My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3539)

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:45 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
बादलों से संबंधित जानकारी जुटाने वाली प्रयोगशाला का शिलान्यास

पुणे। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख ने आज महाबलेश्वर में एक ‘हाई अल्टीट्यूड क्लाउड फिजिक्स’ प्रयोगशाला का शिलान्यास किया। पुणे स्थित भारतीय उष्ण देशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के संरक्षण में 35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली अपनी तरह की इस पहली प्रयोगशाला के जरिए बादलों के बनने और इस प्रक्रिया पर पड़ने वाले प्रदूषण के प्रभाव से संबंधित आंकड़े जुटाए जाएंगे।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:46 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
निजी क्षेत्र में पांव पसारे सीपीसी ने : अध्ययनन

बीजिंग। चीन में आर्थिक सुधारों तथा निजीकरण की शुरुआत के साथ ही सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) ने निजी क्षेत्र में तेजी से पांव पसारे हैं और बीते दशक में इसने गैर-सरकारी कंपनियों में अपनी जमीनी समितियों की संख्या तिगुनी कर ली है। स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन आफ इंडस्ट्री एंड कामर्स (एसएआईसी) के आज जारी आंकड़ों में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार देश के निजी क्षेत्र में तीन लाख से अधिक सीपीसी ग्रासरूट कमेटियां स्थापित की गई हैं जबकि लगभग दस साल पहले यह संख्या एक लाख से भी कम थी। शिन्हुआ संवाद समिति ने एसएआईसी के हवाले से कहा है कि गैर सरकारी क्षेत्र में सीपीसी ग्रासरूट कमेटियां देश भर में सभी 2.10 लाख बड़ी निजी कंपनियों में हैं। इन समितियों में सदस्यों की संख्या 35 लाख से अधिक है। उद्योगपतियों का कहना है कि संयुक्त उद्यम सहित अनेक निजी कंपनियों के यहां पार्टी इकाई हैं, ताकि वे सीपीसी तथा सरकार से संपर्क में रहें। चीन में एक ही पार्टी का शासन है और सीपीसी के सदस्यों की संख्या आठ करोड़ से अधिक है। इसका मतलब है कि प्रत्येक 100 चीनी नागरिकों में से छह ने सीपीसी की सदस्यता ले रखी है। चीन में कुछ छोटे राजनीतिक दल भी हैं लेकिन उनके अधिकार व कार्यक्षेत्र बहुत ही सीमित है।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:54 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
बालीवुड हस्तियों ने करण जौहर को जन्मदिन की बधाई दी

मुंबई । चर्चित फिल्म निर्माता करण जौहर आज 40 साल के हो गये। बालीवुड की हस्तियों ने करण को उनके जन्मदिन पर ट्विटर के जरिये बधाइयां दीं। इस साल लगातार दो हिट फिल्में ‘अग्निपथ’ और ‘एक मैं और एक तू’ देने के बाद करण फिलहाल ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ के साथ हिट की हैट्रिक लगाने के प्रयास में हैं। दिग्गज फिल्म निर्माता यश जौहर के पुत्र करन ने आज ताज लैंड्स एंड में अपने जन्मदिन की पार्टी आयोजित की है। दिलकश अभिनेत्री बिपाशु बसु ने ट्विटर पर संदेश लिखा, ‘‘जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। तुम्हारे जज्बे को (मैं) बहुत पसंद करती हूं। लंबे समय बाद सबसे शानदार पार्टी की इंतजार कर रही हूं। मुझे जन्मदिन समारोह पसंद हैं।’’ रवीना टंडन ने लिखा कि बच्चों और घर संभालने में व्यस्त हूं। शिल्पा और राज के प्यारे बेटे को देखने गई थी। आज करन की 40वें जन्मदिन का समारोह है। अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, ‘‘मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक। हमेशा मेरे पक्ष में रहने के लिए धन्यवाद।’’ इसके अलावा, राज कुंद्रा, श्रेया घोषाल और कबीर बेदी ने भी करन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:55 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सीआरपीएफ के जवानों का बालों का अंदाज बदलेंगे जावेद हबीब

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भी अब ग्लैमरस अंदाज में देखा जा सकता है क्योंकि जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब सीआरपीएफ के हज्जामों को बाल काटने का प्रशिक्षण देंगे। हबीब ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं सीआरपीएफ के हज्जामों को हेयरस्टाइलिंग तथा व्यक्तित्व विकास के गुर देने के लिए छह दिन की कार्यशाला में भाग लूंगा। इसका मकसद पुरानी तकनीकों को उन्नत करना और नये उपकरणों से उन्हें रूबरू कराना है।’’ सीआरपीएफ के परिसर में इस कार्यशाला की शुरूआत हाल ही में हुई। हबीब का कहना है कि उनका इरादा सीआरपीएफ जवानों के पहनावे में एकदम से बदलाव लाने का नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल जवानों के बालों की कटिंग कटोरा कट कहलाती है। हम नयी स्टाइल बनाने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीआरपीएफ द्वारा अपने बटालियनों की स्टाइल के बारे में सोचना एक स्वागत योग्य कदम है और खासतौर पर मैं इस बात से खुश हूं कि उन्होंने इस काम के लिए मुझे चुना है। जवानोंं को एक नया, आकर्षक अंदाज देने के लिए हज्जामों को प्रशिक्षण देना खुशी की बात है।’’ कार्यशाला का उद्देश्य सीआरपीएफ के करीब 1,000 हज्जामों की जानकारी बढाना और उन्हें आधुनिक हेयरस्टाइल तकनीकों से अवगत कराना है। इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हज्जामों को हबीब एकेडमी से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:56 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
हड़ताली पायलटों से मिले अजित सिंह
एयर इंडिया में जारी गतिरोध दूर करने की कवायद

