My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   खास और विचित्र खबरे :......... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11492)

Dr.Shree Vijay 28-12-2013 12:02 PM

खास और विचित्र खबरे :.........
 

दुनिया बड़ी विचित्र है ,
इससे भी ज्यादा विचित्र है ,
इसमें होने वाली घटनाएं :.........

http://3.bp.blogspot.com/-iJPUV_TJRi...imagescccc.jpg


Dr.Shree Vijay 28-12-2013 12:15 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

मां की ममता,
जानवरों में भी होता है बच्चों के लिए मर मिटने का जज्बा :.........


http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...85_634x456.jpg

मां के दर्जे को हर मजहब और हर वर्ग में सबसे ऊंचा बताया गया है और मां पूजनीय होती होती है, इसमें कोई दो राय नहीं। बच्चे के जन्म से लेकर तो जीवन भर वे उसे अपना स्नेह देती रहती है फिर चाहे औलाद उसके लिए कैसी ही हो। गौर करने लायक बात तो यह है कि सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों में भी यह जज्बा कूट-कूट कर भरा होता है और अपने बच्चों के लिए वे मर मिटने के लिए भी तैयार रहते हैं।

एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में ऐसे ही एक ममतामयी दृश्य को कैद किया, जिसमें एक हिप्पो मां एक अन्य पगलाए हुए हाथी से अपने बच्चे की रक्षा कर रही है। वो उससे चोट खा रही है, ताकि बच्चा सुरक्षित भाग जाए। यह विचित्र घटना इरिंडी प्राइवेट गेम रिजर्व, विंढोएक, नामीबिया में घटित हुई और इसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर रियान वेन शेल्विक ने अपने कैमरे में कैद किया :.........


Dr.Shree Vijay 28-12-2013 12:20 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

अंडरवियर की गलती खली फिल्म में एस्ट्रोनॉट को,
कहा यहीं कर गए गलती :.........


http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...25_634x343.jpg

इन दिनों हॉलीवुड ब्लॉक बस्टर फिल्म ग्रेविटी की प्रशंसा के बीच इस फिल्म में नुस्ख निकाला है केनेडियन एस्ट्रोनॉट क्रिस हेडफील्ड ने। हालांकि, उन्होंने फिल्म की प्रशंसा की, लेकिन एक दृश्य पर उन्हें फिल्म में बड़ी गलती लग रही है। फिल्म के एक सीन में कलाकारा सांदरा बुलक को स्पेस में अंडरवियर पहने दिखाया गया है। इसी बात पर हेडफील्ड का कहना है कि इसी दृश्य में गड़बड़ हो गई।

उनके मुताबिक स्पेस ऐसी जगह है, जहां कोई भी अंतरिक्ष यात्री अंडरवियर मॉडल के रूप में नजर नहीं आता। इस विशेषज्ञ का कहना है कि वहां की असल परिस्थितियों में अंडरवियर नहीं पहनी जाती बल्कि विशेष प्रकार की नेपीज होती हैं, जो नमी को सोखने में सक्षम होती हैं। यदि इस दृश्य में सांदरा को वही नेपी पहनाई जाती तो सीन रियलिस्टिक लगता, लेकिन हुआ यह कि वे उस दृश्य में अपने अंडरवियर के कारण फिल्म की रियलिटी को किल कर रही हैं। एस्ट्रोनॉट्स वहां जो पेंट पहनते हैं उसे पुल अप नेपीज कहा जाता है :.........


Dr.Shree Vijay 28-12-2013 03:41 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

हाथी जब गया पानी पीने
और उसे मिला एक खतरनाक दोस्त की हुआ कुछ ऐसा :.........


http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai...7_964x1254.jpg

जाम्बिया के साउथ लुआंगवा नेशनल पार्क में फोटोग्राफर ने एक अजीब ही घटना कैद की और यह घटना आज नेट पर लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बनी हुई है। दरअसल यहां एक यंग एलिफेंट पानी के तालाब में अपनी प्यास बुझाने के लिए गया। उसने पानी में अपनी सूंड डुबोई ही थी कि वो हो गया, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी।

जैसे ही इस हाथी ने पानी पीने के लिए अपनी सूंड तालाब में डाली वहां पहले से ही मौजूद एक मगरमच्छ ने हाथी की सूंड को अपने खतरनाक दांतों में जकड़ लिया और यह युवा हाथी हक्का-बक्का रह गया। फोटोग्राफर ईयान सेलिसबरी इत्तेफाक से वहां मौजूद थे अपने कैमरे के साथ और उन्होंने इस पिक्चर को इतनी जल्दी अपने कैमरे में कैद कर लिया कि लोगों को लग सकता है कि सबकुछ प्रीप्लांड था, लेकिन यह सब हुआ है अचानक। ये तस्वीर वाकई रूडयार्ड किपलिंग की कहानी जंगल बुक की याद दिलाती है :.........


