My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Music & Songs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=14)
-   -   अनोखे गीत - २ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12235)

Pavitra 30-10-2014 03:25 PM

Re: अनोखे गीत - २
 

rajnish manga 30-10-2014 05:05 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
फिल्म "7 खून माफ़" देखे हुए मुझे 4-5 साल हो गए हैं. इस गीत को दोबारा आज सुना है. वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद. फिल्म में सभी किरदार (प्रियंका चोपड़ा की लम्बी भूमिका को छोड़ कर) अपनी छोटी छोटी भूमिकाओं में भी प्रभावशाली लगते हैं.

Deep_ 31-10-2014 07:18 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
अनभीज्ञ होने के भी लाभ होते है...यह आज पता चला! क्यूं की ईस गीत के बारे में मुझे पता नहि था और जब मै यह गीत सुन रहा हुं तो मज़ा आ रहा है! धन्यवाद पवित्रा जी!

Pavitra 31-10-2014 10:24 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
Quote:

Originally Posted by deep_ (Post 536293)
अनभीज्ञ होने के भी लाभ होते है...यह आज पता चला! क्यूं की ईस गीत के बारे में मुझे पता नहि था और जब मै यह गीत सुन रहा हुं तो मज़ा आ रहा है! धन्यवाद पवित्रा जी!

मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि आपको ये गाना पसंद आया। पहले लगा कि अपनी पसंद का गाना यहाँ पोस्ट करूँ कि नहीं क्यूंकि ये सूत्र आपने अपने मनपसंद गानों के लिए बनाया है , पर फिर भी मैंने यहाँ यह गाना पोस्ट कर ही दिया।

Deep_ 31-10-2014 11:27 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
मुझे नही लगता की यहां कोई भी सुत्र 'अपना' हो सकता है! यहां मौजुद सारे सुत्र 'सबके' है! वैसे यह सुत्र का प्रयोजन यह था की आम हल्के-फुल्के गीतो से विपरीत गहरे और संवेदनशील गानों को यहा प्रस्तुत किया जाए, लेकिन...ईस दौरान मै सिर्फ गुलज़ार जी के गानों के सिवा ओर कुछ नही सुझा!
आपने जो गीत पेश किया वह भी तो उनकी ही तो रचना है। ईसके लिए फीर से धन्यवाद!

Deep_ 06-11-2014 08:52 AM

Re: अनोखे गीत - २
 
आज मेरे ही गानों के फोल्डर से एक ओर गीत मील गया। देखा? एसा नही है के मुझे गुलज़ार जी के सारे गाने पता है। मुझ से ज्यादा कीसी सीडी-डीवीडी वाले को ज्ञान होगा!

आज कल बार बार यह गीत सुन रहा हुं.....वैसे तो ये सुत्र के सारे गीत मै बार बार सुनता हुं.....आप भी सुना किजीए! :egyptian:
देखिए पंचम दा ने पहेली लाईन को किस प्रकार खेला है और गुलझार जीने कैसे शब्दो की हेरफेर की है।

तु जहां मिले मुझे, वहीं मेरे दोनो जहां....

Deep_ 06-11-2014 08:52 AM

Re: अनोखे गीत - २
 
गुलज़ार जी का लोकप्रिय गीत ओ माझी रे तो सबने सुना ही होगा....
पंचम और गुलज़ार जी ने मिल कर एक और गीत ओ माझी कंपोझ कीया था...हाला कि पंचम दा ने ईस गाने को पाश्चात्य शैली में ढाला था।

ओ माझी, ओ माझी रे..जाए कहां?

Deep_ 04-02-2015 10:19 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
आप प्रस्तुत है मेरी मनभावन फिल्म परिचय का एक सुन्दर गीत...जिसका २००१-२००४ की साल में किसी कम्बख़त ने (माफी चाहूंगा) रीमिक्स भी बनाया था।

सरल लिखावट होने के पश्चात भी कितना अलग है यह गीत!

घर जाएगी, तर जाएगी...





एक अंतरे में 'तुमने मेरा नाम कभी आंखो से पुकारा नहीं, मैने जाने कैसे सुना था।' लिख कर के वही विवादास्पद प्रयोग गुलज़ार जी ने कर दिया है जो उन्हों ने खामोशी के उस गानें मे किया था....हमने 'देखी' है उन आंखो की चमकती खुश्बु!

Deep_ 05-03-2015 09:07 AM

Re: अनोखे गीत - २
 
अभी परसों ही यह गाना विविध भारती के एक कार्यक्रम में यह सुंदर गाना सुनने को मिला।
गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता
संगीतः पंचम दा गीतकारः गुलज़ार जी फिल्मः देवता (१९७९)

Deep_ 08-04-2015 02:24 PM

Re: अनोखे गीत - २
 
फिल्म किताब का यह हास्य से भरा हुआ गीत...सिर्फ बच्चों के लिए! गुलज़ार जी ने ईस में वीआईपी अंडरवेयर और बनियान का एड डाला है...जीसे सुन कर खुब हंसी आती है! मुझे पता नहीं था की एसा भी कोई गीत है। दरअसल मुझे ईस फिल्म के बारे में ही नहीं पता था।

मास्टर जी की चीठ्ठी


आ इ ई, अ आ इ ई
मास्टरजी की आ गयी चिठ्ठी
चिठ्ठी में से निकली बिल्ली
बिल्ली खाये जर्दा पान
काला चश्मा पीले कान

कान में झुमका, नाक में बत्ती
हाथ में जलती अगरबत्ती
अरे नहीं यार मगरबत्ती
अरे बोला ना अगरबत्ती
मगरबत्ती , अगरबत्ती , मगरबत्ती, अगरबत्ती, मगरबत्ती
अगर अगर बत्ती
अगरबत्ती कछुआ छाप
आग पे बैठा पानी ताप
ताप चढ़े तो कंबल तान
VIP अंडरवेर बनियान

अ आ इ ई, अ आ इ ई
मास्टरजी की आ गयी चिठ्ठी
चिठ्ठी में से निकला मच्छर
मच्छर की दो लंबी मूँछे
मूँछ पे बाँधे दो दो पत्थर :laughing:
पत्थर पे एक आम का झाड़
मूँछ पे लेकर चले पहाड़
पहाड़ पे बैठा बूढ़ा जोगी
जोगी की एक जोगन होगी

गठारी में लागा चोर मुसाफिर
देख चाँद की ओर

पहाड़ पे बैठा बूढ़ा जोगी
जोगी की एक जोगन होगी
जोगन कूटे कच्चा धान
VIP अंडरवेर बनियान

अ आ इ ई, अ आ इ ई
मास्टरजी की आ गयी चिठ्ठी
चिठ्ठी में से निकला छींटा
थोड़ा काला थोड़ा पीला
छींटा निकला है शर्मीला

अरे वाह वाह, चाल देखो
घूँघट डाल के चलता है
माँग में सिन्दूर भरता है
माथे रोज़ लगाये बिंदी
इंग्लीश बोले मतलब हिन्दी
IF अगर IS हैं BUT पर WHAT मतलब क्या :laughing:
माथे रोज़ लगाये बिंदी
इंग्लीश बोले मतलब हिन्दी
हिन्दी में अलज़ेबरा छान
VIP अंडरवेर बनियान!!

:laughing:


All times are GMT +5. The time now is 03:54 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.