My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   Hollywood Reporter (हॉलीवुड रिपोर्टर) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3617)

Dark Saint Alaick 30-10-2011 04:55 PM

Hollywood Reporter (हॉलीवुड रिपोर्टर)
 
1 Attachment(s)
फिल्मी दुनिया के प्रेमियों के लिए मेरा एक नया सूत्र हाज़िर है, जो आपको दुनियाभर के फिल्मकारों के मक्का, संसारभर के फिल्म प्रशंसकों की स्वप्न नगरी और फिल्म तकनीक तथा गुणवत्ता के इस महासागर के गलियारों में चल रही गपशप से रोज़-ब-रोज़ अवगत कराएगा ! कहते हैं कि धुंआ वहीं उठता है, जहां आग होती है यानी कोई गॉसिप उछलता है, तो कहीं न कहीं उसके पीछे सचाई ही होती है, जो बाद में उजागर हो ही जाती है ! ऐसा हरगिज़ नहीं है कि इस सूत्र में सिर्फ गॉसिप ही होंगे, बल्कि आपको सच्ची ख़बरें भी मिलेंगी और जो गॉसिप जारी होगा, उसके बाद में सच साबित होने पर 'गप का असर' भी प्रकाशित किया जाएगा ! तो आइए, मज़ा लेते हैं आज के कुछ गॉसिप और कुछ सच्ची ख़बरों का !


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319975718

Dark Saint Alaick 30-10-2011 05:07 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
दो साल की उम्र में ही खुद कपड़े पहनने लगीं थीं बिल्सन

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319976422

लॉस एंजिलिस ! अभिनेत्री राहेल बिल्सन ने दो साल की उम्र में ही खुद कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे। ‘अस’ पत्रिका के अनुसार 30 वर्षीय बिल्सन का कहना है कि उन्होंने इस छोटी उम्र में ही अपनी मां को यह बताना शुरू कर दिया था कि उन्हें कौन सी पोशाक कब पहननी है। उन्होंने कहा कि वह तीन साल की उम्र में पहनावे को लेकर काफी पारखी बन चुकी थीं।

Dark Saint Alaick 30-10-2011 05:10 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
पीपा मिडिलटन के प्रशंसक हैं जस्टिन टिम्बरलेक

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319976606

लॉस एंजिलिस ! गायक व अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक खुद को केट मिडिलटन की छोटी बहन पीपा मिडिलटन का प्रशंसक मानते हैं। ‘अस’ पत्रिका के अनुसार 30 वर्षीय टिम्बरलेक की इससे पहले कैमरन डियाज, मिला कुनीस और स्कारलेट जोहानसन के साथ नजदीकी रही है। उनका कहना है कि अमेरिकी पुरुष पीपा को पसंद करते हैं।

Dark Saint Alaick 30-10-2011 05:16 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
‘चूजे’ के लिए स्मारक बनाना चाहते हैं कूपर

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319976973

लंदन ! 63 वर्षीय रॉक गायक एलिस कूपर का कहना है कि वह 48 साल पहले अपने एक शो के दौरान मारे गए चूजे के सम्मान में स्मारक बनवाना चाहते हैं। ‘कान्टैक्ट म्यूजिक’ के अनुसार वर्ष 1969 में किशोर वय कूपर के शो के दौरान लोगों ने इस चूजे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। कूपर ही ऐसा झेलने वाले अकेले व्यक्ति नहीं हैं, मेटालिका बैंड के एक शो के दौरान लोगों ने सूअर के मांस के टुकड़े बिखेर दिए थे।

Sikandar_Khan 30-10-2011 05:23 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
एक और जानकारीवर्धक सूत्र के लिए सूत्रधार जी को हार्दिक बधाईयाँ |

Dark Saint Alaick 30-10-2011 05:25 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
मेडोना के नए गाने में दिखाई देंगी निकी मिनाज

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319977490

लन्दन ! पॉप संगीत की मलिका मेडोना ने अपने आगामी गाने ‘गिव मी ऑल योर लव’ में गायिका निकी मिनाज और एमआईए को भी शामिल किया है । यह मेडोना के 12वें स्टूडियो एलबम का पहला गीत होगा, जो अगले जारी होने जा रहा है । सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इसका निर्माण फ्रांसीसी डी जे मार्टिन सोल्वेइग ने किया है । मेडोना पहली बार मिनाज और एमआईए के साथ पांच फरवरी को सुपर बॉल में गाना गाएंगी। इसके अलावा वे अगले साल गर्मियों में लंदन के हाइड पार्क में शानदान वापसी की योजना बना रही हैं । यह कार्यक्रम वर्ष 2012 में ओलंपिक के दौरान आयोजित होगा।

ndhebar 30-10-2011 05:34 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
Quote:

