My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1000)

anjana 12-12-2014 07:51 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
पोता : दादी आप 'टें' कब बोलोगी?


दादी : मतलब मैं समझी नहीं


पोता : क्यों आप नहीं चाहती कि हमलोग के पास खूब पैसा हो जाए


दादी : नहीं वो बात नहीं है लेकिन इससे तुम लोगों के धनवान होने का क्या मतलब है?


पोता : वो इसलिए दादी, क्योंकि रात में पापा मम्मी से कह रहे थे कि आप अगर मां जल्द ही टें बोल जायेगी तो हम बहुत जल्दी धनवान हो जायेंगे।

anjana 12-12-2014 07:52 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
लड़का (लड़की से):
मैं 18 साल का हूं और तुम?
लड़की:
मैं भी 18 साल की हूं।

लड़का:
तो फिर चलें? शर्माना कैसा...
लड़की:
कहां?
.
.
.
.
.
लड़का:
वोट देने।

'सोच बदलो, देश बदलेगा!'

anjana 12-12-2014 07:53 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
नेताजी के बीमार
पड़ने पर उनकी पत्नी ने डॉक्टर को घर बुलाया...

डॉक्टर (नेताजी की पत्नी से):
अभी तो इनकी हालत काबू में हो गई है, लेकिन अगर इन्होंने दोबारा ऑपिनियन पोल के नतीजे देखे, तो हालत गंभीर हो सकती है!

anjana 12-12-2014 07:54 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
नेता और उनकी पत्नी
के बीच जमकर झगड़ा हो रहा था...

नेता गुस्से में बोले:
मैं अपने पति के पद से इस्तीफा देता हूं।
नेता की पत्नी बोलीं:
वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहें।

anjana 12-12-2014 07:54 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
सरकार कहती है,
'एक लड़की पढ़ाई करके परिवार के चार और लोगों को शिक्षित कर सकती है।'
.
.
.
.
पप्पू:
लेकिन एक लड़की कॉलेज जाती है, तो चालीस लड़के फेल हो जाते हैं! उनका क्या??

anjana 12-12-2014 07:54 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
एक पत्रकार ने एक आदमी से पूछा:
बताइए, पटना में हुई मोदी की हुंकार रैली में लोग किस बात से डर रहे थे?
आदमी:
लगातार बम ब्लास्ट हो रहे थे, इसी बात से लोग डर रहे थे!

पत्रकार:
गलत जवाब।
आदमी:
तो सही जवाब क्या है?

पत्रकार:
शत्रुघ्न सिन्हा से।
आदमी:
उनसे भला क्यों??
.
.
.
.
पत्रकार:
कहीं शत्रुघ्न मोदी के दमदार भाषण के बीच आकर 'खामोश' बोल देते तो!

anjana 12-12-2014 07:54 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
चिंटू:
पिंटू, बता तुझे राहुल और मोदी की रैली में समान बात क्या लगी?
पिंटू:
राहुल भी अपनी रैली में अपनी दादी की बात कर रहे थे और मोदी भी अपनी रैली में राहुल की दादी की ही बात कर रहे थे... बस निशाना अलग था!

anjana 12-12-2014 07:55 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
टीचर:
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के किसी एक प्रॉडक्ट का नाम बताओ?

सुरेश:
एमएस वर्ड
महेश:
एमएस एक्सेल
रमेश:
एमएस पावरपॉइंट
शहजादे :
....
.
.
.
.
.
.
.

एमएस धोनी!

anjana 12-12-2014 07:55 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
1974 में फिल्म आई- रोटी

1982 में फिल्म आई-
अंगूर

फिर 1982 में ही एक और फिल्म आई-
नमकीन

2004 में फिल्म आई-
चॉकलेट

2009 में फिल्म आई-
आलू चाट

और 2012 में फिल्म आई-
बर्फी

हमारे पप्पू जी का कहना है कि यह उनकी पार्टी की आर्थिक नीतियों का ही परिणाम है कि अब लोग 'रोटी' से 'बर्फी' तक आ पहुंचे है।

anjana 12-12-2014 07:56 PM

Re: गुदगुदाते, चुटीले और मजेदार चुटकुले (Jokes)
 
ओबामा:
आडवाणी जी 85 साल के हो गए हैं। क्या करते हैं सारा दिन?
मोदी:
कुछ नहीं, बैठे-बैठे हमारी सहनशक्ति की परीक्षा लेते रहते हैं!


All times are GMT +5. The time now is 08:45 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.