My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   लन्दन ओलिंपिक २०१२ (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=4777)

dipu 03-08-2012 06:05 PM

लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
http://navbharattimes.indiatimes.com...o/15330604.cms

सायना नेहवाल सेमीफाइनल में हारी अभी कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार

dipu 03-08-2012 06:06 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai...images/731.jpg

भारतीय मुक्केबाज लेशराम देवेंद्रो सिंह ने करियर के पहले ही ओलिंपिक में इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 2 मिनट और 24 सेकंड के समय में होंडारस के बेयरॉन मोलिना फिगुरोआ को हरा दिया।

मणिपाल के बॉक्सर देवेंद्रो इस जीत के साथ ही ओलिंपिक के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। उनके अलावा 2008 बीजिंग ओलिंपिक के मेडलिस्ट विजेंदर सिंह और जय भगवान पहले ही अगले दौर में पहुंच चुके हैं।

आइए, जानते हैं किस प्रकार देवेंद्रो ने होंडारस के खिलाड़ी को इतने कम समय में नॉकआउट कर दिया...

dipu 03-08-2012 06:06 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnai...ages/8_575.jpg

ओलिंपिक में भारत की उम्मीद लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने कामयाबी की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। मिक्स्ड डबल्स में लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा की भारतीय जोड़ी ने नेनाद जिमोंजिक और अना इवानोविच की सर्बियाई जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

लेकिन जीत के बाद लिएंडर रो पड़े। जब लिएंडर से उनके आंसुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पिछले दो महीने में मेरे साथ जो कुछ हुआ है, ये आंसू उसी की वजह से है।'

गौरतलब है कि ओलिंपिक की डबल्स स्पर्धा में जोड़ी बनाने के मुद्दे पर महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने पेस के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पेस ने विष्णुवर्धन के साथ जोड़ी बनाई थी।

dipu 03-08-2012 06:10 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
ओलिंपिक की टेनिस प्रतिस्पर्धा के पुरुष युगल मुकाबलों में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई है।


फ्रांस के जूलियन बेनेतियू और रिचर्ड गैस्केट की जोड़ी ने महेश भूपति और रोहन बोप्नना की जोड़ी को 3-6,4-6 हराया



ओलिंपिक में टीम बनाने के लेकर अच्छा खासा विवाद हुआ था और महेश भूपति ने रोहन बोपन्ना को अपना जोड़ीदार बनाकर ओलिंपिक भेजने के लिए खेल मंत्री को चिठ्टी भी लिखी थी।



महेश भूपति ने लंदन ओलिंपिक जाने से पहले बयान दिए थे कि वो इस विवाद का असर अपने प्रदर्शन पर नहीं होने देंगे।



विवाद तब शुरु हुआ जब विश्व में सातवीं वरीयता हासिल लिएंडर पेस ने शीर्ष वरीयता हासिल होने के आधार पर सीधे ओलिंपिक में सीधे प्रवेश किया और महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस साथ खेलने से इनकार कर दिया।


इसके बाद बयानों का दौर चला यहां तक कि महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने खेल मंत्री अजय माकन को हस्तक्षेप के लिए चिठ्ठी भी लिखी थी।



काफी सोच विचार के बाद भारतीय टेनिस संघ ने ओलिंपिक में दो टीमें भेजने का फैसला किया औऱ महेश को रोहन के रुप में मनचाहा चोड़ीदार मिला था।


अखिल भारतीय टेनिस संघ ने महेश भूपति औररो रोहन बोपन्ना की जोड़ी बनाने के बाद कहा था कि ये फैसला देशहित में सबसे बेहतर फैसला नहीं है, लेकिन उस स्थिती में से सबसे सही विक्लप है।

abhisays 03-08-2012 07:20 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
बधाई हो दोस्तों, भारत को विजय कुमार की बदौलत आज एक रजत पदक मिला. पूरी खबर पढ़िए..


Quote:

vijay kumar wins 25m rapid fire silver: indian shooter vijay kumar won the silver medal in the 25m rapid fire pistol event at the london olympics

he shot a perfect 5 out of 5 in the first round before shooting four in the next two rounds.

Vijay managed just three shots in the fourth round before hitting four in the fifth round.

In the sixth round, vijay shot four out of five to be assured of a medal and managed the same in the next round.