नई दिल्ली। एयर इंडिया में जारी गतिरोध को दूर करने के प्रयास के तहत शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने पहली बार हड़ताली पायलटों से मुलाकात की। मंत्री ने पायलटों को आश्वस्त किया कि यदि वे काम पर लौटते हैं, तो उनको किसी भी तरीके से परेशान नहीं किया जाएगा और साथ ही उनकी समस्या पर भी विचार किया जाएगा। एयर इंडिया पायलटों की 18 दिन पुरानी हड़ताल के दौरान पहली बार इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) से संबद्ध पांच पायलटों ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुख्यालय में अजित सिंह के साथ मुलाकात की। मंत्री और पायलटों के बीच बैठक डेढ़ घंटा चली। बैठक के अंत में एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन को भी इसमें शामिल होने के लिए बुलाया गया। बैठक के बाद सिंह ने संवाददाताआें से कहा कि हम सरकार के इस रुख पर कायम हैं कि यह हड़ताल गैरकानूनी है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई है। एयर इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा है, ऐसे में उन्हें तत्काल काम पर लौटना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या पायलट काम पर लौटने को तैयार हैं, सिंह ने कहा कि यह आप उनसे पूछिए। सिंह ने बताया कि उन्होंने संसद में कहा था कि हम प्रतिशोधी कदम नहीं उठाएंगे। सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने संकेत दिया है कि बर्खास्त पायलटों की बहाली का काम तब शुरू होगा, जब वे काम पर लौटना शुरू करेंगे। एयरलाइन प्रबंधन ने अब तक आईपीजी से संबद्ध 101 पायलटों को बर्खास्त किया है। बैठक के बाद आईपीजी सूत्रों ने कहा कि उनकी आज शाम बैठक हो रही है, जिसमें मंत्री के साथ उसके पांच सदस्यों की बातचीत पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की योजना बनाई जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र में आईपीजी के महासचिव इरजाहन कपाड़िया ने मंत्री के साथ बैठक का समय मांगा था। इसमें कहा गया था कि वे अपना मामला मंत्री के समक्ष रखना चाहते हैं। हालांकि, मंत्री ने कहा कि कुछ पायलट मुझसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैं उनसे मिला।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:56 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
2 जी घोटाला: एस्सार और लूप के प्रमोटरों को जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एस्सार समूह और लूप टेलीकॉम के प्रमोटरों को 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को जमानत दे दी। एस्सार समूह के प्रमोटर रवि रुइया और अंशुमान रुइया तथा लूप टेलीकॉम के प्रमोटर आई. पी. खेतान और किरण खेतान के अलावा एस्सार समूह के निदेशक (रणनीति एवं योजना) विकास सर्राफ को अदालत ने पांच लाख रुपए का निजी मुचलका और उतनी ही रकम की दो जमानत राशि भरने को कहा। विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने सरकार के साथ धोखा करने की साजिश रचने को लेकर उनके खिलाफ आरोप तय करने के बाद मुकदमा शुरू करने की तारीख निर्धारित 26 जुलाई को निर्धारित की। अदालत ने कहा कि सभी आरोपी आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के साथ धारा 420 (धोखाधड़ी) के लिए आरोपित किए जाते हैं, लेकिन सर्राफ के खिलाफ धोखाधड़ी का ठोस आरोप बनता है। अदालत ने गत 11 मई को तीन कंपनियों लूप टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, लूप मोबाइल इंडिया लिमिटेड और एस्सार टेलीहोल्डिंग्स लिमिटेड समेत आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:57 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
तलवार दंपती के खिलाफ चार जून से सुनवाई