Dr.Shree Vijay 28-12-2013 03:50 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

एयरलाइन ने भी कर दिया इनकार,
इनके वजन के कारण परिवार की मुसीबत :.........


http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai...00_634x668.jpg

22 साल का केविच चेनाइस इन दिनों एक ऐसे दुश्मन से जूझ रहा है, जो उसके अपने बदन में मौजूद है। मतलब वो परेशान है अपने मोटापे से और इसके कारण उसे और उसके पूरे परिवार को शिकागो एयरपोर्ट पर भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

कारण, ब्रिटिश एयरलाइन ने इसके भारी भरकम शरीर के कारण इसे प्लेन में बैठाने से मना कर दिया। यह परिवार अमेरिका में इसके इलाज के लिए आया था। ये लड़का करीब 227 किलोग्राम वजन का है। ये परिवार फ्रांस से यहां आया है और बताया जा रहा है कि इस बच्चे को इसके परिवार के साथ फिलहाल शिकागो एयरपोर्ट के पास ही एक होटल में रुकना पड़ रहा है :.........


Dr.Shree Vijay 28-12-2013 04:04 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

अजीब बीमारी के साथ,
भारत में पैदा हुई ये बच्ची :.........


http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...57_634x679.jpg

22 दिन की है अभी ये बच्ची भारत के माधवनगर में हुआ है इसका जन्म और जन्म से ही इस बच्ची के पूरे शरीर पर बाल ही बाल हैं। 26 साल की मां सवीता राउत अपनी इस बच्ची के जन्म से खुश तो हैं, लेकिन इस तरह की बीमारी के कारण उन्हें अपनी संतान के भविष्य को लेकर चिंताएं भी हैं।

इस बच्ची के जन्म की तस्वीरें नेट पर आते ही लोगों में इस अजीब प्रकार की बीमारी के प्रति कौतुहल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एक अति दुर्लभ जीन Werewolf Syndrome gene के कारण इस बच्ची को ये बीमारी हो गई है। लेकिन सवीता का कहना है कि वह अपनी बच्ची के प्रति अपने प्यार में इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगी :.........


Dr.Shree Vijay 09-01-2014 06:16 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

लाइव शो में एंकर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप :.........

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...38_634x330.jpg

न्यू मैक्सिको-बेस्ड केआरक्यूई न्यूज के एक शो में हुई घटना ने पहले तो एंकर को अचंभित कर दिया और उसके बाद यह घटना वेब पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल इस शो में जेसिका गारेट उस समय एंकरिंग कर रही थीं और उन्होंने सोचा भी नहीं था कि इस दौरान उनके साथ कुछ कॉमेडी हो जाएगी।

वे सेम सेक्स मैरिज पर रिपोर्टिंग कर रहीं थीं और उसी दौरान एक मोहतरमा सामने आईं और धड़ाम से गिर गईं। वे समझ ही नहीं पाईं कि आखिर हुआ क्या है और अचानक यह सबकुछ घटित हो गया। एंकर ने इस घटना के बाद हड़बड़ाहट से काम न लेते हुए आराम से स्थिति को टेकल किया और ज्यादा कुछ बिगडऩे नहीं दिया, क्योंकि यह लाइव शो था :.........



Dr.Shree Vijay 11-01-2014 10:34 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

हजारों फोड़ों ने नर्क बना दी है इस शख्स की ज़िंदगी :.........

http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...3961_tumor.jpg

पूर्वी जावा :
इंडोनेशिया के पूर्वी जावा क्षेत्र में रहने वाले स्लामित की ज़िंदगी किसी अभिशाप से कम नहीं हैं। 59 वर्षीय स्लामित न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस से पीड़ित हैं और उनके शरीर पर हजारों ट्यूमर हैं। इस आनुवांशिक बीमारी से जूझ रहे स्लामित ने मदद के लिए लोगों से अपील की है।

उनके भाई सुवादी के मुताबिक, 1991 में सर्जरी के दौरान स्लामित की कमर से एक ट्यूमर हटाया गया था। लेकिन इसके 6 महीने बाद ही उनके चेहरे सहित पूरे शरीर पर हजारों की संख्या में ट्यूमर निकल आए। कुछ सालों बाद ही स्थित इतनी भयावह हो गई कि उनके पूरे शरीर में असहनीय पीड़ा रहने लगी। तेजी से बड़े हो रहे इन ट्यूमर्स की वजह से अब स्लामित को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। वे अब रोजमर्रा की जिंदगी का कोई भी काम नहीं कर पाते।

