My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे! (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1248)

YUVRAJ 16-11-2010 09:56 AM

असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
प्यारे दोस्तों,
आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग आम बात है, शहरों से लेकर गाँवों तक। बजार में विभिन्नताओं से युक्त तमाम माडलों की भरमार है पर क्या असली है और क्या नकली पता कर पाना मुश्किल है।
यहाँ हम आपको एक सामान्य तरीका बताने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरीके से आप यह पता कर सकते हैं की आपका मोबाईल किस देश में निर्मित है और उसकी गुणवत्ता कैसी है।
सबसे पहले तो आप अपने मोबाईल फोन की आइयमईआइ कोड की जाँच करें। *#06# का प्रयोग करके आप अपने मोबाइल फोन का पन्द्रह अंकों वाला आइयमईआइ कोड जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड में सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक महत्वपूर्ण होता है। कभी-कभी आपका फोन कहां निर्मित है को लेकर भ्रम होता है, पर इस तरीके का उपयोग करके आप हकीक़त जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड
जब आप मोबाइल पर *#06# टाईप करते हैं तो पन्द्रह अंकों का आइयमईआइ कोड दिखाई देता है।
359181 /10/ 046927/5
कककककक /खख/ गगगगगग/घ
कककककक = अप्रुवल कोड
खख = देश
गगगगगग = सीरियल नम्बर
अब आप जान सकते हैं की आपका मोबाईल फोन असली है या नहीं।

00 = असली और फैक्टरी निर्मित
20 = साउदी अरेबिया
30 = कोरिया
40 = चाइना
50 = ब्राजील, अमेरिका, फिन्लैन्ड
60 = हांगकांग, चाइना और मैकसिको
80 = जर्मनी या हंगरी
70,91 और 10 = फिन्लैन्ड
13 = असेम्बल्ड

यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 02 या 20 हो तो फोन की गुणवत्ता सही नहीं है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 08 या 80 हो तो फोन की गुणवत्ता ठीक-ठीक है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 01,10 या 91 हो तो फोन की गुणवत्ता उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 00 हो तो फोन की गुणवत्ता अति उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 13 हो तो फोन की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की है और स्वास्थ के लिये भी हानिकारक है।
धन्यवाद।

Sikandar_Khan 16-11-2010 10:05 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
प्रिय मित्र
आपके द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी है ।
लेकिन ये विधि तो नोकिया के लिए होगी ।
अन्य मॉडल के लिए भी जानकारी उपलब्ध कराएं यदि हो तो

jitendragarg 16-11-2010 10:11 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
बहुत ही सही जानकारी ढूंढ़ निकाले हो भाई!

:majesty:

YUVRAJ 18-11-2010 04:23 PM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
हार्दिक धन्यवाद गर्ग भाई जी ...:)
Quote:

Originally Posted by jitendragarg (Post 14790)
बहुत ही सही जानकारी ढूंढ़ निकाले हो भाई!

:majesty:


PARIYAR 26-11-2010 01:43 PM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
युब राज भैया
आप तो बाबा से मोबाइल गुरु बन गए हो

:majesty: :majesty: http://myhindiforum.com/vmoods/shelley_93x30/Fine.gif

YUVRAJ 27-11-2010 08:21 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
आहा हा हा हा …:lol:
भाई … :)
आपके रहते ये हो ही नहीं सकता और इस मामले में सच कहूँ तो मेरा ज्ञान सिफर ;) है।
Quote:

Originally Posted by PARIYAR (Post 19178)
युब राज भैया
आप तो बाबा से मोबाइल गुरु बन गए हो

:majesty: :majesty: http://myhindiforum.com/vmoods/shelley_93x30/Fine.gif


khalid 27-11-2010 08:29 AM

Re: ~ ॰असली या नकली॰ ~
 
Quote:

Originally Posted by युविराजा (Post 19354)
आहा हा हा हा …:lol:
भाई … :)
आपके रहते ये हो ही नहीं सकता और इस मामले में सच कहूँ तो मेरा ज्ञान सिफर ;) है।

हा हा हा
बात मेँ दम हैँ
परियार भाई
गुरु गुड रहा चेला चीनी बन गया

masoom 29-11-2010 08:21 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
एकदम झक्कास जानकारी ..............................