He finished the event with two shots to finish behind leuris pupo of cuba, who won the gold medal.

dipu 03-08-2012 07:21 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मुकाबले में भारत के विजय कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते भारत को रजत पदक दिलाया है। बेहद कड़े मुकाबले में वो चार अंक से गोल्ड मेडल से चूक गए। विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए क्यूबा के लॉरिस पूपो ने गोल्ड मैडल जीता। पूपो ने 34 और विजय कुमार ने 30 अंक अर्जित किए। चीन के डिंग फेंग ने 27 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता।

लंदन ओलिंपिक में यह भारत का पहला रजत पदक है। अब भारत के पास एक रजत और एक कांस्य पदक है।

इससे पहले ज्वॉयदीप कर्माकर 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में मात्र .9 प्वाइंट से पदक से चूक गए। 699.1 अंक अर्जित कर कर्माकर चौथे नंबर पर रहे। क्वालीफाई राउंड में विजय 585 अंक अर्जित करके चौथे स्थान पर रहे थे। लेकिन 50 मीटर राइफल प्रो फाइनल में गगन नारंग से निराशा हाथ लगी है। शूटिंग में पहले ही कांस्य पदक जीत चुके नारंग इस स्पर्धा में क्वॉलीफाई तक नहीं कर पाए।

वहीं हॉकी में एक बार फिर भारत को निराशा हाथ लगी है। भारत लगातार तीसरा मुकाबला हार गया है। इकतरफा मुकाबले में जर्मनी की टीम ने भारत को 5-2 से हराया।

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...vijaykumar.jpg

dipu 04-08-2012 04:13 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
लंदन ओलिंपिक, 2012 में भारत के साथ 'धोखा' हुआ है। 69 किलोग्राम वर्ग में भारत के बॉक्सर विकास कृष्ण की अमेरिकी मुक्केबाज एरोल स्पेंस पर जीत के फैसले को बदलते हुए बाद में उन्हें हारा हुआ बता दिया।
शुक्रवार देर रात खेले गए मैच में पहले विकास को 13-11 से जीता हुआ बताया गया था। लेकिन मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद मैच का नतीजा पलटते हुए विकास को 15-13 से हारा हुआ बता दिया गया।
भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस मुद्दे पर औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। भारतीय बॉक्सिंग टीम के मैनेजर भूपिंदर ने इस मुद्दे पर कहा, 'कृष्णा को हारा हुआ करार देना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम एसोसिएशन के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।' भारतीय ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा है कि टीवी पर साफ लग रहा था कि विकास कृष्ण अमेरिकी मुक्केबाज पर भारी पड़ रहा था।
इस समय ओलिंपिक में भारत की शगुन चौधरी महिला ट्रेप शूटिंग के क्वालिफायर मुकाबले में हिस्सा ले रही हैं। दो राउंड के बाद शगुन अंतिम स्थान पर हैं। स्पर्था में 22 शूटर हिस्सा ले रही हैं।

dipu 04-08-2012 04:15 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
राजस्थान की कृष्णा पूनिया प्रभावी प्रदर्शन करते हुए लंदन गेम्स के डिस्कस थ्रो फाइनल में पहुंच गई हैं। शुक्रवार रात हुए क्वालिफाइंग में उन्होंने 63.54 मीटर चक्का फेंका और फाइनल का टिकट कटाया। क्वालिफाइंग में सबसे अच्छा प्रदर्शन क्यूबा की यारेलेस बेरियोस का रहा, जिन्होंने 65.94 मी. की दूरी नापी।


http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...s/krishna1.jpg

dipu 04-08-2012 04:16 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
बॉक्सिंग के अहम मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्णन ने अमेरिकी खिलाड़ी एर्रोल स्पेन्स को 4-2,5-6, 4-3 से हराया। तीन राउंड के इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रर्दशन किया। इस जीत के साथ ही विकास क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...es/boxing1.jpg

dipu 04-08-2012 04:17 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
खराब रोशनी और बारिश के कारण सानिया मिर्जा और लियंडर पेस का मिक्स डबल मैच रोक दिया गया है।

इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का सामना बेलारूस के अजारेंका विक्टोरिया और मिरनयी मैक्स से है। मैच को कल खेला जाएगा। खेल रोके जाने तक अजारेंका और मिरनयी की जोड़ी 7-5,3-2 से आगे थी।