न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस से पीड़ित ज्यादा लोगों को यह बीमारी अपने परिजनों से होती है, लेकिन 50 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आनुवांशिक बीमारी नहीं होती। इस बीमारी में शरीर के सेल्स तेजी से विकास करते हैं और उनमें सूजन आ जाती है। इस स्थिति को न्यूरोफाइब्रोमस भी कहते हैं। यह छुआछूत की बीमारी नहीं है।

पूर्वी जावा के मैगेटन के गुंटोरोनदी में रहने वाले स्लामित के दयालु पड़ोसियों ने उनकी मदद के लिए एक फेसबुक मुहिम शुरू की है ताकि उनके इलाज करवाया जा सके।

गौरतलब है कि नवंबर में इसी बीमारी से पीड़ित एक अन्य व्यक्ति विन्सियो रीवा की तस्वीर इंटरनेट पर काफी शेयर की गई थी, जिसमें पोप फ्रांसिस उन्हें चूमते हुए दिख रहे हैं। :.........



Dr.Shree Vijay 12-01-2014 11:20 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

गुस्सैल भैंसे ने शेर को उठा-उठाकर पटका :.........

http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai...8039_fight.jpg

जाम्बिया :
जरूरी नहीं कि प्रेम का प्रदर्शन सबके सामने किया जाए। एक शेर को शेरनी के साथ प्रेम का खुला प्रदर्शन भारी पड़ गया। घटना जाम्बिया के साउथ लाउंगवा नेशनल पार्क की है।

दरअसल यहां एक शेर और शेरनी सेक्स करने में बिजी थे। इस दौरान उनके सामने एक भैंसों का झुंड भी खड़ा था। शेर-शेरनी की यह हरकत झुंड में शामिल एक भैंसे को नागवार गुजरी और गुस्से में आग-बबूला होकर उसने शेर को उठा-उठाकर पटका।

इस पूरी घटना को 64 वर्षीय फोटोग्राफर रॉबर्ट ब्रूक्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। रॉबर्ट नेशनल पार्क में सफारी के दौरान वहां से गुजर रहे थे, इस वाकये के बारे में ब्रूक्स कहते हैं, "शुरुआत में दोनों ही पक्ष शांत थे लेकिन कुछ ही देर में दोनों तरफ घमासान मुठभेड़ शुरू हो गई।"

कुछ मिनट तक चली इस लड़ाई में ताकतवर भैंसे के सामने शेर टिक नहीं पाया :.........



Dr.Shree Vijay 15-01-2014 06:21 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

कोल्हू तकनीक से पैदा होंगी बिजली :.........

http://hindi.pardaphash.com/uploads/...660/114587.jpg

रायपुर :

भिलाई के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल विभाग के एक दल ने कोल्हू तकनीक से विद्युत उत्पादन इकाई तैयार कर ग्रामीण भारत के लिए एक उपयोगी यंत्र उपलब्ध कराया है। यह पशुचालित विद्युत उत्पादक यंत्र न केवल सस्ता है, बल्कि इसके प्रयोग से विद्युत विहीन ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफलतापूर्वक काम किए जा सकता है।

शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल विभाग के प्रवक्ता शरद कुमार चंद्राकर, एमई के छात्र धनंजय कुमार यादव, ललित कुमार साहू और धीरज लाल सोनी ने तीन महीने की मेहनत के बाद इस सस्ते यंत्र को विकसित किया।

उल्लेखनीय है कि दल के सभी सदस्य कृषक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। उन्होंने किसानों की विद्युत समस्या को ध्यान में रखकर ही इसे विकसित किया है। चंद्राकर ने बताया कि कोल्हू की तर्ज पर बनाए गए इस प्रोजेक्ट में चार जोड़े विभिन्न आकार के गियर, एक जोड़ी पुल्ली और बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है। एक हैंडल को कोल्हू की शक्ल दी गई है, जिसे बैल घुमाते हैं।

उन्होंने बताया कि बैलों के घुमाने पर आठो गियर घूमने लगते हैं और उससे पुल्ली के माध्यम से जुड़ा कार का अल्टरनेटर घूमने लगता है। अल्टरनेटर से डीसी वोल्ट पैदा होने लगता है, जो एक बैटरी को चार्ज करता है। बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद इनवर्टर के माध्यम से एसी करंट पैदा कर उसे इस्तेमाल में लाया जाता है।

इस यंत्र के माध्यम से बैल की एक घंटे की मेहनत से 5 घंटे 40 मिनट की बिजली पैदा की जा सकती है। बैलों के एक चक्कर में अल्टेरनेटर 1500 बार घूमता है। इस तरह बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। एक घंटे में तैयार हुई बिजली से एक हाफ एचपी पंप को 5.40 मिनट तक चलाया जा सकता है और 14 हजार लीटर पानी निकाला जा सकता है। इसके अलावा इससे उत्पन्न बिजली से अन्य घरेलू कार्य भी संपन्न किए जा सकते हैं।

चंद्राकर ने आगे बताया कि इसे बनाने में उतना ही खर्च आ रहा है जितना कि एक किसान का सालभर का बिजली खर्च आता है। चंद्राकर के अनुसार, इस संयंत्र को बनाने में 23 हजार रुपये की लागत आती है। इसके अलावा यह प्रदूषण मुक्त यंत्र भी है :.........