YUVRAJ 30-11-2010 06:16 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
थैक्स बड्डी… :)
Quote:

Originally Posted by masoom (Post 20212)
एकदम झक्कास जानकारी ..............................


Nitikesh 17-12-2010 02:03 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
Quote:

Originally Posted by yuvraj (Post 14782)
प्यारे दोस्तों,
आजकल मोबाईल फोन का प्रयोग आम बात है, शहरों से लेकर गाँवों तक। बजार में विभिन्नताओं से युक्त तमाम माडलों की भरमार है पर क्या असली है और क्या नकली पता कर पाना मुश्किल है।
यहाँ हम आपको एक सामान्य तरीका बताने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरीके से आप यह पता कर सकते हैं की आपका मोबाईल किस देश में निर्मित है और उसकी गुणवत्ता कैसी है।
सबसे पहले तो आप अपने मोबाईल फोन की आइयमईआइ कोड की जाँच करें। *#06# का प्रयोग करके आप अपने मोबाइल फोन का पन्द्रह अंकों वाला आइयमईआइ कोड जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड में सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक महत्वपूर्ण होता है। कभी-कभी आपका फोन कहां निर्मित है को लेकर भ्रम होता है, पर इस तरीके का उपयोग करके आप हकीक़त जान सकते हैं।
आइयमईआइ कोड
जब आप मोबाइल पर *#06# टाईप करते हैं तो पन्द्रह अंकों का आइयमईआइ कोड दिखाई देता है।
359181 /10/ 046927/5
कककककक /खख/ गगगगगग/घ
कककककक = अप्रुवल कोड
खख = देश
गगगगगग = सीरियल नम्बर
अब आप जान सकते हैं की आपका मोबाईल फोन असली है या नहीं।

00 = असली और फैक्टरी निर्मित
20 = साउदी अरेबिया
30 = कोरिया
40 = चाइना
50 = ब्राजील, अमेरिका, फिन्लैन्ड
60 = हांगकांग, चाइना और मैकसिको
80 = जर्मनी या हंगरी
70,91 और 10 = फिन्लैन्ड
13 = असेम्बल्ड

यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 02 या 20 हो तो फोन की गुणवत्ता सही नहीं है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 08 या 80 हो तो फोन की गुणवत्ता ठीक-ठीक है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 01,10 या 91 हो तो फोन की गुणवत्ता उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 00 हो तो फोन की गुणवत्ता अति उत्तम है।
यदि सातवां {ख} और आठवां {ख} अंक 13 हो तो फोन की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की है और स्वास्थ के लिये भी हानिकारक है।
धन्यवाद।


धन्यवाद युवराज भाई आप के इस जानकारी से एक बात तो पता चल
गयी के मेरे मोबाइल की "गुणवत्ता उत्तम " है.
यह कोड तो मैं अब हमेशा याद रखना चाहूँगा.
धन्यवाद.

YUVRAJ 19-12-2010 11:36 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
हार्दिक आभार मित्र ...:cheers:
Quote:

Originally Posted by draculla (Post 31793)
धन्यवाद युवराज भाई आप के इस जानकारी से एक बात तो पता चल
गयी के मेरे मोबाइल की "गुणवत्ता उत्तम " है.
यह कोड तो मैं अब हमेशा याद रखना चाहूँगा.
धन्यवाद.


ABHAY 19-12-2010 02:48 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
Quote:

Originally Posted by draculla (Post 31793)
धन्यवाद युवराज भाई आप के इस जानकारी से एक बात तो पता चल
गयी के मेरे मोबाइल की "गुणवत्ता उत्तम " है.
यह कोड तो मैं अब हमेशा याद रखना चाहूँगा.
धन्यवाद.