Originally Posted by dark saint alaick (Post 117125)
लंदन ! रॉक गायक एलिस कूपर का कहना है कि वह 30 साल पहले अपने एक शो के दौरान मारे गए चूजे के सम्मान में स्मारक बनवाना चाहते हैं। ‘कान्टैक्ट म्यूजिक’ के अनुसार वर्ष 1963 में 63 वर्षीय कूपर के शो के दौरान लोगों ने इस चूजे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। कूपर ही ऐसा झेलने वाले अकेले व्यक्ति नहीं हैं, मेटालिका बैंड के एक शो के दौरान लोगों ने सूअर के मांस के टुकड़े बिखेर दिए थे।

आकड़े कुछ ठीक प्रतीत नहीं हो रहे हैं

Dark Saint Alaick 30-10-2011 05:46 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 117132)
आकड़े कुछ ठीक प्रतीत नहीं हो रहे हैं

आपने सही फरमाया मित्र ! गायक अभी 63 वर्षीय है ! दुर्घटना का वर्ष 1969 है, जो टाइप की गलती से 63 हो गया ! जानकारी सही कराने के लिए धन्यवाद !
मूल समाचार इस प्रकार है-

Alice Cooper would like to erect a statue in honour of the chicken which he accidentally killed on stage.
Alice Cooper wants to erect a statue to the unknown chicken which kick started his career.
The singer and his theatrical shock rock band hit the headlines in 1969 when their audience at a show in Canada tore the live bird to pieces, and Alice feels proper tribute should be paid to the animal, whose bloodied body was thrown back at the group.
He said: "Here's the kicker. The people in the first five rows were all in wheelchairs. They didn't like the idea that the chicken could walk - that's what flipped into my mind.
"And this was the Toronto 'Peace' Festival! I am seriously thinking of erecting a statue there; Monument to the Unknown Chicken. The noble bird that lost its life in the service of rock 'n' roll and gave Alice Cooper a career."
Alice, 63, is not the only rocker to have had an encounter with animal slaughter at his show, as heavy metal group Metallica once recalled how one of their shows in Donington, England saw a fan shower the band with bits of recently-slaughtered pig.

Dark Saint Alaick 30-10-2011 06:00 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
मैं अपना काम जारी रखूंगा : लैरी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1319979591

लंदन ! प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे ‘डलास’ के स्टार लैरी हेगमैन ने संकल्प किया है कि इस बीमारी के बावजूद वह काम करते रहेंगे ! डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जीवन के 80 बसंत देख चुके हेगमैन ने इस सीरीज की बीस साल के बाद आई फिल्म में निर्दयी तेल व्यवसायी जे. आर. इविंग का किरदार निभाया था। हैगमैन ने जोर देकर कहा कि काम को धीमा करने की उनकी कोई योजना नहीं है । उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छा महसूस करता हूं । मैंने अभी तक अपना इलाज शुरू नहीं किया है, लेकिन इसका इलाज किया जा सकता है।’’

Dark Saint Alaick 31-10-2011 04:57 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
केटी प्राइस लिखेंगी अपनी पांचवी आत्मकथा


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320062207

लंदन ! रियलिटी स्टार और मॉडल केटी प्राइस अपनी पांचवी आत्मकथा लिखने की तैयारी कर रही हैं। केटी प्राइस की उम्र अभी केवल 33 वर्ष है और अब तक वह अपनी चार आत्मकथा लिख चुकी हैं। प्राइस जॉडर्न के नाम से भी जानी जाती है। वह पहले दो बार शादी कर चुकी हैं। उनकी पहली शादी गायक पीटर आंद्रे से हुई थी चो चार साल तक चली। इसके बाद उन्होंने एलेक्स रेड से शादी की। एक साल बाद प्राइस रेड से भी अलग हो गयीं। हाल ही में केटी अपने ब्यॉयफ्रेंड लियांड्रो पेन्ना से अलग हुई हैं। प्राइस ने कहा, ‘‘मेरे पिछले तीन साल बुरे रहे। लेकिन अब मैं ठीक हो रही हूं। मैं आत्मकथा पर जोर-शोर से काम कर रही हूं।’’

ndhebar 31-10-2011 05:16 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
३३ वरस की बाली उमरिया और पांचवी आत्मकथा
दिलचस्प है

Dark Saint Alaick 31-10-2011 05:19 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
रॉबर्ट डी नीरो ने ब्रैडले कूपर के कुत्ते के लिए उपहार भेजा