स्रोत :.........



Dr.Shree Vijay 19-01-2014 04:30 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

एमबीए होल्डर कुत्ता :.........

http://images.jagran.com/images/29_10_2013-29dog.jpg

न्युयोर्क :

हो सकता है आने वाले दिनों में प्राइवेट कंपनियों में एमबीए होल्डर कुत्तों की मांग आने लगे। जितनी बड़ी कुत्ते की डिग्री उतनी ज्यादा कुत्ते की कीमत। पर कुत्ता एमबीए कैसे कर सकता है, क्या ऐसा संभव है? प्रतियोगिता का जमाना है.कुछ भी हो सकता है।

बड़े-बड़े आईएएस ऑफिसर देखे होंगे, डॉकटर-इंजीनियर देखे होंगे, एमबीए होल्डर देखे होंगे, लेकिन किसी जानवर को एमबीए की क्लास में बैठे नहीं नहीं देखा होगा! एमबीए की क्लास छोडि़ए, किसी भी क्लास में कोई जानवर आकर बैठ जाए तो शायद आप डरकर भाग ही जाएं।

अमेरिका के एक विश्वविद्यालय ने आश्चर्यजनक रूप से एक कुत्ते को एमबीए की डिग्री दी है। डिग्री का आधार कुत्ते का 15 साल का कार्यानुभव है। दरअसल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन द्वारा बहुत दिनों से दूरस्थ शिक्षा में फर्जी डिग्री दिए जाने की बात हो रही थी। इसी को साबित करने के लिए एक न्यूज हाउस ने एक कुत्ते की डिग्री के लिए आवेदन कर दिया।

आवेदन में ऐसी कोई जानकारी मांगी नहीं गई थी जिससे कुत्ते की पहचान उजागर होती। काम करने का अनुभव और नाम की जगह कुत्ते का नाम पेटे बताया गया और कार्यानुभव 15 साल। इसके साथ 7 हजार 278 डॉलर की बड़ी रकम फीस के रूप में जमा कराई गई। बस विश्वविद्यालय ने बिना सत्यापन या किसी और जानकारी के डिग्री उपलब्ध करा दी। आज यह यह खबर सुर्खियों में है। कुछ भी हो यह भाग्यशाली कुत्ता दुनिया का पहला कुत्ता होगा जिसे एमबीए होने का गौरव मिला है :.........

स्रोत :.........



Dr.Shree Vijay 20-01-2014 10:30 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

The Boy They Call Fish :.........





Dr.Shree Vijay 20-01-2014 10:33 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

The Twins Who Share a Body :.........





Dr.Shree Vijay 20-01-2014 10:35 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

The World's Smallest Muscleman :.........





Dr.Shree Vijay 13-02-2014 05:16 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

सगाई रोक प्रेमी को
बाइक से उठा ले गई प्रेमिका :.........


http://images.jagran.com/images/11_0...-11ladki12.jpg

लखनऊ :

'प्यार मुझसे और शादी किसी और से। ऐसा हो उससे पहले जेल की हवा खिला दूंगी।' यह किसी फिल्म की सीन नहीं बल्कि आगरा के अछनेरा के एक गांव में कल पंचायत का दृश्य है। प्रेमिका के दूसरी जाति का होने के कारण प्रेमी के घरवाले ने उसकी कहीं और शादी तय कर दी। इस पर वहां पहुंची प्रेमिका ने पंचायत में एलान करके फिल्मी अंदाज में सगाई की रस्म रुकवा दी। इसके बाद दूल्हे को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गई।

प्रेम की ये गजब कहानी गांव कचोरा की है। गांव का एक युवक मथुरा की दूसरी जाति की युवती के साथ वृंदावन स्थित अक्षयपात्र योजना में काम करता है। दोनों के बीच चार वर्ष से प्रेम संबंध थे। इस बीच युवती कई बार युवक के गांव भी आई। दोनों की जाति अलग होने के कारण युवक के परिवारवालों ने रिश्ता स्वीकार नहीं किया। पिछले दिनों युवक का रिश्ता कहीं और तय कर दिया।

