My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Debates (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=29)
-   -   My hindi forum का इतिहास (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2301)

sagar - 27-03-2011 11:17 AM

My hindi forum का इतिहास
 
दोस्तों इस सूत्र मे हम फोरम के इतिहास के बारे में जानेँगे


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1305257812


मै अभिषेक जी और फोरम के सभी पुराने सदस्यों से अनुरोध करता हूँ की फोरम के इतिहास के बारे मे जो भी जानकारी उनके पास है
हम सब से शेयर करेँ !



नोटः सूत्र पर अनावश्यक प्रविष्टियां ,व्यर्थ के वार्तालाप ना करेँ

Bholu 27-03-2011 11:22 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
फोरम का इतिहास बडा रोचक , मनोरँजक ,
और उत्तम है

sagar - 27-03-2011 11:22 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
फोरम के पुराने सदस्यों पर भी अपनी राय दे
ताकि हम उन पुराने सदस्यों के बारे में भी थोडा कुछ जान सके उनके खट्टे मीठे अनुभव हम सभी को बताए !

Bholu 27-03-2011 11:25 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
फोरम को हर सदस्य ने अपना घर माना है
और एक दूसरे को अपना परिवार

sagar - 27-03-2011 11:25 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by the bholu (Post 64493)
फोरम का इतिहास बडा रोचक , मनोरँजक ,
और उत्तम है

भोलू में बड़ा उत्सुक हू जानने के लिए ..

VIDROHI NAYAK 27-03-2011 11:29 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
मेरे विचार से कोई एक ही सदस्य इस सूत्र को आगे बढाए क्योंकि इससे क्रमानुसार जानकारी सामने आएगी ! अन्य सदस्य जो भी कुछ इतिहास जानते हो वो सूत्र सदस्य को प्राईवेट सन्देश से अवगत करते रहें ! बेहतर रहेगा की सूत्र निर्माता ही इस सूत्र की अगुवाई करें !

Bholu 27-03-2011 11:30 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
मेरी पहचान सबसे पहले सिकन्दर जी से हुई
उसके बाद जलवा भाईया से
जहाँ तक मेरी सोच है नेट की दुनिया मे सच्चे लोग भी होते है

khalid 27-03-2011 11:30 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
पहले अभिषेक जी और जितेन्द्र जी कुछ बताएगेँ तभी सुत्र आगे बढेगा

sagar - 27-03-2011 11:37 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 64501)
पहले अभिषेक जी और जितेन्द्र जी कुछ बताएगेँ तभी सुत्र आगे बढेगा

अभी जी हमारा मार्ग दर्शन करे और बताये अपने फोरम बनाने का विचार आपको केसे आया और क्या कुछ हुआ आप के साथ

abhisays 27-03-2011 12:00 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
फोरम के इतिहास, काफी रोचक विषय चुना है सागर जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद. इस फोरम का इतिहास जानने के लिए हमें आज से ६ साल पहले यानी सन २००५ में जाना होगा.

फोरम के भूत के बारे में जानकार आप लोगो को काफी मज़ा आएगा, इसकी मैं उम्मीद करता हूँ.

sagar - 27-03-2011 12:05 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 64535)
फोरम के इतिहास, काफी रोचक विषय चुना है सागर जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद. इस फोरम का इतिहास जानने के लिए हमें आज से ६ साल पहले यानी सन २००५ में जाना होगा.

फोरम के भूत के बारे में जानकार आप लोगो को काफी मज़ा आएगा, इसकी मैं उम्मीद करता हूँ.

२००५ काफी पुराना फोरम हे
भाई मुझे पूरी उमीद हे इस सूत्र से की पराने साथी अपने दिनों की याद ताजा करने जरूर आयेगे ! और एक बार फिर से इस फोरम में अपना योगदान देगे !
मुझे लगता हे काफी रोचक होगा इसका इतिहास

abhisays 27-03-2011 12:06 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
फोरम की इतिहास को मैं ४ भाग में विभाजित कर रहा हूँ...

