My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8962)

rajnish manga 03-07-2013 10:35 PM

अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न:

पुरुषों के वस्त्रों में बटन दाहिनी ओर तथा महिलाओं के वस्त्रों में बायीं ओर क्यों होते हैं?
उत्तर:

अधिकतर लोग बाएं हाथ से अपने काम करते हैं तो उनके लिए दाहिनी ओर लगे हए बटन को बायीं ओर बने हए काज में डालना बहुत आसन होता है. यही वजह है कि पुरुषों के वस्त्रों में बटन दायीं तरफ लगाए जाते हैं. जिन दिनों बटनों का प्रचलन शुरू हुआ उन दिनों बटन बहुत महंगे होते थे. केवल धनिक लोग ही इनको खरीद सकते थे. वे अपनी पोशाक पर बटन की जगह बेल्ट या तनियाँ लगाते थे. धनाढ्य परिवारों की महिलाओं को आम तौर पर वस्त्र पहनाने के लिए सेविकायें सहायता करती थीं जो सामने खड़े हो कर बटन बंद करती थीं. अतः उनके लिए बायीं ओर लगे हए बटन दायीं ओर के काज में डालने आसान होते थे. यही कारण है कि पुरुष और महिलाओं के वस्त्रों में बटन अलग अलग साइड में लगाने का चलन शुरू हो गया.

rajnish manga 03-07-2013 10:37 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न:

किसी को नौकरी से निकालना हो तो उसके लिए मुहावरा इस्तेमाल किया जाता है ‘बोरिया बिस्तर गोल करना’. क्यों?
उत्तर:

पहले समय की तरह आज भी मिस्तरी तथा अन्य कामगार काम पर आते समय अपने औजार साथ ही लेकर आते हैं. जब किसी कामगार को नौकरी से निकाला जाता था तो उसे बकाया रकम का भुगतान करते हए औजार बाँध कर ले जाने के लिए एक बोरा भी दे दिया जाता था. यहीं से ‘बोरिया बिस्तर गोल करने’ का मुहावरा शुरू हुआ.

rajnish manga 03-07-2013 10:39 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न:

टेनिस के खेल में शून्य अंक को ‘लव’ क्यों कहा जाता है?

उत्तर:

टेनिस के खेल की शुरुआत फ्रांस में हुई थी. जब शून्य के अंक को दिखाना होता था तो वहां पर एक गोला बना दिया जाता था. इसे देख कर लोगों को अंडा याद आ जाता था जिसे फ्रेंच में ‘ल्युफ़’ कहते हैं. जब वहां से यह खेल इंग्लैण्ड आया तो शून्य के लिए ‘ल्युफ़’ शब्द को ही स्वीकार कर लिया गया लेकिन स्थानीय प्रभाव के कारण ‘ल्युफ़’ शब्द बदल कर ‘लव’ हो गया.

rajnish manga 03-07-2013 10:40 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न:

हम अच्छे भाग्य के लिए उँगलियों से क्रॉस का चिन्ह क्यों बनाते हैं?

उत्तर:

पहले जमाने में ईसाईं लोग दैवी सहायता के लिए प्रार्थना करते हए उँगलियों से इस प्रकार क्रॉस का निशान बनाते थे कि विधर्मी लोग उसे देख न लें. यही परंपरा आज तक चली आ रही है.

rajnish manga 03-07-2013 10:42 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न:

लोग जाम पीने से पहले पैमाने को क्यों टकराते हैं?
उत्तर:

ऐसा माना जाता था कि समारोह स्थलों पर शैतान भी हमेशा मौजूद होता है किन्तु उसे घंटियों की आवाज से भगाया जा सकता है. इसलिए पीने वाले पैमानों को टकरा कर घंटियों जैसी आवाज निकालते हैं.

abhisays 03-07-2013 11:24 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
लाजवाब सूत्र लेकर आये हैं, रजनीश जी, आपका अभिनन्दन. :cheers:

rajnish manga 04-07-2013 09:41 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न
वधु हमेशा वर के बायीं ओर ही स्थान क्यों ग्रहण करती है?

उत्तर
पुराने ज़माने में वर प्रायः आसपास के गावों से वधुओं का हरण कर के लाते थे. अतः उन्हें लड़की के रिश्तेदारों व प्रेमियों द्वारा हमले की संभावना बनी रहती थी. इस स्थिति का मुकाबला करने के लिए वे दाहिने हाथ में या दाहिनी तरफ हथियार रखते थे और अपनी वधु को अपने बायीं ओर बैठाते थे. उस ज़माने की यही स्थिति परम्परा के रूप में स्वीकार कर ली गयी.

rajnish manga 04-07-2013 09:44 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न

अमरीका की दो प्रमुख राजनैतिक पार्टियों में से एक ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ का चिन्ह ‘गधा’ और ‘रिपब्लिकन पार्टी’ का ‘हाथी’ कैसे बने?