:iagree: हा मुझे भी

hahaha6601 06-01-2011 05:37 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
बहुत बडिया युवराजभाई
आपकि जानकारी एकदम से सही हे
q कि मै खुद मोबाइल बिज्नेस से हु
एसे हि बडिया जानकारि उप्लब्ध करते रहे
धन्यावाद

YUVRAJ 08-01-2011 06:57 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
hardik aabhar ... :)
:cheers:

Quote:

Originally Posted by hahaha6601 (Post 37504)
बहुत बडिया युवराजभाई
आपकि जानकारी एकदम से सही हे
q कि मै खुद मोबाइल बिज्नेस से हु
एसे हि बडिया जानकारि उप्लब्ध करते रहे
धन्यावाद


Kumar Anil 10-01-2011 01:18 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
अत्यन्त उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए आपको धन्यवाद । कृपया अवगत करायेँ कि इंटरनेट को दृष्टिगत रखते हुये किस मोबाइल का क्रय उचित रहेगा ?

YUVRAJ 30-01-2011 02:10 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
Kumar bhai ji ...I will call U soon...
Quote:

Originally Posted by Kumar Anil (Post 38748)
अत्यन्त उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए आपको धन्यवाद । कृपया अवगत करायेँ कि इंटरनेट को दृष्टिगत रखते हुये किस मोबाइल का क्रय उचित रहेगा ?


ravi sharma 30-01-2011 11:30 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
एसे हि बडिया जानकारि उप्लब्ध करते रहे

YUVRAJ 31-01-2011 12:36 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
जरूर जरूर चाचा जी ....आपकी बात का पालन होगा ...
Quote:

Originally Posted by ravi chacha (Post 44895)
एसे हि बडिया जानकारि उप्लब्ध करते रहे


bharat 07-05-2011 05:20 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
इसमें आपने 03 या 30 के बारे में नहीं बताया शायद! उस स्थिति में फ़ोन के कैसा होने की सम्भावना है?

YUVRAJ 14-05-2011 10:18 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
शायद अब आपको समस्या न हो ...:cheers:
Quote:

Originally Posted by YUVRAJ (Post 14782)
प्यारे दोस्तों,
..................
...........................

30 = कोरिया
.................................
.........................।
धन्यवाद।

Quote:

Originally Posted by bharat (Post 83607)
इसमें आपने 03 या 30 के बारे में नहीं बताया शायद! उस स्थिति में फ़ोन के कैसा होने की सम्भावना है?


dipu 21-05-2011 06:01 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
बढिया जानकारी .................................................. ..

alankrat.k 07-06-2011 10:41 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
बार बार वाही जानकारी देते हो यार............

jeba2002 13-06-2011 02:10 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
मेरे मोबाइल की आई एम् ई आई 35594404235xxxx है कृपया बताएं इसके बारे में क्या राय है. कैसा फोने है ये

arvind 13-06-2011 02:49 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
1 Attachment(s)
Quote:

Originally Posted by jeba2002 (Post 92043)
मेरे मोबाइल की आई एम् ई आई 35594404235xxxx है कृपया बताएं इसके बारे में क्या राय है. कैसा फोने है ये

यह नोकिया का N8 मॉडल है।

jeba2002 14-06-2011 04:57 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
wow bahut barhiya. Sorry for english

jeba2002 15-06-2011 10:09 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
Quote:

Originally Posted by arvind (Post 92044)
यह नोकिया का n8 मॉडल है।

अरविन्द सर जी आप को पता कैसे चला जरा विस्तार से बताएं युवराज जी ने जो जानकारी दी है उसमे तो ये आता नहीं है.

arvind 15-06-2011 10:33 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
Quote:

Originally Posted by jeba2002 (Post 92313)
अरविन्द सर जी आप को पता कैसे चला जरा विस्तार से बताएं युवराज जी ने जो जानकारी दी है उसमे तो ये आता नहीं है.