२००५-२००९ -- internet पर मेरे प्रयोग.
२००९-२०१०(oct) -- अंग्रेजी फोरम
२०१०(oct) - २०१०(dec) -- अंग्रेजी से हिंदी की तरफ यात्रा
२०११ - अभी तक -- हिंदी के विकाश में फोरम का अभूतपूर्व योगदान.

Sikandar_Khan 27-03-2011 12:14 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
जहां तक मेरा विचार है
फोरम ने इतने सालोँ मे प्रसिद्धी पाई थी |
उससे कहीँ अधिक
हिँदी फोरम बनने के
बाद पाई है |
अभिषेक जी अक्टूबर माह तक की जानकारी उपलब्ध कराएं |
उसके बाद मै भी इस पर लिखना चाहूंगा |

ABHAY 27-03-2011 12:23 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
अजी कुछ हम भी जाने फोरम के इतिहास के वारे में मुझे तो अभी तक कुछ भी पता नहीं है अभी जी आप बताये की आपके दिमाग में ये फोरम बनाने के बिचार कहा से आया और क्यों और आप कोई दूसरा बिजनस भी कर सकते थे फिर फोरम ही क्यों जरा खुल के बताये की क्या इतिहास है फोरम का

abhisays 27-03-2011 05:35 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
२००५-२००९.

बात सन २००५ की है तब में दितीय वर्ष का छात्र था. तब मुझे एक फोरम का आईडिया आया था, नाम रखा था इंडिया फोरम. फ्री डोमेन, फ्री वेब space पर उसे बनाया था. कुछ खास हुआ नहीं, चंद मित्र ही उसपर मेम्बर बने.

फिर मैंने अपना पहला professional वेबसाइट लौंच किया २००६ में, नाम था 100rupees.com इसमें भी एक फोरम था, यह इंजीनियरिंग स्टुडेंट के लिया एक पोर्टल था, जो की करीब १० महीने चला और पैसे और समय के अभाव में बंद करना पड़ा.

फिर अपना abhisays.com पहले एक साल तो ऐसे ही रहा लेकिन धीरे धीरे इसके पाठक बढ़ने लगे. वेबसाइट लोकप्रिय हो गया था. इससे काफी पैसे भी आने लगे थे.

फिर अपना फोरम का पुराना कीड़ा जाग गया.

abhisays 27-03-2011 06:07 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
दिसम्बर २००९ में हमने फोरम की नीव रखी थी.

नाम था myhindiforum.com

यह पूर्ण रूप से अंग्रेजी फोरम था और अभिसय्स.कॉम ब्लॉग और मैं वेबसाइट के जो टोपिक थें वोह यहाँ पर भी थे.

काफी जोर शोर से शुरुआत हुई, vbulletin कर original license लिया गया, सर्वर upgrade करवाया.

मगर.......................

अभी जारी है.

abhisays 27-03-2011 06:09 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by abhay (Post 64551)
अजी कुछ हम भी जाने फोरम के इतिहास के वारे में मुझे तो अभी तक कुछ भी पता नहीं है अभी जी आप बताये की आपके दिमाग में ये फोरम बनाने के बिचार कहा से आया और क्यों और आप कोई दूसरा बिजनस भी कर सकते थे फिर फोरम ही क्यों जरा खुल के बताये की क्या इतिहास है फोरम का


अभय भाई, यह फोरम बिजनेस करने के लिए नहीं चलाया जा रहा है, आपको यहाँ एक भी विज्ञापन नहीं दिखाई देगा.

फोरम का आईडिया कहा से आया, इसके पीछे एक कहानी है, जल्द ही विस्तार में पोस्ट करता हूँ.

sagar - 27-03-2011 06:42 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 64850)
अभय भाई, यह फोरम बिजनेस करने के लिए नहीं चलाया जा रहा है, आपको यहाँ एक भी विज्ञापन नहीं दिखाई देगा.

