My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

Awara 31-12-2012 04:42 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
पुरानी सदी के डायलॉग:
शशि कपूर: मेरे पास माँ है!
इस सदी के डायलॉग:
रॉबर्ट वाड्रा: मेरे पास सासू माँ है!

Awara 31-12-2012 04:43 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
भिखारी: क्या बात है साहब, पहले आप सौ रुपये देते थे, बाद में पचास, फिर पच्चीस, अब सिर्फ दस देते हैं?
संता: पहले मैं कुंवारा था, तो मैं सौ देता था! फिर मेरी शादी हो गयी, तो पचास; एक बच्चा हो गया तो पच्चीस; अब दो बच्चे हैं तो दस देता हूं!
भिखरी: वाह साहब, आपके पूरे परिवार का खर्चा तो मेरे पैसों से चल रहा है!

Awara 31-12-2012 04:43 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
संता: फैशन की भी हद होती है, महीने में डेढ़ दो किलो तो तुम 'लिपिस्टिक' ही खा जाती हो!
जीतो: क्यों झूठ बोलते हो, लगभग 1 किलो तो आपके पेट में ही जाती है!

Awara 31-12-2012 04:44 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
जीतो: पप्पू, ये क्या बना रहे हो?
पप्पू: माँ, भगवान का चित्र!
जीतो: लेकिन यह तो कोई नहीं जानता कि भगवान देखने में कैसे हैं?
पप्पू: अब देखना, सबको मालुम हो जायेगा!

Awara 31-12-2012 04:45 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एक बार एक आदिवासी बाप-बेटा शिकार पे गए।

एक पतली सी औरत को देख कर बेटे ने पूछा, "पापा इसे खा ले?"

पिता: नहीं इस से हम दोनों का पेट नहीं भरेगा।

आगे गए तो एक मोटी औरत नज़र आई।

बेटा: पापा इसे खा ले?"

पिता: नहीं, इस में मोटापा बहुत है, कोलेस्ट्रॉल बढ़ जायेगा।

भूख से निढाल बच्चे को एक बहुत सुन्दर लड़की नज़र आई।

बेटा: पापा, ये बिलकुल ठीक है इसे खा लेते है।

पिता: "नहीं बेटा, इसे घर ले जाते है और तेरी मम्मी को खा लेते है"

bindujain 31-12-2012 07:07 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
संता ने एक दर्जन एक ही रंग की ब्रा खरीदी और घर आ कर अपनी बीवी को दी। जीतो एक ही रंग की ब्रा देखकर गुस्से से बोली, "तुम पागल हो क्या? एक दर्जन, वो भी एक ही रंग की ब्रा क्यों खरीदी? लोग समझेंगे कि मैं ब्रा नहीं बदलती"। संता (मुस्कुराते हुए) बोला, "कौन से लोग?"

bindujain 31-12-2012 07:08 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
संता: हम 12 बहन-भाई हैं।
बंता: आपके घर "फैमिली प्लानिंग" वाली आंटी नहीं आती थी?
संता: आती थी, उस में से भी 3 भाई हैं।

bindujain 31-12-2012 07:09 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
संता अनाज मंडी में गेहूँ बेचने के बाद बहुत मायूसी की हालत में घर आया! सब ने पूछा, "क्या हुआ?"
संता ने कहा, "मैं शहर में अनाज बेच रहा था कि कुछ लोगों ने मेरी इज्ज़त लूट ली"।
लोगों ने पूछा कि तुम ऐसा क्या बोल रहे थे कि तुम्हारी इज्ज़त लूट ली गई?
संता: मैंने तो सिर्फ इतना ही बोला था, "गेहूँ ले लो" परन्तु कमीनो ने समझा, "गे-हूं-ले-लो"।

malethia 31-12-2012 10:06 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
मिर्ज़ा ग़ालिब गरीबी से तंग आकर डाकू बन गए और डकैती करने एक बैंक गए और कहा, " अर्ज़ किया है"।

तक़दीर में जो है वही मिलेगा,
हैंड्स-अप कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा...

फिर कैशियर से कहा,
कुछ ख्वाब मेरी आँखों से निकाल दे,
जो कुछ भी है माल है तेरे पास , जल्दी से इस बैग में डाल दे...

बहुत कोशिश करता हूँ उसकी याद भुलाने की,
गोली मार दूंगा अगर कोशिश की किसी ने पुलिस बुलाने की...

भुला दे मुझको क्या जाता है तेरा,
जान उसकी भी जायेगे जिस किसी ने पीछा किया मेरा...

bindujain 02-01-2013 08:13 PM

Re: डार्क सेंट की पाठशाला
 
प्रेमिका (अपने प्रेमी के आंखों में नजरे डालकर बोली) - मोहब्बत के मारे को आत्महत्या से रोकने का एक ही तरीका है.... शादी।
नजरें चुराते हुए प्रेमी बोला - ...और शादी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है, आत्महत्या।


All times are GMT +5. The time now is 08:12 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.