My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11727)

Dr.Shree Vijay 31-08-2014 12:53 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 
Quote:

Originally Posted by rafik (Post 508066)
अच्छी जानकारी

Quote:

Originally Posted by Swati M (Post 510086)
जानकारी सभर.


http://www.orkugifs.com/en/images/th...mment_1457.gif

Dr.Shree Vijay 11-09-2014 06:31 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 

आधार कार्ड : यूआईडी : यह कार्ड कितना खतरनाक है ?.........
" हनुमानजी के नाम से भी बन गया आधार कार्ड " ! :


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../11/7477_0.jpg


डाकिया 3 दिन से ढूंढ रहा पता : सीकर :

हनुमानजी के नाम से भी आधार कार्ड जारी हो चुका है। कार्ड पर उनकी तस्वीर छपी है। पिता के नाम के आगे ‘पवनजी’ लिखा है। भगवान के नाम कार्ड बना सो बना, अब परेशानी डाकिए की है। वह तीन दिन से सोच रहा है कि इस कार्ड को कहां डिलिवर करे। मामला राजस्थान के सीकर जिले का है। दांतारामगढ़ कस्बे के पोस्ट ऑफिस में तीन दिन पहले यह आधार कार्ड पहुंचा। उस पर पता ‘वार्ड नंबर-छह दांतारामगढ़, पंचायत समिति के पास, जिला सीकर’ लिखा है :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :


Dr.Shree Vijay 11-09-2014 06:34 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 

आधार कार्ड : यूआईडी : यह कार्ड कितना खतरनाक है ?.........
" हनुमानजी के नाम से भी बन गया आधार कार्ड " ! :


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...11/2290_35.jpg


डाकिया 3 दिन से ढूंढ रहा पता : सीकर :


पता ठीक तरह से नहीं लिखा होने पर जब स्टाफ ने लिफाफा खोला तो सभी चौंक गए। उस पर हनुमानजी का फोटो लगा था। कार्ड धारक पर ‘हनुमानजी, सन ऑफ पवनजी’ लिखा था। डाकिए ने फिर भी सोचा कि शायद तस्वीर गलत छप हो गई। लिहाजा, उसने सोचा कि पता तलाशा जाए। वह तीन दिन से कस्बे के लोगों से पूछताछ कर रहा है, लेकिन उसे हनुमानजी नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। लेकिन हनुमानजी को देश का विशिष्ट पहचान-पत्र मिल जाने की चर्चा पूरे कस्बे में हो गई है :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :


Dr.Shree Vijay 11-09-2014 06:37 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 

आधार कार्ड : यूआईडी : यह कार्ड कितना खतरनाक है ?.........
" हनुमानजी के नाम से भी बन गया आधार कार्ड " ! :


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...11/2485_37.jpg


मोबाइल नंबर भी अंकित :


इस आधार कार्ड पर पंजीयन क्रमांक 1018/18252/01821 है। कार्ड का नंबर है 209470519541। उस पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। जब ‘भास्कर‘ ने उस पर फोन किया तो वह नंबर विकास नाम के युवक का निकला। विकास ने बताया कि वह दो साल पहले आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर था। उसी समय उसने कार्ड के लिए अप्लाई किया था। लेकिन कार्ड नहीं बन पाया। उसने 10 दिन पहले भी फिर से अप्लाई किया था। लेकिन फिंगर प्रिंट की समस्या के कारण कार्ड नहीं बना। विकास ने बताया कि वह नहीं जानता कि हनुमानजी के नाम से जारी आधार कार्ड पर उसका फोन नंबर कैसे आया :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :


Dr.Shree Vijay 11-09-2014 06:40 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 

आधार कार्ड : यूआईडी : यह कार्ड कितना खतरनाक है ?.........
" हनुमानजी के नाम से भी बन गया आधार कार्ड " ! :


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :


Dr.Shree Vijay 11-09-2014 06:41 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 