दरअसल युवराज जी द्वारा उपलब्ध जानकारी तथ्यपूर्ण नहीं है। imei नंबर के बारे मे जो वैश्विक मानक लागू होते है, वो इस प्रकार है -

आई.एम.ई.आई संख्या (१४ दशमलव अंक + १ चेक संख्या) या आई.एम.ई.आई.एस.वी (१६ अंक) में मोबाइल उपकरण के मूल, प्रतिरूप तथा क्रम संख्या सुरक्षित रहती है। संख्या में प्रतिरूप या मॉडल तथा मूल के आरंभिक ८-अंक होते हैं, जिसे टाइप एलोकेशन कोड (टीएसी) कहा जाता है। शेष संख्या में निर्माता के अनुसार क्रम संख्या होती है, जिसके अंत में एक चेक संख्या होती है।

आईएमईआई संख्य का स्वरूप aa-bbbbbb-cccccc-d रूप में होता है, हालांकि कुछ मामलों में ये ऐसी नहीं हो सकता है। आई.एम.ई.आई.एस.वी में अंतिम चेक अंक के स्थान पर एक और अंक जोड़कर सॉफ्टवेयर संस्करण संख्या (svn) के दो अंक होते हैं, जिससे इसका स्वरूप aa-bbbbbb-cccccc-ee जैसा हो जाता है। जहा -
aa - रिपोर्टिंग बॉडी आइडेन्टिफायर, जिसमें gsma-संस्तुत tac मॉडल अंकित रहता है
bbbbbb - शेष tac
cccccc - मॉडल का क्रमवार सीक्वेन्स
d - पूर्ण संख्या का लुह्न चेक अंक
ee - सॉफ्टवेयर संस्करण संख्या (svn).

उदाहरण के लिए, किसी मोबाइल उपकरण का आई.एम.ई.आई कूट 35-209900-176148-1 imeisv कूट 35-209900-176148-23 हो, तब उसमें संचित सूचना इस प्रकार से होगी:


Tac: 352099 यानि उपकरण को बी.ए.बी.टी (ब्रिटिश दूरसंचार अनुमोदन बोर्ड) ने जारी किया और जारी संख्या 2099 है
fac: 00 यानि इसे पुराने से नये फ‘ओर्मैट के अंतरण के समय जारी किया गया था।
snr: 176148 – इस प्रतिरूप की एक इकाई का अभिन्न पहचान
cd: 1 यानि यह एक जीएसएम चरण २ या उच्च चरण का उपकरण है
svn: 23 – इसका सॉफ्टवेयर संस्करण संख्या " जिसके द्वारा इसमें स्थापित सॉफ्टवेयर के संस्करण का ज्ञान हो सकता है। यहां 99 आरक्षित है


arvind 15-06-2011 10:41 AM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 

अगर आपको और भी शॉर्ट कट तरीका चाहिए, तो निम्न लिंक पर जाकर अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर डाले और अपने मोबाइल का विवरण पाये।

http://www.nobbi.com/imeicheck.php

jeba2002 15-06-2011 12:30 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
Quote:

Originally Posted by arvind (Post 92321)

अगर आपको और भी शॉर्ट कट तरीका चाहिए, तो निम्न लिंक पर जाकर अपने मोबाइल के आईएमईआई नंबर डाले और अपने मोबाइल का विवरण पाये।

http://www.nobbi.com/imeicheck.php

बहुत बहुत शुक्रिया जानकारी के लिए युवराज की जानकारी अपनी जगह है और आपकी अपनी जगह ज्यादा कारगर कही जा सकती है

YUVRAJ 13-09-2011 04:18 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
:clappinghands::clap::clap::clap::clap::clap:
Quote:

Originally Posted by arvind (Post 92319)
दरअसल युवराज जी द्वारा उपलब्ध जानकारी तथ्यपूर्ण नहीं है। imei नंबर के बारे मे जो वैश्विक मानक लागू होते है, वो इस प्रकार है -

आई.एम.ई.आई संख्या (१४ दशमलव अंक + १ चेक संख्या) या आई.एम.ई.आई.एस.वी (१६ अंक) में मोबाइल उपकरण के मूल, प्रतिरूप तथा क्रम संख्या सुरक्षित रहती है। संख्या में प्रतिरूप या मॉडल तथा मूल के आरंभिक ८-अंक होते हैं, जिसे टाइप एलोकेशन कोड (टीएसी) कहा जाता है। शेष संख्या में निर्माता के अनुसार क्रम संख्या होती है, जिसके अंत में एक चेक संख्या होती है।