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...ges/sania1.jpg

abhisays 04-08-2012 06:43 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
saina को मिला कांस्य पदक.. :gm::gm::gm:


भारत की साइना नेहवाल ने ओलिंपिक की महिला बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर लिया।
शिन वैंग के चोटिल होने के कारण मैच से हटने पर साइना ने यह जीत हासिल की।
वैंग के मैच से हटने पर साइना 18-21, 0-1 से पिछड़ रही थी।

Sikandar_Khan 04-08-2012 08:49 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
ये भारत के लिए बड़े ही गर्व की बात है |

dipu 05-08-2012 07:15 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
शानदार जीत से की है।

मैरीकॉम ने पोलैंड की मुक्केबाज कैरोलीना मिशैलजुक को 19-14 के अंतर से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ट्यूनीसिया की मुक्केबाज मरोआ रहाली से सोमवार को होगा।

वहीं ओलिंपिक में भारत के एक और मुक्*केबाज के साथ नाइंसाफी होने की खबर है। मुक्*केबाजी की प्री क्*वार्टरफाइनल में ब्रिटेन के थॉमस स्*टॉकर से मुकाबला हारने वाले मनोज कुमार का कहना है कि उनके साथ 'चीटिंग' हुई है। इससे पहले भारत के मुक्*केबाजों सुमित सांगवान और विजय कृष्*णन की विवादास्*पद मुकाबले में हार हुई थी।
भारत के निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू का मेन्*स ट्रैप में मुकाबला जारी है। ओलिंपिक में आज 22 गोल्*ड मेडल दांव पर हैं। इनमें एथलेटिक्स में 6, इक्वेस्ट्रियन में 1, टेनिस में 1, शूटिंग में 1, बैडमिंटन में 2, सेलिंग में 2, जिमनास्टिक में 3, वेटलिफ्टिंग में 1, साइकिलिंग में 1, डाइविंग में 1, रेसलिंग में 2 और फेंसिंग में 1 गोल्*ड मेडल शामिल हैं।
शनिवार को साइना नेहवाल के पदक जीतने और देवेंद्रो के क्*वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद देर रात हुए मुकाबले में भारतीय प्रतिभागियों ने निराश किया। मुक्*केबाजी में मनोज राउंड 16 का मुकाबला हार गए, वहीं कृष्*णा पूनिया डिस्*कस थ्रो फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं (विस्*तार से पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें)।
(फोटो : शनिवार देर रात हुए बॉक्सिंग के मुकाबले में भिड़ते भारत के मनोज कुमार और ब्रिटेन के थॉमस स्*टॉकर)
olympic: साइना को कांस्य पदक, देवेंद्रो सिंह की शानदार जीत
विजय ने देश को दिलाया रजत, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

dipu 05-08-2012 07:15 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...s/merykom1.jpg

dipu 05-08-2012 07:16 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा पर शानदार जीत के साथ ही लंदन ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीत लिया है। सेरेना का यह ओलिंपिक में तीसरा स्वर्ण पदक है। शीर्ष वरीय बेलारूसी विक्टोरिया अजारेंका ने 14वीं वरीय रूसी मारिया किरिलेंको को 6-3, 6-4 से हराकर कांस्य जीता। चौथी वरीय सेरेना ने महिला सिंगल्स फाइनल में रूसी सुंदरी शारापोवा को 6-0, 6-1 से शिकस्त दी। मुकाबला महज 63 मिनट चला। सेरेना ने तीसरी वरीय शारापोवा के एक के मुकाबले 10 'एस' जमाए। 30 वर्षीय अमेरिकी ने शारापोवा की सर्विस पांच बार ब्रेक की। सेरेना ने बीजिंग और सिडनी ओलिंपिक में महिला डबल्स का सोना जीता था। तब उनकी जोड़ीदार बहन वीनस थीं। सेरेना ने स्वर्ण जीतने के साथ ही सिंगल्स में कॅरियर गोल्डन स्लैम (चारों ग्रैंड स्लैम व ओलिंपिक गोल्ड) पूरा कर लिया है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी खिलाड़ी हैं। इससे पहले जर्मनी की स्टेफी ग्राफ, अमेरिका के आंद्रे अगासी और स्पेन के राफेल नडाल यह कारनामा कर चुके हैं। http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai...5/london12.jpg

