My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 01-12-2011 09:36 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
जहां भी अन्याय होगा उसका विरोध करुंगी-तीजनबाई

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322760990

वाराणसी। प्रख्यात पंडवानी गायिका तीजनबाई ने कहा है कि देश में जहां भी अन्याय होगा व उसका मुखर विरोध करेंगी क्योंकि गलत काम एवं अन्याय के विरुद्ध सभी को आवाज उठाने का हक है। पद्मभूषण से सम्मानित तीजनबाई ने कल रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एवं लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर गांधीवादी अन्ना हजारे या सरकार सही हैं या गलत, एक कलाकार के नाते वह इस चक्कर में नहीं पडेंगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या स्त्री जाति का अपमान है और नारी का सम्मान ही समाज को आदर्श स्वरुप प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि नयी पीढी में बहुत प्रतिभा है। उसे बस तलाशने, तराशने एवं सशक्त मंच देने की जरुरत है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे अपने लक्ष्य से नहीं भटकें। अपने जीवन संघर्षों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका जन्म बहुत साधारण परिवार में हुआ था लेकिन काम के प्रति लगन और निष्ठा से उन्हें मंजिल मिलती गयी। उन्होंने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद उन्हें यह मुकाम मिला। उन्होंने कल रात यहां एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

Dark Saint Alaick 01-12-2011 10:02 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
अब कुछ चित्रमय झलकियां !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322762508

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज म्यांमां की राजधानी यांगून में थीं ! उन्होंने इस अवसर पर म्यांमां के विदेश मंत्री वुन्ना मॉंग ल्विन से भेंट की ! उनका स्वागत करते ल्विन !

Dark Saint Alaick 01-12-2011 10:07 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
बाद में हिलेरी यांगून के प्रसिद्ध श्वेदेगों पगोडा गईं और वहां भगवान् बुद्ध को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322762729

Dark Saint Alaick 01-12-2011 10:44 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
म्यांमां की लोकतंत्रवादी नेता अंग सां सू च्यी आज 'वर्ल्ड एड्स डे' पर राजधानी यांगून में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं ! उनका अभिवादन करते समर्थक !

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322765034

Dark Saint Alaick 02-12-2011 04:15 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
1 Attachment(s)
गुयाना के राष्ट्रपति पद चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार की जीत

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322832049

जॉर्जटाउन ! गुयाना में पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी-सिविक (पीपीपीसी) के प्रत्याशी डोनाल्ड रामोतार ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल कर ली है। वर्ष 1992 से ही यह पार्टी पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश पर शासन कर रही है । रामोतार (61) की जीत तय मानी जा रही थी जिनकी पार्टी को भारतीय मूल की बहुसंख्यक आबादी का समर्थन प्राप्त है । वह निवर्तमान राष्ट्रपति भरत जगदेव की जगह लेंगे । वह गुयाना के छठे सरकार और राष्ट्र प्रमुख होंगे । गुयाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोकुल बोधो ने बताया किया कि सोमवार को हुए चुनाव में पीपीपीसी 65 सदस्यीय राष्ट्रीय संसद में 48.6 प्रतिशत मतों के साथ 32 सीट जीतकर भी बहुमत हासिल करने में नाकाम रही। बड़े स्तर पर अफ्रीकी-गुयानावासियों का समर्थन हासिल करने वाली मुख्य विपक्षी पार्टी ए पार्टनर्शिप फॉर नेशनल पार्टी (एपीएनयू) 40.8 प्रतिशत मतों के साथ 26 सीटों पर कब्जा करने में सफल रही। एलायंस फोर चेंज (एएफसी) को कुल सात सीट मिलीं । एपीएनयू के समर्थकों ने राजधानी जॉर्जटाउन में चौराहों, सड़कों पर निकलकर पार्टी के उम्मीदवार डेविड ग्रेंटर के पक्ष में समर्थन जताया और रामोतार की विजय की घोषणा का विरोध किया। वर्ष 1953 से ही इस देश की राजनीति जातीय आधार पर बंटी हुई है।