युवक ने प्रेमिका को भी शादी का आमंत्रण भेजा। कल को सगाई की रस्म की तैयारी चल रही थी। घर पर रिश्तेदार और परिचित भी मौजूद थे। इसी बीच पिता और दो अन्य युवकों के साथ दो बाइकों पर आई प्रेमिका ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। प्रेमिका का कहना था कि प्रेमी ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था। उसने सगाई रोकने को कहा, परिवारवालों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह जिद पर अड़ी रही। आखिर मामले को लेकर अछनेरा के एक मंदिर पर दोनों पक्षों की पंचायत बैठी। प्रेमी के घरवालों ने प्रेमिका की जाति का हवाला देते हुए शादी करने से इन्कार कर दिया।

उनका कहना था कि शादी के कार्ड बंट चुके हैं, शाम को सगाई की रस्म होनी है। तभी कड़े तेवर दिखाते हुए युवती धमकी भरे फिल्मी अंदाज में बोली कि प्यार मुझसे और शादी किसी और के साथ। तू किसी और का हो, इससे पहले जेल की हवा खिला दूंगी। प्रेमिका के यह कहते ही युवक साथ चल दिया। प्रेमी को अपने साथ बाइक पर बैठा कर साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है :.........

स्रोत :.........



Dr.Shree Vijay 17-02-2014 05:00 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

बिल्ली: जो भौंकती है कुत्ते की तरह :.........

http://1.bp.blogspot.com/-mMzMjuzz6x...it_15-2-14.jpg

अजीत समाचार, जालंधर में 15.2.14 को प्रकाशित :

स्रोत :.........



rajnish manga 17-02-2014 07:49 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 
सभी समाचार बहुत मनोरंजक हैं. प्रस्तुत करने के लिये धन्यवाद.




Dr.Shree Vijay 12-03-2014 11:21 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

जिसका ड्राइवर मगरमच्छ हो,
उसका ऐंठना तो बनता है! :.........


http://img.amarujala.com/2013/08/31/...18a7328c60.jpg

दल्ली :

आपने बचपन में बंदर और घड़ियाल की दोस्ती वाली कहानी सुनी होगी। जिसमें एक बंदर हर रोज घड़ियाल की पीठ पर सवार होर नदी पार किया करता था। ये कहानी भी काफी हद तक वैसी ही है।

जहां एक कछुआ, घड़ियाल की पीठ पर बैठा हुआ है और तालाब पार करने की कोशिश कर रहा है। डेलीमेल की खबर के अनुसार ये तस्वीर लेने वाले 41 वर्षीय शॉन मिलर खुद भी इस तस्वीर को ख*ींचते समय हैरत में थे।

उनके अनुसार, संभव है कि कछुए को पता ही नहीं हो कि वो दुनिया के सबसे खतरनाक मांसाहारी जीवों में से एक घड़ियाल की पीठ पर बैठा हो। शायद उसे लग रहा हो कि ये भी कोई लकड़ी का लठ्ठा ही हो :.........

साभार :.........



Dr.Shree Vijay 19-04-2014 11:41 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

Dr.Shree Vijay 11-05-2014 06:59 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai...67_nigeria.jpg

इंटरनेशनल डेस्क :

किसी इंसान को खाना बहुत ही घृणित अपराधों में से एक है। एक वक्त था जब ऐसे मामले टीवी, सिनेमा और किताबों में ही देखने-सुनने को मिलते थे। या फिर वेस्टइंडीज और माओरी के आदिवासी इलाकों में इस तरह की घटनाएं सामने आती थी, लेकिन अब आज की आधुनिक जिंदगी में ऐसे मामले बहुत आम होते जा रहे हैं। किसी की हत्या कर उसके शरीर को खा जाने या उसके मांस को पकाकर परोसने के पहले से काफी ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। आगे हम पिछले 25 साल के दुनिया भर के कुछ ऐसे ही मशहूर मामले बताने जा रहे हैं, जहां एक इंसान ने दूसरे इंसान को ही अपना शिकार बना लिया।

रेस्टोरेंट के मेन्यू में इंसान का सिर :

नाइजीरिया में बीते फरवरी महीने में 11 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से इंसान के दो सिर मिले। दरअसल, यहां के होटल और रेस्टोरेंट में चोरी-छिपे इंसान का सिर भी परोसा जाता है। इसके लिए लोग ऊंची से ऊंची कीमत भी चुकाने को तैयार रहते हैं। बताया जाता है कि इसी वजह से नाइजीरिया के दक्षिण में अनाम्ब्रा में मौजूद एक रेस्टोरेंट को बंद किया गया था और मामले की जांच की जा रही है :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 21-05-2014 09:45 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-1.jpg

खाने के लिए क्रब से निकाल लीं 100 लाशें :