उत्तर

1828 के राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उमीदवार एंड्रयू जैक्सन ने यह चिन्ह इसलिए चुना था क्योंकि चुनावों में उनके विरोधियों ने उनको गधे के पीछे चलने वाला कहा था. दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी की 1874 में हुई उल्लेखनीय जीत को देखते हए कार्टूनिस्ट टॉमस वेस्ट ने पार्टी को मिले वोटों को दर्शाने के लिए हाथी के आकार का उपयोग किया था. इसी पृष्ठभूमि में दोनों पार्टियों के चिन्ह वजूद में आये.

rajnish manga 04-07-2013 09:47 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न

अधिकतर पेंसिलें गोल न हो कर षट्कोण में ही क्यों बनायी जाती हैं?

उत्तर

ऐसा माना जाता है कि गोल पैंसिलों की तुलना में षट्कोण वाली पेंसिलें बनाना सस्ता पड़ता था. लकड़ी की उस मात्रा में जिसमें आठ गोल पेंसिलें बनती है नौ षट्कोणीय पेंसिलें बनायी जा सकती हैं. एक और ख़ास बात, इन पैंसिलों के मेज पर लुढ़कने की संभावना भी कम होती है.

rajnish manga 04-07-2013 09:50 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न

पानी के जहाज में बनाये जाने वाले झरोखे गोल क्यों होते हैं?

उत्तर

सोचिये कि जहाज समुद्र में चला जा रहा है और लहरों के प्रभाव से लगातार नीचे ऊपर होने से हिचकोले खाता रहता है. यदि झरोखे कोणीय होते तो कोण-बिन्दुओं पर दबाव अन्य बिन्दुओं की अपेक्षा अधिक एकत्र हो जाता. जिससे जहाज की उपरी परतों में दरारें आ जाती. झरोखों के गोल होने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि दबाव किसी एक बिंदु या बिन्दुओं पर एकत्र होने की बजाय पूरी गोलाई में एक सार बंट जाता है.

rajnish manga 04-07-2013 09:54 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
प्रश्न

पश्चिमी देशों में सीढ़ी के नीचे से गुज़रना अशुभ क्यों समझा जाता है?

उत्तर
आपको मालूम है कि दीवार से टेक लगा कर खड़ी की हुई सीढ़ी आकार में त्रिभुजाकार आकृति बनाती है जो त्रिमूर्ति का चिन्ह या तीन के अंक का पारलौकिक प्रतीक होता है. पुराने समय में यह माना जाता था कि त्रिभुज के बीच से गुजरने से त्रिदेव की अवज्ञा होगी और दैवी शक्तियों का प्रकोप होगा.

internetpremi 19-07-2013 09:33 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 316256)
प्रश्न

पानी के जहाज में बनाये जाने वाले झरोखे गोल क्यों होते हैं?

उत्तर

सोचिये कि जहाज समुद्र में चला जा रहा है और लहरों के प्रभाव से लगातार नीचे ऊपर होने से हिचकोले खाता रहता है. यदि झरोखे कोणीय होते तो कोण-बिन्दुओं पर दबाव अन्य बिन्दुओं की अपेक्षा अधिक एकत्र हो जाता. जिससे जहाज की उपरी परतों में दरारें आ जाती. झरोखों के गोल होने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि दबाव किसी एक बिंदु या बिन्दुओं पर एकत्र होने की बजाय पूरी गोलाई में एक सार बंट जाता है.

तक्नीकी भाषा में:
Stress concentrations are reduced.

internetpremi 19-07-2013 09:36 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 316254)
प्रश्न

अधिकतर पेंसिलें गोल न हो कर षट्कोण में ही क्यों बनायी जाती हैं?

उत्तर

ऐसा माना जाता है कि गोल पैंसिलों की तुलना में षट्कोण वाली पेंसिलें बनाना सस्ता पड़ता था. लकड़ी की उस मात्रा में जिसमें आठ गोल पेंसिलें बनती है नौ षट्कोणीय पेंसिलें बनायी जा सकती हैं. एक और ख़ास बात, इन पैंसिलों के मेज पर लुढ़कने की संभावना भी कम होती है.



इन पैंसिलों के मेज पर लुढ़कने की संभावना भी कम होती है.
यह ज्यादा convincing लगता है
इसके अलावा, पकडने में आसानी।

rajnish manga 19-07-2013 10:37 PM

Re: अजब प्रश्न > गज़ब उत्तर
 
Quote:

Originally Posted by internetpremi (Post 324588)
इन पैंसिलों के मेज पर लुढ़कने की संभावना भी कम होती है.
यह ज्यादा convincing लगता है
इसके अलावा, पकडने में आसानी।

धन्यवाद, मित्र. आपका कहना सर्वथा उचित है.


All times are GMT +5. The time now is 01:27 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.