My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   पहेली (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16328)

rajnish manga 20-02-2016 03:09 PM

Re: पहेली
 
Quote:

Originally Posted by soni pushpa (Post 557478)
1....अंत कटे तो मानव हुँ,

....शुरू कटे तो 'नम' हो जाऊं।

....बीच कटे तो 'जम',

....बोलो-मै क्या कहलाऊं?


3....हरा हूँ पर पता नहीं नकलची हूँ

पर बंदर नहीं


1. (जनम)


3. (तोता)

बाकी उत्तर अभी तलाश किये जा रहे हैं.


soni pushpa 20-02-2016 05:14 PM

Re: पहेली
 
2....एक परिंदा ऐसा देखा,

तालाब किनारे रहता था।

मुह से अग्नि उगलता था,

पुंछ से द्रव को पीता था॥






4...एक नारी के है दो बालक,

दोनो एक ही रंग,

पहला चले दूसरा सोवे,

फिर भी दोनों संग


भाई आपके दोनों उत्तर सही हैं २.. और ४ नंबर की पहेलियों के जवाब है ..

२.. दिया (दीपक)
४..पुराने ज़माने की आटा चक्की जो दो पत्थर के पाट से बनती है ..

बहुत बहुत धन्यवाद भाई

soni pushpa 27-02-2016 06:44 PM

Re: पहेली
 
१---दस अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान

२--रंग से काला मन से साफ ,मुझसे डरते नमक हराम

३--बेशक न हो हाथ में हाथ पर वो जीता हो आपके साथ

४--एक फुल है काले रंग का सर पर सदा सुहाए
तेज़ धूप में खिल खिल जाये पर छाया में मुरझाये

५ -- बीमार नहीं फिर भी खाती गोली
बच्चे बूढ़े सब डर जाते सुनकर इस की बोली

rajnish manga 10-03-2016 12:29 PM

Re: पहेली
 
१---दस अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान

(मालूम नहीं )

२--रंग से काला मन से साफ ,मुझसे डरते नमक हराम

(मालूम नहीं)

३--बेशक न हो हाथ में हाथ पर वो जीता हो आपके साथ

(हमारी छाया)

४--एक फुल है काले रंग का सर पर सदा सुहाए
तेज़ धूप में खिल खिल जाये पर छाया में मुरझाये

(छाता)

५ -- बीमार नहीं फिर भी खाती गोली
बच्चे बूढ़े सब डर जाते सुनकर इस की बोली

(बन्दूक)

देर से आने पर माफ़ी चाहता हूँ, बहन पुष्पा जी. पहली दो पहेलियों के उत्तर अभी मिले नहीं हैं. बाकी तीन पहेलियों के उत्तर दे दिए गए हैं. अब आप ही बताएं कि सही उत्तर क्या हैं.

soni pushpa 10-03-2016 01:19 PM

Re: पहेली
 
अरे भाई मुआफी मांगकर शर्मिंदा न करें आप हमारे आदरणीय, सम्मानीय बड़े भाई हैं कोई न यदि देर से आये आप और रिप्लाई देने में देर हुई तो क्या हुआ ?
आपके तीनो उत्तर सही है भाई :bravo::bravo::bravo:

भाई पहली पहेली का जवाब है की दस अक्षर में कैसे भी लिखो एक जैसा आएगा वो एइसे है

पहेली नो. १..सेबक राम मरा कबसे
पहेली नो. २...जूता ....

ये जवाब है ..भाई .

rajnish manga 10-03-2016 02:02 PM

Re: पहेली
 
वाह! वाह! पहेली बनाने वाले भी कमाल करते है. धन्यवाद, बहन.


rajnish manga 10-03-2016 02:08 PM

Re: पहेली
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1457694120

ऊपर कुछ फ़िल्मी गीतों के मुखड़े दिए गए हैं. आपको फिल्मों के नाम बताने हैं. hint केवल इतना है कि फिल्मों के इन नामों में 1 से 10 तक की गिनती भी आ गई है.


rajnish manga 11-03-2016 03:12 PM

Re: पहेली
 
1 Attachment(s)
उत्तर नीचे के चार्ट में मिल जायेंगे...

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1457694635

soni pushpa 11-03-2016 11:28 PM

Re: पहेली
 
भाई इन फिल्मो के नाम तक नहीं सुने थे मैंने बहुत अच्छा सवाल था बहुत कुछ जानने मिला .

धन्यवाद भाई ..


All times are GMT +5. The time now is 05:08 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.