dipu 05-08-2012 07:19 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
पुरुष वर्ग के 64 किलोग्राम भार में मनोज कुमार ब्रिटेन के थॉमस स्*टॉकर से हारकर ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं। स्*टॉकर ने अपनी लंबाई का फायदा उठाया और मनोज पर एक के बाद एक ताबड़तोड हमले किए। मनोज पहला सेट 7-4 से हार गए। दूसरे राउंड में भी स्*टॉकर ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और इस राउंड को 9-5 से अपने नाम कर लिया। हालांकि मनोज कुमार ने तीसरे राउंड में अच्*छी वापसी की और राउंड 7-4 से जीत लिया, लेकिन वे मैच हार गए। इस तरह मनोज क्*वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। मुकाबला हारने के बाद मनोज ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि स्*कोरिंग निष्*पक्ष नहीं हुई है। यह ओलिंपिक गेम की तरह नहीं लगा बल्कि डिस्ट्रिक्*ट लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं की तरह लगा। क्*योंकि जब ब्रिटेन का कोई खिलाड़ी रिंग में है तो यह मायने नहीं रखता कि उसके खिलाफ किस देश का खिलाड़ी उतरा है। यह डिस्ट्रिक्*ट कंपीटिशन की तरह लगा जहां केवल चीटिंग ही होती है।' हालांकि भारतीय बॉक्*सिंग टीम ने इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया है। टीम के क्*यूबाई कोच इग्*लेसियस फर्नांडीस ने कहा है कि मनोज को अन्*य दो राउंड भी जीतने चाहिए था क्*योंकि उन राउंड्स में भी उसका प्रदर्शन एक जैसा रहा। सभी राउंड में मनोज ने एक जैसा प्रदर्शन किया। लेकिन खराब फैसले से उसकी हार हुई।' नेशनल कोच गुरबक्*श सिंह संधू ने कहा, 'मेरे एथलीट ने एक्*ट्राऑर्डिनरी प्रदर्शन किया।'

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai.../08/05/111.jpg

dipu 05-08-2012 07:20 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा पूनिया लंदन ओलिंपिक के फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। शुक्रवार को शानदार अंदाज में फाइनल में पहुंचने वाली पूनिया से अचानक पदक की उम्मीदें बढ़ गई थी, लेकिन पूनिया ने क्*वालीफाइंग राउंड से भी खराब प्रदर्शन कर निराश कर दिया। पूनिया पहली महिला थ्रोअर एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई थी।

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnai.../08/05/212.jpg

dipu 05-08-2012 07:27 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
भारतीये हाकी टीम कि लगातार चौथी हार कोरिया ने ४-१ से हराया

dipu 05-08-2012 07:38 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
भारत का हॉकी में शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। मेडल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय हॉकी टीम शनिवार को कोरिया से 1-4 से मैच हार गई। ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम की यह लगातार चौथी हार है।

dipu 06-08-2012 06:36 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
लंदन ओलिंपिक के 11वें दिन भारत की स्टार बॉक्सर मेरी कोम ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ मेडल भी पक्का कर लिया है। पहली बार शामिल की गई महिला बॉक्सिंग की 51 किग्रा कैटिगरी के क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने ट्यूनिशिया की मैरोआ रहाली को 15-6 से हराया। मेरी कोम से अब गोल्ड मेडल की उम्मीद बढ़ गई है।

इससे पहले डिस्कस थ्रो में जहां विकास गौड़ा ने फाइनल में पहुंच कर मेडल की उम्मीदें जगाईं, वहीं शूटरों ने निराश किया। शूटर गगन नारंग और संजीव राजपूत ओलिंपिक से बाहर हो गए हैं। वे 50 मीटर राइफल इवेंट में क्वॉलिफाई नहीं कर पाए। नारंग 20वें और संजीव राजपूत 27वें नंबर पर रहे। 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज हासिल कर चुके नारंग से एक और मेडल की उम्मीद लगाई जा रही थी। आज का दिन भारत के लिए बॉक्सिंग के लिहाज से भी बेहद खास है। भारत को अब बॉक्सिंग में विजेंदर सिंह से भी मेडल पक्का होने की पूरी उम्मीद है।