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320063531

लंदन ! अभिनेता-निर्देशक रॉबर्ट डी नीरो ने ब्रैडले कूपर के कुत्ते चार्लोट के लिए उपहार भेजा। 68 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि फिल्म ‘लिमिटलेस’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चार्लोट से लगाव हो गया। सेट पर वह चार्लोट की पसंद का सामान लाया करते थे। एक सूत्र ने बताया कि नीरो ने चार्लोट के लिए दो गुलाबी पट्टे और कॉलर, कुत्तों का स्वेटर और खाने का सामान भेजा। कूपर इससे बहुत खुश हुए।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 05:22 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
भाई के लिए मेडोना ने किया भुगतान

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320063741

लंदन ! पॉप मलिका मेडोना ने अपने बड़े भाई के बेघर होने से पहले उसे टैक्सास के एक सुधारगृह में भेजने के लिए भुगतान किया था ताकि वह नशे की लत से उबर सके। मेडोना के भाई एंथनी सिकोने ने इसी माह बताया था कि उसकी नौकरी छूट गई है और अब वह ट्रैवेर्स शहर में सड़कों पर दिन बिता रहा है। हाल ही में सिकोने ने बताया कि मेडोना ने छह साल पहले उसकी मदद की जिसकी वजह से वह नशे की लत से उबरने के लिए दो माह तक सुधार गृह में रहा था। बहरहाल, मेडोना के भाई का कहना है कि उसकी बहन जानी-मानी हस्ती है, इसलिए लोगों की उनसे बहुत उम्मीदें हैं।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 05:24 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
टेलर स्विफ्ट की टी शर्ट पर बिल्ली

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320063881

लॉस एंजिलिस ! इन दिनों टेलर स्विफ्ट बहुत खुश हैं। उनको उनके एक प्रशंसक ने एक टी शर्ट भेंट की है, जिस पर कुछ बिल्लयों की तस्वीर बनी हुई हैं ! टेलर इस टी शर्ट को छुट्टी वाले दिन ही पहनती हैं, क्योंकि उनका मानना कि इसे पहन कर वह बेहद आराम महसूस करती हैं ! ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी छुट्टी वाली टी शर्ट .... एक प्रशंसक द्वारा भेंट की गई है। उसे मालूम है कि मेरे लिए आराम और बिल्लियों से छपी शर्ट एक ही बात है।’’ इससे पहले भी स्विफ्ट बिल्लियों के लिये अपना प्रेम दिखा चुकी हैं।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 05:27 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
लोकसंगीतकार का किरदार निभाएंगे जस्टिन

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320064016

लॉस एंजिलिस ! गायक-अभिनेता जस्टिन टिंबरलेक अपनी एक्शन फिल्म ‘इन टाइम’ के प्रदर्शित होने के बाद एक और फिल्म ‘इनसाइड लेविन डेविस’ में बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। ‘द सोशल नेटवर्क’ में सीन पार्कर का किरदार निभाने वाले 30 वर्षीय स्टार जिम नामक लोकसंगीतकार की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में जिम की पत्नी जीन की भूमिका कैरी मुलिगन निभाएंगी और इस फिल्म का निर्देशन जोएल कोइन और इथन कोइन करेंगे।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 07:42 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
ऐमी वाइनहाउस का एलबम होगा जारी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320072152

लंदन ! गायिका ऐमी वाइनहाउस का एक एलबम दिसंबर में रिलीज होने जा रहा है ! इसमें ऐसे गीत शामिल किये जा रहे हैं, जिन्हें अभी तक संगीत की दुनिया में किसी ने सुना नहीं है । दिवंगत गायिका के पिता मिक वाइनहाउस ने कहा है कि वह जुलाई में अपनी मौत से पूर्व रिकार्ड किए गए अपनी बेटी के गीतों से बेहद प्रभावित हैं और उन गीतों को वह उनके प्रशंसकों के सामने लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कभी अहसास ही नहीं हुआ कि वह इतनी जीनियस है ।’’ दिसंबर में जारी होने वाली एलबम के गीत उस दौर में ऐमी ने लिखे थे जब वह नशे की लत के दौर से गुजर रही थी।

Dark Saint Alaick 31-10-2011 08:15 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
बच्चों के लिए सिगरेट छोड़ी पिट ने

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320074099

लंदन ! सुपर स्टार ब्रैड पिट ने अपनी बेटियों जाहरा और शिलोह द्वारा सिगरेट पीते हुए पकड़े जाने के बाद इसे छोड़ने की कसम खायी है । ‘मनी बाल स्टार’ अपनी सिगरेट पीने की तलब पर काबू पाने के लिए इस समय हिप्नोथैरेपी, निकोटिन लॉलीपॉप और मिंट का सहारा ले रहे हैं । एक सूत्र ने बताया कि बच्चियों ने अपने पिता का पीछा किया और उन्हें सिगरेट के कश लगाते पकड़ लिया। वे इस पर यकीन ही नहीं कर सकीं क्योंकि खुद पिट यह कहते थे कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।