पाकिस्तान में इसी साल अप्रैल में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया था और उनके घर से एक बच्चे का सिर बरामद किया गया था। दोनों भाई मोहम्मद आरिफ अली और मोहम्मद फरमान अली पर पहले से नरभक्षी होने का आरोप था। इन्हें पिछले ही साल जेल से छोड़ा गया था। पुलिस ने पड़ोसियों से बदबू आने की शिकायत मिलने के बाद इनके घर पर कार्रवाई की थी। पुलिस का दावा है कि दोनों भाई 100 से ज्यादा लाशें कब्र से निकलकर खा चुके है :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 21-05-2014 09:50 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-2.jpg

पत्नी के शव को रेस्टोरेंट में पकाया :

कैलिफोर्निया के रहने वाले डेवि़ड वेन्स की पत्नी डॉन वेन्स 2009 में एक हादसे का शिकार हुईं और चोट से उनकी मौत हो गई, लेकिन डॉन की लाश कभी नहीं मिली। बाद में पेशे से शेफ उनके पति डेविड ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि उसने डॉन के शव को चार दिन पकाया। इसके अलावा बाकी बचे हिस्से को उसने कूड़ेदान में डाल दिया :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 24-06-2014 10:39 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...cannibal-3.jpg

पहले दिया इश्तिहार, फिर बनाया शिकार :


आर्मिन मेव्यूस को 2001 में उस वक्त भारी बदनामी का सामना करना पड़ा, जब उस पर इंसान की हत्या कर उसका शरीर खाने का आरोप लगा। दरअसल आर्मिन ने एक ऐसे इंसान के लिए इश्तिहार दिया था जिसकी हत्या कर उसे खाया जा सके। इसके बाद इस ऑनलाइन इश्तिहार का जवाब देने वाले ब्रेंड को उसने अपना शिकार बना लिया। पहले आर्मिन ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पकाए, फिर उसके पूरे शरीर को काट डाला। आर्मिन ने इस पूरे वाकए की रिकॉर्डिंग भी की। पूरे दस महीने में उसने ब्रेंड के शरीर के धीरे-धीरे कर खाया। इस वक्त आर्मिन जर्मनी की जेल में बंद है :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 02-07-2014 06:54 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-4.jpg

अपने प्रेमी को खाने का आरोप :


मॉडल और पोर्न स्टार लुका मगनोटा 2007 में उस वक्त सुर्खियों में आए, जब उन्हें अपने गे प्रेमी जून लिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लुका का एक वीडियो सामने आने के बाद उस पर कथित तौर पर अपने प्रेमी की हत्या के साथ ही उसके शव को खाने का भी आरोप लगा :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 02-07-2014 06:56 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-5.jpg

जापानी शेफ ने अपना प्राइवेट पार्ट पकाकर खिलाया :


जापान के शेफ 22 वर्षीय माओ सुजियामा ने 2012 में एक सर्जरी के जरिए अपने प्राइवेट पार्ट निकलवाए। इसके बाद वो अस्पताल से अपना प्राइवेट पार्ट साथ घर ले आया और उसे पकाकर खिलाने की ट्विटर पर पेशकश कर डाली। इसके लिए उसने 800 डॉलर की रकम की मांग की। इसके बाद माओ ने विशेष तौर पर आयोजित डिनर पार्टी में अपने प्राइवेट पार्ट्स मशरूम के साथ बनाकर पेश किया। इस पार्टी में करीब 70 मेहमान थे :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 09-07-2014 11:02 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-6.jpg

बेघर को बनाया अपना शिकार :


2012 में मियामी में रूडी इयूगेन का मामला मीडिया में बहुत चर्चा में था। तलाकशुदा पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रूडी ने एक 65 वर्षीय बेघर व्यक्ति से पहले मारपीट की। फिर उसका चेहरा खाने लगा। जब तक उसे रोका जाता, तब तक वो उसके चेहरे का बाईं आंख लिए काफी हिस्सा खा चुका था। पुलिस के गोली मारने पर रूडी रूका। पुलिस अचानक हुए इस हमले की वजह को तलाशने के लिए अब तक संघर्ष कर रही है :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 09-07-2014 11:03 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-7.jpg

अपने ब्वॉयफ्रेंड को ही मारकर पका डाला :


छह महीने के रिश्ते के बाद कैथरीन नाइट ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉन प्राइस से पहले संबंध तोड़ा, फिर उसके घर पर ही उस पर 37 बार चाकुओं से वार किया। इसके कई घंटे बाद कैथरीन ने जॉन के शरीर को टांग दिया और फिर उसके टुकड़े कर उसे ना सिर्फ पकाया बल्कि उसे जॉन के दोनों बच्चों को परोसने की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और कैथरीन को गिरफ्तार कर लिया। इस वक्त कैथरीन ऑस्ट्रेलिया की जेल में उम्रकैद की सजा काट रही है :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 09-07-2014 11:05 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-8.jpg