डिस्कस थ्रोः विकास गौड़ा फाइनल राउंड में
इससे पहले डिस्कस थ्रो में विकास गौड़ा ने मेडल की उम्मीद जगा दी। विकास गौड़ा ने अपनी दूसरी कोशिश में 65.20 मीटर डिस्कस फेंककर फाइनल में जगह बना ली। गौड़ा ने क्वॉलिफिकेशन राउंड की दूसरी कोशिश में 65.20 मीटर डिस्कस फेंककर इस दौर के पूरा होने से पहले ही फाइनल में जगह बनाई।

dipu 12-08-2012 07:12 PM

Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...ilvermedal.jpg

भारत के सुशील कुमार यहां चल रहे ओलिंपिक में 66 किलोग्राम फ्री स्*टाइल कुश्*ती के फाइनल में जापान के पहलवान तासुहिरो योनेमित्*सु से हार गए। तासुहिरो ने सुशील को 3-1 से हराया। (यहां क्लिक करके देखिए सुशील की फाइनल फाइट का वीडियो)
सुशील कुमार गोल्डन फाइट भले ही हार गए लेकिन रजत पदक जीतकर उन्होंने देश का दिल जीत लिया।
वहीं ओलिंपिक गोल्डन मैच फाइट से ठीक पहले सुशील की तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें डिहाईड्रेशन की शिकायत हो गई थी भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष राजसिंह ने कहा, 'फाइनल से ठीक पहले सुशील की तबियत खराब हो गई थी। सुशील को दो बार बॉथरूम भी जाना पड़ा था। सेमिफाइनल मुकाबले में सुशील को चोट भी लगी थी जिसके कारण वो उदास भी थे। सुशील कुमार ने अनफिट होते हुए भी फाइट लड़ी।'
ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार सुशील कुमार को अकेडमी खोलने के लिए जमीन और ढेड़ करोड़ रुपये का नकद इनाम देगी। यही नहीं दिल्ली सरकार ने भी सुशील कुमार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
इससे पहले बेहद रोमांचक सेमीफाइनल (देखें तस्वीरें) मुकाबले में सुशील ने कजाकिस्*तान के अकजुरेक तानतारोव को 3-1 से हराया। सुशील का लंदन ओलिंपिक में सिल्*वर मेडल पक्*का हो गया है और वह गोल्*ड से बस एक कदम दूर हैं। सुशील ओलिंपिक में मेडल रिपीट करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
सुशील ने आज अपने पहले बाउट में बीजिंग ओलिंपिक के गोल्*ड मेडलिस्*ट रहे तुर्की के रमजान शाहीन को हराया। क्*वालिफिकेशन राउंड के इस मुकाबले में सुशील ने 3-1 से जीत हासिल की और क्*वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले राउंड में दो अंक से पिछड़ने के बाद सुशील ने दूसरे राउंड में जबरदस्*त वापसी की। इसके बाद उन्*होंने तीसरा राउंड अपने नाम कर शानदार जीत दर्ज की।
क्*वार्टर फाइनल में उजबेकिस्*तान के पहलवान इफ्तियार नवरुजव को 3-1 से हराकर सुशील सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में सुशील ने पहला राउंड 3-0 के अंतर से जीता। इसके बाद दूसरे राउंड में कजाक पहलवान ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-0 से जीता। तीसरे और निर्णायक राउंड के पहले 26 सेकंड में भी कजाक पहलवान ने तीन अंक अर्जित कर जबरदस्त बढ़त बना ली। लेकिन इस राउंड के अंतिम एक मिनट 36 सेंकड में सुशील ने जबरदस्त खेल दिखाया। सुशील ने इस दौरान 6 अंक अर्जित किए और धमाकेदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया।
लंदन ओलिंपिक में भारत की झोली में अब छह पदक आ गए हैं। चार साल पहले बीजिंग ओलिंपिक में कांस्*य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले सुशील से गोल्*ड मेडल की उम्मीद है। महाबली सतपाल के शिष्*य सुशील चार बार कॉमनवेल्थ चैंपियन रह चुके हैं। सुशील ने एक बार एशियन चैंपियनशिप भी जीती है। उन्होनें 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता मेडल भी था।
(फोटो: रविवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्*तान के अकजुरेक तानतारोव को हराने के बाद सुशील कुमार)
VIDEO: सुशील की गोल्डन मैच फाइट का एक-एक पल


All times are GMT +5. The time now is 02:38 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.