Dark Saint Alaick 01-11-2011 05:00 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
घमंडी नहीं, अन्तर्मुखी हैं क्रिस्टन स्टीवर्ट

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320148791

लंदन ! हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री क्रिस्टन स्टीवर्ट लोगों से दूरी बना कर नहीं रखती हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्हें खुद के बारे में बातचीत करने में परेशानी होती है। ‘टिवलाइट् सागा’ फिल्मों की सीरीज में बेला स्वान की भूमिका निभाने वाली 21 वर्षीय अभिनेत्री को ऐसा लगता है कि वह अन्तर्मुखी स्वभाव की हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी ऐसी छवि इसलिए बनी हुयी है, क्योंकि उन्हें अपने बारे में बातचीत करने में परेशानी होती है। स्टीवर्ट ने कहा कि मैं कभी-कभार कहती हूं कि मैं अन्तर्मुखी स्वभाव की हूं। वास्तविक जीवन में मैं शर्मीली लड़की हूं। साक्षात्कार के दौरान मैं काफी असहज रहती हूं, क्योंकि मैं खुद से बातचीत करती रहती हूं।

Dark Saint Alaick 01-11-2011 06:23 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
72 दिन की शादी तोड़ने जा रही हैं करदाशियां

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320153787

लॉस एंजिलिस ! रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने बास्केटबाल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीस के साथ अपनी 72 दिन पुरानी शादी तोड़ने के लिए तलाक की अर्जी दाखिल की है । 31 वर्षीय करदाशियां को उम्मीद थी कि हम्फ्रीस अंतिम सांस तक उसके पति बने रहेंगे, लेकिन उनका रिश्ता 72 दिन भी नहीं टिक पाया। करदाशियां ने सोमवार को यहां के सुपीरियर कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है ।

Dark Saint Alaick 01-11-2011 06:35 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
अल पैसिनो करेंगे हास्य भूमिका

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320154521

लंदन ! ऑस्कर विजेता अभिनेता अल पैसिनो निर्देशक एडम सैंडलर की आने वाली हास्य फिल्म में हास्य कलाकार की भूमिका निभाएंगे। ‘स्कारफेस’ फिल्म के अभिनेता पैसिनो सैंडलर की हास्य फिल्म ‘जैक एंड जिल’ में छोटे से किरदार में नजर आएंगे। सैंडलर ने कहा कि पैसिनो इस किरदार के लिए उपयुक्त हैं, क्योंकि उनकी जड़ें हास्य से जुड़ी हैं। सैंडलर ने कहा, ‘‘पैसिनो स्वभाव से बहुत ही मजाकिया हैं। इसलिए यह भूमिका करने के लिए वह उपयुक्त हैं। फिल्म में वह स्टैंड अप कॉमेडी करने वाले कलाकार की भूमिका में हैं।’’

Dark Saint Alaick 01-11-2011 06:45 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
हर औरत को चाहिए परफेक्ट पुरुष : मेडोना

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320155135

लंदन ! पॉप क्वीन मेडोना का मानना है कि हर स्त्री को अपने जीवन में परफेक्ट पुरुष ही चाहिये होता है। सीन पेन और गॉय रिची जैसे कलाकारों की पत्नी रहीं 53 वर्षीय मेडोना इन दिनों 24 साल के नर्तक ब्रहिम जैबत के साथ इश्क फरमा रही हैं। उनका मानना है कि सभी स्त्रियों की अपने प्यार से एक जैसी आशा होती है। उनका कहना है कि पिछले समय बहुत कुछ बदला है। फिर भी महिलाएं आज भी वही चाहती हैं, जो वे पहले चाहती थीं। उनका महिलाओं से यह भी कहना है कि जिंदगी की खुशी सिर्फ हमारे ही हाथ में है किसी और के हाथों में नहीं।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 04:41 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
बच्चों को आइसस्केटिंग के लिए ले गयी जॉली

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320234063

लॉस एंजिलिस ! हालीवुड अदाकारा ऐंजिलिना जॉली ने हालोविन समारोह मनाने की बजाय अपने बच्चों को बुडापेस्ट में आइस स्केटिंग के लिए ले जाने का कार्यक्रम बनाया और वहां पूरे परिवार ने जी भर कर मस्ती की । अपने साथी ब्रैड पिट के साथ छह बच्चों को पाल रही 36 वर्षीय जॉली अपने चार बच्चों को हंगरी ले गयी थी। पिट को आइस रिंक में दस वर्षीय मेडोक्स, सात वर्षीय पैक्स, छह वर्षीय जाहरा और पांच वर्षीय सिलोह के साथ मस्ती करते देखा गया।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 04:43 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
स्क्रीन पर कपड़े उतारने से वुड ने की तौबा

