My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Blogs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=13)
-   -   @ये मेरा देश@ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1127)

Sikandar_Khan 06-11-2010 01:58 PM

@ये मेरा देश@
 
ये मेरा देश जहां
अलीगढ़ मे हिन्दू और
रामपुर मुस्लिम बसते हैँ
मगर कुछ अमन प्रेम शांति के दुश्मन हिन्दू मुसलमानोँ के लहू को तरसते हैँ ।

Sikandar_Khan 06-11-2010 02:11 PM

ना तुम हिन्दू ना ही मुस्लिम बने रहो तुम एक इंसान छोडो मस्जिद के झगड़े अपनी शक्ति को लो जान
मंदिर मे घडियाल हैँ बजते मस्जिद मे होती अजान
मस्जिद मे अल्लाह रहते
मंदिर मे रहते भगवान
मंदिर मे रामायण अच्छी
मस्जिद मे अच्छी कुरान
जिस भी रूप मे उसको याद कर कैसे भी कर उसका गान सर्वव्यापक सर्वशक्ति वह
वह ही रहीम वही है राम
उसके नाम से दंगे करना
ये ना है तेरी पहचान
जो यह आया एक फैसला उसको दे दे तू अपना मान
मंदिर मस्जिद से बढ़कर
है तेरे लिए राष्ट्र निर्माण
है तेरे लिए राष्ट्र निर्माण

jalwa 06-11-2010 02:48 PM

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 10424)
ना तुम हिन्दू ना ही मुस्लिम बने रहो तुम एक इंसान छोडो मस्जिद के झगड़े अपनी शक्ति को लो जान
मंदिर मे घडियाल हैँ बजते मस्जिद मे होती अजान
मस्जिद मे अल्लाह रहते
मंदिर मे रहते भगवान
मंदिर मे रामायण अच्छी
मस्जिद मे अच्छी कुरान
जिस भी रूप मे उसको याद कर कैसे भी कर उसका गान सर्वव्यापक सर्वशक्ति वह
वह ही रहीम वही है राम
उसके नाम से दंगे करना
ये ना है तेरी पहचान
जो यह आया एक फैसला उसको दे दे तू अपना मान
मंदिर मस्जिद से बढ़कर
है तेरे लिए राष्ट्र निर्माण
है तेरे लिए राष्ट्र निर्माण

सत्य वचन मित्र.
'ईश्वर -अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान् '

khalid 07-11-2010 04:00 PM

बहुत अच्छे सिकन्दर भाई कृप्या सुत्र को और आगे बढाऐँ
धन्यवाद

Hamsafar+ 07-11-2010 04:50 PM

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

सीता राम सीता राम
भज प्यारे तू सीता राम
रघुपति ...

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
रघुपति ...

रात को निंदिया दिन तो काम
कभी भजोगे प्रभु का नाम
करते रहिये अपने काम
लेते रहिये हरि का नाम
रघुपति ...

Hamsafar+ 15-12-2010 04:58 PM

Re: @ये मेरा देश@
 

SHASHI 15-12-2010 05:13 PM

Re: @ये मेरा देश@
 
वाह सिकंदार्जी, क्या गजब का सूत्र है, कास येही भावना अपने नेता लोगो में भी होती, मेरे ख्याल से है पर निहित स्वार्थो के आगे झुककर अपनी रोटिया सेंकने में लगे है.

Hamsafar+ 15-12-2010 05:50 PM

Re: @ये मेरा देश@
 
तू हिन्दु बनेगा ना मुसलमान बनेगा
इन्सान की औलाद है इन्सान बनेग

कुदरत ने तो बनाई थी एक ही दुनिया
हमने उसे हिन्दू और मुसलमान बनाया
तू सबके लिये अमन का पैगाम बनेगा
इन्सान की औलाद है इन्सान बनेगा

ये दिन ये ईमान धरम बेचने वाले
धन-दौलत के भूखे वतन बेचने वाले
तू इनके लिये मौत का ऐलान बनेगा
इन्सान की औलाद है इन्सान बनेगा

Sikandar_Khan 14-01-2011 07:13 PM

Re: @ये मेरा देश@
 
आओ आजादी की राह पकडें
आज़ाद रहें सबको आज़ाद रखें

कब तक गुलामी में सिसकते रहोगे
परिंदों से पिंजडों में रहते रहोगे
आओ आज़ाद हम आज ख़ुद को करते हैं
बेहतर आजादी की राह पकड़ते हैं

आओ हम आखों में छाये गैर पने को मिटायें
एक बेहतर आजादी की राह हम ख़ुद को दिखाएँ

एक बेहतर आजादी की राह ख़ुद को दिखाएँ

वो हमला तुमने ही तो किया था कभी ख़ुद पर
अब खुदा के लिए आजादी के लिए न देखो किसी पर

वो जज़्बात जो सबके लिए बने हैं आओ उन्हें बाधाएं
चंद लोग जो कर सकते हैं आओ हम भी कर दिखाएँ