Dark Saint Alaick 02-12-2011 06:17 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
2 Attachment(s)
विलावल बने देश के प्रधानमंत्री-गिलानी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322835396 http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322835396

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी का मानना है कि पाकिस्तान पीप्लस पार्टी के प्रमुख तथा बेनजीर भुट्टो तथा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सुपुत्र बिलावल भुट्टो को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। गिलानी ने पाक टेलीविजन को दिये एक कार्यक्रम में आज कहा, यह फैसला पार्टी को करना है लेकिन मेरा मानना है कि पार्टी अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री होना चाहिए, मैं इस पक्ष को मानता हूं तथा इस बारे में उनके साथ हूं।

Dark Saint Alaick 02-12-2011 11:16 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर जोर देने के लिए भारतीय प्रतिनिधि ने किया फेसबुक की भाषा का इस्तेमाल


संयुक्त राष्ट्र ! फेसबुक की भाषा का प्रयोग करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के पुनरूद्धार पर सबसे ज्यादा ‘कमेंट’ होते हैं, लेकिन बिरले ही कोई इसे ‘शेयर’ करता है और अब डर इस बात का है कहीं इसका ‘स्टेटस’ साल में सिर्फ एक बार ‘अपडेट’ होने न न लगे। पुरी ने कहा कि फेसबुक पर किसी विषय पर ‘फीडबैक’ तीन तरीकों से दिया जाता है ‘लाइक’, ‘शेयर’ और ‘कमेंट’। पुरी ने 193 सदस्यीय महासभा के पुनरूद्धार पर आयोजित एक वाद-विवाद में कहा, ‘‘सबसे अच्छे ‘पोस्ट’ को सामान्य तौर पर सबसे ज्यादा लोग ‘लाइक’ करते हैं और वह बार-बार ‘शेयर’ किए जाते हैं लेकिन अच्छे ‘पोस्ट’ पर बड़ी संख्या में ‘कमेंट’ आते हैं क्योंकि उसमें अभी भी सुधार की गुंजाइश होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी फेसबुक की भाषा में बात करते हुए महासभा के पुनरूद्धार पर सबसे ज्यादा ‘कमेंट’ हो रहे हैं, बहुत ज्यादा लोग इसे ‘लाइक’ कर रहे हैं लेकिन बिरले ही कोई इसे ‘शेयर’ कर रहा है।’’ पुरी ने कहा, ‘‘इस बात का खतरा है कि अगर इसपर जल्दी काम नहीं किया गया तो महासभा का पुनरूद्धार ‘इवेंट’ कटेगरी में आ जाएगा और इसका ‘स्टेटस’ साल में केवल एक बार ‘अपडेट’ होगा।’’

Dark Saint Alaick 02-12-2011 11:19 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
'नादेशिको जापान' बना 'वर्ष का शब्द'


तोक्यो ! भूकंप और सूनामी के कहर के बावजूद जापान खेलों का लुत्फ लेने से नहीं चूका और राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम का पुकारने का नाम ‘नादेशिको जापान’ 2011 का ‘वर्ष का शब्द’ बन कर उभरा। समाचार एजेंसी क्योदो के अनुसार पुरस्कार के आयोजक का कहना है कि नादेशिको जापान को वर्ष का शब्द चुना गया क्योंकि भूकंप और सूनामी से जूझ रहे देश में जुलाई में विश्व कप फाइनल में टीम की जीत ने देश का हौसला बुलंद किया था। आयोजक जियुकोकुमिंशा प्रकाशन कंपनी का कहना है कि 2011 को परिभाषित करने वाले जापानी भाषा के दस शब्दों और मुहावरों में से पांच का रिश्ता मार्च के भूकंप और उसके बाद के परमाणु संकट से है। इनमें '3.11' (11 मार्च) और 'किजुना' (रिश्ता एवं एकजुटता) शामिल हैं।