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320234207

लंदन ! अभिनेत्री इवान रशेल वुड ने कसम खायी है कि अब वह कभी भी कैमरे के सामने कपड़े नहीं उतारेगी। ‘माइल्ड रेड पियर्स’ में उनके नग्न सीन की आलोचना होने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की है । 24 वर्षीय अभिनेत्री ने पिछले साल ऐतिहासिक विषय पर आधारित फिल्म के लिए कैमरे के सामने कपड़े उतारे थे । उनकी सह कलाकार केट विंसलेट ने उन्हें आश्वस्त किया था कि स्क्रीन पर कपड़े उतारने से उसके कैरियर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:20 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
छह महीने का विश्राम लेगा 'किंग ऑफ़ लीओन'

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320236396

लंदन ! किंग ऑफ़ लीओन के गायकों को छह महीना विश्राम करने का मौका मिलेगा। किंग ऑफ़ लीओन के अगामी आस्ट्रेलियाई दौरा पूरा होने के बाद उन्हें आराम करने का यह मौका मिलेगा। इस बैंड का मार्च के महीने में एक कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन इस बैंड के एक सदस्य नाथन फोलोविल के एक चोटिल कंधे के आॅपरेशन के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। बाद में उन्होंने अपने गायक कलेब फोलोविल की आवाज में खराबी आ जाने के कारण अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया था, लेकिन अब यह गु्रप पूर्व नियोजित अपने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर जाएगा।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:26 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
क्वीन लतीफा 2013 में शुरू करेंगी टॉक शो


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320236798

लॉस एंजिलिस ! रैप गायिका और अभिनेत्री क्वीन लतीफा छोटे पर्दे पर अपने नए चैट शो के साथ वापसी करने जा रही हैं। ओवरबु्रक इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस इस कार्यक्रम का निर्माण करेगा और 41 वर्षीय लतीफा कार्यक्रम का संचालन करेंगी। ओवरबु्रक इंटरटेनमेंट विल और जाडा पिंकेट स्मिथ और फ्लेवर यूनिट इंटरटेनमेंट के सह स्वामित्व वाली कंपनी है। फ्लेवर इंटरटेनमेंट के सह संस्थापक शकीम कॉमपेरे ने कहा, ‘‘हमारे विचार और कार्यशौली एक जैसे हंै। हम बहुत समय से कार्यक्रम के बारे में सोच रहे थे।’’ लतीफा दूसरी बार किसी चैट शो का संचालन करेंगी। इससे पहले वह 1999 में आये ‘द क्वीन लतीफा चैट शो’ कार्यक्रम का संचालन कर चुकी हैं।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:36 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
मां की प्रशंसा कर रही हैं ग्विनिथ पॉलट्रो

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320237344

लंदन ! ऑस्कर पुरस्कार विजेता ग्विनिथ पॉलट्रो ने अभिनय सिखाने के लिए अपनी मां की जमकर प्रशंसा की हैं। 39 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उनकी अभिनेत्री मां ने उन्हें अभिनय के बारे में बहुत कुछ सिखाया। वह अभी तक अपनी मां द्वारा दिए गए टिप्स को नहीं भूल पायीं हैं। उनकी मां हाल ही में कामेडी टीवी सीरियल ‘विल एंड ग्रेस’ और फिल्म ‘मीट द पैरेंटस’ तथा इसके दो सीक्वल में दिखाई दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यहां नाटक के बारे में अध्ययन किया। लेकिन इससे पहले मैंने इसके बारे में पढाई नहीं की थी। मेरी मां....मंचों पर बहुत सारे काम कर चुकी है। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने बहुत सारे अपनी तकनीक विकसित की हैं, लेकिन सबसे अहम होता है आपकी सहजबुद्धि।’’

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:37 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
गुस्सैल मिजाज के कारण शर्मिंदा हैं सुसान बॉयल