फोरम का आईडिया कहा से आया, इसके पीछे एक कहानी है, जल्द ही विस्तार में पोस्ट करता हूँ.

अपने सही कहा अभिजी अगर बिजनेस करना होता तो विज्ञापन जरूर मिलते ..यहा पर कोई विज्ञापन नही हे :cheers::banalema:

pankaj bedrdi 28-03-2011 02:23 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
मेरा पहला मुलकात अभय भाइ उसके बाद सिकन्दर एवं खालिद भाइ से हुआ अब तो पुरा फोरम आपना ही है

ndhebar 28-03-2011 02:28 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
रोचक जानकारी है अभिषेक जी
जारी रखिये

Hamsafar+ 28-03-2011 08:47 PM

Re: फोरम का इतिहास
 
अभिषेक जी से निवेदन है की वो इसके आगे की जानकारिया भी प्रदान करें

abhisays 29-03-2011 08:40 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
शुरुआत तो मैंने और जितेंद्र्गर्ग ने कर दी थी अंग्रेजी फोरम की लेकिन शुरू के ९ महीने कुछ खास हुआ नहीं, इन्टरनेट पर अंग्रेजी फोरम की बहुतायत थी, और इस फोरम में कुछ नया नहीं था.

हमने कई strategy बनायीं, लोगो से बात की, दोस्तों ko मेम्बर बनवाया, लेकिन कुछ खास हुआ नहीं.

abhisays 29-03-2011 08:41 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
शुरू के ९ महीने में फोरम पर कुल ४००० पोस्ट हुआ और लगभग ४०० थ्रेड बने और कुल जमा ३०० सदस्य थें.

कहने का मतलब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. :cryingbaby:

abhisays 29-03-2011 08:44 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
चलिए इस बीच एक और बात बताता हूँ, २००६ में मैंने अपने एक दोस्त राजेश कुमार के साथ मिलकर एक वेबसाइट लौंच किया था नाम था उसका themithila.com यह एक सोसिअल वेबसाइट था मैथिलि लोगो के लिए. करीब यह वेबसाइट हम लोगो ने ६ महीने चलाया और लगभग २००० मेम्बर बन गए, इसका मैथिलि फोरम भी काफी अच्छा chala.

abhisays 29-03-2011 08:46 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
यहा से ही मेरे दीमाग में यह बात थी की अपने भाषा में लोग लिखना काफ़ी पसंद करते हैं.

sagar - 29-03-2011 08:46 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 65668)
शुरू के ९ महीने में फोरम पर कुल ४००० पोस्ट हुआ और लगभग ४०० थ्रेड बने और कुल जमा ३०० सदस्य थें.

कहने का मतलब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी थी. :cryingbaby:

कुछ खास सदस्यों के बारे में भी बताये जो जो पहले जुड़े थे फोरम पर

abhisays 29-03-2011 08:48 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by sagar - (Post 65671)
कुछ खास सदस्यों के बारे में भी बताये जो जो पहले जुड़े थे फोरम पर

बिल्कुल उसी पर जा रहा हू

abhisays 29-03-2011 08:54 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
फोरम के शुरुआती दौर के नियामक

1. abhishek
2. jitendragarg
3. pratul
4. ajaypathak
5. atul

जितेंद्रगर्ग को फोरम में काफ़ी इंटेरेस्ट है, एक तरह से इनको आप फोरम का आर्किटेक्ट बोल सकते हैं. यह शुरू से ही फोरम से जुड़े हुए हैं.

प्रतुल मेरे साथ ऑफीस में काम करता था. वो भी शुरुआत दीनो में फोरम में काफ़ी सक्रिय था.

अतुल और अजय ने भी शुरू में कुछ योगदान दिया था

abhisays 29-03-2011 08:54 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
केवल मैं और जितेंद्रा ही आख़िर तक मोर्चा संभाले रहे.

abhisays 29-03-2011 08:59 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
पुराने दौर के सदस्य..