अपने बड़े भाई को ही खा गए :


टिमर और मारेट नाम के दो रूसी भाइयों को 2009 में अपने बड़े भाई की हत्या कर उसे खाने का दोषी पाया गया। पुलिस पहले काफी दिनों तक इनके बड़े भाई की तलाश करती रही, बाद में पुलिस को उसके शरीर के कुछ हिस्से घर के गार्डन से मिले। बाद में दोनों भाइयों ने इस बात को माना कि उन दोनों ने अपने बड़े भाई की हत्या कर उसकी लाश को फ्रिज में रखा। इसके बाद छह महीने तक दोनों ने उसे खाया। दोनों का कहना था कि उन्होंने ऐसा सबूत छिपाने के लिए किया :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 09-07-2014 11:07 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

इंसानी मांस खाने के दुनिया के 10 ऐसे मामले,
जिन्होंने सभी को चौंकाया :.........


http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...cannibal-9.jpg

18 लोगों की ली जान :


जेफरी डहमर ने 1987 से लेकर 1991 तक एक बच्चे समेत 18 लोगों की जान ली। वो इनकी हत्या करने के बाद इनके शव को अपने घर में रखता और उन्हें खाता। इतना ही नहीं, उसने बहुत सारी सेक्स वर्कर और बच्चों की लाश भी रखी थी। जेफरी को इस अपराध के लिए 1992 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई, लेकिन दो साल बाद ही साथी कैदियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



rafik 22-07-2014 10:13 AM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 
इन्सान ही इन्सान को खा रहा है ,खुदा ही बचाये ऐसे इंसानों से

Dr.Shree Vijay 23-07-2014 04:09 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 
Quote:

Originally Posted by rafik (Post 517608)
इन्सान ही इन्सान को खा रहा है ,खुदा ही बचाये ऐसे इंसानों से


इन्हें इन्सान नही शैतान ही कह सकते हें....


Dr.Shree Vijay 23-07-2014 04:16 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

टाइगर ने रचाया लूसी संग ब्याह,
देखें अनोखी शादी की तस्वीरें :.........


http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai.../02/4893_2.jpg

टाइगर ने लूसी के साथ लिए सात फेरे :


इंदौर : मूसाखेड़ी के राधाकृष्ण धर्मशाला में बुधवार सुबह एक अनोखी शादी आयोजित की गई। यहां पर टाइगर ( कुत्ता) का ब्याह लूसी (कुत्तिया) से करवाया गया। विवाह पूरी रीति-रिवाज से करवाया गया। यह शादी संस्था उड़ान द्वारा करवाई गई है।

संस्था उड़ान के रमेशसिंह तोमर व शमशाद हुसैन ने बताया कि मूसाखेड़ी स्थित धर्मशाला के प्रांगण में बुधवार सुबह 10 बजे टाइगर की शादी हिंदू रीति-रिवाज से मंडप बनाकर लूसी ने करवाई गई है। जल को साक्षी मानकर पंडित रोहित शास्त्री ने विवाह संपन्न करवाया। लूसी के पालक मुन्नाभाई ने आस-पड़ोस सहित अपने परिचितों को इस अनोखे विवाह में शामिल होने का न्यौता दिया। मुन्ना भाई ने बताया कि उन्होंने इंद्रदेव को भी विवाह के लिए आमंत्रित किया है, अब जल्द ही शहर में बारिश होगी :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



rafik 23-07-2014 04:18 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 
रोचक खबर

Dr.Shree Vijay 23-07-2014 04:20 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

टाइगर ने रचाया लूसी संग ब्याह,
देखें अनोखी शादी की तस्वीरें :.........


http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../02/4897_3.jpg

लूसी और टाइगर के पालक फेरे के दौरान दोनों को साथ लेकर घूमे :

विवाह एक टोटका :
संस्था के सदस्यों का कहना था कि यह विवाह एक टोटका था। एक मान्यता के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते और कुतिया की शादी यदि विधि-विधान से करवाई जाए तो इंद्रदेव मेहरबान होते हैं और जोरदार बारिश होती है। शादी में शामिल होने आए लोगों को उम्मीद है कि अब जल्द ही झमाझम बारिश होगी और तीखी गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी। इस अनोखे विवाह में डीजे की धुन पर जमकर बच्चों ने डांस किया। शादी को देखने बड़ी संख्या में लोग धर्मशाला पहुंचे थे :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



rajnish manga 26-07-2014 09:35 PM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 
इस खबर से पता चलता है कि हमारा देश किस हद तक अंधविश्वासों के चंगुल में फंसा हुआ है.

rafik 31-07-2014 09:56 AM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 518796)
इस खबर से पता चलता है कि हमारा देश किस हद तक अंधविश्वासों के चंगुल में फंसा हुआ है.