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320237407

लंदन ! स्कॉटलैंड की गायिका सुसान बॉयल ने कहा कि वह अपने गुस्सैल व्यवहार की वजह से शर्मिंदा हैं। 50 वर्षीय बॉयल 2009 में आए रियलिटी शो ‘ब्रिटेन्ज गॉट टैलेंट’ से चर्चित हुई थीं। बॉयल को उनके आवेश में आकर गुस्सैल हो जाने के लिए जाना जाता है, लेकिन बॉयल का कहना है कि अब उन्होंने अपनी भावनाओं पर काबू करना सीख लिया है। बॉयल ने कहा, ‘‘मुझे यह स्वीकारने में शर्मिंदगी होती है लेकिन मैं मानती हूं कि मैं ऐसा करती हूं। मैं अब उम्रदराज हो रही हूं और अब मुझे इसकी आदत हो गयी है। चिल्लाने और बहुत ज्यादा गुस्साने से आपको कुछ नहीं मिलता। मुझे अपने व्यवहार के कारण गुस्सैल और बददिमाग माना जाता था।’’

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:52 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
बेपर्दा हुस्न से जोहानसन को नहीं है एतराज


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320238356

लॉस एंजिलिस ! हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन को इस साल की शुरूआत में अपनी नग्न तस्वीरों के लीक हो जाने का कोई मलाल नहीं है। यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, पिछले साल अपने पति रयान रेनाल्डस से अलग होने वाली 26 वर्षीय अभिनेत्री उस समय काफी घबरा गयी थी जब हैकर्स ने उसकी तस्वीरें आॅनलाइन जारी कर दी थी। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने से वह काफी नाराज हुयी थी। जोहानसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरी अच्छी तस्वीर है। ये तस्वीरें मेरे पति को भेजी गयी थी । इसमें कोई बुराई नहीं है। यह इस तरह की नहीं है कि मैं एक अश्लील फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि शादी टूट जाने के बाद मैं काफी असहज रहती हूं और ऐसी चीजों को तलाशती रहती हूं जिसमें मेरी दिलचस्पी हो।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 05:54 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
पोर्न स्टार पर आधारित फिल्म में दिखेंगी अमांडा सेफ्रीड


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320238427

लॉस एंजिलिस ! ‘मामा मिया’ स्टार अमांडा सेफ्रीड 1970 के दशक की पोर्न स्टार लिंडा लोवेलास की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘लोवेलास’ में काम करने के लिए बातचीत कर रही हैं। ‘मीन गर्ल्स’, ‘मामा मिया,’ ‘लेटर्स टू जूलियट’ और ‘रेड राइडिंग हुड ’जैसी फिल्मों में काम कर चुकी 25 वर्षीय अभिनेत्री के लिए इसमें काम करना चुनौतीपूर्ण होगा। इस फिल्म में लोवेलास के पति की भूमिका निभाने के लिए ‘डीप थ्रोट’ में काम कर चुके पीटर सार्सगार्ड बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रॉब इप्सेटीन और जेफ्री फ्रिडमैन करेंगे। फिल्म की पटकथा लिखी है डब्ल्यू मेरिट जॉनसन ने।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 06:26 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
‘लालेस’ और ‘नाइट ऑफ़ कप्स’ होंगी मैलिक की अगली फिल्में

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320240385

लॉस एंजिलिस ! चर्चित अमेरिकी फिल्म निर्माता टेरेंस मैलिक ने अपनी फिल्म ‘ द ट्री ऑफ़ लाइफ’ की सफलता के बाद अपनी दो फिल्मों के लिए अनेक स्टारों से संपर्क किया है। एकांत पंसद और अपने चार दशक के कैरियर में मात्र पांच फिल्मों का निर्देशन करने वाले मैलिक ने ‘लालेस’ के लिए रयान गोसलिंग, क्रिस्टीन बेल, केट ब्लैंचेट और रूनी मैरा के साथ जबकि ‘नाइट ऑफ़ कप्स’ के लिए बेल और ब्लैंचेट से संपर्क किया है। वह दोनों फिल्मों की शूटिंग एक ही साथ 2012 में करेंगे। हालांकि उन्होंने फिल्मों की कहानी के बारे में नहीं बताया है। मैलिक के साथ पूर्व में काम कर चुके निर्माता साराह ग्रीन और निकोलस गोंडा फिर उनके साथ काम करेंगे। मैलिक ‘डेज ऑफ़ हेवन’, ‘द थिन रेड लाइन’, ‘द न्यू वर्ल्ड’ जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी छठी फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 06:33 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
51 साल की उम्र में पहली बार पिता बने ग्रांट

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320240816

लॉस एंजिलिस ! ‘नॉटिंग हिल’ स्टार ह्यू ग्रांट 51 साल की उम्र में पहली बार पिता बने हैं । ऐलिजाबेथ हर्ले के साथ 13 साल और उसके बाद जेमिमा खान के साथ तीन साल तक डेटिंग करने वाले ग्रांट ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनके बच्चे की मां कौन है । ग्रांट के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘ मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि ग्रांट एक बच्ची के पिता बन गए हैं । ग्रांट और बच्ची की मां का प्रेम संबंध था और चूंकि ऐसी कोई योजना नहीं थी , इसलिए भी ग्रांट बेहद खुश हैं । ऐसी अफवाहें रही हैं कि ग्रांट की चीनी अभिनेत्री तिंगलान होंग से एक बेटी है । होंग, ग्रांट से उम्र में 19 साल छोटी है ।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 06:50 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
पति से हुए अलगाव के बाद किम ने मांगी माफी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320241835

