My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

aspundir 05-09-2014 08:56 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एक युवक को लंदन में ऐसी चमत्कारी गोलियां मिलीं, जिसके सेवन से मनुष्य की उम्र कम हो जाती थी। उसने उन गोलियों का सेवन किया और एक शीशी भरकर अपनी मां के पास भारत भिजवा दी, इस आशा से कि इनके सेवन से वह भी युवती दिखने लगेगी।

कुछ महीनों बाद जब वह भारत आया तो उसने अपनी मां को पहचान लिया, पर मां की गोद में लेटे बच्चे को न पहचान सका। कौतूहलवश उसने मां से पूछा, 'मां तुम्हारी गोद में कौन सो रहा है?' मां ने कहा, 'बेटा ये तेरे पापा हैं। इन्होंने दस गोलियां खा ली थीं।'

aspundir 05-09-2014 08:57 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
तीनआलसी कामचोर एक साथ खाना खा रहे थे। खाने में नमक कम था तो सवाल यह उठा कि नमक कौन लाएगा। एक आलसी बोला, 'जो पहले बोलेगा वह नमक लाएगा।' सब बैठे रहे। कोई बोला और ही किसी ने खाना खाया। तीन दिन गुजर गए और तीनों बेहोश हो गए।

लोगों ने सोचा तीनों मर चुके हैं। अंतिम संस्कार की तैयारी हुई और पहले को जलाया जाने लगा तो वह बोल पड़ा, 'अरे मैं जिंदा हूं।' तभी बाकी दो आलसी चिल्लाए, 'चल बेटा अब नमक ला!'

aspundir 05-09-2014 08:58 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एकबार एक ताऊ अपने खेत में बैल से जुताई कर रहा था। वह बैल थकान की वजह से काफी धीमी रफ्तार से चल रहा था। पास के रास्ते से एक जुगाड़ी डॉक्टर जा रहा था। डॉक्टर बोला, 'चौधरी साहब, क्या बात है, आपका बैल बड़ा आलसी लग रहा है।' ताऊ बोला, 'भाई तू ही कोई दवाई बता दे इसकी।' डॉक्टर ने कहा, 'ताऊ 100 रुपए लगेंगे। फिर तुम रफ्तार देखना इसकी!' ताऊ बोला, 'ठीक है भाई। तू इलाज तो कर इसका।' डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बैल ने रफ्तार पकड़ ली। ताऊ भी हो लिया उसके पीछे-पीछे। डॉक्टर ने आवाज लगाई, 'ताऊ मेरे पैसे।' लेकिन ताऊ नहीं रुका। थोड़ी देर बाद ताऊ हांफते हुए आया और डॉक्टर को 200 रुपए दिए। डॉक्टर बोला, 'ताऊ, 200 क्यों? मेरे तो 100 ही बनते हैं।' ताऊ बोला, 'भाई जल्दी कर, टाइम नहीं है! एक इंजेक्शन मुझे भी लगा फटाफट।' डॉक्टर ने पूछा, 'क्यों ताऊ?' ताऊ बोला, 'अबे गधे! बैल को क्या तेरा बाप पकड़ के लाएगा?'

aspundir 05-09-2014 08:59 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
लड़का- तुम मेरे सपनों में, ख्वाब में, जज्बातों में रहती हो।
लड़की- 'भईया',आपको बेवकूफ बनाया है किसी ने। मैं तो रायपुर में रहती हूं।

aspundir 05-09-2014 09:00 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
सीखिए इनसे
अद्भुतशब्द -
'कल का काम आज मत करो, उसे कल तक रोक कर रखो। क्या पता कल उस काम को करने की जरूरत ही पड़े।
विलियम कामचोर

Dr.Shree Vijay 08-09-2014 09:55 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 

अनजान लड़की का फोन!!


एक दिन इमरान हाशमी के पास अनजान नंबर से फोन आया
.
.
.
....... हैलो, इमरान जी क्या आप कुंवारे हैं??
.
.
इमरान हाशमी:- हां, बस एक सुंदर-सुशील लड़की की तलाश है,जो मेरी करोड़ों की जायदाद को संभाल सके और मेरे तीन बंगलों में नौकरों को कमांड कर सके....
.
.
.
क्या.... है कोई लड़की आपकी नजर में, लेकिन आप बोल कौन रही हैं....?
.
.
.
दूसरी ओर से:- मैं तुम्हारी बीवी बोल रही हूं
झूठे। आज घर आना तो बताऊंगी।
.
.
इमरान हाशमी-ओह मॉय गॉड..!!! आज तो मर गए...............
.
.
थोड़ी देर बाद इमरान को फिर एक अनजाने
नंबर से फोन आया...
.
.
फिर से एक लड़की ही थी, जो बोली :-
क्या आप शादीशुदा हैं?

इमरान हाशमी : हां, लेकिन तुम कौन?

फोन से आवाज आई :- तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोखेबाज!

इमरान हाशमी :- सॉरी बेबी, मुझे
लगा मेरी बीवी है।

फोन से आवाज आई :- बीवी ही हूं धोखेबाज! आज बस तुम
घर आओ, फिर बताती हूं " !.........

aspundir 10-09-2014 08:21 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
लड़की :- कौन हो तुम ?
लड़का :- हसरत तुम्हारी..
लड़की :-देखते क्या हो?
लड़का :-सूरत तुम्हारी
लड़की :-करते क्या हो?
लड़का :-पूजा तुम्हारी
लड़की :-काफिर हो क्या ?
लड़का :- समझ तुम्हारी
लड़की :- चाहते क्या हो?
लड़का :- मोहब्बत तुम्हारी
लड़की :- पछताओगे तुम...
लड़का :-किस्मत हमारी
लड़की :- शादीशुदा हूं मैं....
लड़का :- पहले बता देती मनहूस नारी....

aspundir 10-09-2014 08:21 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
2010-क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
2013-क्या आपके टूथपेस्ट में नमक और नींबू है?
2016- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक, नींबू और चाट मसाला है?
2020- दाल फ्राइ स्पेशल मसाले वाला कोलगेट..
नींबू, चाय के फ्लेवर के साथ! मिक्स वेज स्पाइसी कोलगेट!
2024- क्या आपके मुंह में दांत हैं? नहीं! तो ले आइए रेडिमेड कोलगेट दांत!!!

aspundir 10-09-2014 08:24 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
प्लेन में 4 से 5 ड्रिंक्स लेने के बाद...

ब्रिटिश: मैं अब सोना चाहता हूं।

अमेरिकन: मैं अब इन्टरनेट पर अपना काम करूंगा।

जर्मन: मैं फिल्म देखूंगा।

चीनी: मैं गाने सुनूंगा।

भारतीय: अब तुम्हारा भाई प्लेन चलाएगा, प्लेन।

aspundir 10-09-2014 08:26 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था. तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं.
पति-ओ पप्पू की माँ …. सुनती हो !
बीवी-क्या है ?
पति-ज़रा इधर तो आओ …
बीवी-लो आ गई, अब बोलो ?
पति-ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना …
बीवी-क्यों ?
पति-अरे तू पकड़ तो सही एक बार …
बीवी-ये लो पकड़ लिया …
पति-कुछ हुआ ?
बीवी-नहीं तो …
.
.
.
पति-अच्छा… इसका मतलब करंट दूसरे तार में है …. !!!


All times are GMT +5. The time now is 10:35 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.