एक बेहतर आजादी की राह ख़ुद को दिखाएँ


हटा दो दीवारें जात पात की अपने मन से
हटा दो बनावट का ये आवरण तुम अपने तन से
खुदा के दी लम्हों का सभी आनंद उठाएं
एक बेहतर आजादी की राह ख़ुद को दिखाएँ

बनो ऐसा की आसमा भी तुम पर फक्र रखे
आओ ग़म के अंधियारे में हर सु चमके
बचपन की मासूमियत देखो कहीं खो न जाए

एक बेहतर आजादी की राह ख़ुद को दिखाएँ

नाकामयाबी तो कामयाबी की शुरुआत है
खुदा सब देखता है बस इतनी सी बात है
आओ खुदा में है विश्वास खुदा को बताएं

एक बेहतर आजादी की राह ख़ुद को दिखाएँ


तुम ही मंजिल तुम ही राही तुम ही सफर हो सफर के
क्यूँ ढूंढते हो आसरा तुम ही आसरा हो सबके
वर्तमान को उज्जवल कर कल की राह बनायें

एक बेहतर आजादी की राह ख़ुद को दिखाएँ


तुम दुःख सुख को अपने ऊपर हावी ना होने दो
किसी का दिल न दुखों कोई दुखाये उसे जाने दो
छोटी बातों को रिश्तों के दरमियान न हम लायें

एक बेहतर आजादी की राह ख़ुद को दिखाएँ
(nm)

Sikandar_Khan 25-01-2011 01:15 PM

Re: @ये मेरा देश@
 
भारत माता के लिए अपनी जान गंवाने वालों को हमारा सलाम
काँटों भरे इस पथ पर आने वालों को हमारा सलाम

जब-जब देश पर आतंक के काले बादल मंडराएँ
तब-तब देश की खातिर, सीने पर गोली खाने वालों को हमारा सलाम

अपना सब कुछ लुटाकर, जिन्होंने देश के लिए जीना सिखा है
देश की आबरू के लिए मर-मिट जाने वालों को हमारा सलाम

उनको दुश्मन क्या मारेगा, जो सिर पर कफन बांधकर निकलते है
गोलियों की बोछारों से न डरने वालों को हमारा सलाम

धन्य हैं वे सपूत जिन्होंने चारों तरफ अमन ओर शांति का सन्देश दिया
सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाने वालों को हमारा सलाम

सलाम उन माताओं को जिन्होंने बेटे दिए, बहनों ने भाई दे दिए
उन देशभक्त शहीदों के घर वालों को हमारा सलाम

तिरंगा हमेशा लहराता रहे, तिरंगा लहराने वालों को हमारा सलाम
भारत माता के लिए अपनी जान गंवाने वालों को हमारा सलाम

Sikandar_Khan 25-01-2011 01:16 PM

Re: @ये मेरा देश@
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1295946977

Sikandar_Khan 26-01-2011 08:33 AM

Re: @ये मेरा देश@
 
फोरम परिवार के सभी सदस्योँ को गणतंत्र दिवश की हार्दिक शुभकामनाएँ http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1295946977

YUVRAJ 26-01-2011 09:09 AM

Re: @ये मेरा देश@
 

Sikandar_Khan 26-03-2011 11:16 PM

Re: @ये मेरा देश@
 
जश्ने-जम्हूरी हमें यूं भी मनाना चाहिये
क़ौमी यकजहती का इक सूरज उगाना चाहिये

दर्द तेरे ज़ख्म का उभरे मेरे दिल में अगर
आंख में तेरी, मेरा आंसू भी आना चाहिये

वो जो कल बिस्मिल भगत अशफाक़ के सीनों में था
नौजवानों में वही जज़्बा पुराना चाहिये

फिर यहां टैगोर का गूंजे फिज़ां में राष्ट्रगान
फिर यहां इक़बाल का क़ौमी तराना चाहिये

साज़िशों से जो झुकाना चाहते हैं, अब उन्हें
और ऊंचा ये तिरंगा कर दिखाना चाहिये

Sikandar_Khan 14-04-2011 01:59 PM

Re: @ये मेरा देश@
 

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1302771115


ये वक्त नया है
नया साज़ ले
सब मिलकर
नई एक तान बनाए
नफ़रत का हो अब
नाश सदा को
स्वर अमन के
हरसू छा जाएं
नए जोश से
बढकर आगे
हम अपनी मंज़िल को पाएँ
अन्न मिले
भूखे पेटों को
और नन्हे हाथ कलम उठाए
अज्ञान मिटे
सब भ्रम भी हटे
घर घर तक सब तकनीके जाएं
जहाँ प्रेम धर्म हो
प्रेम ही जाती
चलो ऐसा हिन्दुस्तान बनाए
आओं ऐसा हिन्दुस्तान बनाए !!

जय हिंद

Sikandar_Khan 15-08-2012 12:19 AM

Re: @ये मेरा देश@
 
फोरम परिवार के सभी सदस्योँ को मेरी ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |


All times are GMT +5. The time now is 03:08 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.