लॉस एंजिलिस ! अपने पति क्रिस हम्फरीज के साथ 72 दिनों तक शादी-शुदा जिंदगी बिताने के बाद तलाक की अर्जी दायर करने वाली हुस्न की मलिका किम करदाशियां ने रिश्ते की समाप्ति के लिए अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। पीपुल आनलाइन की खबरों के मुताबिक, अफवाह है कि रियल्टी शो में शादी की वास्तविकता को दिखाने के लिए 31 वर्षीय अभिनेत्री ने यह स्टंट किया था। हालांकि किम ने अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी संक्षिप्त शादी का बचाव किया है। करदाशियां ने कहा कि मैने शादी प्यार के लिए की थी।

Dark Saint Alaick 02-11-2011 08:36 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
कोलिन फैरेल बनेंगे ‘गुंडा’

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320248199

लॉस एंजिलिस ! अभिनेता कोलिन फैरेल और नूमी रैपेस ‘डिन मैन डाउन’ में एक साथ दिखेंगे। यह फिल्म एक गुंडे पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन ‘ड्रैगन टैटू’ के निर्देशक निलेस अरदेन ओपलेव करेंगे। फिल्म एक गुंडे पर आधारित है, जिसमें गुंडे (फैरेल) का दिल एक पूर्व सुंदरी (रैपेस) पर आ जाता है। रैपेस स्वीडन की फिल्म लिसबेथ सलैंडर में काम कर चुके हैं।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 06:34 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
लू रीड को मिली प्रशंसकों से धमकी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320413672

शिकागो। रॉक स्टार लू रीड को ‘मैटालिका’ बैंड के प्रशंसकों से धमकी भरे पत्र मिले हैं। जून, 2011 में ही वह इस बैंड से जुड़े हैं। 69 वर्षीय इस दिग्गज संगीतज्ञ ने ‘मैटालिका’ बैंड के साथ मिलकर ‘लुलु’ एलबम को रिकॉर्ड किया था। इस एलबम से ही बैंड के कई प्रशंसक नाराज हैं और उन्होंने अपने संदेशों के माध्यम से नाखुशी जाहिर की है। रीड ने बताया है कि लोग उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। लोगों ने अभी तक ट्रैक सुना भी नही है और उन्हें धमकियां दे रहे हैं। वहीं मैटालिका के लार्स अलरिच भी इस तरह की प्रतिक्रियाओं से चकित हैं और उन्होंने कहा है कि वे अब आलोचना के आदी हो चुके हैं।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 06:36 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
शिकागो के संगीत समारोह में शामिल होंगी चंद्रिका टंडन

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320413794

लॉस एंजिलिस। इस साल ग्रैमी के लिए नामांकित हो चुकी गायिका चंद्रिका टंडन अमेरिका में होने वाले एक संगीत समरोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। चंद्रिका हिन्दुस्तानी, कर्नाटक, दक्षिण अमेरिकी और जैज शैलियों में संगीत का प्रशिक्षण ले चुकी हैं। उनका एलबम ‘सोल कॉल’ काफी चर्चित हुआ और ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित भी हुआ। पेप्सीको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूई की बड़ी बहन चंद्रिका आध्यात्मिक शैली के संगीत के कारण चर्चित हैं और इस आयोजन के लिए वह न्यूयॉर्क से अपने सहयोगी सदस्यों के साथ यहां आएंगी। इस समारोह में रिक स्टैनले, टिम ब्रिटन और वर्नर एलमर समेत कई अन्य कलाकार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम ‘वेदिक विजिटर वीकेंड’ का आयोजन ग्लोबल पीस इनिशिएटिव नाम की संस्था कर रही है।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 06:38 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
जॉनी डेप को नहीं करने दिया स्टंट

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320413880

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड सुपर स्टार जॉनी डेप को उनकी आगामी फिल्म ‘द रम डायरी’ में एक स्टंट नहीं करने दिया गया। डेप का कहना है कि वह इस फिल्म में मुंह में पेट्रोल रखकर आग लगाने वाला स्टंट (फायर स्पीटिंग) करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई। 48 वर्षीय यह अदाकार फिल्म में इस तरह का खतरनाक स्टंट करना चाहते थे, लेकिन कई लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। ‘द रम डायरी’ डेप के करीबी मित्र और पत्रकार और लेखक हंटर एस थॉम्पसन की ओर से लिखे गए उपन्यास पर आधारित है।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 06:40 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
जस्टिन बीबर ने किया हेयर सैलून से मजाक