1. madhu
2. imtiaz
3. sony
4. swahil
5. gaurav
6. sudhir
7. sumit
8. neha

यह कुछ पुराने सदस्य है जिन्होने फोरम की नीव रखने में हम लोगो की मदद की थी.

abhisays 29-03-2011 09:33 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
august-september २०१० में फोरम में काफ़ी कम पोस्ट हुए, तो हम लोगो ने सोचा की अब कुछ खास बचा नही है फोरम में, अगर इसे चलाना है तो कुछ नया करना होगा, तो हमने इसमे गेम का विभाग जोड़ा, इससे कुछ फ़ायदा हुआ हुआ, नये लोग जुड़े लेकिन वो गेम ही खेलते रहते थे. फोरम में पोस्ट करने में उनकी रूचि नही थी.

abhisays 29-03-2011 09:38 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
फोरम के उस दौर में अधिकतर सदस्य गूगल से ही आते थे, फोरम अँग्रेज़ी में था, तो गूगल आदसेँसे भी हमने चिपका रखा था, लेकिन सदस्यो का योगदान कम ही रहता था, धीरे धीरे हम लोगो का ही रुझान फोरम के प्रति कम हो रहा था.

abhisays 29-03-2011 09:40 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
इस बीच मैने भारतीय फोरुमो की बारे में जानकारी ली तो पता चला भारत में जनरल टॉपिक पर कोई भी फोरम अच्छा नही चल रहा है, सब जैसे तैसे ही हैं.

abhisays 29-03-2011 09:44 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
फिर कुछ पता नही चल रहा था, हिन्दी फोरम का आइडिया तो दूर दूर तक दीमाग में नही था.

फिर एक दिन मैने देखा aksh जी और jalwa जी फोरम पर आपस में ही हिन्दी में ही बात कर रहे हैं, हमे आश्चर्य हुआ, यह कैसे हो रहा है, फिर उन लोगो ने ही बताया की हिन्दी में कैसे लिखा जाता है फोरम पर..

abhisays 29-03-2011 09:47 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
अब सिकंदर जी फोरम का इतिहास आगे बढ़ाए. मैं बीच बीच में अपने तरफ से भी कुछ कुछ जोड़ता रहूँगा.

pankaj bedrdi 29-03-2011 10:45 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
बहुत उम्मिदा जनकारी अभि जी

khalid 29-03-2011 11:24 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
मुझे अक्ष यानी अनिल भैया का pm मीला किसी और फोरम पर मुझे बताया उन्होने अनुज जलवा जी ने एक फोरम ज्वाईन किया हैँ और हिन्दी लिखने मेँ वहाँ कोई प्राब्लम नहीँ हैँ आकर ज्वाईन करो सिकन्दर भाई भी आरहे हैँ बाकी जिनलोगो के पास जिनका नम्बर था सभी एक दुसरे को बताते जले गए

abhisays 30-03-2011 07:47 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
यह सूत्र फिर से २ अप्रैल को खोला जायेगा.

Kumar Anil 02-04-2011 09:14 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
Quote:

Originally Posted by abhisays (Post 66163)
यह सूत्र फिर से २ अप्रैल को खोला जायेगा.

सूत्र पुनः खोले जाने पर बधाई । पुराने लोगोँ मेँ सुधीर जी से मैँ काफी प्रभावित हुआ । उनकी संवेदनाओँ ने मुझे भी झकझोरा । एक इन्जीनियर की भावनायेँ , उसकी संवेदनायेँ जब कविताओँ के माध्यम से बाहर आती हैँ तो चिन्तन बन जाती हैँ , हमारे लिये महत्वपूर्ण हो जाती हैँ । क़ाश वो इस फोरम पर पुनः सक्रिय होँ ।

Hamsafar+ 02-04-2011 09:57 AM

Re: फोरम का इतिहास
 
अति उत्तम कार्यवाही आगे बढाई जाये


All times are GMT +5. The time now is 07:19 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.