गाजियाबाद। एक स्थानीय अदालत ने बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्या मामले में दंतचिकित्सक दंपती राजेश और नुपूर तलवार के खिलाफ हत्या एवं सबूत मिटाने के आरोप तय करते हुए सुनवाई आरंभ करने के लिए चार जून की तारीख मुकर्रर की है। आरुषि और हेमराज की चार साल पहले उसके नोएडा स्थित घर में ही हत्या कर दी गई थी। राजेश तलवार ने नोएडा पुलिस में यह शिकायत कर जांच को गुमराह करने का प्रयास किया कि उनकी 14 साल की बेटी की हत्या घरेलू नौकर हेमराज ने कर दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्याम लाल ने मामले में सुनवाई आरंभ करने के लिए चार जून की तिथि तय की। इससे पहले गुरुवार को न्यायाधीश ने अपने छह पृष्ठ के आदेश में कहा था कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत आरोपी नुपूर और राजेश तलवार के खिलाफ सुनवाई शुरू करने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत हैं। ये धाराएं हत्या और सबूत गायब करने या गलत जानकारी देने से संबंधित हैं। उल्लेखनीय है कि 14 वर्षीय आरुषि की उसके नोएडा के जलवायु विहार स्थित घर में 16 मई 2008 को हत्या कर दी गई थी। उसके अगले दिन घर की छत से घरेलू नौकर हेमराज का शव बरामद किया गया था।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:58 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
सीबीआई ने शेहला मसूद मामले में आरोप पत्र दायर किया
भाजपा विधायक ध्रुव नारायण को क्लीनचिट


इंदौर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकांड में भाजपा विधायक ध्रुव नारायण को क्लीनचिट देते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया। विशेष सीबीआई न्यायाधीश सुभ्रा सिंह की अदालत में सीबीआई के वकील हेमंत शुक्ला ने आरोप पत्र दायर किया। वकील ने कहा कि विधायक की इस हत्या में कोई भूमिका नहीं है। आरोप पत्र एक हजार से अधिक पृष्ठों का है। इसके साथ ही उसके समर्थन में 18 पृष्ठों का दस्तावेज भी हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में जाहिदा, सबा, शकीब अली, इरफान और ताबिश के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120 बी (सबूतों को खत्म करना) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत आरोपी बनाया गया है। यह पूछे जाने पर कि विधायक धु्रव नारायण सिंह को क्लीनचिट दी गई है तो वकील ने कहा कि मैं वही कह रहा हूं। शेहला की हत्या में उनकी कोई भूमिका नहीं है। विधायक के साथ शेहला के सम्बंध को लेकर जाहिदा जलन करती थी। ऐसे में उसने हत्या की साजिश रची। हत्या की पीछे का यही मकसद था। सीबीआई के वकील कहा कि जांच पूरी हो गई है और यह स्पष्ट है कि शेहला को रास्ते से हटाने के लिए जाहिदा ने उसकी हत्या की साजिश रची। इरफान ने शेहला की गोली मारकर हत्या और उस वक्त ताबिश वाहन चला रहा था। उस दौरान शकीब कुछ दूरी से इस घटना को देख रहा था।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:58 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
हजारे ने ‘भारत बंद’ का समर्थन किया

नासिक। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे गांधीवादी अन्ना हजारे ने कहा है कि जब भ्रष्टाचार और महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है तो उस वक्त सरकार की ओर से पेट्रोल की कीमत में इजाफा करने के फैसले ने आग में घी डालने का काम किया है। हजारे ने बीती रात यहां एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे कार्यकर्ता भाजपा और वाम दलों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करेंगे। उन्होंने आम आदमी पर कीमतें बढ़ाकार बोझ डालने के लिए केंद्र की संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस समय भी सरकार में बैठे लोग सत्ता में रहने तीसरी वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जन लोकपाल विधेयक को पारित नहीं करती तो दिल्ली में आमरण अनशन शुरू कर दूंगा।

Dark Saint Alaick 26-05-2012 01:59 AM

Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
 
न्यायिक आयोग के गठन की सिफारिश

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पर केन्द्र की ओर से नियुक्त वार्ताकारों ने राज्य में बगैर पहचान चिह्न वाली कब्रों में पड़े शवों की पहचान के लिए सर्वश्रेष्ठ नियम प्रक्रिया पर विचार करने के लिए न्यायिक आयोग बनाने की सिफारिश की है। वार्ताकारों ने अपनी रपट में सत्य एवं सामंजस्य आयोग बनाने का सुझाव दिया है ताकि आतंकवादी सहित मानवाधिकार उल्लंघन के दोषी पीड़ित परिवारों से माफी मांग सकें। गुरुवार को सार्वजनिक की गई इस रपट में सुझाव दिया गया है कि राज्य की न्यायिक संस्थाओं को पुनर्जीवित करने की महत्वपूर्ण जरूरत है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी का जिक्र है कि जम्मू और कश्मीर को इंसानियत के दायरे में देखना है। वार्ताकारों ने राज्य में जमीनी हालात सुधारने के लिए कई उपाय सुझाए हैं। रपट में कहा गया कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने उन शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण की सिफारिश की है, जिन्हें बिना पहचान चिह्न वाली कब्रों में दफन किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस सिफारिश को लागू करने का वायदा किया है। इसमें कहा गया कि अधिकांश ऐसे शव आतंकवादियों के हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं जो पाक अधिकृत कश्मीर या पाकिस्तान से आए थे। पाकिस्तान के अधिकारियों और सशस्त्र समूहों के बीच बेहद पेचीदा रिश्तों की चर्चा करते हुए रपट में कहा गया है कि ऐसे लापता लोगों के परिजनों का डीएनए मुहैया कराने में पाकिस्तान सरकार के लिए सहयोग करना आसान न होगा।


All times are GMT +5. The time now is 09:27 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.