आधार कार्ड : यूआईडी : यह कार्ड कितना खतरनाक है ?.........
" हनुमानजी के नाम से भी बन गया आधार कार्ड " ! :


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :


Pavitra 11-09-2014 11:33 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 
हनुमान जी के नाम पर कार्ड कैसे issue हुआ ये समझ से परे है। मुझे ऐसा लगता है कि ये कार्ड fake है , क्यूंकि आधार कार्ड issue करते समय हमारे फिंगर प्रिंट्स लिए जाते हैं , web cam के through फोटो ली जाती है , इसलिए ये कार्ड fake है for sure। हाँ हम PAN CARD किसी के भी नाम से बनवा सकते हैं , even PAN CARD बनवाने के लिए किसी व्यक्ति की भी आवश्यकता नहीं होती , किसी भी ट्रस्ट या organisation के नाम से भी PAN CARD बनवा सकते हैं। तो अगर हनुमान जी के नाम पर PAN CARD issue हुआ होता तो भी इसे सही मान लिया जाता , परन्तु आधार कार्ड issue होना , इस कार्ड पर ही doubt create करता है।

Dr.Shree Vijay 04-10-2014 07:41 PM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 
Quote:

Originally Posted by pavitra (Post 528011)
हनुमान जी के नाम पर कार्ड कैसे issue हुआ ये समझ से परे है। मुझे ऐसा लगता है कि ये कार्ड fake है , क्यूंकि आधार कार्ड issue करते समय हमारे फिंगर प्रिंट्स लिए जाते हैं , web cam के through फोटो ली जाती है , इसलिए ये कार्ड fake है for sure। हाँ हम pan card किसी के भी नाम से बनवा सकते हैं , even pan card बनवाने के लिए किसी व्यक्ति की भी आवश्यकता नहीं होती , किसी भी ट्रस्ट या organisation के नाम से भी pan card बनवा सकते हैं। तो अगर हनुमान जी के नाम पर pan card issue हुआ होता तो भी इसे सही मान लिया जाता , परन्तु आधार कार्ड issue होना , इस कार्ड पर ही doubt create करता है।


प्रिय पवित्रा जी, यह भारत नही इंडिया हें यहाँ कुछ भी असम्भव नहीं.....


ajaysagar 06-11-2014 07:36 AM

Re: आधार कार्ड: यूआईडीः यह कार्ड खतरनाक है ?.........
 
फर्जीवाड़ा तो है ही ये, पता नहीं क्यों किसी जागरूक संगठन ने इसका पुरज़ोर विरोध नहीं किया; जैसे फलाना ढिंका बचाओ अान्दोलन जीवन भर खीचते रहते है वैसे ही किसी संगठन को इस प्रकार के फर्ज़ीवाड़े का आजीवन विरोध करना चाहिए।

पहली बात तो ये की लोगों के पास लाइसेंस, pan , मतदान कार्ड आदि सरकारी कार्ड पहले से ही मौजूद है , ये सब कार्ड भी यूनिक ही है - एक आदमी पर एक ही नंबर मिलता है जो की यूनिक होता है, अब ये तर्क देना की अाधार कार्ड का ही नंबर यूनिक होगा बहुत ही हास्यास्पद है! उससे भी हास्यसपद ये तर्क की इसकी कॉपी नहीं की जा सकेगी ! आज कर फर्जी कार्ड बनाना तो बच्चों का खेल है !

मेरे कार्ड बनाने में भी लचरता साफ़ नज़र आई। मेरे द्वारा भरी जन्मतिथि को ही सही मान लिया गया और उस पर कोई प्रूफ भी नहीं लगा ! जब इसी तरह के ढीले काम करने है तो फिर नए कार्ड बनाने का क्या औचित्य है !

जाहिर है, इसमें बहुत कमाई की गयी है :)


All times are GMT +5. The time now is 03:33 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.