आईएमईआई संख्य का स्वरूप aa-bbbbbb-cccccc-d रूप में होता है, हालांकि कुछ मामलों में ये ऐसी नहीं हो सकता है। आई.एम.ई.आई.एस.वी में अंतिम चेक अंक के स्थान पर एक और अंक जोड़कर सॉफ्टवेयर संस्करण संख्या (svn) के दो अंक होते हैं, जिससे इसका स्वरूप aa-bbbbbb-cccccc-ee जैसा हो जाता है। जहा -
aa - रिपोर्टिंग बॉडी आइडेन्टिफायर, जिसमें gsma-संस्तुत tac मॉडल अंकित रहता है
bbbbbb - शेष tac
cccccc - मॉडल का क्रमवार सीक्वेन्स
d - पूर्ण संख्या का लुह्न चेक अंक
ee - सॉफ्टवेयर संस्करण संख्या (svn).

उदाहरण के लिए, किसी मोबाइल उपकरण का आई.एम.ई.आई कूट 35-209900-176148-1 imeisv कूट 35-209900-176148-23 हो, तब उसमें संचित सूचना इस प्रकार से होगी:


Tac: 352099 यानि उपकरण को बी.ए.बी.टी (ब्रिटिश दूरसंचार अनुमोदन बोर्ड) ने जारी किया और जारी संख्या 2099 है
fac: 00 यानि इसे पुराने से नये फ‘ओर्मैट के अंतरण के समय जारी किया गया था।
snr: 176148 – इस प्रतिरूप की एक इकाई का अभिन्न पहचान
cd: 1 यानि यह एक जीएसएम चरण २ या उच्च चरण का उपकरण है
svn: 23 – इसका सॉफ्टवेयर संस्करण संख्या " जिसके द्वारा इसमें स्थापित सॉफ्टवेयर के संस्करण का ज्ञान हो सकता है। यहां 99 आरक्षित है



ravi sharma 16-09-2011 05:48 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
ये मोबाइल है या क्रेडिट कार्ड..
http://images.bhaskar.com/web2images...s/phone1_f.jpg

यदि आप अपने मोबाइल फोन को क्रेडिट कार्ड के तौर पर प्रयोग कर सकें तो कैसा रहेगा? जी हां। यह संभव होने जा रहा है। कुछेक महीनों में मोबाइल फोन से न सिर्फ कॉल बल्कि इसे क्रेडिट कार्ड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इसके लिए मोबाइल फोन को स्वैप करना होगा। आप चाहें तो इसमें पासवर्ड डालकर इसे सुरक्षित भी बना सकते हैं, ताकि चोरी या खो जाने पर कोई इस फोन का इस्तेमाल न कर सके। यह सब संभव करने के लिए बारक्ले कार्ड और ब्रिटेन की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क एवरीथिंग एवरीव्हेयर मिलकर काम कर रही हंै। इस फोन के बाजार में आ जाने के बाद तकनीक की दुनिया में नई क्रांति आ जाएगी।

कैसे करेगा काम

यह मोबाइल फोन एक एंटीना और चिप के माध्यम से काम करेगा। इसमें एंटीना और चिप को इंस्टॉल करने के बाद सिस्टम मोबाइल फोन यूजर्स और उसके बैंक अकाउंट को जोड़ देगा। इस एंटीने से रेडियो सिग्नल स्कैनर को भेजा जाएगा। जो इस हैंडसेट को पहचान कर ऑनर के बैंक अकाउंट से रकम डिटेक्ट कर देगा।

यदि फोन खो गया तो..

सबसे बड़ी बात यह है कि यदि आपका फोन गुम या चोरी हो जाए तो भी क्रेडिट कार्ड की तरह इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यूजर एक कॉल करके मोबाइल वॉलेट सुविधा को रद्द करवा सकता है। स्वैप के अलावा कस्टमर के पास पिन कार्ड को जोड़ने का भी एक विकल्प होगा। ताकि मोबाइल फोन के दुरुपयोग को रोका जा सके।

abhisays 16-09-2011 08:13 PM

Re: असली या नकली --- मोबाइल फ़ोन कैसे जांचे!
 
बहुत ही उपयोगी जानकारी दी आपने रवि जी.. आपका बहुत बहुत आभार.


All times are GMT +5. The time now is 01:39 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.