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320413985

लॉस एंजिलिस। युवा पॉप गायक जस्टिन बीबर ने एक रेडियो शो में मजाक के दौरान हेयर सैलून को फोन कर कहा कि वह बीबर जैसे बाल कटवाना चाहते हैं। कॉन्टेक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार बीबर बुधवार को रेयान सीक्रेस्ट के शो में आए थे। इसी शो में प्रस्तोता ने उन्हें लॉस एंजिलिस के एक सैलून को मजाक में कॉल करने के लिए कहा। कॉल के दौरान बीबर ने सैलूून की रिसेप्शनिस्ट से कहा कि वह बीबर जैसे बाल कटवाना चाहते हैं। रिसेप्शनिस्ट इस बात से अनजान थी कि वह जस्टिन बीबर से ही बात कर रही है। जब बीबर ने अपनी पहचान का खुलासा किया तो भी उस महिला को विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद सीक्रेस्ट और बीबर दोनों ठहाके लगाने लगे।

ndhebar 04-11-2011 06:41 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
Quote:

Originally Posted by dark saint alaick (Post 118835)
लू रीड को मिली प्रशंसकों से धमकी

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320413672

शिकागो। रॉक स्टार लू रीड को ‘मैटालिका’ बैंड के प्रशंसकों से धमकी भरे पत्र मिले हैं। जून, 2011 में ही वह इस बैंड से जुड़े हैं। 69 वर्षीय इस दिग्गज संगीतज्ञ ने ‘मैटालिका’ बैंड के साथ मिलकर ‘लुलु’ एलबम को रिकॉर्ड किया था। इस एलबम से ही बैंड के कई प्रशंसक नाराज हैं और उन्होंने अपने संदेशों के माध्यम से नाखुशी जाहिर की है। रीड ने बताया है कि लोग उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। लोगों ने अभी तक ट्रैक सुना भी नही है और उन्हें धमकियां दे रहे हैं। वहीं मैटालिका के लार्स अलरिच भी इस तरह की प्रतिक्रियाओं से चकित हैं और उन्होंने कहा है कि वे अब आलोचना के आदी हो चुके हैं।

ये सब पब्लिसिटी स्टंट है बस

Dark Saint Alaick 04-11-2011 07:11 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
जेसिका सिम्पसन ने शादी आगे के लिए टाली

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320415894

लॉस एंजिलिस। जेसिका सिम्पसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए शादी की योजनाएं टाल दी हैं। सूत्रों से पता चला है कि बच्चे के जन्म के बाद ही वह शादी करेंगी। पीपुल पत्रिका की खबर के अनुसार अभिनेत्री पिछले साल नवम्बर से अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी एरिक जॉनसन के साथ प्रेम सम्बंध में हैं। हाल ही में सिम्पसन ने बताया था कि वह मां बनने वाली हैं। सूत्रों से पता चला है कि सिम्पसन और जॉनसन दोनों ही बच्चे के जन्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उसके पैदा होने के बाद ही शादी करेंगे। पहले उनकी शादी इसी महीने होनी तय थी।

Dark Saint Alaick 04-11-2011 07:13 PM

Re: हॉलीवुड रिपोर्टर
 
1 Attachment(s)
एमिली की बहन से टुसी ने की सगाई

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1320415978

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता स्टेनली टुसी ने फेलीसिटी से सगाई कर ली है। फेलीसिटी ‘डेविल वियर्स प्रैदा’ की सह अभिनेत्री ब्लंट की बहन है। एक फैशन पत्रिका के सम्पादक के बारे में बनी इस फिल्म में 50 वर्षीय टुसी ने नाइजल का किरदार निभाया था, जो तुनक मिजाज, लेकिन वह एक सहयोगी कला निर्देशक था। खबरों के मुताबिक ब्लंट की इन दोनों को मिलाने में अहम भूमिका रही है। पीपुल मैग्जीन की खबरों के मुताबिक स्तन कैंसर की वजह से वर्ष 2009 में अपनी पत्नी केट को खो देने के बाद विधुर की जिंदगी व्यतीत कर रहे टुसी तीन बच्चों के पिता हैं। इनमें से दो बच्चे जुड़वां हैं, जिनके नाम इजाबेल और निकोलो है और तीसरी एक बेटी कैमिला है।


All times are GMT +5. The time now is 09:35 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.