Dark Saint Alaick 02-12-2011 11:30 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
2 Attachment(s)
सिद्धार्थ मुखर्जी को मिला ‘गार्जियन फर्स्ट बुक’ पुरस्कार

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322854190 http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1322854190

लंदन ! पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक सिद्धार्थ मुखर्जी की झोली में साहित्य का एक और पुरस्कार आ गया है। कैंसर की ‘जीवनी’ ‘द एम्परर ऑफ़ ऑल मेलोडीज’ के लिए ‘गार्जियन फर्स्ट बुक’ अवार्ड दिया गया है। किताब 500 ईसा पूर्व स्तन कैंसर की शल्य चिकित्सा से लेकर आज तक कैंसर के बारे में हुए अनुसंधान पर प्रकाश डालती है। सूची में यह एक मात्र गैर काल्पनिक शीर्षक था, जिसने चार उपन्यासों को पीछे छोड़ते हुए 10 हजार पाउंड का पुरस्कार प्राप्त किया है। गार्जियन रिव्यू के संपादक और निर्णायक मंडल की अध्यक्ष लीसा एलार्डिस ने कहा कि ‘एक बीमारी का मानवीकरण’ मुखर्जी की किताब की उल्लेखनीय और असामान्य उपलब्धि है । मुखर्जी कोलंबिया विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। एलार्डिस ने कहा कि जबर्दस्त अनुसंधान पर आधारित पहले उपन्यास और पहली किताब के बीच अंतिम निर्णय पर पहुंचना काफी मुश्किल था, लेकिन अंत में मुखर्जी की रचना अधिक वास्तविक लगी। पुरस्कार की दौड़ में चार अन्य किताबें - पिजन इंगलिश (स्टीफन केलमन), डाउन द रैबिट होल (जुआन पाबलो विलालोबोस), द कोलैबोरेटर (मिर्जा वहीद) और द सबमिशन (एमी वलडमैन) शामिल थीं । एक दूसरी किताब लिख रहे मुखर्जी ने कहा कि गार्जियन पुरस्कार जीतना ‘एक महान और अलग सम्मान’ है।

Dark Saint Alaick 03-12-2011 04:23 PM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
पीएनबी ने खोली देश में अपनी तरह की पहली शाखा

लखनऊ ! पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज यहां युवाओं की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए ‘जेन नेक्स्ट’ नाम से देश की अपनी तरह की पहली शाखा खोली। पीएनबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के. आर. कामत ने यहां इस शाखा के उद्घाटन अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि नयी पीढी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंक ने अपनी ‘जेन नेक्स्ट’ शाखा खोली है।

उन्होंने बताया कि युवाओं तथा अन्य प्रौद्योगिकी पसंद ग्राहकों को अपील करने वाली यह शाखा वाई-फाई, कैफेटेरिया, बुक्स कार्नर और ई-लॉबी जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसमें नकद जमा के प्रावधान समेत चेक जमा, पासबुक प्रिंटर मशीन की सुविधा के साथ-साथ विभिन्न रिण, जमा, निवेश विषयक योजनाओं की जानकारी तथा उनके प्रिंट लेने की सहूलियात भी होंगी। शाखा में स्कैनर की भी सुविधा होगी ताकि ग्राहक अपने रिण प्रार्थना पत्रों को आनलाइन प्रस्तुत कर सकें। शाखा आनलाइन प्रार्थना पत्रों की पावती तथा रसीद लेने तथा प्रार्थना पत्र की स्थिति ई-मेल अथवा एसएमएस के जरिये प्राप्त करने की सुविधा से भी लैस होगी। देश में इस साल ऐसी करीब पांच शाखाएं खोलने की योजना है। इस दौरान विभिन्न राज्यों की राजधानियों को शामिल करने की कोशिश की जाएगी। इससे पूर्व कामत ने बैंक के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन तथा भारती इंडिया क्रेडिट के सहयोग से 501 रिक्शा चालकों को रिक्शा भी वितरित किये।


All times are GMT +5. The time now is 11:41 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.