुला हुआ है। उल्लेखनीय है कि राजकुमारी डायना की मौत 31 अगस्त 1997 को उस समय हो गई थी, जब पैपैराजी के फोटोग्राफ्रों से बचने के क्रम में तेज गति में जा रही उनकी कार सुरंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में डायना, उनके मित्र डोडी अल फयाद और ड्राइवर हेनरी पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 11:00 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
तेजाब हमले की पीड़िता ने खुदकुशी की

इस्लामाबाद। तेजाब हमले की पीड़ितों पर बनी एक डाक्यूमेंटरी को लेकर पाकिस्तान के आस्कर जीतने के महज एक महीने बाद ही यहां की एक ऐसी ही पीड़ित युवती ने इटली के अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से छलांग लगकार जान ने दी। फकरा यूनुस उस वक्त 22 साल की थीं, जब 13 साल पहले उनके पति बिलाल खार ने कथित तौर पर उन पर तेजाब फेंका था। इसके बाद से उनकी जिंदगी बदतर हो गई थी। यह वाकया शादी के महज तीन महीने बाद का है। बिलाल खार पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी का करीबी रिश्तेदार है। वह फकरा पर तेजाब फेंकने के आरोप से इंकार करता है। पाकिस्तान की लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता तहमीना दुर्रानी ने फकरा को इटली भिजवाया था, जहां उनकी कई बार पर प्लास्टिक सर्जरी और काउंसलिंग की गई। उल्लेखनीय है कि तहमीना ने कभी बिलाल खार के पिता गुलाम मुस्तफा खार से शादी की थीं। फकरा की मौत पर तहमीना ने कहा है, ‘‘22 साल की उम्र में तेजाब से हमला किया गया और इसके बाद से वह महज नाम के लिए जिंदा थी। उसे लोग नफरत की नजर से देखने लगे थे। अब तो वह अपने उस परिवार पर बोझ बन गई थी, जिनके लिए वह कभी आय का जरिया थी।’’ तहमीना ने समाचार पत्र ‘द न्यूज’ में लिखे एक लेख में कहा, ‘‘मैं तेजाब हमले की कई पीड़ित महिलाओं से मिल चुकी हैं। फकरा के चेहरे की बनावट जिस तरह से खराब हो गई थी, वैसा मैंने कभी नहीं देखा। ’’ उन्होंने पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार को भी खुदा से डर नहीं लगा। फकरा को जिल्लत के सिवाय कुछ नहीं मिल सका।’’ फकरा का एक बेटा भी है। इस महिला ने रोम स्थित अपार्टमेंट की छठी मंजिल से छलांग लगकार जान दे दी।

Dark Saint Alaick 27-03-2012 11:01 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
ब्रिटिश अखबार को कानूनी नोटिस भेजेगी नूपुर मेहता

नयी दिल्ली। बालीवुड अभिनेत्री नूपुर मेहता ने ‘द संडे टाइम्स’ को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया जिसने उस पर मैच फिक्सिंग में लिप्त होने का आरोप लगाया था । उन्होंने ब्रिटिश समाचार पत्र के खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि का दावा पेश करने के विकल्प भी खुले रखे हैं । नूपुर के वकील गौरांग कांत ने कहा, ‘‘हम अखबार को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं और देखेंगे कि हमें किस तरह का जवाब मिलता है । इसके बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे और एक पखवाड़े के अंदर दीवानी और आपराधिक मानहानि का मामला दायर करेंगे ।’’ नूपुर तब सुर्खियों में आयी जब मैच फिक्सिंग मामलों में उसका नाम सामने आया । वह बालीवुड की दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं । उन्होंने कहा कि फिक्सिंग की खबर में अखबार ने जो फोटो इस्तेमाल की थी, वह उनकी थी । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी निंदा की लेकिन नूपुर अपने बयान पर कायम है कि वह इंग्लैंड में 2009 टी20 विश्व कप में तिलकरत्ने दिलशान के साथ घूमने गयी थी । उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिलशान के बारे में कभी झूठ नहीं बोला । संडे टाइम्स ने लिखा कि मैं उनके साथ डेट पर जाती थी इसलिये मुझे सब साफ करना पड़ा । वर्ना मैं नाम नहीं बताने की नीति पर विश्वास करती हूं।’’


All times are GMT +5. The time now is 08:37 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.