आपने सही कहा ,और अन्धविश्वास हम आगे बड़ने की बजाये पीछे धकेलता है

Dr.Shree Vijay 18-08-2014 11:41 AM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 
Quote:

Originally Posted by rajnish manga (Post 518796)
इस खबर से पता चलता है कि हमारा देश किस हद तक अंधविश्वासों के चंगुल में फंसा हुआ है.

Quote:

Originally Posted by rafik (Post 519856)

आपने सही कहा ,और अन्धविश्वास हम आगे बड़ने की बजाये पीछे धकेलता है



सुन्दर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आप दोनों मित्रों का हार्दिक आभार.........



Dr.Shree Vijay 18-08-2014 11:46 AM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

Tigers के वेश में कहां जा रहे हैं लोग,
बारिश से जुड़े दुनिया के 5 टोटके :.........


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../17/7288_1.jpg

चिलापा, मैक्सिको के गुएरेरो राज्य में अच्छी बारिश और फसल की प्रार्थना के लिए
15 अगस्त को बाघों के वेश में निकले लोग :


दुनिया के 5 टोटके :
साल के हर 15 अगस्त को मैक्सिको में चिलापा की सड़कें बाघ की वेश-भूषा में सजे लोगों से भरी रहती हैं। बता दें कि इस दिन मैक्सिको में एक परेड निकाली जाती है जिसका मकसद बहुत खास होता है। सालाना आयोजित होने वाली यह परेड दरअसल बारिश के लिए निकाली जाती है। इस फेस्टिवल की जड़ें पौराणिक कथाओं से जुड़ी हुई हैं।

परेड के माध्यम से बारिश के लिए पहाड़ों के रक्षक, जगुआर नाम के ईश्वर का आह्वान किया जाता है। चिलापा के कैथड्रल में एक धार्मिक अनुष्ठान के साथ इसकी शुरुआत होती है। जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में बाघ की वेश-भूषा में जमा लोग बैंड बाजो की धुन पर परेड के लिए निकल पड़ते हैं। परेड में बच्चे, जवान, महिलाएं, बूढें सभी लोग हिस्सा लेते हैं।

उल्लेखनीय है कि मैक्सिको से लेकर भारत तक कई देशों में बारिश को लेकर खास अनुष्ठान किए जाते हैं। कहीं बिल्ली की पालकी निकाली जाती है तो कहीं देवताओं को खुश करने के लिए खास डांस का आयोजन होता है :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 18-08-2014 11:49 AM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

Tigers के वेश में कहां जा रहे हैं लोग,
बारिश से जुड़े दुनिया के 5 टोटके :.........


http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../17/2815_3.jpg

बारिश के लिए आदिवासी करते हैं नृत्य से देवताओं को खुश :

दुनिया के 5 टोटके :

तस्वीर में डांस करते नजर आ रहे अफ्रिकी मूल के कलंगा आदिवासी जिम्बाब्वे और बोत्सवाना (Botswana) में प्रमुखता से रहते हैं। इन आदिवासियों में भी बारिश नहीं होने पर खास तरह के अनुष्ठान की परंपरा है। अनुष्ठान के तहत आदिवासियों का समूह ड्रम बजाकर 'होशना' नृत्य करता है। बादलों और उनके गर्जन के प्रतीक के रूप में महिलाएं सफेद टॉप के साथ काली स्कर्ट पहनती हैं :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........



Dr.Shree Vijay 18-08-2014 11:50 AM

Re: खास और विचित्र खबरे :.........
 

Tigers के वेश में कहां जा रहे हैं लोग,
बारिश से जुड़े दुनिया के 5 टोटके :.........


http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai.../17/2819_5.jpg

वियतनाम में बारिश के लिए लो लो की खास प्रार्थना :

दुनिया के 5 टोटके :

बारिश को लेकर वियतनाम के दक्षिणी मध्य समुद्री इलाके में कुछ परंपराएं निभाने का रिवाज है। समय पर या बारिश नहीं होने की स्थिति में यहां के स्थानीय लोग, जिनमें पुजारी और ग्रामीण शामिल हैं, लो लो (Lo Lo) नामक खास प्रार्थना का आयोजन करते हैं। पूजा के बाद वाद्ययंत्रों की धुन पर महिलाओं का समूह, नृत्य करता है :.........

दैनिक भास्कर के सौजन्य से :.........




All times are GMT +5. The time now is 08:39 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.